kamlesh

Jun 19 2024, 15:36

एक ऑटो रिक्शा व एक आटो रिक्शा के चार बैट्रा चोरी सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला मीरा टोला व शाहकुलीपुर से अज्ञात चोरों ने एक ई रिक्शा व 4 बैट्रा किए चोरी, पुलिस को दी गई तहरीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार आफताब अहमद पुत्र मुज्जमिल निवासी मोहल्ला मीरा टोला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, मेरा ई रिक्शा घर के बगल में बने अर्बन अस्पताल के पास खड़ा था जिसे अज्ञात चोर रात में चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित आफताब ने आसपास काफी तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नही चल सका, मोहल्ला चिक्की टोला स्थित लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति ई रिक्शा ले जाते हुए दिखाई दिया। एक अन्य चोरी की घटना में नगर के मोहल्ला शाहकुलीपुर निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र मेहंदी हसन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, मेरा ई रिक्शा घर के बाहर खड़ा था, मंगलवार बीती रात अज्ञात चोर ई रिक्शा के चारों बैट्रा चोरी कर ले गए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है सीसीटीवी कैमरे की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

kamlesh

Jun 18 2024, 12:14

बस ने बाइक सवारों को मारी जोर दार टक्कर एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम खनियापुर के निकट एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को मारी जोर दार टक्कर एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर ओयल खीरी रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गुड्डू पुत्र सहजराम 30 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर रेउसा अपने पुत्र नितिन 12 वर्ष, अभिषेक पुत्र अनिल कुमार 32 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट लगाए शारदा नगर स्थित बालाजी मंदिर से दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे, तभी ग्राम खनियापुर कुसेपा मोड पर पीछे से आ रही एक डबल डेकर बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे गुड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घायल नितिन व अभिषेक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर ओयल रेफर कर दिया गया। भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि, बस दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गई है जिसको पकड़ने के लिए आगे के थानों को सूचित कर दिया गया है, शीघ्र ही चालक व बस को पकड़ लिया जाएगा, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मृतक गुड्डू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

kamlesh

Jun 17 2024, 14:34

मशहूर शायर सैयद खुर्शीद अफसर बिसवानी की पुण्यतिथि पर अदबी महफिल का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर उर्दू के मशहूर शायर सैय्यद खुर्शीद अफसर बिसवांनी की पुण्यतिथि पर साहित्यक संस्था दबिस्तान-ए-अदब की ओर से एक अदबी महफ़िल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ख़ानक़ाह मुस्तफा अली शाह के सज्जादानशीन डाक्टर अफजल लहर पुरी ने की और संचालन अनवर बिसवानी ने किया। महफ़िल में मौजूद शायरों और साहित्यकारों ने अफसर बिसवांनी की साहित्यिक सेवाओं पर चर्चा करते हुए उन्हें नजराने अकीदत पेश किया। महफ़िल का आग़ाज़ खुर्शीद अफसर बिसवांनी की एक मशहूर ग़ज़ल से किया गया जिसे अनवर बिसवानी ने खूबसूरत तरन्नुम से पेश किया, ग़ज़ल का यह शेर बहुत ही सराहा गया ,,तुम्हें जो ज़िद है तो आगे तुम्हीं निकल जाओ,हम अपने पांव में कांटा कोई चुभो लेंगे।। डाक्टर अफजल लहरपुरी ने नज़राने अकीदत पेश करते हुए कहा कि, अफसर बिसवांनी ने अपनी शायरी के जरिए इंसानी कदरो को फ़रोग़ दे कर समाज की बेहतर रहनुमाई की है। हिन्दी साहित्य परिषद लहरपुर के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने अफसर बिसवांनी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, उनकी शायरी गरीब, मजदूर, किसान और समाज के दबे कुचले मजलूमों की आवाज थी उनके हक के लिए उन्होंने पूरी शिद्दत से आवाज़ बुलन्द की उन्होंने कहा कि अफसर बिसवांनी ने हिंदी विधा में भी रचनाएं की हैं उनका प्रचार जिस तरह से होना चाहिए वह नहीं हुआ है। वरिष्ठ अधिवक्ता जेड आर रहमानी ने अफसर बिसवांनी की ज़िंदगी का खाका पेश किया उन्होंने बताया कि अफसर बिसवांनी का जन्म 16 मार्च 1940 को हुआ था और वह 17 जून 2001 को इस दुनिया-फानी से रुखसत हुए। अफसर बिसवांनी ने दो दर्जन से भी अधिक किताबें लिखीं और उन्हें जितने एवार्डो से नवाजा गया ऐसा बहुत कम लोगों को नसीब होता है।इस मौके पर जुबेर वारिस, मुबीन लहरपुरी, गुलजार खैराबादी, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

kamlesh

Jun 17 2024, 13:33

ईद अल-अजहा बकरीद का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक संपन्न
लहरपुर सीतापुर... हमेशा की भांति इस वर्ष भी ईद उल अजहा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, मुस्लिम संप्रदाय के लोगों द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न मस्जिदों में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा की गई।  नगर की प्रमुख ईदगाह में ईद उल जुहा की नमाज मुफ्ती अब्दुल रहमान के द्वारा अदा कराई गई जिसमें नगर  सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया। बकरीद के पर्व को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा, ईदगाह स्थल पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल खण्ड विकास अधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित समस्त प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में साफ सफाई का बेहतर प्रबंधन किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में  भी सोमवार को ईद उलअजहा बकरीद का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।   ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज में  उपस्थित लोगों ने मुल्क में अमन की दुआ मांगी। नमाज की उपरांत लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से ग्रामीण नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा। ईदगाह स्थल पर नमाज के उपरांत मुस्लिम धर्मावलंबियों ने परंपरा के अनुसार कुर्बानी दी।

kamlesh

Jun 17 2024, 10:05

अज्ञात कारणों के चलते मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी आग भारी नुकसान की आशंका
लहरपुर सीतापुर कोतवाली तालगांव क्षेत्र के परसेंडी रेलवे स्टेशन के निकट चलती मालगाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, एक डिब्बे में रखा सामान जलकर हुआ राख। प्राप्त जानकारी बीती देर रात परसेंडी रेलवे स्टेशन के निकट बुढ़वल की तरफ जा रही मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक धुआ दिखाई देने पर स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को रुकवा कर, आग लगने की सूचना उच्च अधिकारियों व अग्निशमन विभाग को दी, मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन इस अग्निकांड में डिब्बे में भरे मोबिल, ग्रीस, टायर, खिलौने आदि जो सामान भरा था जलकर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक नुकसान कितने का हुआ है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मालगाड़ी के अन्य डिब्बों को खोलकर अलग किया गया, जिसके बाद मालगाड़ी रवाना हो सकी।

kamlesh

Jun 16 2024, 13:43

विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी ने सदन में शारदा नहर पटरी पर किनारे किनारे क्रैश बैरियर लगाने का उठाया मुद्दा
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर मार्ग पर आए दिन होने वाली दर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए, सपा विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी ने नहर रेगुलेटर पुल से सूरजकुंड तीर्थ स्थल तक नहर पटरी का चौड़ीकरण व नहर पटरी के किनारे किनारे डब्लू मेटल क्रैश बैरियर लगाने का प्रस्ताव सदन में रखा था। ज्ञातव्य है कि विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी ने सदन में नियम 111 के अंतर्गत विगत 30 नवंबर 2023 को प्रस्ताव रख कर उक्त मार्ग पर किनारे किनारे फेंसिंग लगाए जाने की मांग की थी क्योंकि इस मार्ग पर नहर में गिरने से कई दुर्घटनाएं एवं जन हानि भी हो चुकी हैं ।जासमीर अंसारी ने उक्त प्रकरण पर सरकार से व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की थी, इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड ने विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि, शारदा सहायक नहर किलोमीटर 41,800 नहर रेगुलेटर से 46,100 सूर्यकुंड मंदिर पुल तक नहर पटरी के किनारे किनारे डब्लू मेटल क्रैश बैरियर लगाने के कार्य की परियोजना की तकनीकी, वित्तीय स्वीकृत प्राप्त होने एवं धन आवंटन के पश्चात कार्य होना प्रस्तावित है। ज्ञातव्य है कि नहर मार्ग पर, नहर के किनारे किनारे क्रैश बैरियर लग जाने से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगा, उक्त परियोजना के स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगों ने भारी हर्ष व्यक्त किया, हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से हाशिम अंसारी, हसीन अंसारी, उमेश मल्होत्रा, अखिलेंद्र यादव, ताहिरअंसारी, वसीम अंसारी, हारूनअंसारी आदि प्रमुख थे। सूत्रों के अनुसार उक्त परियोजना की लागत लगभग एक करोड़ 79 लाख 17 हजार बताई गई है।

kamlesh

Jun 15 2024, 14:26

रासलीला में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का किया गया मंचन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने रासलीला के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का सुंदर मोहक मंचन किया। इस मौके पर कलाकारों के द्वारा सजाई गई भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य और सुंदर झांकियों को देख कर उपस्थित श्रद्धालु भाव बिभोर हो उठे। रात्रि बेला में रासलीला के समापन अवसर पर कलाकारों ने नृत्य और संगीत पर आधारित भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न मनमोहक लीलाओं का सजीव मंचन किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे। वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने इस मौके पर मयूर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों के द्वारा भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, काग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी, ब्लॉक प्रमुख हरगांव कमलेश वर्मा, आसाराम शुक्ला, उमेश दीक्षित, अंकित दीक्षित, राधा मोहन अवस्थी, सूर नायक बाजपेई, संदीप पांडे, शिवराम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

kamlesh

Jun 14 2024, 14:41

पाइप डालने के नाम पर खोदी गई सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग
लहरपुर सीतापुर स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर में हर घर जल योजना के तहत पाइप डालने के नाम पर सड़कों को खोद डाला गया और 6 माह बीत जाने के बाद भी नहीं डाला गया पाइप, ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी, जिलाधिकारी से की गई शिकायत। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मोईन खान पुत्र अब्दुल खालिक निवासी ग्राम मोहम्मदीपुर ने जिला अधिकारी को शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव में पाइप लाइन डालने के लिए आरसीसी व इंटरलॉकिंग तथा संपर्क मार्ग को खोदा गया था वह लगभग 6 माह से वैसे ही पड़े हुए हैं जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ठेकेदार से कई बार रास्ता सही करने को बोला गया परंतु अभी तक रास्तों की मरम्मत नहीं कराई गई है बल्कि कई जगहों पर पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खोदकर डाल दी गई है और उसमें पाइपलाइन अभी भी नहीं डाली गई है जिससे लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि संपर्क मार्ग जोकि ग्राम मोहम्मदीपुर से शाहाबाद को जोड़ता है उसके खड़ंजे की जो ईंटें खोद कर निकाली गई थी उन ईंटों को ठेकेदार के द्वारा ट्राली में भरकर अपने घर ले जाते समय जब उसे रोका गया तो ठेकेदार के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। मोइन खान ने जिलाधिकारी से गांव के मार्गो को दुरुस्त कराने एवं जिन स्थानों पर पाइप लाइन नहीं डाली गई है उसमें पाइप डलवा कर ठीक कराने की मांग की है।

kamlesh

Jun 13 2024, 11:05

अवैध अस्पतालों के संचालन पर रोक लगाने की मांग
लहरपुर सीतापुर, क्षेत्र के ग्राम नेवादा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नुशरत अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों एंव पैथोलॉजी सेंटरों की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता नुशरत अली ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि, क्षेत्र में एक सैकड़ा से अधिक अवैध एंव मानक विहीन अस्पताल संचालित है। जिसमे आधा सैकड़ा अस्पताल विगत 6 माह में ही लहरपुर में संचालित हुए हैं जिनके पास संचालन अनुमति पत्र भी नही है एवं स्वयं संचालकों के पास डॉक्टर की डिग्री भी नही है। नुशरत अली ने पत्र में आरोप लगाया है कि, अस्पताल के अधीक्षक के संरक्षण में अस्पताल व पैथोलॉजी संचालकों ने एक मकड़जाल बना रखा है, क्षेत्र की आशा बहुएं लालच वश गर्भवती महिला मरीजों को इन अवैध अस्पतालों में भर्ती कराकर अवैध रूप से संचालित फर्जी अप्रशिक्षित डॉक्टरों से प्रसव कराकर धन उगाही करती हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि, अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के संचालको के द्वारा लखनऊ के डॉक्टरों के नाम पर बड़े बड़े फर्जी पोस्टर बैनर लगा रखे हैं जो कभी भी लहरपुर नही आते। सामाजिक कार्यकर्ता नुशरत अली ने अवैध रूप से संचालित मानक विहीन अस्पतालों व पैथालॉजी सेंटरों को प्रतिबंधित कर जांच की मांग की है।

kamlesh

Jun 12 2024, 14:38

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के साथ दी चेतावनी
लहरपुर सीतापुर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को दिया गया, ज्ञापन में मांग की गई है कि क्षेत्र की सभी माइनर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए जिससे किसान अपनी गन्ना व धान की फसल को सींच सके, ग्राम पंचायत जगमालपुर के मजरा अकबापुर के सरकारी ट्यूबवेल में नाली ना होने से किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, तत्काल प्रभाव से बनवाया जाए, क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की भरमार है जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है उन्हें संरक्षित किया जाए। पुलिस द्वारा आए दिन ग्रामीण किसान मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, क्षेत्र में बिजली समस्या के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं विद्युत व्यवस्था ठीक कराई जाए, विकासखंड परसेंडी के ग्राम उदनापुर कलां में दबंगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है उसे मुक्त कराया जाए। अंत में ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी 22 जून तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आगामी 25 जून से, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अजीत वर्मा, रोहित कुमार, राम प्रकाश, महेंद्र कुमार, अंकित वर्मा व नुरुल हक उपस्थित थे।