आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-मुफ्त शिक्षा के साथ अब बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की भी मुहिम -दिल्ली की हस्तशिल्पियों ने अनुपयोगी सामानों की बताई कीमत
-गौरीशंकर घाट पर कमजोर बच्चों के लिए चलती है पाठशाला,हर त्योहार में शामिल होकर सदस्य बढ़ाते हैं बच्चों का उत्साह

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। समाज में समस्याएं तो बहुत हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या कमजोर परिवार के बच्चों को उचित शिक्षा का न मिलना है। इस समस्या को महसूस कर वर्ष 2019 से तमसा नदी किनारे गौरीशंकर घाट पर बच्चों की पाठशाला शुरू की गई तो अब वहां पढऩे वाली बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम भी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत रविवार को की गई, जिसका समापन मंगलवार को किया गया। खास बात यह कि दिल्ली से आईं हस्तशिल्पियों ने घर के अनुपयोगी सामानों से विभिन्न प्रकार के सामान बनाने का प्रशिक्षण देकर उसकी कीमत भी बताई। सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन सचिव साक्षी पांडेय ने बताया कि आसपास के कमजोर परिवारों के बच्चों को मुफ्त में उचित शिक्षा देने का विचार तो पांच साल पहले ही आया और उस पर काम भी शुरू कर दिया गया, लेकिन बच्चियां घर बैठे आत्मनिर्भर कैसे बन सकती हैं, इस पर विचार के बाद फैसला लिया कि इन्हें हुनरमंद बनाना भी जरूरी है। इसके तहत मिशन कुशल बिटिया कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उसी के तहत तीन दिवसीय हस्तशिल्प प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली से आईं हस्तशिल्प कलाकार प्रतिभा गुप्ता एवं शिक्षिका निधि गुप्ता ने संस्था की पाठशाला से जुड़े एवं हस्तकला में रुचि रखने वाले बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। घरेलू उपयोग का सामान बनाने में कोई अतिरिक्त व्यय नहीं करना पड़ता इसलिए बच्चियों को पुरानी साडिय़ों और कपड़ों से बैग, पेन होल्डर, फूलदान, की-चेन, रस्सियों से विभिन्न प्रकार के डिजाइन, खिलौना, शो-पीस आदि वस्तुओं को बनाना सिखाया गया। कार्यशाला का आयोजन मुख्य रूप से बड़ी बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कराया जा रहा है और यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर संस्था के सदस्य हर्ष, रत्नेश, श्वेता आदि उपस्थित रहीं।
आजमगढ़:-जमानत का बांड तोड़वाकर जेल में इजाल के लिए आते हैं लोग:दारा सिंह चौहान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के गददौपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अंबारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास  कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज  कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन कराया गया । कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है । अब बहने अपने भाइयों को रक्षा बंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है । जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि  जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही, तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर  लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं । इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,सौरभ सिंह बीनू ,राजेन्द्र सिंह ,प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह आदि रहे ।

आजमगढ़:-जमानत का बांड तोड़वाकर जेल में इजाल के लिए आते हैं लोग:दारा सिंह चौहान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के गददौपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अंबारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास  कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज  कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन कराया गया । कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है । अब बहने अपने भाइयों को रक्षा बंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है । जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि  जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही, तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर  लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं । इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,सौरभ सिंह बीनू ,राजेन्द्र सिंह ,प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह आदि रहे ।

आजमगढ़:-अग्निबीर अमर शहीद जितेंद्र सिंह तंवर पर आधारित नाटक देख भावविभोर हुए लोग
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। महर्षि पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने के से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। देश भक्ति कार्यक्रमों ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रवीण सिंह, अवधेश सिंह एवं प्रबन्धक अखिलेश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक शिक्षा का अधिकार, अहिल्याबाई एवब हथकरघा का विकास, माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, मुझे माफ़ करना ओम साईं राम, भारत मेरा सबसे है प्यारा, जन गढ़ मन अधिनायक जय हो, वीरो का है वतन मेरा, नाटक न्याय का संघर्ष, कर हर मैदान फतेह, श्रीराम तांडव, प्रथम अग्निबीर के बलिदान पर नाटक, माँ तुम्हारा लाडला रण में अभी घायल हुआ, धरती को जहर मत दो आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा दहेज प्रथा, महाकुंभ, देशभक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि मुझे भरोशा है कि देश मजबूत हाथों में है। राम अचल यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्र और क्रांति सिंह ने किया। इस मौके ओर सौरभ सिंह चेयर मैन, प्रधानाचार्य संजीव सिंह, दिलीप यादव, दीपक यादव, प्रवेश, विनोद यादव, धीरेंद्र मिश्रा आदि रहे।
आजमगढ़:-नगर अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी से नाराज फूलपुर के सभासद,त्यागपत्र तक आ गई है नौबत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विगत दिवस को फूलपुर नगर पंचायत के समस्त सभासदों की एक बैठक सभासद कार्यालय पर आयोजित की गई जिस मे फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल व अधिशाषी अधिकारी विक्रम कुमार लिपिक रमेश चंद श्रीवास्तव पर सभासदों के प्रति असहयोगात्मक रवैया अपनाने व निर्माण कार्यों के व्यवस्था में मानक के विरु‌द्ध कार्य कर कर धाँधली करने का आरोप लगाया गया है. जिस को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व सक्षम अधिकारियों के सूचनार्य कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया, साथ इस संबंध में 30 दिन का कार्रवाई हेतु आगरा करने के साथ यह भी कहा गया है कि अगर उक्त समय सीमा के अंदर संतोष जनक कार्रवाई नहीं हुई तो सभी सभासद इस्तीफा देने के लिए बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष अधिकारियों की होगी, भेजें गए प्रमुख मांग पत्र मे नगर पंचायत के सभी 10 सभासदों में से 9 सभासदों ने अपने हस्ताक्षर मोहर के साथ आरोप लगाया है, जबकि फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के सभासद अरशद अपने आप को इस मसले से अलग कर लिया है, नगर पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित नौ सभासदों ने आरोप पत्र में बिंदुवार कहां है कि (1) नगर पंचायत अध्यक्ष ‌द्वारा वृद्धा, विधवा, दिव्यांग व राशन कार्ड के पात्रों को राजनीतिक मतभेद व विरोध के चलते बंचित रखा जाता है व चहेत अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है (2) सभासदों द्वारा सुझाए जा रहे लाइट प्रकाश, सफाई मरम्मत आदि के कार्यों को धन की कमी व सीमा विस्तार का हवाला देकर अध्यक्ष ‌द्वारा बार-बार टाला जाता है, (3) अध्यक्ष द‌द्वारा सन 2024 व 25 के ठंड के सीजन में अलाव की समुचित व्यवस्था न करने के साथ ही जरूरतमंदों में कंबल वितरण न कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ लोगों में कंबल वितरण कर उस मद के धन में धांधली करना। (4) फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी, लिपिक व ठेकेदार ‌द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे हैं लवनिर्माण कार्यों में मानक के विपरीत कार्य कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचा कर उनके जरिए धांधली करना। (5) शीतल पेयजल हेतु विभिन्न वार्डों में हो रहे कार्यों में मानक के विपरीत बोरिंग कर धांधली करना जिसमें 120 फुट के स्थान पर मात्र 7080 फुट की बोरिंग कर बोरिंग के लागत के पैसे का बंदर बांट किया जा रहा, (6) नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ विशेष व्यक्तियों ‌द्वारा किए गए अतिक्रमण को शिकायत के बाद भी नहीं हटाए जाने से नगर पंचायत की संपति को जान बुझकर हानि पहुंचाया जा रहा (7) नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ‌द्वारा सभी सभासदों, प्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए बोर्ड की बैठक ना बुलाना व जनकल्याण के कार्यों में अरुचि रखना, इसी के साथ सभी संबंधित सभासदों ने कहा है कि उक्त समस्या सहित अन्य मु‌द्दों पर अगर 30 दिवस के अंदर उचित कार्यवाही नहीं हुई व अध्यक्ष व अधिकारियों ‌द्वारा अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया गया तो हम उक्त समस्त सभासदगण धरना प्रदर्शन, आआंदोलन के लिए बाध्य होकर सामूहिक इस्तीफा देने पर विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की होगी। सभासदों में आशीष मद्धेशिया, नीतू सोनकर, अनिल सोनकर, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद आबिद, गुड़िया देवी, मीरा देवी, रिजवान अहमद, अनवरी बेगम सहित सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर उर्फ बॉडी, रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, ओमकार गुप्ता उपस्थित रहे।
दिल्ली और मिल्कीपुर में जीत पर पल्थी में भाजपाइयों ने मनाया जश्न, खूब उड़े अबीर और गुलाल,एक दूसरे को खिलायी मिठाई
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के पल्थी बाजार में दिल्ली प्रदेश में भाजपा की शानदार  जीत पर दीदारगंज भाजपा मंडल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपाजनों ने एक दूसरे को रंगगुलाल लगा तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष मनीष सिंह बंटी ने दिल्ली त तथा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की शानदार जीत पर कहा कि यह जीत प्रधान मंत्री मोदी तथा मुख्य मंत्री योगी की नीतियों की जीत है। मैं दिल्ली प्रदेश के तथा मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष भाजपा, पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, श्रीधर शुक्ल,सुबास गुप्ता,अजीत गौतम, राम सिंह, नूर आलम,अखिलेश राय, रमेश यादव, अभिषेक जायसवाल, शुभम सिंह, जमशेद अहमद, रामबृज यादव, रामचेत अकेला, अशोक मौर्य,इंद्रेश मौर्य, ओमकार चौहान, शुभम सिंह, अरविंद सिंह पिंटू, संदीप प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-दिल्ली  में भाजपा की शानदार जीत पर भाजपाजनों में हर्ष,उड़े रंग गुलाल, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के पल्थी बाजार में दिल्ली प्रदेश में भाजपा की शानदार  जीत पर दीदारगंज भाजपा मंडल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपाजनों ने एक दूसरे को रंगगुलाल लगा तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष मनीष सिंह बंटी ने दिल्ली त तथा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा की शानदार जीत पर कहा कि यह जीत प्रधान मंत्री मोदी तथा मुख्य मंत्री योगी की नीतियों की जीत है। मैं दिल्ली प्रदेश के तथा मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष भाजपा, पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, श्रीधर शुक्ल,सुबास गुप्ता,अजीत गौतम, राम सिंह, नूर आलम,अखिलेश राय, रमेश यादव, अभिषेक जायसवाल, शुभम सिंह, जमशेद अहमद, रामबृज यादव, रामचेत अकेला, अशोक मौर्य,इंद्रेश मौर्य, ओमकार चौहान, शुभम सिंह, अरविंद सिंह पिंटू, संदीप प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।