डेलुआभारी निवासी बृजलाल यादव के निधन पर जताया शोक

डेलुआभारी अयोध्या। रहीमपुर बदौली ग्राम पंचायत के डेलुआभारी निवासी एवम् पावर कारपोरेशन विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी दादा बृजलाल यादव का आज निधन हो गया । वे काफी समय से बीमार थे और उनका उपचार हो रहा था ।

दादा बृज लाल यादव के निधन पर भारी संख्या में लोगो ने उनके आवास पर जाकर इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया ।

उनका अंतिम संस्कार गांव समीप बाग में हो रहा है । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद है । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अनूप सिंह बाबा रामदीन यादव रहीमपुर बदौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि शेखर सिंह , भानु प्रताप सिंह, राजेश सिंह , संपादक और वरिष्ठ पत्रकार अमित यादव चंचल शर्मा, सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार , कोटेदार रघुनाथ , कृष्ण कुमार, दादा राम खेलावन भगत समेत भारी संख्या में लोग मौजूद है।

संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा से आलोकानंद महाराज ने भक्तिरस की धारा प्रवाहित की

रुदौली अयोध्या। भगवान श्री कृष्ण जी ने उद्धव जी को वृंदावन वासियों एवं गोपियों को समझाने के लिए वृंदावन भेजा तो उद्धव जी भी गोपियों एवं वृंदावन वासियों के प्रेम को देखकर वृंदावन में रम गए लौटकर श्री वृंदावन बिहारी लाल जी से कहते हैं कि हे प्रभु मेरा पुनर्जन्म हो तो वृंदावन में हो और मैं चाहे बंदर बनू यदि भिक्षुक बानो तो वृंदावन की गलियों में मांग मांग कर रोटी का टुकड़ा खाऊं वृंदावन में जन्म लूं तो तोता बन जाऊं राधे- कृष्णा,राधे कृष्णा रटा करू वृंदावन में जन्म लूं यही कामना है । क्षण भंगुर जीवन की कलिका कल खिली न खिली ।घन श्याम यादव द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आलोकानंद महाराज ने डाक बंगले रुदौली में अपने अमृत माई वाणी से भक्ति रस का रसा स्वादन कराते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संगीत में कथा में कथा व्यास जी महाराज ने कहा कि प्रेम नगर की गहरी नदिया लाखों लोग डूबाना । प्रेम नगर की सुंदर परियां।

वृंदावन से वापस लौटकर जब भगवान श्री कृष्ण जी ने उद्धव से पूछा कि आपने लोगों को शांत कर आए उन्होंने कहा कि महाराज लोग आपके प्रेम में इतना आशक्त है कि मैं भी वृंदावन की कण कण में रम गया हूं। कथा व्यास महाराज जी ने जरासंध वध की कथा सुनाते हुए कहा कि 23 असौणिनी सेना लेकर 17 बार श्री कृष्ण जी से युद्ध किया बार-बार श्री कृष्ण जी जरासंध की सेना का संघार कर जरासंध का वध नहीं कर रहे थे इस पर बलराम जी ने श्री कृष्ण जी से पूछा की बार-बार आप सेना का संघार कर रहे हैं जरासंध को क्यों नहीं मार रहे हैं श्री कृष्ण जी ने कहा कि इस प्रकार से उसकी सारी ताकत छिन्न भिन्न हो गई हो जाएगी तब 18वीं बार जरा संघ का वध किया है। जरासंध इतना बलवान था की उसके भय से श्री कृष्ण जी ने 48 कोस की द्वारिका नगरी वसा कर मथुरा वासियों को वहां पहुंचाया जरासंध का बध किया। महाराज जी ने काल यवन का वध राजा मुचकुंद के ऊपर पीतांबरी छोड़कर कराया । राजा मुचकुंद का नेत्र खोलते ही काल यमन भस्म हो गया ।

इसी प्रकार से काजीपुरा में ओवर ब्रिज के नीचे कथा के चतुर्थ दिवस में कथा ब्यास रोहित जी महाराज ने कहा कि 14 लोगों से बचकर रहना चाहिए जिसमे कामी ससुर , लोभी राजा, विरोधी भाई ,कपूत पुत्र,लड़ाकू पड़ोसी, नीच प्रसंग, स्वतंत्र लुगाई, कपटी मित्र, सठ मूर्ख,दिन से मदद ना लेनी चाहिए जमाई को चोर ना होना चाहिए इन सबसे बस के रहना चाहिए । महाराज जी ने शुक्राचार्य जयंती पाणिग्रहण संस्कार देवयानी और राजा ययाति के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि पति बिना मांग सूनी पुत्र बिना घर सूना उन्होंने जीव की गति के बारे में बताते हुए कहा कि माता के रज और पिता के अंश से जीव की उत्पत्ति होती है 9 माह बाद जीव जन्म लेने के बाद मोह माया में भटकता रहता है उन्होंने सनातन धर्म की महिमा को बताते हुए कहा कि सनातन धर्म को समाप्त नहीं किया जा सकता है सनातन धर्म की विशेषता है कि धर्म एक है पंथ अनेक है लेकिन इसकी महिमा घटी नहीं है धर्म न दूसर सत्य समाना। आगम निगम पुराण बखाना ।उन्होंने कहा कि जीव अकेला आया है और अकेला जाएगा शरीर रूपी पिंजरे में जीव कैद है और मुक्ति पाने के लिए सत्कर्म करना चाहिए।

खेलों से बच्चों का होता मानसिक और शारीरिक विकास-महापौर


अयोध्या । बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा में मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ,नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता गोसाईगंज विधायक अभय सिंह और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मैदान से आसमान की और गुब्बारे छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय नोडल खेल प्रभारी राजेश कुमार सिंह और अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को बुके और स्मृति चिन्ह,बैच और टोपी लगाकर स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथियों के सामने जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने मार्च पास्ट करके सलामी दिया और मुख्य अतिथियों के समक्ष 100 मीटर की दौड़ कराई गई , कार्यक्रम के प्रारंभ में मनमोहक स्वागत गीत और योग का कार्यक्रम प्रस्तुत करके प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथियों और मैदान में  सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। 

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों से काफी कुछ सीखते हैं। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार खेलों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ने की दिशा में प्रयत्नशील है सरकार की कोशिश है कि बच्चे खेलों में आगे जाएं। गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलों के साथ योग शिक्षा देना भी बेहद आवश्यक है। श्री सिंह ने तारुन ब्लॉक के योग शिक्षक अल्केश पांडे की मंच से ही सराहना किया और कहां की ऐसे शिक्षकों की आवश्यकता है जो बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आगे लेकर जाएं।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि बच्चे खेलों के माध्यम से लगातार नाम रोशन कर रहे है ।जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण लक्ष्य के साथ-साथ बच्चों को खेलों में भी बेहतर करने की आवश्यकता है। जिले के बाद मंडलीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी ने बच्चों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्रा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संजय सिंह प्रा शि संघ जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, महामंत्री चक्रवर्ती सिंह, महामंत्री प्रेम वर्मा, जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अरुण तिवारी, महामंत्री चंद्रजीत यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ जिला संयोजक अजीत सिंह, महिला जिला अध्यक्ष मनोरमा साहू, पीएसपीएस प्रदेश संयोजक पंकज यादव,विशिष्ट बीटीसी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति,धीरज शुक्ला, सरवरे आलम, पंकज द्विवेदी,अजय कुमार सिंह, हरकिशन निषाद, अवधेश सिंह, डॉ नीरज शुक्ला अनुज सिंह ,अनिल पांडेय,संतोष द्विवेदी, अवधेश यादव, अभिनव सिंह राजपूत,मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ,अंजनी ओझा,मुकेश सिंह, संतोष यादव, रवींद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दी जानकारी

अयोध्या। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता हेतु दिनांक 22 नवम्बर 2024 को  जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स अपरान्ह 1 बजे से डा0 भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर अयोध्या में आयोजित किया जायेगा। जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में अपने-अपने विद्यालय/कालेज की महिला खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि में चयन/ट्रायल्स हेतु भेजे तथा क्रीडाधिकारी बाराबंकी/अम्बेडकरनगर/सुल्तानपुर/अमेठी उक्त मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में निर्धारित तिथि को अपने-अपने जनपद के चयनित खिलाड़ियों को भेजना सुनिश्चित करें।

रोजगार मेला का आयोजन 21 को

अयोध्या । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या द्वारा दिनांक 21 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई परिसर ,बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियोंं प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, एवं स्नातक प्रतिभाग कर सकतेेहै। अभ्यर्थियों का सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in  पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई परिसर, बेनीगंज अयोध्या  में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

शहीद शोध संस्थान की हुई बैठक

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान पाने वाले नामों की घोषणा आगामी 22 नवंबर को की जाएगी। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर दिया जाने वाला यह 26 माटी रतन सम्मान होगा। पूर्वांचल में यह सम्मान नोबेल पुरस्कार की तरह प्रतिष्ठित है। माटी रतन सम्मान प्राप्त एक दर्जन लोगों को भारत सरकार का प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त हों चुका है।संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि माटी रतन सम्मान चयन समिति ने माटी रतन सम्मान के लिए वर्ष 2024 के लिए नामों को अंतिम निर्णय करके संस्थान को सौंप दिया है।

उन्होंने बताया कि सम्मान प्रतिवर्ष काकोरी एक्शन के शहीदों के शहादत दिवस 19 दिसंबर को समारोह पूर्वक दिया जाता है। माटी रतन सम्मान पाने वाले प्रमुख लोगों में रफीक सादानी,अदम गोंडवी, डॉ विजय बहादुर सिंह,डा दूधनाथ सिंह, अरुणिमा सिन्हा, नेहा सिंह राठौर,डा विद्या बिन्दु सिंह, अनवर जलालपुरी,वेकल उत्साही, मुनव्वर राना आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि समारोह आगामी 19 दिसंबर को सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में किया जाएगा।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दी जानकारी

अयोध्या। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता हेतु दिनांक 22 नवम्बर 2024 को  जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स अपरान्ह 1 बजे से डा0 भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर अयोध्या में आयोजित किया जायेगा। जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में अपने-अपने विद्यालय/कालेज की महिला खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि में चयन/ट्रायल्स हेतु भेजे तथा क्रीडाधिकारी बाराबंकी/अम्बेडकरनगर/सुल्तानपुर/अमेठी उक्त मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में निर्धारित तिथि को अपने-अपने जनपद के चयनित खिलाड़ियों को भेजना सुनिश्चित करें।

रोजगार मेला का आयोजन 21 को

अयोध्या । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या द्वारा दिनांक 21 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई परिसर ,बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियोंं प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, एवं स्नातक प्रतिभाग कर सकतेेहै। अभ्यर्थियों का सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in  पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई परिसर, बेनीगंज अयोध्या  में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

अयोध्या में हो रहा विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास: योगी

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में सुग्रीव किले के भव्य श्री राजगोपुरम द्वार का अनावरण किया। इस अवसर पर देशभर से आए साधु-संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने अयोध्या की पौराणिक और ऐतिहासिक महत्ता की चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर के निर्माण और सनातन धर्म की एकता पर बल देते हुए कहा कि जो काम 500 साल से रुका हुआ था, जिसके लिए न जाने कितनी पीढ़ियां बलिदान हो गईं, वो केवल सनातनियों के एकजुट होने मात्र पर मोदी जी के नेतृत्व में दो वर्ष में ही पूरा हो गया। अगर 500 साल पहले हमने एकता दिखाई होती, तो गुलामी का सामना नहीं करना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी स्मृतियां हमें समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं। जब भी हम एकता का परिचय देंगे, तो दुनिया की कोई ताकत हमें कमजोर नहीं कर सकेगी।

मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण को पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि 500 साल का लंबा इंतजार समाप्त हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान करने का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों की एकता को इस सफलता का आधार बताया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में धर्म और समाज को कमजोर करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या जो समाज और राष्ट्र को कमजोर करती हो, हमें उससे खुद को अलग करना होगा।

ऐसे तत्वों को बेनकाब कर समाज से अलग-थलग करना धर्म का कार्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुग्रीव किला का संबंध देवरहा बाबा से भी रहा है। उन्होंने बताया कि यह स्थल श्रीराम के वनवास काल से जुड़ा है, जब भरत जी ने इसे श्रीराम के निवास के लिए तैयार किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस किले तक पहुंचने का मार्ग संकरा था, लेकिन अब इसे चौड़ा और सुगम बना दिया गया है। उन्होंने इसे अयोध्या के विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

योगी ने कहा कि अयोध्या अब न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण का केंद्र है, बल्कि विश्व की सबसे सुंदर नगरी के रूप में भी विकसित हो रही है। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है, जो अयोध्या को वैश्विक स्तर पर जोड़ने में मदद करेगा। उन्होंने अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी बनाने का संकल्प दोहराया और इसे अयोध्यावासियों की जिम्मेदारी बताया कि वे इस धरोहर को सुरक्षित और संरक्षित रखें।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास के साथ अन्य धार्मिक स्थलों के कायाकल्प की भी बात कही। उन्होंने कहा कि संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या को श्रीराम के आदर्शों वाली नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने संत पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के योगदान का भी उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त किया। इस अवसर पर जगद्गुरू रामानुजाचार्य पूज्यस्वामी श्रीविश्वेशप्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्रीरंगम से पधारे संतजन, हनुमानगढ़ी के श्रीमहंत धर्मदास जी महाराज, श्रीमहंत रामलखन दास, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी सहित पूज्य संतजन एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

बेटियों को विदाई के समय उन्हें रामचरितमानस ज़रूर दें हर माँ बाप - राम दास जी महराज

इनायतनगर अयोध्या।

पाँच दिवसीय राम कथा में बिहार से पधारे गोविन्दाचार्य गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज की कथा में पहुँचे नाका हनुमान गढ़ी महंथ राम दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन प्रदान कर राम लला के भजन सुना का भक्तों को खूब झूमाया l

राम कथा होटल आस्था के मुख्य यजमान शिवराज यादव ने राम दास जी महराज को राम चरित मानस भेंट कर शाल ओढ़कर स्वागत किया l

कथा में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के तौर पर थानाधिकारी इनायतनगर देवेंद्र कुमार पांडेय ,वरिष्ठ पत्रकार रोहित तिवारी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन रावत सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे l

पुलिस अधिकारियों में हुआ फेरबदल


अयोध्या।दो इंस्पेक्टर 10 सबइंस्पेक्टर व चार सिपाहियों की कार्य क्षेत्र में फेरबदल, एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल,चौकी प्रभारी पूरा बाजार हरिशंकर राय लाइन हाजिर, इंस्पेक्टर शीतला प्रसाद मिश्रा बने प्रभारी डीसीआरबी, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार भेजे गए थाना साइबर क्राइम, सब इंस्पेक्टर राजकुमार बने प्रभारी चौकी मोतीगंज, शिवसागर चौधरी बने चौकी प्रभारी पूरा बाजार, दयाशंकर तिवारी भेजे गए राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में, संजय कुमार यादव बने प्रभारी एयरपोर्ट ड्यूटी,सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला भेजे गए राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी, चौकी प्रभारी रहे।

गयासपुर मिथिलेश कुमार सिंह भेजे गए कोतवाली अयोध्या, सब इंस्पेक्टर गुलाब चंद्र पांडे भेजे गए थाना इनायतनगर, महिला सब इंस्पेक्टर कोमल मिश्रा भेजी गई थाना कैंट, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार द्विवेदी बने प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल, सिपाही अशोक कुमार थाना इनायतनगर, शुभम यादव थाना तारुन, शिवम सिंह यूपी 112 से पुलिस लाइन व अजय यादव भेजे गए स्वाट टीम।

दुर्घटना में हुई शिक्षिका की मौत समाजसेवी रितेश मिश्रा ने किया भरपूर सहयोग

अयोध्या।अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर एक महिला जिसका नाम सविता सिंह है अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर बीचों-बीच पुल पर एक कंटेनर ने साइड मार दिया था । इस दौरान कंटेनर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है । महिला की मौत मौके पर हो गई । 

इस दौरान एक घंटा तक महिला की डेड बॉडी सड़क पर पड़ी रही । इस दौरान एंबुलेंस सहायता नहीं मिली । इस दौरान अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने 108 पर फोन किया और बताया कि महिला की मौत हो गई तो 108 वालों ने भी मना कर दिया आने से कहा मैं मृतक की सेवा नहीं दे सकती । इस दौरान अयोध्या पुलिस गोंडा पुलिस दोनों लोग मौजूद थे । रितेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरे मोबाइल फोन से 108 पर फोन मिलाया फिर एंबुलेंस सहायता घंटे बाद मिला । बताते हैं कि एंबुलेंस ड्राइवर ने शव को श्री राम अस्पताल ले जाने से मना कर रहा था । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि उसकी बहस ड्राइवर एंबुलेंस से हो गया और पुलिस के दबाव और शिक्षकों के दबाव में एंबुलेंस वालों ने डेड बॉडी को लादा और श्री राम अस्पताल लाया गया । 

महिला के पति का नाम पंकज सिंह है विक्रमजोत विकासखंड ग्राम खेमराजपुर जिला बस्ती के रहने वाले हैं । बताया जाता है कि नवाबगंज मे महिला शिक्षका है गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ाती हैं । वह अपने विद्यालय के लिए जा रही थी ।

बताया जाता है कि स्कूटी सवार शिक्षिका की ट्रक के के चपेट में आने से मृत्यु हो गई । बताया जाता है कि मृतक शिक्षिका की बेटी का 24 नवंबर को विवाह था उसी विवाह की तैयारी के सिलसिले में जा रही थी घर । उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताया जाता है कि अयोध्या के कृष्ण नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहती थी शिक्षिका । वह मूल रूप से गोंडा जनपद की रहने वाली बताई गई जो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढाती थी । अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी गौ रक्षक रितेश मिश्रा के प्रयास से पुलिस ने ट्रक को लिया कस्टडी में । घटना के बाद मौके से फरार हो गया था ट्रक चालक।