नीरा यादव द्वारा अनुशंसित कुल 38 किमी के विभिन्न 21 ग्रामीण सड़कों का एकीकृत शिलान्यास


नीरा यादव द्वारा अनुशंसित कोडरमा ग्रामीणों में बिछेगी 21 नए सड़कों का जाल
कोडरमा की लोकप्रिय विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा अनुशंसित 21 नए सड़कों का एकीकृत शिलान्यास कार्यक्रम नावाडीह दुर्गा मंडप के सामने किया गया। नीरा यादव ने शिलान्यास की शुरूआत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। उन्होंने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम नावाडीह दुर्गा मंदिर से तोलखार तक, सिमराटांड़ से डेनीबाद तक, ग्राम बिशुनपुर से तोलखार तक, ग्राम पसियाडीह बजरंगबली मंदिर से पसियाडीह टोंगरी भाया आंगनबाड़ी केंद्र तक, ग्राम महुगाय आरसीडी रोड से बरवाडीह भाया उप स्वास्थ्य केंद्र तक, चोपनाडीह पंचायत के ग्राम बांसडीह में सुखदेव यादव के घर से उत्क्रमित विद्यालय बांसडीह एवं तुलसी यादव के घर होते हुए पुराना आहार तक एवं आर डब्लू डी रोड से शमशान घाट तक, पुनः उसी ग्राम पंचायत चोपनाडीह में बैंक ऑफ़ इंडिया मोड़ आर डब्लू डी रोड से डेगन राणा के घर तक एवं गायत्री चेतना केंद्र से राधा कृष्ण मंदिर एवं पूरब नाला होते हुए आरडब्लूडी रोड के पुल तक पथ निर्माण कार्य, मरकच्चो थाना के बगल से चंचाल मंडप होते हुए पपहरा आर ई ओ रोड तक, कोडरमा प्रखंड अंतर्गत में झरनाकुंड धाम से तिलैया बस्ती तक, चेचाई मौजा से महुआटांड़ मौजा तक, गझंडी पंचायत में बजरंगबली मंदिर से जरगा तक, डोईयांडीह देवी मंडप से गझंडी पीएमजीएसवाई रोड भाया कोनिया आम तक, डोमचांच प्रखंड अंतर्गत में ग्राम कुंडीधनवार में बहादुर दास के घर से मसमोहना पुल भाया दुलकी नदी तक, आईसीडी रोड मेन रोड से बगड़ो रोड़ भाया काराखूंट तक, ग्राम पंचायत मधुबन भाया ग्राम सिमरिया के अंबेडकर भवन होते हुए मेन रोड शेरोन तक, ग्राम भेलवाटांड में राजू यादव के घर से देवी मंडप एवं श्मशान घाट होते हुए उत्क्रमित विद्यालय घरवरियाबर तक पथ निर्माण, सतगावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम समयडीह से बरदैया तक, ग्राम योगीडीह उप स्वास्थ्य केंद्र से रंगीनियां तक पंचायत कोठियार आर ई ओ रोड से धुरशाही तक, पंचायत टेहरो से ग्राम नंदूडीह से ग्राम भुताही स्कूल होते हुए आरसीडी रोड ग्राम खाब तक एवं मध्य विद्यालय अंबाबाद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोतूडीह तक पथ निर्माण कार्य का एकीकृत सामूहिक शिलान्यास कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के कर कमल द्वारा नवाडीह बाजार दुर्गा मंदिर के समक्ष में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । नीरा यादव ने मौके पर कहा विकास का कार्य इसी तरह अनवरत चलता रहेगा। आपका साथ आपका विश्वास से ही इतने सारे कार्य संभव हो पा रहा है। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव, मुकेश कुमार, सुनील यादव, किशोर यादव, रविन्द्र यादव,बसंत साव, पवन सिंह, अर्जून यादव, लखन पासवान, महेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, राम कृष्ण वर्मा, मुखिया वैजयंती देवी, टुकलाल यादव, उमेश्वर वर्मा, टुकलाल साव, धीरेन्द्र वर्मा, मोहन वर्मा, शारदा पांडे, सतीश सिंह, मनोज पासवान, सचिन यादव आदि सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


 
						












 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव के पश्चात् सेवा भारती, झारखण्ड के शिक्षा कार्य से जुड़े पुरातन प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित,साप्ताहिक संस्कार केन्द्र,सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केन्द्र की शिक्षिकाएं एवं नवीन महिला कार्यकर्ताओं का छः दिवसीय सेवा प्रशिक्षण वर्ग बोकारो में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के सभी जिलों से महिलाएं शामिल होगी।वही कोडरमा सेवा भारती की ओर से 7 महिलाएं इस प्रशिक्षण मे शामिल होने हेतु आज स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से रवाना हुई।जो महिलाएं प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु गई है उनमें कांको से कालिका देवी,शांति देवी,कलावती देवी,चरकी पहरी से चांदो देवी,अर्नियाओं से संजू देवी,बन्दाचक से पिंकी कुमारी और सिंगारडीह से सुनीता देवी के साथ जिला संयोजक गौरव कुमार भी उन सभी को लेकर गए। वही सचिव आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाओं में अपने कार्य का विस्तार एवं गुणात्मक विकास को अच्छे तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है। प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षा की सरल पद्धति, संस्कार, सेवा, व्यावहारिक प्रशिक्षण, व्यवस्था कौशल आदि विषयों के साथ बाल संस्कार केन्द्र संचालन विधि,परिणामकारी सेवा कार्य कैसे विकास करें,सामाजिक सुरक्षा सह जागरूकता,योग-प्राणायाम प्रशिक्षण आदि विषयों पर भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण कराया जाएगा। इन सभी को स्टेशन से रवाना करने हेतु जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल,नगर अध्यक्ष विनोद वर्णवाल,सचिव आलोक कुमार सिन्हा व नितिन कुमार मिश्रा मौजूद थे।
 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव के पश्चात् सेवा भारती, झारखण्ड के शिक्षा कार्य से जुड़े पुरातन प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित,साप्ताहिक संस्कार केन्द्र,सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केन्द्र की शिक्षिकाएं एवं नवीन महिला कार्यकर्ताओं का छः दिवसीय सेवा प्रशिक्षण वर्ग बोकारो में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के सभी जिलों से महिलाएं शामिल होगी।वही कोडरमा सेवा भारती की ओर से 7 महिलाएं इस प्रशिक्षण मे शामिल होने हेतु आज स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से रवाना हुई।जो महिलाएं प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु गई है उनमें कांको से कालिका देवी,शांति देवी,कलावती देवी,चरकी पहरी से चांदो देवी,अर्नियाओं से संजू देवी,बन्दाचक से पिंकी कुमारी और सिंगारडीह से सुनीता देवी के साथ जिला संयोजक गौरव कुमार भी उन सभी को लेकर गए। वही सचिव आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाओं में अपने कार्य का विस्तार एवं गुणात्मक विकास को अच्छे तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है। प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षा की सरल पद्धति, संस्कार, सेवा, व्यावहारिक प्रशिक्षण, व्यवस्था कौशल आदि विषयों के साथ बाल संस्कार केन्द्र संचालन विधि,परिणामकारी सेवा कार्य कैसे विकास करें,सामाजिक सुरक्षा सह जागरूकता,योग-प्राणायाम प्रशिक्षण आदि विषयों पर भी विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण कराया जाएगा। इन सभी को स्टेशन से रवाना करने हेतु जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल,नगर अध्यक्ष विनोद वर्णवाल,सचिव आलोक कुमार सिन्हा व नितिन कुमार मिश्रा मौजूद थे।
 
 
   कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच नगर पंचायत के ढाब रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप नगर अन्तर्गत होने वाले 17 विभिन्न कई विकास योजनाओं का सामूहिक एकीकृत शिलान्यास एक जगह पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। एक ही जगह कार्यक्रम स्थल पर शिव मंदिर से रामचन्द्र पासवान के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-01,सुरेन्द्र मेहता के घर से रामेश्वर विश्वकर्मा घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, सुरेश मिर्धा के घर से संजय राम एवं बाजार हाट तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-09, दीना कान्दू के घर से शिव सागर शितला माता मंदिर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06,राजशेखर सिंह के घर से मनोज मेहता एवं जीतू सिंह, प्रदीप सिंह घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06, गुहारी तालाब (गिरीडीह रोड) से ढाब रोड तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-08, रिधि सिद्धि मंदिर के सामने पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-13, रजाक मियाँ के घर से प्राथमिक विद्यालय महथाडीह तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-03, बिक्की साव के घर सरकारी पेन नाग बाबा मंदिर के आगे प्राथमिक विद्यालय तक तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-03, महेशपूर बंजरगबली मंदिर से केदार सूण्डी के घर होते हुए डोमन सुण्डी के घर पास के तालाब तक रोड एंव क्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, गुहदर पार्क निर्माण कार्य वार्ड नं0-13, भागवत मेहता के घर से विघनविनाशिनी मंदिर होते हुए ढाब रोड तक पी०सी०सी० रोड निर्माण कार्य वार्ड नं0-07, ढाब रोड से शितला माता मंदिर तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य वार्ड नं0-06, नाग बाबा मंदिर से श्रीराम चौक तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, राहूल साव के घर से नाग बाबा मंदिर तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-05,अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर पी०सी०सी० निर्माण वार्ड नं0-05 शिलान्यास शामिल था । कार्यक्रम के दौरान नीरा यादव ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी मै हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रही हूं। आपके जरूरतों और मांगो को देखते हुए इस योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया जा रहा है। इसके बनने के बाद आप लोगों को जरूर सुविधाएं मिलेगी। मौके पर विभाग के कनीय अभियंता शिवशंकर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, नीलकंठ मेहता,भाजपा नेता परमेश्वर यादव,महेंद्र यादव,सुभाष साव,मनोहर यादव, मनोज मेहता,सुनील मेहता, कुलदीप राम, शिशिर कुमार सिंह, प्रदीप यादव, निकू सिंह, विक्रम कुमार, अंकू कुमार, कृष्णा कुमार
 कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच नगर पंचायत के ढाब रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप नगर अन्तर्गत होने वाले 17 विभिन्न कई विकास योजनाओं का सामूहिक एकीकृत शिलान्यास एक जगह पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। एक ही जगह कार्यक्रम स्थल पर शिव मंदिर से रामचन्द्र पासवान के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-01,सुरेन्द्र मेहता के घर से रामेश्वर विश्वकर्मा घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, सुरेश मिर्धा के घर से संजय राम एवं बाजार हाट तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-09, दीना कान्दू के घर से शिव सागर शितला माता मंदिर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06,राजशेखर सिंह के घर से मनोज मेहता एवं जीतू सिंह, प्रदीप सिंह घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-06, गुहारी तालाब (गिरीडीह रोड) से ढाब रोड तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-08, रिधि सिद्धि मंदिर के सामने पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-13, रजाक मियाँ के घर से प्राथमिक विद्यालय महथाडीह तक पी०सी०सी० एंव पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं0-03, बिक्की साव के घर सरकारी पेन नाग बाबा मंदिर के आगे प्राथमिक विद्यालय तक तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-03, महेशपूर बंजरगबली मंदिर से केदार सूण्डी के घर होते हुए डोमन सुण्डी के घर पास के तालाब तक रोड एंव क्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-13, गुहदर पार्क निर्माण कार्य वार्ड नं0-13, भागवत मेहता के घर से विघनविनाशिनी मंदिर होते हुए ढाब रोड तक पी०सी०सी० रोड निर्माण कार्य वार्ड नं0-07, ढाब रोड से शितला माता मंदिर तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य वार्ड नं0-06, नाग बाबा मंदिर से श्रीराम चौक तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, राहूल साव के घर से नाग बाबा मंदिर तक पी०सी०सी० निर्माण कार्य वार्ड नं0-03, अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं0-05,अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर पी०सी०सी० निर्माण वार्ड नं0-05 शिलान्यास शामिल था । कार्यक्रम के दौरान नीरा यादव ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी मै हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रही हूं। आपके जरूरतों और मांगो को देखते हुए इस योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया जा रहा है। इसके बनने के बाद आप लोगों को जरूर सुविधाएं मिलेगी। मौके पर विभाग के कनीय अभियंता शिवशंकर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, नीलकंठ मेहता,भाजपा नेता परमेश्वर यादव,महेंद्र यादव,सुभाष साव,मनोहर यादव, मनोज मेहता,सुनील मेहता, कुलदीप राम, शिशिर कुमार सिंह, प्रदीप यादव, निकू सिंह, विक्रम कुमार, अंकू कुमार, कृष्णा कुमार
 
 
   
   विजय कुमार अग्रवाल समाज एवं
विजय कुमार अग्रवाल समाज एवं 
   
 
   कार्यक्रम के माध्यम से हर व्यक्ति को स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण किया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेटी और बेटे के जन्म पर पौधा लगाने सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्रों के नौ दिनों में प्रेरणा शाखा की पदाधिकारी और सदस्यों ने स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री, बेटी के जन्म पर बेबी किट वितरण किया एवं दादी या नानी जो भी उपस्थित थे उन्हें पौधा देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडालों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाओं, बेटी को जीवन का हक दो, बाल - विवाह पर रोक लगाओ जैसे संदेश दिए गए। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच मंडल 1सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा बेटियों को शिक्षित करके ही आने वाले समय में शिक्षित समाज का निर्माण संभव है। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि नवरात्रों के पावन पर्व पर देवी दुर्गा की पूजा के साथ समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से 9 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटियां समाज और देश की भविष्य है इसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे और रक्षाबंधन पर कलाई पर राखी किससे बंधावाओगे। नवरात्रों में शाखा सदस्यों के द्वारा घर-घर में कन्याओं का पूजन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, परियोजना निदेशक श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, नीतू चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, दीपा गुप्ता, मीना हिसारिया, गुंजन अग्रवाल, स्नेह अग्रवाल आदि ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।
 कार्यक्रम के माध्यम से हर व्यक्ति को स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण किया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेटी और बेटे के जन्म पर पौधा लगाने सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्रों के नौ दिनों में प्रेरणा शाखा की पदाधिकारी और सदस्यों ने स्कूली बच्चों के बीच पठन सामग्री, बेटी के जन्म पर बेबी किट वितरण किया एवं दादी या नानी जो भी उपस्थित थे उन्हें पौधा देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडालों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाओं, बेटी को जीवन का हक दो, बाल - विवाह पर रोक लगाओ जैसे संदेश दिए गए। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच मंडल 1सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा बेटियों को शिक्षित करके ही आने वाले समय में शिक्षित समाज का निर्माण संभव है। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि नवरात्रों के पावन पर्व पर देवी दुर्गा की पूजा के साथ समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से 9 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटियां समाज और देश की भविष्य है इसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे और रक्षाबंधन पर कलाई पर राखी किससे बंधावाओगे। नवरात्रों में शाखा सदस्यों के द्वारा घर-घर में कन्याओं का पूजन किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, परियोजना निदेशक श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, नीतू चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, दीपा गुप्ता, मीना हिसारिया, गुंजन अग्रवाल, स्नेह अग्रवाल आदि ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।
 
Oct 15 2024, 21:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.9k