मुखिया और संघ के अध्यक्ष डब्लू जी को मोबाइल पर लालू यादव का आया फोन, जीताबा गया सीट जीताबा, मुखिया-जी.जी.जी.सर, लालू का ऑडियो वायरल
गया। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में लगे हुए। मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पूरा माहौल चुनावमयी हो गया है।
हर तरफ लोकसभा चुनाव की ही चर्चा हो रही है। बुथ स्तर के मतदाताओं पर भी नजर रखी जा रही है। लोग अपने-अपने कार्यकर्ताओं से इस संबंध में बात कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में लगे हैं ताकि किसी तरह चुनाव को जीता जा सके। इसी क्रम में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ नहीं करता।
लेकिन वायरल इस ऑडियो को सुना जाए तो लालू यादव की आवाज की तरह लगता है। जिसमें राजद सुप्रीमो दिल्ली से गया के कार्यकर्ता को फोन कर रहे हैं और चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। गया के वजीरगंज प्रखंड के पतेर मंगरावा पंचायत के मुखिया और इस संघ के अध्यक्ष डब्लू यादव से लालू कह रहे हैं कि गया से राजद प्रत्याशी के तौर पर कुमार सर्वजीत खड़ा हुआ है उसका साथ देकर गया से विजयी बनाओ।
डब्लू यादव वजीरगंज के पतेर मंगरावा पंचायत के मुखिया हैं और मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं। उनके मोबाइल पर दिल्ली से फोन आता है कि जिसमें फोन करने वाला कहता है कि हेलो डब्लू भईया जी..मुखिया जी..दिल्ली से माननीय श्री लालू जी बात करेंगे..जिसके बाद उधर से लालू यादव की आवाज आती है। वो जैसे ही डब्लू जी कहकर बुलाते हैं मुखिया प्रणाम सर कहने लगता है। फिर लालू कहते हैं जीतावा गया सीट जीतावा.. मुखिया-जी.जी.जी.सर कहने लगता है।
तब लालू कहते हैं आप लोगों को भी कहना पड़ता है। जिसके बाद डब्लू यादव बात फेर देता है कहने लगता है कि अपने ठीक हैं ना सर..तब लालू यादव जवाब देते हैं कि हम ठीक है..बढिया हैं..दिल्ली आए हुए थे फाइनल करने तो सब कुछ फाइनल हो गया है। तब डब्लू यादव कहता है ठीक है सर..हमलोग लगे हुए है सर जी प्रणाम सर...उधर से भी प्रणाम..प्रणाम कहकर संबोधित किया गया। इस ऑडियों को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और गया के मुखिया संघ के अध्यक्ष डब्लू यादव का ऑडियों क्लीप बताया जा रहा है। हालांकि स्ट्रीटबज्ज न्यूज़ यह वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।


गया। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में लगे हुए। मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पूरा माहौल चुनावमयी हो गया है।




गया/शेरघाटी। गया संसदीय क्षेत्र इलाके के शेरघाटी प्रखंड मुख्यालय बाजार गोलाबाजार में बुधवार को गया ससदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने आज कार्यालय का उद्घाटन की गई।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार की है।

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने बुधवार को गंगटी मोड़ के पास से 18 बोतल अंग्रेजी शराब व एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है।
Apr 05 2024, 16:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.7k