प्राथमिक विद्यालय असनाबाद का प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने किया निरीक्षण निष्कासित रसोइया के द्वारा लगाया गया था प्रबंध समिति पर आरोप,जिसका
विगत दिन रसोइया सुमित्रा देवी द्वारा विद्यालय प्रबंध पर हटाने को लेकर उपायुक्त,जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि विद्यालय प्रबंध के द्वारा उसे प्रताड़ित कर निकाल दिया गया है।जबकि रसोइया का उम्र 66 वर्ष हो चुका था।वह अपने सेवानृविति उम्र से 6 वर्ष अधिक कार्य कर चुकी है।उसी आवेदन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को वस्तु स्थिति की जांच करने का आदेश प्राप्त हुआ था।उसके जांच को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगनाथ प्रसाद द्वारा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया।जांचोपरांत उन्होंने पाया कि उस रसोइया को विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा निर्णय लेते हुए निष्कासित किया गया है।और उसके द्वारा विद्यालय प्रबंध पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति ने रसोइया के अपने उम्र से 6 वर्ष अधिक कार्य जबरन एवं डरा धमका कर किया गया है।प्रबंधन उसके अपने उम्र से 6 वर्ष अधिक कार्य करने के एवज में जो सरकार द्वारा राशि प्राप्त की है उसे वित्त विभाग से रिकवरी करने की मांग करेगी। जांचोपरांत बीईईओ के साथ बीआरपी मिथलेश कुमार,प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी,सहायक शिक्षिका सीता कुमारी व विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा उपस्थित थे।
जम्मू एंड कश्मीर लद्दाख बिहार एंड झारखंड से आए 600 एनसीसी छात्रों ने नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 के विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में बढ
बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार , सेना मेडल के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न राज्यों के अंतर्गत जम्मू एंड कश्मीर लद्दाख बिहार एंड झारखंड से आए 600 एनसीसी छात्रों ने नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 के विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत के आठवें दिन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम श्री पवन कुमार सिंह (पीएमजी) कमांडेंट 203 कोबरा बटालियन ने एनसीसी कैडेट्स को काफी प्रेरित किया कोबरा बटालियन के कमांडेंट ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनसीसी छात्रों को प्रेरणादायक व्याख्यान दिया जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स को सीआरपीएफ में शामिल होने और एक संतोष जनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया श्री कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि सीआरपीएफ सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि यह व्यक्ति को जीवन जीने का एक तरीका प्रदान करती है सत्र के दौरान कमांडेंट ने सीआरपीएफ के गठन एवं इसकी प्रमुख उपलब्धियां विशेष रूप से ( विशेष रूप से 21 अक्टूबर के पुलिस स्मरण दिवस) पर चर्चा की उन्होंने नक्सलवाद के उन्मूलन में कोबरा बटालियन की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की सत्र के बाद कैडेट के लिए विभिन्न प्रकार के हथियार प्रदर्शन और प्रशिक्षित कुत्तों का सो भी आयोजित किया वही लेफ्टिनेंट कर्नल विजय प्रवीण कुमार डिप्टी कमांडेंट और इंस्पेक्टर विवेक अपनी टीम के साथ इस सत्र में उपस्थित थे इसके पश्चात एनसीसी ऑफिसर सी के दुबे ,व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर एवं शिविर के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, एनसीसी ऑफिसर मुकेश कुमार एनसीसी आफिसर डॉ देवाशीष ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया इसके पश्चात वॉलीबॉल खो खो प्रतियोगिता ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार एवं परमानेंट इंस्ट्रक्टर ईमेल बेरा के देखरेख में कराई गई वही गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज एवं एनसीसी ऑफिसर प्रीति प्रभा रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एनसीसी छात्रों के बीच कराया वही कलर कोऑर्डिनेटर गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज के द्वारा ग्रुप डांस सोलो डांस ग्रुप सॉन्ग नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम की तैयारी कराई जा रही है मौके पर 45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के द्वारा शिविर के गतिविधियों को नियमानुसार क्रियान्वयन किया जा रहा है समस्त एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार सूबेदार सुदीप सूबेदार ए एन ठाकुर सूबेदार घसीटाराम सूबेदार एसडी भगत सूबेदार चंद्रहास समस्त परमानेंट इंस्ट्रक्टर एवं 45 झारखंड बटालियन एनसीसी के प्रधान सहायक एवं समस्त कर्मचारी गण नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत को सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं
माइका, क्रशर उद्योग को पूनर्जीवित करने व विकास कार्यों के लिए मांगा समर्थन
शालिनी 24 को नामांकन सभा में कोडरमा पहुंच कर दें आशीर्वाद, क्षेत्र का विकास होगी प्राथमिकता

  कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने शहर के होटल ग्रैंड सूर्या में आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी चुनाव को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोडरमा में माइका और क्रशर उद्योग को पुनर्जीवित करना और जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। शालिनी गुप्ता ने कोडरमा के प्रसिद्ध माइका उद्योग का विशेष उल्लेख किया और कहा कि इसे पुनर्जीवित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यह उद्योग कोडरमा की पहचान रहा है और इसके पुनर्जीवित होने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही क्रशर उद्योग भी रोजगार और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा सकता है, जिसे बढ़ावा देने के लिए । वह ठोस कदम उठाएंगी। रोजगार, शिक्षा और संस्कृति का विकास शालिनी गुप्ता ने रोजगार के साथ-साथ शिक्षा, कला, संस्कृति और खेल के क्षेत्रों में भी विकास की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए छोटे-छोटे पार्क और टहलने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। जनता से अपील आशीर्वाद देकर मनोबल बढ़ाएं प्रेस वार्ता के दौरान शालिनी गुप्ता ने कहा कि 24 अक्टूबर को उनके नामांकन के दिन वे कोडरमा पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा, "आपकी जनभागीदारी से ही विकास की नई गाथा लिखी जा सकेगी।" राजनीतिक और सामाजिक कार्यों का अनुभव शालिनी गुप्ता ने अपने राजनीतिक जीवन का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने 2011 में डोमचांच प्रखंड की पंचायत समिति सदस्य के रूप में शुरुआत की और 2015 में प्रखंड प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। इसके अलावा, 2012 में उन्हें झारखंड पंचायत महिला सम्मान से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया था। कोडरमा जिला परिषद की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए और अब विधायक के रूप में कोडरमा की जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। विकास की गाथा लिखने का संकल्प शालिनी गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा, "आपका सहयोग और समर्थन ही मेरे लिए शक्ति का स्रोत है। मैं सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर चलते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए तैयार हूँ।" आगामी विधानसभा चुनावों में शालिनी गुप्ता ने जनता से आशीर्वाद और समर्थन की अपील की है, ताकि वे कोडरमा के विकास के अपने सपने को साकार कर सकें। मौके पर कवलजीत सिंह, साजिद हुसैन लल्लू, बालगोविन्द मोदी, गुलाम गिलानी, रघुवीर सिंह, विशाल भदानी, सूर्यदेव मोदी, संतोष साव, अरुण पासवान, आकाश वर्मा, मिलन शाहबादी, शशि सलूजा, मनोज शर्मा, सहदेव यादव, संजू लांबा, सोनू वारसी, नंदलाल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सेक्रेड के छात्रों का दबदबा
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सेक्रेड के छात्रों का दबदबा कुश्ती में सेक्रेड के बच्चों को पांच गोल्ड मेडल खेलो झारखण्ड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली एसजीएफआई कुश्ती एवं योगासन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के द्वारा खेल गांव स्थित गणपत राय इंटर स्टेडियम में किया गत था। जिसमे सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों को पांच स्वर्ण और चार कांस्य पदक मिला है। इस बारे में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि अंडर 14 बालिका वर्ग के 58 किलो वजन भार में साक्षी कुमारी को कांस्य पदक, 62 किलो वजन भार में परी अवध्या को कांस्य पदक, अंडर 14 बालक वर्ग के 68 किलो वजन भार में प्रिंस कुमार को स्वर्ण पदक मिला है। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग ग्रीको रोमन में 92 किलो वजन भार में सूरज कुमार को स्वर्ण पदक, 110 किलो वजन भार में आयुष कुमार को स्वर्ण पदक, अंडर 17 बालिका वर्ग के 65 किलो वजन भार में यशवी गुप्ता को कांस्य पदक, अंडर-19 बालक वर्ग ग्रीको रोमन के 63 किलो वजन भार में अभिषेक कुमार यादव को कांस्य पदक मिला है। बच्चों ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए यह जीत दर्ज कराई है। कोच के रूप में आकाश कुमार सेठ और ईशा गुप्ता ने बच्चों को तरासने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि बच्चे खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि इसमें अपार संभावनाएं भी हैं। यह हमें आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ-साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है। बच्चों की इस सफलता पर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, पीटीआई राकेश पांडेय, कुंदन राणा, दीपक सर्राफ सहित अन्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बधाई दी है।
पिंक कलर डे
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया पिंक कलर डे गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में कक्षा पीजी और नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों के लिए पिंक कलर डे मनाया गया। इस विशेष दिन को खास बनाने के लिए बच्चों की कक्षाओं को पिंक कलर के गुब्बारे, रिबन, तथा पिंक कलर की वस्तुओं जैसे आइसक्रीम, तितली, फ्रॉक, गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे व शिक्षिकाएँ पिंक कलर की पोशाक में स्कूल पहुँचे। इस दौरान बच्चों को पिंक कलर से परिचित कराया गया, शिक्षिकाओं ने बच्चों को बहुत सारी पिक रंग की वस्तुएं दिखाई तथा पिंक रंग से संबंधित कविता तथा गीत का पाठ करवाया। इसके अलावा बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। पेपर क्राफ्ट गतिविधि में बच्चों ने अपनी कक्षा में पिंक कलर की आइसक्रीम बनाई। फैंसी ड्रेस गतिविधि में शरण्य पांडेया, श्रव्या जैन, आश्वी अभिषेक (तितली), श्रव्या सेठ (केक), रिशन्या शाह (आइसक्रीम), माहिका सिंह, कृष्णा सिंह (कमल का फूल) और मो0 उमर आजम (टेडी बियर) बनकर आए। इसके पश्चात बच्चों ने “दिस इस पिंक कलर डे” गाने की धुन पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्चे अपने टिफिन में भी पिंक कलर से संबंधित फल और खाद सामग्री लेकर आए। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या नीरजा ने कहा पिंक कलर डे मनाने का उद्देश्य बच्चों को रंग के महत्व से जागरूक करना है। पिंक कलर की शोभा हर रंग से न्यारी होती है, पिंक कलर आंखों को शीतलता प्रदान करता है, वातावरण में ऊर्जा का संचार करता है, यह रंग मन में भी कोमल भावनाओं का संचार करता है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चे रंगों का ज्ञान तो सीखते ही हैं साथ ही उनका मानसिक विकास भी होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका अंजलि सलूजा, ब्यूटी कुमारी, श्वेता अग्रवाल, विकास कुमार गुप्ता, अनिल यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।
पिंक कलर डे
ग्रिजली पब्लिक स्कूल में मनाया गया पिंक कलर डे गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में कक्षा पीजी और नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों के लिए पिंक कलर डे मनाया गया। इस विशेष दिन को खास बनाने के लिए बच्चों की कक्षाओं को पिंक कलर के गुब्बारे, रिबन, तथा पिंक कलर की वस्तुओं जैसे आइसक्रीम, तितली, फ्रॉक, गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे व शिक्षिकाएँ पिंक कलर की पोशाक में स्कूल पहुँचे। इस दौरान बच्चों को पिंक कलर से परिचित कराया गया, शिक्षिकाओं ने बच्चों को बहुत सारी पिक रंग की वस्तुएं दिखाई तथा पिंक रंग से संबंधित कविता तथा गीत का पाठ करवाया। इसके अलावा बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। पेपर क्राफ्ट गतिविधि में बच्चों ने अपनी कक्षा में पिंक कलर की आइसक्रीम बनाई। फैंसी ड्रेस गतिविधि में शरण्य पांडेया, श्रव्या जैन, आश्वी अभिषेक (तितली), श्रव्या सेठ (केक), रिशन्या शाह (आइसक्रीम), माहिका सिंह, कृष्णा सिंह (कमल का फूल) और मो0 उमर आजम (टेडी बियर) बनकर आए। इसके पश्चात बच्चों ने “दिस इस पिंक कलर डे” गाने की धुन पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बच्चे अपने टिफिन में भी पिंक कलर से संबंधित फल और खाद सामग्री लेकर आए। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या नीरजा ने कहा पिंक कलर डे मनाने का उद्देश्य बच्चों को रंग के महत्व से जागरूक करना है। पिंक कलर की शोभा हर रंग से न्यारी होती है, पिंक कलर आंखों को शीतलता प्रदान करता है, वातावरण में ऊर्जा का संचार करता है, यह रंग मन में भी कोमल भावनाओं का संचार करता है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चे रंगों का ज्ञान तो सीखते ही हैं साथ ही उनका मानसिक विकास भी होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका पूजा झा, शिक्षिका अंजलि सलूजा, ब्यूटी कुमारी, श्वेता अग्रवाल, विकास कुमार गुप्ता, अनिल यादव आदि की भूमिका सराहनीय रही।
इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट
मधुपुर में 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु कोडरमा जिला की फुटबॉल टीम का मंगलवार को झुमरी तिलैया स्थित सी. एच. हाई स्कूल के खेल मैदान में सुबह 7:00 बजे तीन दिवसीय ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया । इस ओपन ट्रायल में भाग लेने हेतु जिले के डोमचांच, सतगांवा, चंदवारा, कोडरमा, झुमरी तिलैया सहित लगभग सभी प्रखंडों से आए फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया । खिलाड़ियों के चयन पद्धति की देखरेख नागेश्वर राणा और सोनू कुमार के द्वारा की जा रही हैं । जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान और सचिव नवनीत ओझा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की ट्रायल के पहले दिन लगभग 70 खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाते हुए ट्रायल में हिस्सा लिया वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने दूरभाष से सूचना देते हुए बताया कि वे किसी न किसी काम से जिले से बाहर गए हुए थे इसलिए पहले दिन के ट्रायल मैं हिस्सा नहीं ले सके । नवनीत ने कहा कि वैसे खिलाड़ी जो पहले दिन के ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सके वह बुधवार को ट्रायल के दूसरे दिन हिस्सा ले सकते हैं इसके बाद किसी भी खिलाड़ी को कोई समय नहीं दिया जाएगा   मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अली, उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भारत बक्शी, शेखर सोनी, शैलेश कुमार सोलू , राजू यादव आदि लोग मौजूद थे ।
शहीद पुलिसकर्मियों की याद में कोडरमा पुलिस लाइन में भी संस्मरण दिवस मनाया गया
शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आज कोडरमा पुलिस लाइन में भी संस्मरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पिछले एक वर्ष में शहीद हुए 216 पुलिसकर्मियो के बलिदान को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर झारखंड के शहीद हवलदार चौहान हेम्ब्रम, आरक्षी सिकन्दर सिंह, आरक्षी सुकन राम और आरक्षी रामदेव महतो को भी याद किया गया। मौके पर 2 मिनट का मौन रख शहीद पुलिसकर्मियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। वहीं शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में जिला पुलिस के जवानों की ओर से परेड का आयोजन भी किया गया। मौके पर मौजूद एसपी अनुदीप सिंह ने परेड की सलामी ली और शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करते हुए, उन्हें नमन किया। एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को देश की रक्षा में जान गवाने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है। मौके पर शहीद परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। एसपी अनुदीप सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस लाइन के अमर शहीद स्थल पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वही शहीद के परिजनों ने इसे गौरवान्वित करने वाला अवसर बताया।
35वाँ क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (एथलेटिक्स) में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
विद्या भारती द्वारा भागलपुर मे आयोजित 35वाँ क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (एथलेटिक्स) में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 07 गोल्ड एवं 01 कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे झारखंड प्रांत, विद्यालय व झुमरी तिलैया का नाम रोशन किया। भैया-बहनों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान कर वंदना सभा में सम्मानित किया गया। भैया-बहनों की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह,सचिव अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, हजारीबाग विभाग के विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, विद्यालय प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू और विद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के कोच धीरज कुमार पांडे तथा अर्चना सिंहा के नेतृत्व में बिंदु कुमारी, मुस्कान कुमारी, वर्षा कुमारी, परिधि कुमारी, रोहित कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया l प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के 05 भैया-बहनों ने 35वाँ क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता,2024 में भाग लिया और सभी ने अलग - अलग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया l सभी विजेता भैया-बहन 23 से 27 अक्टूबर,2024 तक सरस्वती विद्यापीठ विद्यालय उतौली, सतना (मध्य प्रदेश) मैं आयोजित 35वाँ राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 2024 में सम्मिलित होंगे। मौके पर विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार सिंह , आचार्य रामानुज पांडेय ,प्रदीप कुमार ,नीरज कुमार , विजय मिश्रा, दीपक कुमार विश्वकर्मा, चंद्रशेखर कुमार, मुन्ना सिंह, विजय तिवारी, उमाशंकर कुमार सहित सभी आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित थे।
ग्रिजली विद्यालय के छात्र कौशल मंडल का 38th क्योरूगी व् 12th पुमसे राष्ट्रीय सब- जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन
तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्र कौशल मंडल ने 38th क्योरूगी व् 12th पुमसे राष्ट्रीय सब- जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया। छात्र कौशल मंडल अपने जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए, अपने कड़े प्रतिद्वन्दी को 6-3 अंकों से हरा कर कास्य पदक अपने नाम किया। 38th क्योरूगी व् 12th पुमसे राष्ट्रीय सब- जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता ताइक्वांडो नेशनल फेडरेशन के द्वारा व् उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश, आगरा के हॉली पब्लिक स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरे देश के सभी राज्यों के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में छात्र नें अपने कोच दिलीप कुमार के दिशा निर्देश में भाग लिया। ग्रिज़ली विद्यालय में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर पदक विजेता को सम्मानित किया गया। छात्र की इस सफलता पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीस कपसीमे, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास ने सफल छात्र एवं उनके कोच दिलीप कुमार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।