आजमगढ़ : भगवान श्रधारूपी भाव के है भूखे : कथावाचक प्रभु दयाल जी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होते ही श्रीकृष्ण के जयकारे से गूँजा पूरा क्षेत्र
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर नगर के बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में चल रहे संगीतमयी श्री मदभागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को कथाकार प्रभु दयाल जी ने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं। श्रद्धा से उन्हें आसानी से पाया जा सकता है।दुर्योधन द्वारकाधीश को बुलावा भेजा। और पूरे नगर को खूब सजाया। वहीं दुर्योधन के कुत्सित प्रयास के बारे में विदुर ने जब धृतराष्ट्र से शिकायत की। पुत्र मोह में धृतराष्ट्र कुछ नहीं कहा। दुर्योधन ने दासी पुत्र कह विदुर का अपमान कर मंत्री पद से हटा दिया। दुर्योधन ने श्री कृष्ण का खूब आव भगत की। उसने जब प्रभु कृष्ण से भोजन करने को कहा तो भाव के भूखे भगवान श्री कृष्ण ने कहा मै तो भोजन काका विदुर के यहां करुगा। उनका निमंत्रण मुझे मिला है। दुर्योधन ने विदुर के गरीबी का मजाक उड़ाया। और अपने नाना प्रकार के व्यंजन से भोग लगाने की बात कही। तो काका विदुर के यहां ही मैं भोजन करूंगा। आतिथ्य सत्कार को विदुर श्री कृष्ण की बात अपने पत्नी को बताते है। और बाजार चले जाते है, उधर काकी कहते कहते श्री कृष्ण विदुर की कुटिया में पहुंचते है। वही विदुर की पत्नी अपने द्वार आए भगवान को देख फूले नहीं समाती। भाव में इतनी मगन की प्रभु को केला का छिलका खाने को देती। और गुद्दा फेक देती। भगवान भाव के भूखे छिलका बड़े प्रेम से खाते गए। और जब विदुर जी आए तो पत्नी को टोका। तब जाकर ध्यान आया।![]()
कथा के दौरान प्रभु दयाल जी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के आनंदमई कथा सुन श्रद्धालू झूम उठे । सजीव झांकी वासुदेव श्री कृष्ण जी, की,, माता देवकी , नन्द बाबा, माता यशोदा,की प्रस्तुति ने वातावरण अति आनंदित कर दिया।सोहर व बधाई गीत से वातावरण मनमोहन के रंग में मनमोहक हो उठा।इस अवसर पर
दुर्गा देवी मोदनवाल, ऊषा देवी, उमा, आशा, मनोरमा, चिरंजीव लाल,राकेश विश्वकर्मा, रवि शंकर, सुरेश मौर्य,राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता,विष्णु मोदनवाल अजय मोदनवाल सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ के अमृत वर्षा से भीगते रहे।


कथा के दौरान प्रभु दयाल जी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के आनंदमई कथा सुन श्रद्धालू झूम उठे । सजीव झांकी वासुदेव श्री कृष्ण जी, की,, माता देवकी , नन्द बाबा, माता यशोदा,की प्रस्तुति ने वातावरण अति आनंदित कर दिया।सोहर व बधाई गीत से वातावरण मनमोहन के रंग में मनमोहक हो उठा।इस अवसर पर














इसी दिन मुगलों को परास्त कर शिवाजी महाराज लौटे थे और उनका सम्राट के रूप मे राज्याभिषेक हुआ था। इसी दिन से प्रत्येक वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को हिन्दू साम्राज्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है। संघ अर्थात राष्ट्रीय हित की विचारधारा व्यक्ति के अंदर कितना उतरा यह महत्व का है।राष्ट्रभक्ति विचारधारा से ओत-प्रोत व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में अपने व्यक्तित्व से राष्ट्र का सदैव समुन्नत करता है रहेगा। अंत में सभी ने संघ की प्रार्थना पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। संचालन अरविंद ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, राजू प्रजापति हरिश्चंद्र एडवोकेट, सुधीर रावत, श्री इंद्रपाल , रामसेवक सोनकर , सुमित गुप्त, शैलेंद्र अनिल सोनी, अतुल ,अनिल कमल जायसवाल, तारा चंद, बसंत जयसवाल , राम प्यारे मौर्य, बसंत। मोदनवाल, अखिलेश बरनवाल, अनिल राज थे
के तीसरे दिन मंगलवार को व्यास पीठ से प्रभु दयाल जी ने भक्ति और भगवान व भागवत कथा का महत्व की कथा का अमृतपान से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भागवत कथा सुनने की नहीं आत्मसात कर रसपान की तरह पीकर हृदय की गहराइयों में उतारने में लाभ होगा। महाभारत युद्ध के बाद चक्रवर्ती सम्राट युधिष्ठिर के बनने के पश्चात जब श्री कृष्ण जी द्वारिका जाने लगे कुन्ती ने कहा की हमे विपत्ति ही दे दो कृष्ण जिसमे आप नही वह सुख हमे नहीं चाहिए। आपने भीम को बचपन में डूबने से बचाया तो दस हजार हाथियों के बल के साथ वापस किया। लक्षा गृह के अग्नि काण्ड से बचाने वाले, द्रोपदी की लाज बचाई, युद्ध में हर संकट में आपने हमारे पांच पुत्रो की रक्षा की। आज पांचों पुत्र आपके वजह से जिन्दा है। हर कष्ट में आपने साथ दिया। और आज आप सुख समृद्धि देकर जा रहे हो। नहीं चाहिए हमे सुख हमे विपत्ति ही दे दो। वही युधिष्ठिर का उदास चेहरा देख श्री कृष्ण बोले, चक्रवर्ती सम्राट युधिष्ठिर आप उदास क्यों? युधिष्ठिर कहे अपनो को खोकर राज्य सुख नहीं अच्छा लगता। नारद जी व्यास जी पूर्व जन्म की कथा, भक्त और भगवान मे अटूट विश्वास की कथा से श्रोता मंत्रमुग्ध हो आंनद से भर गए। इस अवसर पर दुर्गा देवी मोदनवाल, राकेश विश्वकर्मा, राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता,विष्णु मोदनवाल राजेश गुप्ता, रामू मोदनवाल, विमलेश आर्य, मनोज मोदनवाल, रमेश मोदनवाल, दीपक, अजय सहित गणमान्य और श्रद्धालु ज्ञान यज्ञ में उपस्थित रहे।
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमृतगंज बाजार से मारपीट के मामले में वांछित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है । 18जून को पीड़ित नितेश पुत्र त्रिवेणी कुमार ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी प्रमोद , लालचन्द पुत्रगण जैतू राम , विक्रम पुत्र अमरनाथ ,धर्मेन्द्र ,सन्तोष पुत्रगण फूलचन्द ,रौनक पुत्र प्रमोद ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने रितेश और सुर्मिला को लाठी से मार पीट कर घायल कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर दीदारगंज पुलिस ने 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के खांजहापुर चौक से हत्या के प्रयास में 1 अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया ,साथ मे घटना में शामिल 2 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है ।
आजमगढ़। जिले अहरौला थाना के पकड़ी गांव के पास नहर पर भैंस चरा रहे 45 वर्षीय अधेड़ को अनियंत्रित बोलेरो ने रौद दिया । जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ड्राइबर बोलोरो छोड़कर फरार हो गया ।पुलिस ने बोलोरो को कब्जे में ले लिया है । मंगलवार शाम को 5 बजे अहरौला थाना के पकड़ी गांव निवासी बाबूराम यादव उर्फ पाचू 45 वर्ष पुत्र झपसी पकड़ी में भैस चरा रहे थे । अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से मौके पर ही बाबूराम यादव की मौत हो गयी । पुलिस ने पहुँचकर अधेड़ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बोलरो छोड़कर कर ड्राइबर फरार हो गया । बोलोरो पुलिस के कब्जे में है । अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतम एक बच्चे के पिता है । मृतक बाबूराम ठेला चला कर करते थे परिवार का भरण पोषण करते थे ।
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र में बीते शनिवार रात कटही गांव में करीब ग्यारह बजे एक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ लोग लाठी डंडा व राड से गृह स्वामी को मारने पीटने लगे मार खा रहे की चीख-पुकार की आवाज सुनकर बगल में रह रहे संतोष चौबे एक समाचार पत्र में पत्रकार भी हैं। बीच बचाव करने पहुंच गये हमले में विपिन प्रजापति 26 को सर में गंभीर चोटे आई। पत्रकार संतोष चौबे के पहुंचने पर मारपीट कर रहे लोग वहां से फरार हो गये। इस दौरान रात में ही 112 पर पीड़ित द्वारा पुलिस और एंबुलेंस को सुचना दी गयी। शनिवार की रात करीब 1बजे गंभीर रूप से घायल विपिन प्रजापति को एम्बूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला में भर्ती कराया गया।रात में ही पीड़ित विपिन प्रजापति ने थाने पर तहरीर दी जहां सुबह मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई। रविवार की सुबह पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वालों की तरफ से परिवार की युवती से छेड़खानी की तहरीर लेकर मामले में घायल विपिन प्रजापति सहित बीच-बचाव करने गये पत्रकार के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल विपिन प्रजापति का पुलिस की तरफ से न तो मुकदमा दर्ज हुआ न ही मेडिकल ही कराया गया। वही पत्रकार पर बिना जांच करायें मुकदमा दर्ज करने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर निर्दोष पत्रकार का नाम मुकदमे से बाहर करने की मांग कि गयी। इस मौके पर फुलपुर तहसील के ग्रापए अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय, बूढ़नपुर ग्रापए के अखिलेश चौबे, दीपक सिंह,नीरज चौरसिया, रूपेश तिवारी, विनोद राजभर, जितेंद्र शुक्ल, सुमित उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।।
आजमगढ़ । जिले के माहुल नगर पंचायत के सभागार में चेयरमैन लियाकत अली की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित किया गया ।जिसमे नगर में साफ सफाई और जलनिकासी,आवागमन,प्रकाश आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सभासदों द्वारा रखे गए 55 प्रस्ताव को पारित किया गया । नगर में साफ सफाई ,प्रकाश और नगर की अन्य समस्या पर चर्चा इस मासिक बोर्ड की बैठक का मुख्य एजेंडा था।जिस पर अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा ने सभासदो से उनके वार्डो में विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव मांगा । सभासदों ने लाईट ,साफ सफाई , जलनिकासी , पानी की सुविधा के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प ,इंटरलॉकिंग , चकरोड,विधवा ,वृद्धा पेंशन जैसी आदि समस्याओं से सम्बंधित 55 प्रस्ताव दिए गए है सभासदों का जवाब देते हुए चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि पूर्व में जितने भी प्रस्ताव सभासदों द्वारा पिछली बैठक में दिए थे वे स्वीकृत हो गए है। जल्दी ही योजनाबद्ध तरीके से क्रमवार हर वार्ड में विकास के कार्य संपादित होगे।नगर की अतिक्रमण की समस्या पर प्रमुखता से विचार होगा।साफ सफाई के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।उन्होंने सफाईकर्मियों को समय से साफ सफाई करने की नसीहत भी दी। बैठक में सभासद प्रहलाद गौतम, ओजैर उर्फ पप्पू,बेलाल अहमद,बबलू खान,खोजमन यादव,सोनू यादव,इम्तियाज ,प्रभाकर यादव,नीरज मौर्य और सभी वार्डो के सभासद मौजूद रहे।
Jun 20 2024, 20:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k