आजमगढ़ :डाक बीमा जीवन योजना के बारे में मेजवा और नहरपुर गांव में लगी गयी चौपाल
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । भारतीय डाक विभाग की ओर शुक्रवार को डाक बीमा जीवन योजना के बारे में मेजवा और नहरपुर गांव में चौपाल लगाएगए । इस दौरान लोगों को योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई डाक विभाग फूलपुर उप मंडल डाक निरीक्षक सीपी मौर्य की अगुआई में ग्रामीणों को योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने बताया कि दोनों स्थानों पर करीब दस लाख से अधिक रुपए के बीमा योजना का लाभ लोगो को दिया गया है। इसमें करीब 15 लोगों ने बीमा योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को सुखद बनाया है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेकर अन्य लोग भी अपने सहित परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मात्र 520 रु वार्षिक मे 10 लाख का दुर्घटना बीमा लिया जा सकता है एवं डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी अन्य कंपनियों कि तुलना मे काफी कम प्रीमियम है इसमें अधिक बोनस दिया जाता है इस दौरान डाक सर्वेछक योगेश रावत, शाखा पोस्टमास्टर आर हुसैन, नीरज, विनोद कुमार, सखावत हुसैन, प्रधान पति धर्मेंद्र गौड़, नैय्यर रजा,अफसर, आशुतोष त्रिपाठी, मोहम्मद हसन, नुसरत, लीलावती, उषा, अखिलेश आदि लोग थे।


गए । इस दौरान लोगों को योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई डाक विभाग फूलपुर उप मंडल डाक निरीक्षक सीपी मौर्य की अगुआई में ग्रामीणों को योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने बताया कि दोनों स्थानों पर करीब दस लाख से अधिक रुपए के बीमा योजना का लाभ लोगो को दिया गया है। इसमें करीब 15 लोगों ने बीमा योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को सुखद बनाया है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेकर अन्य लोग भी अपने सहित परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मात्र 520 रु वार्षिक मे 10 लाख का दुर्घटना बीमा लिया जा सकता है एवं डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी अन्य कंपनियों कि तुलना मे काफी कम प्रीमियम है इसमें अधिक बोनस दिया जाता है इस दौरान डाक सर्वेछक योगेश रावत, शाखा पोस्टमास्टर आर हुसैन, नीरज, विनोद कुमार, सखावत हुसैन, प्रधान पति धर्मेंद्र गौड़, नैय्यर रजा,अफसर, आशुतोष त्रिपाठी, मोहम्मद हसन, नुसरत, लीलावती, उषा, अखिलेश आदि लोग थे। 













आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के बनबीर पुर के पास अपनी बाइक से घर जा रहे मिठाई बिक्रेता युवक को अज्ञात वाहन ने ने टक्कर मार दिया । लोग आनन फानन में मिठाई बिक्रेता को फूलपुर अस्पताल ले गए ,जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मिठाई विक्रेता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कोल निवासी सुजीत यादव 28 वर्ष पुत्र राधेश्याम यादव की मिठाई की दुकान चेतरा बाजार में है । वह प्रतिदिन भांति बुधवार को रात्रि में दुकान को बंद करके अपनी बाइक से घर जा रहा था । बनबीर पुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने मिठाई विक्रेता युवक सुजीत की बाइक में जोर दार टक्कर मार देने से वह गम्भीररूप से घायल हो गया । अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया । फूलपुर अस्पताल ले गए ,जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ,रास्ते मे जाते समय मिठाई बिक्रेता युवक की मौत हो गयी । मिठाई बिक्रेता युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृत युवक तीन भाइयों दूसरे नम्बर का था । मृत युवक की शादी नही हुई है । माँ सहित परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Jun 07 2024, 21:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k