रिलायबल ग्रुप के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च व किया गया विरोध प्रदर्शन
![]()
![]()
सुमित चौबे
अहरौला ( आजमगढ़ ) ।बताते चले आपको कि आज रिलायबल ग्रुप द्वारा संचालित आर.पी.एस इंटर कॉलेज नाऊपुर और एम.आई.पी.एस मदियापार के छात्र-छात्राओं ने आज शाहपुर बाजार में शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकालते हुए किया गया विरोध प्रदर्शन उसके साथ ही साथ छात्र-छात्राओं ने जस्टिस फॉर टेनी डॉक्टर और अपराधियों को फांसी दो के नारे लगाए जिससे पूरे शाहपुर बाजार में उनकी आवाज गूंज उठी और आते-जाते राहगीर भी खड़ी होकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए नजर आए इस दौरान विद्यालय प्रांगण की सभी छात्र छात्राएं व अध्यापक नजर आए । विद्यालय के प्रबंधक बी.बी. सिंह ने कहां की हमारे घर पर और हमारे विद्यालय में बच्चियां हैं और अगर ऐसे आए दिन घटनाएं होती रहेगी तो यह बच्चियां ना तो पढ़ेगी और न हीं घर से निकल पाएगी ऐसे में हम सरकार से यही गुहार लगाते हैं कि जैसे टेनी डॉक्टर के साथ घटना हुई है वह घटना दोबारा किसी अन्य बच्ची के साथ ना हो सके सरकार इस मामले में कठोर से कठोर कदम उठाए और अपराधी संजय राय को सजा मौत से कम की सजा न मिले ताकि पढ़ने वाली बेटिया या काम करने वाली बेटियों का मनोबल बढ़ सके और वह कहीं भी आने-जाने में डर ना सके इसलिए आज हम लोगों के द्वारा आज जस्टिस फॉर टेनी डॉक्टर अपराधियों को मांग को लेकर यह कैंडल मार्च निकाला गया और शांतिपुर ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा सिंह ने बताया कि बेटियां अभी भी खुद को महफूज महसूस नहीं कर रही है और आए दिन ऐसी घटनाएं पेपर अखबारों का टीवी टेलिविजनों के माध्यम से सुनने और देखने को मिल रहा है जिससे हमारे घर की बेटियां व विद्यालय की छात्र-छात्राएं डरी और सहमी रहती है उसी को लेकर आज हम लोगों के द्वारा यह कैंडल मार्च और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इस विरोध प्रदर्शन में करीब सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और जोरदार शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया और जस्टिस की मांग की और सरकार से इस पर कठोर से कठोर कदम उठाने की मांग की ताकि किसी अन्य छात्र या डॉक्टर के साथ या किसी भी महिला के साथ ऐसी घटना दोबारा ना हो सके इसलिए सरकार को इस पर अहम फैसला लेते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी होगी और छात्राओं महिलाओं या बालिकाओं से ऐसा दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले अपराधियों को सजा मौत से कम का प्रावधान ना लाया जाए इसी मांग के साथ छात्राओं में जानवी प्रजापति जो कक्षा 11 की छात्रा जिसकी उम्र महज अभी 14 साल है उसने बताया कि बेटियां अभी भी अपने आप को महसूस नहीं कर रहे हैं और कहीं भी आने जाने के लिए डरती हैं और बेटियों के साथ ऐसी ही दुर्व्यवहार की घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही है जिससे हमारे परिजन परेशान रहते हैं और बेटियों को अधिक ना पढ़ाने की बात कहते हैं जिससे हम लोगों की आकांक्षाएं कहीं ना कहीं मरती नजर आ रही है मैं प्रदेश के स योगी सरकार व मोदी सरकार से मांग करती हूं कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए जिससे वह किसी दूसरे की बहन बेटियों की तरफ बुरी नजर ना डाले । और ऐसा करने वाले को फासी की सजा से कम सजा न मिले । परी सिंह जिसकी उम्र में महज अभी 12 साल ही है जो कक्षा 8 की छात्रा है उसने बताया कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा केवल नारा ही नजर आ रहा है जबकि हकीकत में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है बेटियां पढ़ तो रही है लेकिन बच नहीं रही है आए दिन उनके साथ रेप और उसके बाद हत्या की जैसी घटनाएं हो रही है । श्रद्धा सिंह जिसकी उम्र अपनी महज 14 साल है और वह कक्षा 10 की छात्रा है उसने बताया कि शाम को सूर्य अस्त के बाद हम लोगों का सड़क पर चलना भी दुर्लभ हो जाए गा अगर ऐसी घटनाएं होती रहेगी तो हम लोग घर से निकलने के लिए मजबूर हो जाएंगे हमारी सरकार से यही गुजारिश है की ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले राक्षसी प्रवृत्ति की अपराधियों को सजा मौत का प्रावधान सरकार के द्वारा जल्द से जल्द लाया जाए । पूरा मामला टेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से जुड़ा हुआ है जो बीते 8/9 अगस्त को कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हुई हत्या का है टेनी डॉक्टर के साथ पहले तो बलात्कार उसके चश्मे को तोड़ दिया गया जिससे उसकी आंखों में चोटे आ गई और उसकी आंखों से लगातार खून निकल रहा था और उसके साथ कई तरह से बर्बरता की गई और उसके साथ मार पीट भी किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । जिसको लेकर प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर छात्राओं का विभिन्न संस्थाओं के द्वारा इसका जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और अपराधी को सजा मौत की मांग की जा रही है उसी कड़ी में आज इन विद्यालय के द्वारा भी आज शाहपुर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया और कैंडल मार्च निकाला गया और किसी अन्य बेटी के साथ ऐसा ना हो सके इसकी मांग की गई । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक बंश बहादुर सिंह प्रधानाचार्य पूजा सिंह अध्यापक दीपक चतुर्वेदी अश्विनी ,सोनू ,एकता, मेहताब राकेश ,जितेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे और शाहपुर बाजार के लोग भी मौजूद रहे ।
















आज़मगढ़ । सावधान कही रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटना न हो जाय । ताजा तरीन उदाहरण है फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के क्रासिंग 62 सी पर बने गड्ढों में जलजमाव लोगो के लिए दुर्घटना का कारण बनी हुई है । कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । रेलवे विभाग उदासीन बना हुआ है । अम्बारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिंग पर बनी यू-आकार की 62सी रेलवे क्रासिंग पर बारिश होते ही सड़क गढ्ढो में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ये गढ्ढे जाम का कारण भी बन रहे हैं। वही रेलवे बिभाग उदासीन बना हुआ है । क्षेत्रीय लोगों ने सड़क की मरम्मत की मांग की है। वर्तमान समय में क्रासिंग पर गढ्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में में प्रति दिन किसी न किसी वाहन का टायर फट रहा है। वहीं आवागमन के समय इन गढ्ढो की वजह से जाम भी लग रहा है। जाम खुलवाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है। ट्रेनों के आवागमन के समय क्रासिंग के दोनों तरफ चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है। इस दौरान लोगों को काफी झेलना पड़ता है। रेलवे क्रासिंग को यू आकार में परिवर्तित करने के बाद से कई बार रोड की मरम्मत भी हो चुकी है। लेकिन मरम्मत के बाद जैसे ही हल्की सी बारिश होती है रोड फिर से टूट जाता है। इस मार्ग से प्रति दिन दर्जनों की संख्या में बड़े बड़े वाहन के आवागमन के कारण मोड़ पर सड़क टूट जाना स्वाभाविक है। कुछ दिनों में ही बड़े बड़े गढ्ढे बन जाते हैं। इन गढ्ढो में वाहन फंस जाते हैं। महफूज आजमी, मूलचंद मौर्य, राजेश यादव, डा उदयभान यादव, मो कासिफ ,प्यारेलाल यादव, कृष्ण कुमार यादव,डॉ विनय कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, आकाश मौर्य, आदि का कहना कि जब से क्रासिंग को यू-आकार में मोड़ा गया है, तभी से यह समस्या हुई है। इंजीनियरों के फैसले का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वही आये दिन वाहन गड्ढों में फंस जाते है । जिससे और भी मुसीबत खड़ी हो जाती है । क्रासिंग पर सावधानी हटी ,दुघर्टना घटी की कहावत हो गयी है ।
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर से देवघर बाबाधाम के लिए कांवरिया का जत्था गांजे बाजे के साथ रवाना हुआ । हर हर महादेव ,बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । इस दौरान बुधवार को देव घर मेल कांवरिया संघ निजामपुर ,फरीदपुर, मखदुमपुर, रैदा से सैकड़ों शिव भक्तो का जत्था देवघर बाबा धाम के लिए रवाना हुआ । क्षेत्र का भ्रमण किया । गांव के श्रद्धालु भक्तों ने कावरियों पर पुष्पवर्षा कर आरती उतारी गयी । हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । इस मौके पर अभिलाष अग्रहरि, सोनू सैनी, नितिन अग्रहरि, प्रदीप गौतम, हनुमान अग्रहरि ,अनिल प्रजापति, सुबह लाल अग्रहरि, आकाश कनौजिया, लालू मोदनवाल ,पंकज अग्रहरि ,मोहन शर्मा ,लालचंद यादव ,प्रदुम मौर्या ,सुजीत अग्रहरि ,रोहित अग्रहरी ,भोला कुमार आदि सैकड़ों कांवरिया रहे ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
शुरुआत उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल ने स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिक्षा जगत से जुड़े रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान फूलपुर नगर को विकास के पथ पर लाने का कार्य किया है वे फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि के साथ कैफ़ी आज़मी की संस्था मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक के पद पर रहकर अनेक साहसिक कार्य किए। उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज हम उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Aug 23 2024, 21:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2