बेगूसराय में बुलेट ने स्कूल से निकले छात्र को कुचला,मौत:3 क्लास में पढ़ता था बच्चा, स्थानीय ने खदेड़ कर बाइक सवार को पकड़ा
बेगूसराय में तेज रफ्तार बुलेट ने स्कूल से निकल रहे क्लास 3 के एक छात्र को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परना के पास की है।




मृतक छात्र की पहचान परना गांव निवासी रणवीर साह के बेटे प्रशांत कुमार(9) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रशांत छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर निकाला था। इसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट सवार ने उसे ठोकर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद भाग रहे बुलेट चालक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।



घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंची नीमा चांदपुरा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा रही है। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। पकड़े गए बुलेट चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
सड़क हादसे में महिला की मौत, 4 घायल:पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में तेज रफ्तार के कारण हादसा; घायलों का चल रहा इलाज
बेगूसराय में शुक्रवार को सड़क हादसा में एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा ब्रह्म स्थान के समीप की है। हादसे में मृत महिला की पहचान दरभंगा जिला के ठठेरवा निवासी ललित कुमार यादव की पत्नी काजल देवी (23) के रूप में की गई है। हादसे में ललित कुमार यादव और उसके मामा धीरज यादव भी घायल हो गए। शेष दो घायलों का नाम पता नहीं चल सका है।



घटना के संबंध में बताया जा रहा है ललित कुमार यादव अपने पत्नी और मामा के साथ बाइक से पत्नी के हार्ट का इलाज कराने के लिए बेगूसराय जा रहा था। इसी दौरान महेशवाड़ा ब्रह्म स्थान के समीप सामने से तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई।


जिसमें काजल देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार ललित कुमार यादव और धीरज यादव घायल हो गए। दूसरे बाइक पर सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जोरदार आवाज सुनते ही दौड़े स्थानीय लोग सभी को मंझौल के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने काजल देवी को मृत घोषित कर दिया।



घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। नावकोठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची। आगे की कार्रवाई की जा रही है।



बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में दिनदहाड़े गोली मारकर व्यक्ति की हत्या
बेगूसराय में आपसी गुटबाजी में बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के डीह गांव स्थित बांसवाड़ी बगीचे की है। मृतक की पहचान डीह गांव निवासी सिकंदर सिंह के बेटे राकेश कुमार उर्फ तूफानी (28) के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि गांव के बगीचे में ताश खेलने के दौरान आपसी गुटबाजी में गोली चली है। इसमें सिर में गोली लगने से राकेश कुमार उर्फ तूफानी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।




सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान और उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं, गांव में दहशत का माहौल है।





मृतक राकेश कुमार उर्फ तूफानी भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। मृतक की पत्नी सीमा देवी का कहना है कि उसके पति दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाते थे। इसी दौरान मुंह के कैंसर से पीड़ित हो गए। इसके बाद करीब एक डेढ़ महीना पहले गांव आ गए थे और यहीं रहकर अब कोई काम करते। आज वह चावल लेकर घर आए और थोड़ी देर में आने की बात कह कर गए थे।




वह पानी लेकर बांसवाड़ी में गए थे। थोड़ी देर के बाद गोली मारने का हल्ला हुआ। हम लोग पहुंचे, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ। मौके पर से ताश, पानी और ठंड का बोतल भी रखा हुआ था। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।




एसपी मनीष ने बताया कि डीह गांव स्थित रामबाबू के बगीचा में जुआ खेलने के दौरान राकेश कुमार उर्फ तूफान की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच और अपराधियों के पहचान में जुटी हुई है।




बेगूसराय  से नोमानुल हक की रिपोर्ट
1 लाख का इनामी क्रिमिनल अरेस्ट:बेगूसराय में STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, छापेमारी में कर हुई गिरफ्तारी
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय की पुलिस में STF के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी-3 के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर 1 लाख के इनामी क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ और जिले की पुलिस को यह सफलता लखमिनिया (बलिया) रेलवे स्टेशन के पास NH-31 से मिली है।



पकड़ा गया अपराधी बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी घोघल महतो का बेटा नंदकिशोर उर्फ राज किशोर उर्फ किशोर महतो है। उस पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसपी के निर्देश पर जिला की पुलिस और एसटीएफ उसके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।


इसी दौरान बीती रात सूचना मिली कि उक्त इनामी अपराधी लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पास NH-31 के किनारे है। उसके बाद सूचना मिलते ही टीम अलर्ट हो गई। बलिया थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


आज बलिया में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि नंदकिशोर उर्फ राज किशोर महतो उर्फ किशोर महतो अपराधी है। इसकी पत्नी पहाड़पुर पंचायत के मुखिया है। उक्त अपराधी पर हत्या, डकैती, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध के 14 मामले दर्ज है। फिलहाल वह हत्या, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट में करीब तीन साल से फरार चल रहा था।


डीएसपी ने बताया कि यह बलिया अनुमंडल क्षेत्र का टॉप-10 अपराधी है। बलिया थाना में 14 मामले दर्ज हैं। अन्य जगहों से भी इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पत्नी मुखिया है, इसलिए यह लोगों को धौंस दिखाकर गलत काम करता था। जनप्रतिनिधि और नेतागिरी की आड़ में गलत काम करने वाले को चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी बचेंगे नहीं।


स्थानीय पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीम भी सभी क्रिमिनल के पीछे लगी हुई है। जल ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस इनामी की अपराधी की गिरफ्तारी से अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने के साथ-साथ अन्य अपराधी में भी खौफ पैदा होगा। गिरफ्तारी में शामिल पूरी टीम को एसपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
NH-31 पर खड़ी बस में अचानक लगी आग:बेगूसराय में पैसेंजर को उतार कर ड्राइवर आराम करने गया था
बेगूसराय में सवारी को उतार कर NH-31 किनारे पार्क किए गए एक बस में आग लग गई। इसमें बस धूं-धूंकर जल गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के एसबीएसएस (को-ऑपरेटिव) कॉलेज के पास की है। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया है।



आग इतनी भीषण थी कि उसके काले धुएं काफी दूर से दिखाई दे रहे थे। आग बस में कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। जय जगदंबा बस कंपनी के स्टाफ राजीव ने बताया कि सवारी उतारने के बाद ड्राइवर बस लगाकर आराम करने चला गया था। इसी दौरान किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दिया है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि बस खड़ी थी। जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते धूं-धूंकर पूरी तरह से जल गई। आग लगने की सूचना हम लोगों ने नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।



नगर थाना अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही हमलोग तुरंत पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। बस में आग कैसे लगी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। बस खाली था, इसके कारण जान माल की क्षति नहीं हुई है।




बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में पेशेंट की मौत के बाद बवाल
बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर ईंट-पत्थर भी चलाए। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटे हुए हैं।



घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर में स्थित बीएम हॉस्पिटल की है। मृतक मरीज की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया निवासी नवल पासवान के बेटे राम विनय पासवान (50) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामविनय पासवान का 18 मई को लखीसराय में एक्सीडेंट हो गया था।
वहां के अस्पताल में हालत में सुधार नहीं होने पर बरौनी के एक अस्पताल लाया गया। वहां से भी रेफर किए जाने पर मंगलवार को परिजनों ने उसे बीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां आज दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ करने लगे।


तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची। लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए। इसके बाद मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह, सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह और नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आदि पहुंचे। परिजनों की मांग पर शव को बाहर निकाला गया।



लेकिन पेट में ऑपरेशन किया हुआ देखकर परिजन काफी आक्रोशित हो गए। परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंट में पैर में समस्या आई थी। लेकिन डॉक्टर ने पेट चीर कर किडनी निकाल लिया है, जिसके कारण मौत हुई है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं। लेकिन लोग किसी भी हालत में सुनने को तैयार नहीं हैं।




इस संबंध में अस्पताल के प्रबंधक डॉ.रामाश्रय सिंह का कहना है कि पेशेंट को यहां काफी सीरियस हालत में लाया गया था। दोनों आंत फटा हुआ था। पेशेंट की स्थिति काफी गंभीर थी। हमलोगों ने आईसीयू में भर्ती कर इलाज करना शुरू किया। लेकिन काफी लंबे समय से आंत फटे रहने और पेट में मैला पूरी तरह से भर जाने के कारण उसकी मौत हुई है।



बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में केस नहीं उठाने पर हमला
बेगूसराय में एससी-एसटी एक्ट का केस नहीं उठाए जाने पर एक महादलित के घर पर चढ़कर पिस्तौल से हमला करने एवं हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के वाजितपुर बटुराहा गांव की है।



सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जान-माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। पीड़ित प्रमोद पासवान ने बताया कि गांव का चंदन यादव उर्फ अंबुज दबंग अपराधी है। इस मामले में प्रमोद पासवान की मां लाखो देवी ने एससी-एसटी थाना में दिए आवेदन में चंदन यादव सहित अन्य पर साड़ी खोलकर अर्धनग्न करने, गाली गलौज करने, थूक चटवाने और अर्धनग्न हालत में गांव में घूमाने का आरोप लगाया है।





वह हमेशा लोगों को परेशान करते रहता है, कई हत्या सहित अन्य मामले का भी आरोपी है। 2022 में उसने मेरे साथ गाली गलौज किया था, मारपीट की थी, विरोध करने पर मेरा कई पेड़ काट दिया था। इसको लेकर एससी-एसटी एक्ट के तहत कांड संख्या 7/2022 दर्ज कराया था। जिस मामले में अभी वह कोर्ट से बेल पर है तथा बार-बार केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देता है। केस उठाने का दबाव बनाए जाने का विरोध करते हैं तो गाली गलौज करता है। बीते रात भी वह अपने भाई सहित अन्य लोगों के साथ हथियार से लैस होकर मेरे घर पर आ धमका और गाली गलौज करने लगा।





फिर से केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी। हमने विरोध किया तो पिस्टल के बाद से हमला कर दिया। मेरी मां के कपड़े फाड़ डाले, गंदी-गंदी गालियां दी। हम लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो पहले धमकाया फिर भाग गया।



पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान चंदन यादव ने दो राउंड गोली भी चलाई। घटना के संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन कर रहे हैं, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


बेगूसराय  से नोमानुल हक की रिपोर्ट
दूध टैंकर ने साइकिल में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने चालक को किया पुलिस के हवाले
बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की दोपहर भी एनएच-31 पर तेज रफ्तार से आ रहे दूध टैंकर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप की है।

मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी राजा राम महतो के बेटे रतन कुमार (25) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है तथा आक्रोशित लोग घटनास्थल के समीप एनएच-31 को जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। टक्कर मारने वाले दूध टैंकर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतन ने बेगूसराय बाजार में चाय की दुकान खोली थी। आज दोपहर में वह साइकिल से दुकान का सभी सामान लेकर जा रहा था।




इसी दौरान कपस्या चौक के समीप बरौनी की ओर से आ रहे दूध टैंकर ने उसे कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दूध टैंकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक अधिक रहने के कारण स्थानीय लोगों ने गाड़ी को चालक समेत पकड़ लिया।



इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल नगर थाना की पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने एवं सड़क जाम समाप्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन लोग परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत आहत हैं तथा तुरंत मुआवजा की मांग कर रहे हैं।



बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
दूध टैंकर ने साइकिल में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने चालक को किया पुलिस के हवाले
बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की दोपहर भी एनएच-31 पर तेज रफ्तार से आ रहे दूध टैंकर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप की है।

मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी राजा राम महतो के बेटे रतन कुमार (25) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है तथा आक्रोशित लोग घटनास्थल के समीप एनएच-31 को जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। टक्कर मारने वाले दूध टैंकर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतन ने बेगूसराय बाजार में चाय की दुकान खोली थी। आज दोपहर में वह साइकिल से दुकान का सभी सामान लेकर जा रहा था।




इसी दौरान कपस्या चौक के समीप बरौनी की ओर से आ रहे दूध टैंकर ने उसे कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दूध टैंकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक अधिक रहने के कारण स्थानीय लोगों ने गाड़ी को चालक समेत पकड़ लिया।



इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल नगर थाना की पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने एवं सड़क जाम समाप्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन लोग परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत आहत हैं तथा तुरंत मुआवजा की मांग कर रहे हैं।



बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
दूध टैंकर ने साइकिल में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने चालक को किया पुलिस के हवाले
बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की दोपहर भी एनएच-31 पर तेज रफ्तार से आ रहे दूध टैंकर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप की है।

मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी राजा राम महतो के बेटे रतन कुमार (25) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है तथा आक्रोशित लोग घटनास्थल के समीप एनएच-31 को जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं। टक्कर मारने वाले दूध टैंकर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतन ने बेगूसराय बाजार में चाय की दुकान खोली थी। आज दोपहर में वह साइकिल से दुकान का सभी सामान लेकर जा रहा था।




इसी दौरान कपस्या चौक के समीप बरौनी की ओर से आ रहे दूध टैंकर ने उसे कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दूध टैंकर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक अधिक रहने के कारण स्थानीय लोगों ने गाड़ी को चालक समेत पकड़ लिया।



इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल नगर थाना की पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने एवं सड़क जाम समाप्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है। लेकिन लोग परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत आहत हैं तथा तुरंत मुआवजा की मांग कर रहे हैं।



बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट