युवती के साथ मारपीट,कर जबरिया दुराचार करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोहावल अयोध्य।रौनाही थाना क्षेत्र मगलसी गांव मे आज सुबह मजार से वापस घर आ रही युवती के साथ इसी गांव निवासी युवक द्वारा जबरिया मारपीट कर दुराचार करने का मामला धर्म विशेष का होने के कारण थाना सहित जिला स्तर के पुलिस अधिकारियो मे हडकंप मच गया ।
मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने युवक को हिरासत मे लेते हुए उक्त मामले की जानकारी अधिकारियो को दी।मामला धर्म विशेष से संबधित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सीओ सदर के साथ मौका मुआयना कर पीड़ित युवती से पूछताछ करने के बाद थाना प्रभारी से आरोपी को सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
दुराचार पीडित महिला ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार सुबह गांव के पश्चिम स्थित दरगाह पर गयी हुई थी।वापसी के दौरान कर्बला के पास पहले से मौजूद गांव निवासी युवक ने जबरदस्ती पकडकर मारपीट कर बाग मे ले गया।दुराचार करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।किसी तरह भाग कर घर पहुंचने पर परिजनो को जानकारी दी।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पीडित युवती के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया जा रहा है।आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।





अयोध्या। चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी का राजमहल,बड़ा स्थान,दशरथ महल के संस्थापक माता किशोरी के अनन्य उपासक,त्याग, वैराग,परमार्थ के साक्षात स्वरूप,विंदु संप्रदाय के सूत्रधार स्वामी राम प्रासादा चार्य महाराज के जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रात: दशरथ महल के वर्तमान महंत विंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रासादा चार्य जी महाराज एवम उनके प्रिय शिष्य महंत कृपालु राम भूषण दास ने प्रात: स्मरणीय स्वामी राम प्रसादा चार्य महाराजकी दिव्य प्रतिमा पर पुष्पहार एवमअंगवस्त्र अर्पित कर उनका ,पूजन,अर्चन किया।
Aug 12 2024, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k