आजमगढ़:10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगने के बाद क्षेत्रवासियों के चेहरे पर आई खुशी

सुमित उपाध्याय

अहरौला(आजमगढ़ )।विद्युत उपकेंद्र रेड़हा पर पिछले कई महीनो से विद्युत की समस्या चल रही है जिसको लेकर क्षेत्रवासी काफी परेशान नजर आ रहे थे विद्युत की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र रेडहा पर धरना प्रदर्शन भी किया फिर भी बिजली की समस्या खत्म नहीं हुई थी ।

जब इसकी जानकारी माहुल के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह को हुई की विद्युत् उपकेंद्र रेडहा पर अब 5 एमबीए ट्रांसफार्मर से काम नहीं चलेगा बल्कि अब यहां पर 10 एमबीए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है तब अपनी मांग को लेकर भाजपा के पूर्व माहुल मंडल अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह योगी आदित्यनाथ से व्यक्तिगत मुलाकात करते हुवे विद्युत उपकेंद्र रेडहा पर 10एमबीए ट्रांसफार्मर की मांग करते हैं उनकी मांग को स्वीकार करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल संबंधित अधिकारियों को इस पर कार्य करने के लिए निर्देशित कर दिया ।

जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र रेडहा पर 10एमबीए का ट्रांसफार्मर आके लग गया और क्षेत्रवासियों को इससे अब लाइट सप्लाई होनी चालू हो गई है 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या व लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो गई है 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगने की अहम भूमिका के पीछे गौरव प्रताप सिंह की रही ।

लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

- मामला कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के कटैया नहर पुल के पास का

- पकड़े गये तीन बदमाशों में दो बाल अपराधी, असलहा सहित नकदी और बाइक भी हुई बरामद

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। सुनसान रास्तों पर लिफ्ट मांगने और उसके बाद अपने साथियों के साथ मौका पाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार को सुबह इंदरगढ़ थाना पुलिस कटैया नहर पुल के करीब वाहन चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े।बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि, फतेहपुर जिले के थाना बिंदकी के कंचनपुर डेरा गांव निवासी 26 वर्षीय अंशू पुत्र नरेश गिहार सहित उसके दो अन्य साथियों जो बाल अपराधी हैं, गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि, वह सुनसान रास्तों पर पहले आने जानें वाले राहगीरों से मदद मांगते थे, और उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। उपरोक्त बदमाश अंशू ने बीती 14 अगस्त को जिले के मलिकपुर तेराजाकेट रोड ईदगाह के पास अपने साथी 24 वर्ष अभिषेक पुत्र छोटेलाल गिहार निवासी शास्त्रीनगर थाना जैथरा जिला एटा के साथ ई रिक्शा से बैग चोरी किया था, और इसके बाद रिश्तेदारी में चले गये थे। आगे बताया कि,थाना इंदरगढ़ के जगतापुर में मेरे चाचा रहते हैं। इसके अलावा गुरसहायगंज के सरायप्रयाग में मेरी चाची इंद्रा पत्नी धर्मेंद्र रहते हैं। यहां हमारा आना जाना है। उपरोक्त बैग चोरी की घटना के बाद खोलने पर उसमें चांदी के जेवरात मिले थे, जिसको आपस में बांट लिया गया था। आज बाइक से जेवरात बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अभिषेक बाइक सहित फरार होने में सफल हो गया।

बदमाश के साथी संचित यादव पुत्र धीरेंद्र उर्फ धीरी यादव निवासी मिर्जापुर थाना सौंरिख कन्नौज के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा 315 वोर, दो कारतूस, एक लूटा गया मोबाइल, नकदी 450/350 (बाल अपराधियों के पास से) भी बरामद की है।संचित से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने औरैया जिले के थाना बेला के गांव पिपरौली शिव से चोरी गई एक बाइक को भी बरामद किया है। अंशू के साथी जीशान और सचिन की दुकान से बाइक की बरामदगी के बाद पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया है। फरार अभिषेक की तलाश जारी है।

69 हजार शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने मंत्री आशीष पटेल का आवास घेरा

लखनऊ। उप्र में 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अपना दल (एस) पार्टी कार्यालय व मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने की मांग को लेकर मंत्री के घर के सामने धरने पर बैठे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी यहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, जिन्हें हटाने का प्रयासरत है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करें, जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। 

एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही है हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है।

पटेल ने कहा कि, कोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है केवल एक मीटिंग की है। हमारी मांग है कि सरकार हमारी चयन संबंधित प्रकिया का कार्यक्रम शेड्यूल जारी कर दे।

बहला फुसलाकर पुत्री को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज, नहीं हुई बरामद

फर्रुखाबाद । पीड़ित सतीश चन्द्र पुत्र स्व० प्रताप सिंह निवासी बहादुरगंज थाना मऊ दरवाजा नहीं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है कि पीड़ित की पुत्री 12 अगस्त 2024 को कोचिंग पढ़ने के लिए घर से गयी थी। इसके बाद वह आज तक घर वापस नहीं आयी है। इस संबंध में थाना मऊ दरवाजा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।

 पीड़ित ने एसपी को बताया है कि उसकी पुत्री को कुलदीप पाल उर्फ हर्ष पाल पुत्र विनोद पाल निवासी कटरा बख्शी थाना मऊदरवाजा अपने साथ ले गया है। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना मऊदरवाजा में दर्ज है, परंतु अभी तक थाना पुलिस पीड़ित की पुत्री को बरामद नहीं कर पायी है अभियुक्त के परिजन पीड़ित पर मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं।पीड़ित ने एसपी से की थाना पुलिस को आदेशित कर पुत्री को बरामद कराने व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की मांग की है ।

दूसरे दिन भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस किया विरोध, काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने किया कार्य

वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। एमएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर सोमवार से जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करना शुरू किया। यह अभियान 2 से 6 सितंबर तक चलेगा।

विजय कुमार बंधु ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों से इसके लिए आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि 2 सितंबर से 6 सितंबर तक एनपीएस और यूपीएस के विरोध में हम लोग काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। आजमगढ़ जनपद में अटेवा में जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने भी जनपद में इसके लिए आह्वान किया था। प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के आह्वान पर जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सोमवार से काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। एक तरफ जहां शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया तो दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सफाई कार्य किया।

 जनता इंटर कालेज अंबारी में माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) के आह्वाहन पर बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने यूपीएस के खिलाफ विरोध किया। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष विक्रम, रामसकल यादव, अंगद सिंह यादव, सुमित यादव, मो कासिफ, सुरेश चंद गुप्ता, प्रहलाद यादव, सत्यप्रकाश यादव, नरेंद्र चौरसिया, डॉ रफीउद्दीन, डॉ अमरनाथ बिंद, देवेश कुमार, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार यादव, सूर्यबली, संजय, दिनेश आदि रहे। शिक्षकों का कहना है कि हमें ओपीएस के अलावा किसी भी प्रकार की पेंशन मंजूर नहीं है। हम लोग प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार ओपीएस के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। यह अभियान 6 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

सीडीओ की बैठक में प्रधानों ने क्या लिया संकल्प

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तर पर ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी ग्राम पंचायतों में अच्छे कार्य के संबंध प्रस्तुतीकरण संबंधी बैठक सम्पन्न हुयी।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानों को निर्देश दिये कि गांव में झूले लगवाइए एवं निरन्तर साफ-सफाई करायी जाये। गांव में कुछ नया करिए, नौनिहालों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये।

 उन्होंने कहा कि कोई विधवा महिला पेंशन से वंचित न रहे तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित न रह पाए। अच्छी लाभप्रद कृषि उत्पादन हेतु किसानों को तैयार किया जाये। स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन के साथ उन्हें सभी सुविधाओं के साथ सहायता उपलब्ध कराए तथा शौचालय बनवायें। उन्होंने कहा कि जिनके कच्चे मकान उन सभी को आवास दिया जाये तथा अमृत तालाबों को गुणवत्ता के साथ बनवाये, यह सुनिश्चित किया जाये।

इस दौरान कुछ प्रधानों ने खेल मैदान बनाने का संकल्प लिया। कुछ ने अपने ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने का संकल्प लिया। उपस्थित प्रधानों को उन्नयीकरण हेतु उत्प्रेरित किया। गांवों में बैटमिंटन कोर्ट, वाकिंग ट्रैक, फुटबाल मैदान बनाकर ग्राम नौनिहालों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को चेतावनी देते हुए हिदायती फरमान जारी किया कि कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्ध तरीके से कार्यों को सुनिश्चित किया जाये, यदि कोई ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व अन्य लाभार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतते पाये गये तो उन पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मानक व गुणवत्ता विहीन कार्यों को कराने वाले पंचायत सचिवों से रिकवरी के साथ-साथ बर्खास्तगी आदि कड़ी कार्यवाहियां सुनिश्चित की जायेंगी।

बहराइच में सोमवार की रात एक बार फिर भेड़िये ने फिर बच्ची पर बोला हमला, जान बचाने को भेड़िये से भिड़ी दादी, दोनों गंभीर रूप से घायल

लखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार की रात एक बार फिर से खूंखार भेड़िये ने बच्चे को निवाला बनाने की लिए हमला किया। भेड़िये ने दादी के साथ घर के बरामदे में सो रही पांच वर्षीय मासूम के गले पर हमला कर ले जाने का प्रयास किया। इस बीच चीख सुनकर दादी उठी और शोर मचाते हुए भेड़िये से भिड़ गई। आदमखोर भेड़िये ने दादी पर झपट्टा मारकर लहुलूहान कर दिया और भाग निकला। इस बीच परिवार और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लाठी—डंडों और टार्च की रोशनी में भेड़िये की खोजबीन करते रहें।

करीब 35 गांवों में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों का आतंक 

दरअसल बहराइच के करीब 35 गांवों में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों के आतंक के साये में हैं। यहां घूम—घूम कर आदमखोर भेड़ियों इंसानों पर हमला कर रहे। इन हमलों में उनका खास शिकार बच्चे हैं। इसी क्रम में आदमखोर भेड़ियों के बीती रात महसी गांव के गिरधपुर में पांच वर्षीय बच्ची अफसाना पर उस वक्त हमला किया जब वह घर के बरामदे में दादी के साथ सो रही थी। भेड़िये ने हमला कर उसका गला दबाया। इस दौरान चीख सुनते ही दादी जाख गई और भेड़ियों से नातिन को बचाने के लिए उससे भिड़ गई।

बच्ची ओर दादी दोनों गंभीर रूप से घायल 

 भेड़ियों ने उन्हें भी दबोचते हुए हमला कर दिया। इस बीच गांव में रतजगा कर रहे परिजन और ग्रामीण लाठी—डंडे लेकर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक भेड़िया वहां से भाग निकला। परिजनों ने लहुलूहान बच्ची अफसाना को आनन-फानन इलाज के लिए सीएचसी महसी के लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। इधर बुजुर्ग दादी को भी प्राथमिक इलाज कराते हुए ग्रामीण गांव में भेड़िये की तलाश में जुट गए।जिलाधिकारी माेनिका रानी ने बताया कि वन विभाग की टीमें भेड़िये काे पकड़ने में लगी हुई हैं। कई जगहाें पर जाल लगाए गए हैं, वहीं कांबिंग करते हुए पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

रातभर जाग कर जान की परिवार की सुरक्षा कर रहे ग्रामीण

आदमखोर भेड़ियों के लगातार हमलों से गांवों में बढ़ी दहशत है। खासकर बच्चों की जान को लेकर परिजन काफी घबराए हुए हैं। बच्चों और परिवार की सुरक्षा के लिए ग्रामीण रात भर जगकर काट रहे हैं। लेकिन आदमखोर भेड़ियों का इलाके में लगातार आतंक फैला हुआ है।

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद वन विभाग ने झोंकी ताकत

आमदखोर भेड़ियों के आतंक को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजरें बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है और पूरी ताकत के साथ जनता की सुरक्षा को लेकर जंगली जीवों के हमले से बचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम की नाराजगी के बाद वन विभाग ने मंगलवार को पूरी ताकत झोंकी दी है आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए। वन विभाग द्वारा लखनऊ से बड़े अफसरों ने बहराइच पहुंचकर ऑपरेशन भेड़िये की कमान संभाल ली है।

 वहीं आस-पास जिले के डीएफओ समेत कई वन अधिकारी बहराइच भेजे गये हैं। भेड़िये को पकड़ने में गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली के अधिकारी पहुंचे हैं। इलाके में ड्रोन व कैमरों से निगरानी करते हुए भेड़िये की लोकेशन देखी जा रही है। इसके साथ ही ऑपरेशन भेड़िये को पकड़ने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाते हुए कांबिंग शुरू कर दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि जल्द ही भेड़ियों के आंतक से जनपद को मुक्त करा दिया जाएगा। हालांकि वन विभाग द्वारा चार भेड़ियों को पूर्व में ही पकड़ा जा चुका है।

आदमखोर भेड़िये अब तक नौ बच्चों सहित 10 की ले चुके हैं जान

बहराइच में अगस्त माह की शुरूआत में भेड़ियों के एक झुंड आ गया है। इस झुंड में शामिल भेड़िये इतनी खूंखार है कि लगातार इंसानों पर हमले कर रहे हैं। इस दौरान हमलों में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी हैं। इनमें नौ बच्चे शामिल हैं। वहीं 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

आजमगढ:दो दिवसीय जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मान

      

सुमित उपाध्याय    

 अहरौला( आजमगढ़)। सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी में वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे समापन हो गया 66 किलोग्राम कैटेगरी में बालक वर्ग में आशीष प्रथम स्थान पर रहे प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिससे प्रतिभागियों व विजेताओं की चेहरे पर मुस्कान नजर आई ।

दूसरे दिन बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग की कुमारी चंचल ने सबसे ज्यादा 98 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड चलने वाला प्रतियोगिता में कुल 201 किलोग्राम वजन उठाकर सीनियर वर्ग की प्रथम विजेता रही सब जूनियर वर्ग में सुषमा ने सबसे अधिक 82 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड में सुषमा ने कुल 172 किलोग्राम वजन उठाकर वह सब जूनियर की प्रथम विजेता रही ।

सब जूनियर की हर्षिता सबसे अधिक 80 ग्राम किलोग्राम वजन उठाकर तीनों राउंड में कुल 155 किलोग्राम सब जूनियर की सेकंड विजेता बनी । बालक वर्ग में 74 किलोग्राम भार में बेस्ट वेट लिफ्टिंग हेवी वेट ने श्रवण पांडे ने तीन राउंड में सबसे ज्यादा 400 किलोग्राम भार उठाने का रिकॉर्ड बनाया और यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया ।

जूनियर वर्ग में 66 किलोग्राम कैटेगरी में आशीष प्रथम जूनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार में नागेंद्र प्रथम सीनियर वर्ग में 66 किलोग्राम भार में कृष्ण कुमार यादव प्रथम रहे । वेटलिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय सभी विजेताओं व उपविजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर सबको सम्मानित किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की इस प्रतियोगिता के दौरान वेट लिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ,सचिव कमलेश पांडे, स्कूल के प्रबंधक सौरभ सिंह रेफरी सुरेश पांडे स्कूल के प्रिंसिपल विश्वास राय , गुलाब सिंह रविंद्र कुमार गिरि आदि उपस्थित रहे करीब 3 दर्जन बच्चो बच्चियों को प्रमाण पत्र वा मेडल दिया गया ।

ब्लाक संसाधन केंद्र में द्वितीय सत्र के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने दीप प्रज्वलित कर किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित विषय में कौशल विकास के लिए स्थानीय  ब्लाक संसाधन केंद्र  में द्वितीय सत्र के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी  सिमी निगार ने दीप प्रज्वलित कर  किया।
  
प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने कहा कि, बच्चों को कक्षा के अनुसार शैक्षिक प्रगति और ज्ञान प्राप्त कराना हम सबका कर्तव्य और दायित्व है, शिक्षकों के कौशल विकास के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं, यह प्रशिक्षण निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार सिद्ध होगा, इस लिए प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों में पूरी सक्रियता से प्रतिभाग करें।

इस मौके पर के आर पी अनवर अली ने साप्ताहिक और मासिक शिक्षण योजना तथा  संदर्शिका आधारित शिक्षण की बारीकियों पर प्रकाश डाला।ए आर पी सुरेश कुमार ने नवीन पाठ्य-पुस्तकों की विशेषताओं एवं उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में पुष्पेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार ने कक्षा शिक्षण में प्रिंटरिच सामग्री को उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। लेखाकार पंकज वर्मा, सौरभ शुक्ला तथा पवन मित्तल ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।
*पुलिस को चकमा देकर दुष्कर्म कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर*

- मामला कन्नौज जिले में नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म कांड का

- दुष्कर्म कांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई पर भी है घटनाक्रम के साक्ष्य प्रभावित करने सहित कई आरोप

- घटनाक्रम के बाद से फरार चल रह था घटना का सह आरोपी नीलू यादव

- पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार रुपये का इनाम, पुलिस की 7 टीमों के अलावा एसटीएफ भी कर रही थी  नीलू यादव की तलाश


पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के हाई प्रोफाइल मामले पर हर किसी की नजरें गढ़ी हुई हैं। इसी मामले में आज मंगलवार को नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म कांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब सिंह के भाई नीलू यादव (जिस पर घटना के साक्ष्यों को प्रभावित करने का आरोप है) ने पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताते चलें कि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नबाब सिंह पर नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म करने की घटना में एक दिन पूर्व आई डीएनए रिपोर्ट से सिद्ध होना बताया गया था। वहीं घटना के बाद से ही फरार चल रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई नीलू पर भी घटना क्रम के साक्ष्य प्रभावित करने जैसे कई आरोप लगे थे। जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने नीलू की गिरफ्तारी पर जहां 7 पुलिस टीमें लगाई थीं, वहीं एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही थी।

बताते चले कि बीती 11/12 की रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर एक नाबालिक किशोरी ने नौकरी देने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। घटना के दौरान पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख को उसी के कॉलेज से गिरफ्तार किया था।

मौके पर नाबालिक किशोरी के अलावा उसकी बुआ को भी पकड़ा गया था। नबाब सिंह को पुलिस ने घटना के अगले दिन ही जेल भेज दिया था। जबकि घटना की सह आरोपी किशोरी की बुआ को भी किशोरी के बयान और उसके मां बाप की शिकायत पर घटनाक्रम में संलिप्तता पाते हुये चंद रोज बाद गिरफ्तार करके जेल भेजा था। हांलाकि, बुआ के मामले में कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल होने के बाद आगामी 7 सितंबर को कन्नौज न्यायालय में सुनवाई होनी है।उपरोक्त घटना क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाब के भाई नीलू यादव को भी पुलिस में घटना में सह आरोपी बनाया था। नीलू पर घटनाक्रम के साक्ष्यों को प्रभावित करने जैसे कई आरोप हैं। नबाब और किशोरी की बुआ को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस ने नीली यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। अपनी गिरफ्तारी की खबर फैले ही नीलू यादव फरार हो गया था। नीलू के फरार होने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस की 7 टीमें नीलू की तलाश में कटरी से लेकर कई इलाकों में लगातार दविश दे रहीं थीं। वहीं पुलिस ने नीलू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। विगत दिनों एटीएफ को भी नीलू की तलाश में लगाया गया था। लेकिन इससे पहले कि पुलिस नीलू की तलाश करती, पुलिस को चकमा देते हुये नीलू यादव ने मंगलवार को कन्नौज कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
सूत्र बताते हैं, कि नीलू सुबह साढ़े आठ बजे के करीब कोर्ट पहुंच गया था। वहीं वकीलों ने नीलू को सुबह सवा नौ बजे के करीब पाक्सो एक्ट कोर्ट में पेश भी कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त घटनाक्रम के दौरान यहां पुलिस बल की मौजूदगी नहीं थी। सुबह 11 बजे के करीब नीलू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, इस खबर पर पुलिस बल मुस्तैद नजर आया।फिलहाल अब नीलू द्वारा कोर्ट में सरेंडर किये जाने के बाद पुलिस आगे क्या रणनीति अपनाती है, ए तो आने वाला समय बतायेगा। कन्नौज दुष्कर्म कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के कोर्ट में सरेंडर के बाद नीलू के वकील राकेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि नीलू पर पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप गलत और मनगडंत हैं। अगर पुलिस ने नीलू पर 25 हजार रुपये के इनाम वास्तव में घोषित किया है, तो वो इनाम कोर्ट अथवा हमको दिया जाय। क्यों कि नीलू को कोर्ट में मेरे द्वारा पेश किया गया है। कन्नौज हाई प्रोफाइल मामला है।