आजमगढ़:-श्रावस्ती सम्राट महाराज सुहेलदेव राजभर की मनाई गई जयंती
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के हड़वा गांव में बसंत पंचमी के पर्व पर बाबा विजय दास समाजसेवी के सानिध्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रवीर श्रावस्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती गांव स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर द्वार के पास ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनों की उपस्थिती में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ सुहेलदेव राजभर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनके चित्र पर दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर तथा अन्य लोगों ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर मनाई। इसके बाद गाजे बाजे पर थिरकते हुए लोगों ने जुलूस निकाला जो पूरे गांव में भ्रमण किया।इस अवसर पर समाजसेवी बाबा विजय दास ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर का जन्म भारत देश के श्रावस्ती शहर में 995ई0में हुआ था इनकी माता का नाम जय लक्ष्मी और पिता बिहारिमल थे ।महाराजा सुहेलदेव राजभर ने 1034में बहराइच में गजनवी सेनापति गाजी मिया को हरानें और मारने के लिए लोकप्रिय थे।इस अवसर पर राम अचल प्रजापति, यमुना प्रसाद राजभर, पूरन चंद राजभर,शनीराजभर,गुड्डू राजभर, अंकुश राजभर, राजू राजभर, अनिल राजभर, बाबूराम राजभर, बुधिराम राजभर, प्रमोद राजभर, अभिषेक राजभर, बालेंदर राजभर, मनीराम राजभर आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगड़ग में महिला की मौत, शव आते ही मचा कोहराम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।महाकुंभ हादसे में अतरौलिया थाना क्षेत्र की एक महिला की मौत हुई है जबकि उसके गांव के चार लोग घायल हुए हैं। गनपतपुर मिश्रौलिया गांव निवासी शशि कला देवी पत्नी महेंद्र मिश्रा गांव के ही पांच अन्य व्यक्तियों के साथ नंदना बाजार से सरकारी बस द्वारा 28 जनवरी को मौनी अमावस्या का नहान करने महाकुंभ गई थी, यह लोग शाम को ही प्रयागराज पहुंच गए थे मौनी अमावस्या का स्नान करने की तैयारी करके संगम घाट की तरफ बढ़ रहे थे रात्रि लगभग 2:00 बजे भगदड़ में शशि कला की मौत हो गई जबकि गांव के ही विश्वनाथ मिश्र,नौरंगी देवी, विजय कुमार, मंजू देवी तथा रानी घायल हो गई, भगदड़ में घायल विश्वनाथ ने बताया कि भगदड़ में ही हम लोग एक दूसरे से बिछड़ गए थे बिछड़ने की सूचना हमने मृतक शशि कला के परिजनों को दी परिजनों ने खोजबीन अपने स्तर से शुरू कर दी, शशि कला के परिजनों ने प्रयागराज में पढ़ रहे अपने करीबी रिश्तेदार रवि प्रकाश पांडे को शशि कला के गायब होने की सूचना दी रवि प्रकाश पांडे अपने साथियों के साथ दारागंज के गुमशुदगी दर्ज कराई तथा कई मर्तबा इनका अलॉटमेंट भी कराया मगर कोई रिस्पांस ना मिलने पर वह पुलिस वालों से संपर्क करने लगा। इतने में एक पुलिस वाला ने इन्हें बताया कि नेहरू हॉस्पिटल में कुछ शव रखा हुआ है आप वहां जाकर देख लीजिए जब रवि प्रकाश स्वरूप रानी नहरी नेहरू अस्पताल पहुंचा और शव गृह में शव को देखने लगा तो शशिकला देवी का शव वही पर मिला । जिसे एंबुलेंस की सहायता से रात में ही अतरौलिया लेकर आए मृतक शशिकला देवी के दो पुत्र रत्नेश व इंद्रेश तथा दो पत्रिया नीरज और धीरज हैं ।शशिकला देवी एक घरेलू महिला है तथा उनके पति होमगार्ड के पद से सेवानिवृत है।
आजमगढ़:-गोपालगंज के दया शंकर सिंह की कुम्भ भगदड़ में गई जान,शव पहुँचते ही मचा कोहराम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज खालिसपुर गाँव निवासी दयाशंकर सिंह पुत्र स्व0 विक्रमा सिंह (67) वर्ष 28 जनवरी को महाकुंभ स्नान करने अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे जिनके पास तीन पुत्र श्री भगवान सिंह अजय सिंह तथा राम आसरे सिंह तथा दो बेटियां प्रियंका सिंह रंभा सिंह हैं। सभी लोग अपनी रोजी-रोटी किसी तरह से चला ले रहे। प्रयागराज कुम्भ स्नान में भगदड़ हुई उस भगदड़ के समय पत्नी प्रमिला और पति दयाशंकर सिंह का साथ छूट गया। पत्नी प्रमिला पति दया शंकर सिंह साथ छूट जाने के बाद रोती बिलखती तथा बार-बार अलाउंस कराती खोजती रही लेकिन कहीं पर भी दयाशंकर सिंह का पता नहीं चला और इधर प्रमिला की आप बीती ऐसी रही की उन्होंने बताया कि मेरे साथ जो कुछ हुआ वहां पर प्रशासन पूरी तरह से आंख बंद कर देखती रही मैं निराश होकर आम लोगों के सहारे हो गई। आम लोग ही मेरा सहारा बने और जब मुझे पता लगा कि मेरे पति अब इस दुनिया में नहीं है भगदड़ में उनकी भी बेहोशी की हालत हो गई मानो ऐसा लगा की मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई मानव पहाड़ सा मेरे ऊपर टूट पड़ा। देर शाम इसकी खबर घर पर आई यहां से कई लोग इलाहाबाद गये रोड जाम होने के कारण गंतव्य स्थान तक पहुंचने में अधिक विलंब हुआ। 30 जनवरी गुरुवार को सुबह के 5:00 बजे के आसपास मृतक दया शंकर सिंह का शव जैसे ही घर पर आया कोहराम सा मच गया। शुक्रवार को देर शाम उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर किया गया।।
आजमगढ़:-महाकुंभ नहाने गए दंपत्ति का नहीं चल रहा पता, परिजन हो रहे परेशान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर ग्रामीणों के साथ गए दंपत्ति का कहीं पता नहीं चल रहा है। बाकी ग्रामीणों के बापस आने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका लग रही है। 
बाबूराम राजभर 62 पुत्र पुददन निवासी आंधीपुर कोतवाली फूलपुर अपनी पत्नी भानमती के साथ 28 जनवरी की  शाम  ग्रामीणों के साथ  प्रयागराज गए थे। साथ मे लगभग 20 लोग  पिकअप और अर्टिगा से गये थे। इस दौरान  29 जनवरी  को  वापस आते समय दोनों लोगों का साथ ग्रामीणों से छूट गया। साथ मे  रामचन्द्र, शारदा, बालकिशुन, संतोष, रामआसरे सहित  कुल 20 लोग गए थे। उनके पास  मोबाइल भी नहीं है। साथ मे गए रामचन्द्र राजभर ने बताया कि संगम में डुबकी लगाने के बाद हम लोग वापस आ रहे थे। भीड़ अधिक होने के कारण हम लोगों से बिछड़ गए। बाकी लोगों के पास मोबाइल था, जिससे हम लोगों का संपर्क हो गया। उनके पास मोबाइल नहीं है। इसलिए हम लोगों से संपर्क नहीं हो सका। लगता है कि वे लोग एक दूसरे को ढूढने में लगे हैं। वहीं बाबूराम के पुत्र कलिंदर ने बताया कि कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। जिससे हम लोगों को किसी अनहोनी को आशंका हो रही है। 
आजमगढ़:-पत्रकार सन्नी कुमार सिंह आइडियल पत्रकार संगठन तहसील फूलपुर के अध्यक्ष बने
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आइडियल पत्रकार संगठन तहसील इकाई फूलपुर को नवीनता प्रदान करते हुए फूलपुर तहसील के तेजतर्रार पत्रकार सन्नी कुमार सिंह को तहसील अध्यक्ष फूलपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इस आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष आजमगढ़ दुर्गेश मिश्रा ने दी। दुर्गेश मिश्रा ने यह भी बताया कि अभी तक आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष रहे अरुण कुमार यादव को तहसील संरक्षक फूलपुर नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष आजमगढ़ द्वारा यह चयन प्रदेश संरक्षक उत्तर प्रदेश डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत किया गया है। जिला अध्यक्ष द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि जल्द ही तहसील कार्यकारिणी का पूर्ण विस्तार करते हुए आइडियल पत्रकार संगठन फूलपुर इकाई अपने तहसील अध्यक्ष सन्नी सिंह की अध्यक्षता में पूरी मजबूती के साथ पत्रकारों के हित में कार्य करेगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा उक्त निर्णय की सराहना की जा रही है। तथा नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष फूलपुर को बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया गया है।
आजमगढ़:-कुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को माहुल और अंबारी में कराया गया जलपान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के माहुल नगर के अम्बारी रोड पर स्थित बैजनाथ पोखरा के पास और अम्बारी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को प्रयागराज संगम से महाकुंभ का स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु भक्तो के निःशुल्क जलपान कराया गया । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या पर कुम्भ प्रयागराज संगम से स्नान करके आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुबह से ही माहुल के नगर वासियों के द्वारा जलपान की व्यवस्था किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु जनों को निशुल्क जलपान कराया गया। जिसमें खिचड़ी , बिस्कुट, नमकीन, चाय ,पानी आदि की व्यवस्था किया गया। इस आयोजन में नगर के प्रमुख व्यवसाइयों ने वितरण व्यवस्था में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु आयोजन कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ0 अरविन्द पाण्डेय, अजय अग्रहरि, जितेन्द्र मद्धेशिया, आशुतोष पाण्डेय, रमेश राजभर, सत्या मौर्य, गुलाब निषाद, गप्पू सोनी, रामकरन अग्रहरि, अजय मोदनवाल, संदीप यादव, ईश्वर अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, बबलू गौड, हजारी अग्रहरि, ईश्वर मोदनवाल, अखिलेश सोनकर, रामपत अग्रहरि, रामदयाल अग्रहरी, संजय सोनी आदि रहे। वही महाकुंभ का स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु भक्तो को अम्बारी रेलवे क्रॉसिंग पर जलपान कराया गया । इस अवसर अनिल सोनकर ,जय प्रकाश यादव ,अजय मोदनवाल ,पेन्टर गुप्ता ,सुनील गुप्ता, अनिल सैनी ,बृजेश सैनी ,कैलाश मौर्य ,रामा मौर्य ,बिवेक उपाध्याय ,दिलीप पाण्डेय,सनी यादव आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे ।
आजमगढ़:- शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मंगलवार को यूपीएस और एनपीएस की जलाई प्रतियां, पुरानी पेंशन की बहाली की मांग
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम(एनएमओपीएस) के राष्टीय अध्य6क्ष विजय कुंए बन्धु के आहवान पर मंगलवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध करते हुए पुरानी पेंशन की मांग की। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपना कार्य करते हुए विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक एवं कर्मचारी लगातार नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम/अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस का विरोध कर एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने बताया कि देश का शिक्षक एवं कर्मचारी लंबे समय से एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं। किंतु सरकार ने एनपीएस को समाप्त ना कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जबरन यूपीएस थोप दिया। इसलिए एनएमओपीएस पूरे देश मे यूपीएस का विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनपीएस धोखा है तो यूपीएस महाधोखा है। सरकार द्वारा लायी गयी ये दोनों पेंशन योजनाएं किसी भी तरह शिक्षक एवं कर्मचारियों के हित में नहीं हैं। इसलिए पूरे देश मे इसको लेकर आक्रोश है, और लगातार पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है।क्योंकि सामाजिक सुरक्षा का सबसे शानदार व्यवस्था पुरानी पेंशन है। फूलपुर ब्लाक में अध्यक्ष महेंद्र यादव एवं मंत्री दीपक यादव जबकि पवई ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव ने विरोध का नेतृत्व किया। फोटो:- फूलपुर और पवई शिक्षा क्षेत्र में एनपीएस और ओपीएस का विरोध करते कर्मचारी।
आजमगढ़:-बस्ती जिला के युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या से फूलपुर के अधिवक्ताओं में उबाल, तहसील में प्रदर्शन के सौपा ज्ञापन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आपात बैठक दिन में ग्यारह बजे अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया। बैठक में बस्ती जिला के युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव एडवोकेट की निर्मम हत्या की घोर निंदा की समस्त उपस्थित अधिवक्तावो से आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि शासन से मृतक अधिवक्ता के परिवार  को पचास लाख रुपया दिया जाय अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा की।जाय मृतक अधिवक्ता के दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाहो करते हुए दोषी ब्यक्तिवो का मकान ध्वस्त किया जाय सरकार द्वारा तुरन्त अधिवक्ता हित मे प्रोटेक्सन एक्ट लागू किया जाय ।चार सूत्रीय माग पत्र महामहिम राज्यपाल महोदय के नामित उपजिलाधिकारी फूलपुर को देने के लिए संघ अध्यक्ष बिनोद यादव के नेतृत्व में अधिवक्तावो का दल तहसील प्रागण में नारो के साथ भृमण करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर ज्ञापन पढ़कर सुनाया ओर इस उद्देश्य से सौप दिया गया ।महोदय अपने स्तर से ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को प्रेषित करे।इस अवसर पर सतीराम यादव फूलचन्द यादव अंगद यादव नीरज पाण्डे इम्तेयाज इकबाल अतुलराय ओमप्रकाश चौहान इंदुशेखर।पाठक रमेश चन्द्र शुक्ला विजय सिंह  प्रदीप सिंह पन्ना लाल सतीश यादव घनश्याम तिवारी देशराज यादव कमलेश सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:- देवगांव कस्बा में 70 लाख लूट की घटना पुलिस जांच में मिली झूठी,जांच और कार्रवाई में जुटी पुलिस, डीआईजी ने भी किया निरीक्षण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। थाना देवगांव क्षेत्रान्तर्गत कस्बा देवगांव शिव शक्ति इण्टर प्राइजेज के शिव कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 कन्हैया लाल जायसवाल की पेप्सी की एजेन्सी है, जिसमें इनके भाई राजकुमार द्वारा समय करीब सुबह 10.45 बजे थाना प्रभारी देवगांव को सूचना दी गयी कि इनका भाई जब एजेन्सी आफिस में बैठा था तो 02 लड़के आये जिन्होने तमंचे के बट से इनके सिर पर वार किया गया तथा बैंक में जमा कराने के लिए बैग में रखे गये 70 लाख रूपयें को लूटकर पैदल ही एजेन्सी के पिछले गेट से चले गये। इस सूचना पर तत्काल पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी फूलपुर व थाना प्रभारी देवगांव, सिधारी व अन्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर घटना का निरीक्षण किया गया तो प्रथम दृष्टया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। जिसमें आवेदक से सीसीटीवी फूटेज के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि 24 ताऱीख से खराब है। तत्पश्चात आस-पास के दुकानों का सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन से आवेदक द्वारा बताये गये समय पर लूट होने के सम्बन्ध वहां पर कोई भी व्यक्ति का आना-जाना नहीं मिला। आवेदक व उनके दुकान आपरेटर से अलग-अलग विस्तृत एवं गहनता से पूछताछ की गयी तो आवेदक ने स्वीकार किया कि आवेदक ने सन् 2023-24 में दो अलग- अलग बैंकों से 01 करोड़ 05 लाख रूपयें धनराशि का लोन लिया थे, जो समय से रिपेय नहीं कर पा रहे थे तथा इनकों जनवरी माह में एजेन्सी में 70 लाख रूपयें जमा करने थे वह भी यह जमा नहीं कर पा रहे थे। 24 जनवरी 2025 को मीटिंग के बाद यह फैसला हुआ कि 27.01.2025 तक पैसे जमा करने है, बाद मीटिंग योजनाबद्ध तरीके से इनके द्वारा अपने एजेन्सी के सीसीटीवी फूटेज को बंद करने के बाद आज जब इनके पास पैसा जमा करने के लिए नहीं थे, तथा इन्होने अपने दुकान का इन्सोरेन्स करा रखा था जिसके द्वारा प्लान करके लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी गयी है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया किबजांचोपरान्त लूट की घटना झूठी पायी गयी है। झूठी सूचना देने पर आवेदक शिव कुमार जायवाल व इनके आपरेटर जेबा निषाद के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
आजमगढ़:-डम्फर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत, एलआईसी एजेंट के साथ महिला आई थी बीमा का रिन्युअल कराने
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर पुल के पास सोमवार को बाइक सवार महिला की डंफर की चपेट में आने से मौत हो गई। जब कि बाइक सवार एलआईसी एजेंट युवक घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के जाफरपुर जई निवासी रामनयन यादव भारतीय जीवन बीमा के एजेंट का कार्य करते है। वे अपने समीपवर्ती गांव अहिरीपुर निवासिनी गुड्डी 40) वर्ष पत्नी फिरतू विश्वकर्मा को सोमवार को लेकर भारतीय जीवन बीमा कार्यालय में बीमा का रिन्यूअल कराने के बाद घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वे बाइक से जगदीशपुर पुल के पास पहुंचे। अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में लाया गया जहां डाक्टरों ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया।और घायल रामनयन यादव को भर्ती कराया गया है। मृतक गुड्डी के पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते है।उसके दो लड़का और तीन लड़की है। अभी बीते दिसंबर में एक लड़की का विवाह किए थे। गुड्डी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।