जहरीली शराब कांड को राजद सांसद मीसा भारती ने बताया दुखद घटना, राज्य सरकार पर लगाई यह बड़ा आरोप*
*

पटना : बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजद सांसद मीसा भारती ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधी हैं। उन्होंने कहा कहा कि बहुत दुखद घटना है, लेकिन हम बार-बार कह रहे हैं कि सरकार इस पर कर क्या रही है? जिसकी जिम्मेदारी है वह लोग इस पर क्या एक्शन ले रहे हैं। इस तरह की घटना ना हो इसके लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार के तरफ से कहा है जा रहा है कि शराब बंद है। लेकिन गलत तरीके से लोग शराब पीकर मर रहे हैं। सरकार कब जागेगी कब। कार्रवाई करेगी बहुत दुखद है। शराबबंदी कानून में संशोधन के मामले पर मीसा भारती ने कहा कि सत्ता में बैठे आजकल बहुत सारे नेता तरह के बयान दे रहे हैं। एक महिला होने के नाते मैं कहूंगी कि जो बंद है वह सही है। लेकिन पूरी तरह से बंद रहे तब ठीक है और इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद
तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के तर्ज पर बने बिहार में भी शराबबंदी कानून: पप्पू यादव
*
* पटना: आज पटना स्थित आवास पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा सिवान में हुए जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर प्रेस वार्ता किया। वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक सौ तेरह लोगो की अबतक मौत हो चुकी है जिला के डीएम और एसपी खुद बैठ कर जबरदस्ती दबंगई करके लाशों को जला रहे है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्यो इतनी जल्दी जबरदस्ती लाशों को जलाया गया। उन्होंने कहा कि जब चाचा और भतीजा सरकार में थे तब भी ज़हरीली शराब से मौते हो रही थी तब कोई शराब में जहर था. इस कांड में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और अधिकारी शामिल हैं.उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर गाँवो में शराब बन रहा है तो क्या इसकी जानकारी मुखिया,सरपंच, पंचायत सचिव,थानेदार को पता है या नही। जिस तरह से तमिलनाडु और केरल के तर्ज पर अभी तक जहरीली शराब और शराब बना कर बेचने वाले लोगो के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान आजतक क्यों नही किया गया जब केरल और तमिलनाडु में सजा का प्रावधान है फिर बिहार के अंदर जहरीली शराब बनाने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान क्यो नही हैं. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों को शराब बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं. नीतीश कुमार को शराब की पालिसी सही नहीं हैं. आज सिवान में ज़हरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं. लेकिन बिहार सरकार अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान कर पाई है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पटना से मनीष
तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के तर्ज पर बने बिहार में भी शराबबंदी कानून: पप्पू यादव
*
* पटना: आज पटना स्थित आवास पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा सिवान में हुए जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर प्रेस वार्ता किया। वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक सौ तेरह लोगो की अबतक मौत हो चुकी है जिला के डीएम और एसपी खुद बैठ कर जबरदस्ती दबंगई करके लाशों को जला रहे है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्यो इतनी जल्दी जबरदस्ती लाशों को जलाया गया। उन्होंने कहा कि जब चाचा और भतीजा सरकार में थे तब भी ज़हरीली शराब से मौते हो रही थी तब कोई शराब में जहर था. इस कांड में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और अधिकारी शामिल हैं.उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर गाँवो में शराब बन रहा है तो क्या इसकी जानकारी मुखिया,सरपंच, पंचायत सचिव,थानेदार को पता है या नही। जिस तरह से तमिलनाडु और केरल के तर्ज पर अभी तक जहरीली शराब और शराब बना कर बेचने वाले लोगो के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान आजतक क्यों नही किया गया जब केरल और तमिलनाडु में सजा का प्रावधान है फिर बिहार के अंदर जहरीली शराब बनाने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान क्यो नही हैं. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों को शराब बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं. नीतीश कुमार को शराब की पालिसी सही नहीं हैं. आज सिवान में ज़हरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं. लेकिन बिहार सरकार अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान कर पाई है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पटना से मनीष
बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद राजनीति गर्म, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने जानिए इसपर क्या कहा*
*


पटना : बिहार में शराब से मौत होने के बाद लगातार राजनीति गर्म है पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी सबके सहयोग से हुआ था बिहार में अगर जहरीली शराब बन रही है तो सरकार इस पर कार्यवाही कर रही है जो भी दोषी है पकड़े जा रहे है। तेजस्वी के द्वारा यह कहने की शराबबंदी के बहाने सत्ता संरक्षित हत्या करा रही है। इस पर नित्यानंद ने कहा कि सारे गोरख धंधे जिस पार्टी के नेतृत्व में चलता हो जो भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाला हो अपराध करना जिसके मनोवृति में हो जिसके कारण से बिहार को जंगल राज कहा गया जंगल राज के पोषक वाले लोग याद उनको नहीं है किस तरह से लोगों का पलायन हो गया बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे थे अपराध बढ़ गए थे भ्रष्टाचार बलात्कार और हिंसा लगातार बढ़ गई थी। अपराध को बढ़ाने वाली पोशक पार्टी तेजस्वी को बोलने का कोई मुंह नहीं है जो घटना हुई है वह चिंताजनक है और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए शराबबंदी सरकार की नीति थी यह महिलाओं के लिए काफी लाभदायक था और शराबबंदी जरूरी भी था। पटना से मनीष
प्रख्यात समाजसेवी वीणा मानवी जदयू का दामन पकड़ने 20 अक्टूबर को मिलन समारोह में होंगी शामिल
*
* पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है कई सांगठनिक समाज के लोग भी चुनाव को लेकर दलों से जुड़ना शुरू कर चुके हैं। महिला सुधार के लिए काम करने वाली प्रख्यात समाजसेवी वीणा मानवी भी अब जदयू का दामन पकड़ने 20 अक्टूबर को मिलन समारोह में शामिल होंगी। वहीं बिना मानवी ने कहा कि पार्टी से जुड़ने के बाद उन्हें सेवा करने में और आसानी होगी उनके साथ वैसे समाज के और भी कई लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया है उसको देखते हुए हम उनके पार्टी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने राजनीति में आने के बाद मैं और अभी समाज सेवा का काम कर सकूंगी क्योंकि राजनीति में आने के बाद सरकार तक में अपनी बातों को आसानी से पहुंचने के काम कर पाऊंगी। पटना से मनीष
बिहार में जहरीली शराब से मौत पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, उपचुनाव को लेकर भी क्या कहा जानिए
*

* पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौत पर चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले को खुद देख रहे हैं विशेष टीम का गठन किया जा रहा है और लगातार छापेमारी चल रही है। चिराग पासवान ने स्पष्ट कर दिया है कि कहीं भी उपचुनाव होगा हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सपोर्ट करेगी। यूपी मे उप चुनाव नही लड़ेगे चिराग पासवान ने इसकी भी घोषणा की। वही झारखंड चुनाव् मे सीटो पर कहा बात चल रही है आज फैसला हो जायेगा हमारी ओर से। बाबा सिद्दीकी की हत्या पर उन्होंने कहा कि बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है हमारी श्रद्धांजलि है और हमारे उनसे व्यक्तिगत संबंध थे। सलमान खान की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम कर रही है। पटना से मनीष
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का किया शुभारंभ
*

* पटना मत्स्य पालन के क्षेत्र में ड्रोन से तकनीकी का उपयोग और प्रत्यक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश । केंद्रीय मंत्री ललन सिंह , उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित विभाग के अधिकारी मौजुद। हैं सैकड़ों की संख्या में बिहार के सभी राज्य से किसान भी पहुंचे है ।मुख्यमंत्री ने लाभुक किसानों को डम्मी चेक वितरण किया , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान ललन बाबू अच्छा बोल रहे थे । 2005 के पहले लोगो का धंधा कैसा खराब था । यहां पर कोई काम नहीं होता था। हर क्षेत्र के लोगों के लिए हमलोग ने काम किया । कृषि पशुपालन मछलीपालन सबपर हमने ध्यान दिया । हिन्दू मुसलमान का झंझट खत्म कर दिया,बिहार मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन गया है । बाहर भी यहां की मछली भेजी जा रही है ।प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हू लगातार सहयोग दिया जा रहा है । 80 करोड़ की मदद 2022 से की गई है ।कृषि रोडमैप के बाद बिहार में उत्पादन काफी बढ़ा है चौथा कृषि रोडमैप भी हमलोग ने कराया है ।मुख्यमंत्री नीतीश का गठबन्धन पर बड़ा बयान कहा 2 बार हम गलती किए थे सब दिन साथ थे खुब अच्छा काम किए थे । पार्टी गठन के साथ ही हमलोग भाजपा के साथ थे । अब कभी इधर उधर नहीं जाएंगे । वहां सब खुब गड़बड़ करता था । केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बिहार में लगभग 60 लाख लोग मछली उत्पादन के साथ जुड़े हुए हैं या एक बड़ा क्षेत्र है किसानों के आय में वृद्धि देता है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में जो काम किया है उसका परिणाम है कि बिहार मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है और बाहर से मछली बिहार मेंअब ना के बराबर आ रही है । जब बिहार में बाकी लोग राज कर रहे थे उस समय बिहार की मछली बाजार में दिखाई नहीं देती थी । मत्स्य उत्पादन से जुड़े किसानों को अलग अलग राज्यों में भेजा गया उनको प्रशिक्षण दिया गया। कृषि रोडमैप बिहार में लागू हुआ लगातार किसान समृद्ध हो रहे है ।
अगले माह से शादी के मुहुर्त की होने वाले ही शुरुआत, सजने लगा बाजार
*
* पटना : लगन का सीजन आने वाला है और बाजार मे दूल्हे के लिए एक से एक शेरवानी कुर्ते,जूते पगड़ी आने शुरु हो गये है। कई रेंज के सभी समान दुकानों मे पहुंच चुके है लोग अपने जरुरत के अनुसार खरीदारी कर रहे है। आप भी दूल्हे है या आपके दूल्हे को सबसे खास दिखना है तो आप शुभ मंगल पहुंच सकते हैं। सब्जीबाग के शुभ मंगलम मे दूल्हे को खास बनाने के तमाम आईटम मौजूद है वो भी बाजार से कम दामों मे। छ हजार से एक लाख तक दूल्हे की शेरवानी और दूल्हे के पगड़ी से कुर्ते पायजामे और जूते तक मिलेंगे शुभ मंगलम मे तो एक बार शुभ मंगलम पहुँचिये और दूल्हे को बनाइये सबसे खास ।लगन मे अच्छे से खरीदारी के लिए इतना ही नहीं यहां पर आप अपनी डिजाइन के अनुसार भी कपड़ा बनवा सकते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब से मौत पर केन्द्रीय मंत्री मांझी का अजीबोगरीब बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा

* पटना : शराबंदी वाले बिहार में एकबार फिर जहरीली शराब के सेवन से बड़ा कांड हुआ है। जहरीली शराब पीने से अबतक तकरीबन 39 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। इधर इस कांड को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एयरपोर्ट पर आज जहरीली शराब से हो रही मौत पर अजीबोगरीब बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कह दिया कि कस्तूरबा गांधी स्कूलों में मसाला भोजन से बहुत लोगों की मौत हो जाती है। उसको आप लोग क्यों नहीं चलाते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से शराब की खेप आ रही है, लोग पीते हैं। लेकिन इस सबके बाद भी सरकार संवेदनशील है और गिरफ्तारी हो रही है और उस पर कार्रवाई होगी। झारखंड में सीट बंटवारे मे उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने पर कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमने 10 सीट मांगा था 5 सीट मांगा था तीन सीट मांगा था अगर इस पर भी विचार नहीं हुआ है तो देखा जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
विस चुनाव की आहट होते ही जातियों की गोलबंदी शुरू, वर्णवाल वैश्य समाज ने सत्ता में मांगी हिस्सेदारी
*
* पटना : विधानसभा चुनाव की आहट होते ही जातियों की गोलबंदी शुरू होने लगी है। जातियों के द्वारा अपने संख्या के हिसाब से राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग भी उठने लगी है। राजधानी में वर्णवाल वैश्य समाज ने आज सत्ता में भागीदारी की के लिए आवाज उठाई। महासभा के राजू बरनवाल ने कहा कि जातीय जनगणना में हम लोगों की संख्या जो दिखाई गई है वह काफी कम है। पूरे राज्य में हम लोग 15 लाख की संख्या में है और उस हिसाब से जो उचित राजनीतिक हिस्सेदारी है वह हम लोगों की नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में वर्णवाल समाज को उचित राजनीतिक हिस्सेदारी मिले। वहीं अपनी मांगों को लेकर वर्णवाल वैश्य महासभा आगामी 20 अक्टूबर को राजधानी के गर्दनीबाग में महा धरना देकर राजनीतिक दलों के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। पटना से मनीष प्रसाद