*किसानों की बर्बादी के लिए भाजपाई करेंगे गाय की पूजा*

फर्रुखाबाद। आवारा गायों से बर्बाद किसानों की जान निकलने लगी है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं है। पीड़ित किसानों ने फैसला किया है कि गांव में पार्टी का प्रचार व वोट मांगने आने पर भाजपा नेताओं से बर्बादी का सवाल किया जाएगा।

शुक्रवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा किसान मोर्चा ने आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यक्रमों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें गांव में भ्रमण के दौरान गाय को पूजने की जानकारी दी गई। भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता एवं किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने बताया आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूरे जनपद में गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सरकार के किए हुए विभिन्न ऐतिहासिक कार्यों को पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जन प्रतिनिधि गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करके सरकार की उपलब्धियां वाला पत्र देने का कार्य कर रहे हैं पूरे फरवरी माह इस अभियान को चलाया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शक्ति बंधन अभियान कार्यक्रम को भी महिला मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा चलाया जाएगा।

महिला मोर्चा द्वारा सभी स्वयं सहायता समूहों एवं एनजीओ में कार्य कर रही महिलाओं से संपर्क करके सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देने का कार्य किया जाएगा।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अजीत पांडे ने बताया किसान मोर्चा द्वारा दो कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है जिसमें ग्राम परिक्रमा यात्रा एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा रैली होगी। 12 फरवरी से आयोजित होने वाले ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत सलेमपुर मंडल के मिशुनंद पुरवा ग्राम से होगी। 13 फरवरी से जनपद के सभी मंडलों में स्थित ग्रामों में परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रत्येक गांव में आयोजित होने वाले परिक्रमा कार्यक्रम 200 मीटर की होगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गांव में किसी सार्वजनिक स्थल या मंदिर के प्रांगण में बैठकर किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करेंगे और किसानों से संबंधित समस्याओं को सुनेंगे।

किसानों के साथ गाय, ट्रैक्टर या हल का पूजन कार्यक्रम भी होगा। फरवरी में ही राष्ट्रीय स्तर पर किसान मोर्चा की रैली का आयोजन होगा जिसमें जनपद से 100 से अधिक कार्यकर्ता रैली में जाएंगे इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची जल्द से जल्द तैयार कर ली जाएगी।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी एवं योगेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता कपिल मंडल के ग्राम पहाड़पुर में बूथ संख्या 41 पर मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह राठौड़ शक्ति केंद्र संयोजक पंकज सिंह शक्ति केंद्र प्रभारी विवेक शुक्ला एवं बूथ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के साथ जनसंपर्क अभियान किया इस दौरान वह प्रवास पर भी रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने घर-घर संपर्क करके सरकार की उपलब्धियां वाले पत्रक वितरित किए। गांव में आयोजित हुई चौपाल में किसानों से वार्ता करके सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी उन्होंने कहा किसानों की समृद्धि से ही राष्ट्र की उन्नति निहित है। पिछली सरकारों ने किसानों की सुख और समृद्धि के लिए कोई कार्य नहीं किया है लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दुगना करने का कार्य किया किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 6000 रुपए किसानों को दिए जा रहे हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनू चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

*बोर्ड परीक्षा में छात्राएं तनाव न ले, उत्सव के रूप में दी गई विदाई*

फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कक्षा 11 की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

समस्त छात्राओं को रोली टीका लगाकर परीक्षा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।प्रधानाचार्य ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में छात्राएं तनाव ना लें क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को साझा किया है। परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाना है। पूर्व में समस्त तैयारी कर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देनी है।

प्रवक्ता संघमित्रा भास्कर ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।प्रवक्ता शिल्पी ज्योति शैलजा मौर्य एवं गरिमा पांडे ने गीत के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम आयोजक प्रवक्ता सर्वेश शाक्य, सरिता त्रिवेदी एवं मीनाक्षी भास्कर रहीं। प्रवक्ता विरमा पाल, श्यामा कश्यप शिक्षिका आरती यादव दीप्ति सिंह, नीलम कश्यप,मोनी चौहान गुलशन जहाँ आदि उपस्थित रहे।

*संविलियन स्कूल का डीएम ने किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबरी विकासखंड शमशाबाद का जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय अत्यंत गंदे और विद्यालय परिसर में साफ सफाई का अभाव देख कर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब देख कर शिक्षकों को डाटा,छात्रों में बेसिक नॉलेज का अभाव दिखाई दिया l

जिलाधिकारी ने स्वयं टीचर बनकर ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को गणित के सवाल लिखकर व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए जिसका संतोषजनक जबाव बच्चो द्वारा नही दे पाए l जिलाधिकारी ने बच्चो से खाने के बारे में भी जानकारी ली गई ।

जिलाधिकारी द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।

*डीएम को पंचायत भवन के पास गंदगी मिलने पर बीडीओ व एडीओ से स्पष्टीकरण मांगा*

फर्रुखाबाद । शुक्रवार को निर्माणाधीन वृहद गौशाला दुबरी विकासखंड शमसाबाद का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया गौशाला निर्माण में उपयोग की गई जा रही सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई है जिलाधिकारी द्वारा स्वयं ईटो को तोड़कर देखा गया ईट सीमेंट व स्ट्रक्चर मानक के अनुरूप नहीं पाये गये ।

डी0पी0सी0की क्वालिटी अत्यंत ही खराब पाई गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही तुड़वाया गया,अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी व एक अन्य अधिशासी अभियंता की कमेटी बना कर हो रहे निर्माण की साप्ताहिक जाँच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए खराब ईट तुरंत ही हटाने के निर्देश दिए l कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस को चेतावनी दी कि अब अगर कार्य खराब हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी हर स्टेज पर थर्ड पार्टी चेकिंग कराने के निर्देश दिये मौके पर जूनियर इजीनियर अनुपस्थिति पाये गये असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया गया भवन की स्थिति अत्यन्त ही ख़राब पाई गई l पंचायत भवन के आसपास गंदगी पाई गई जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल बनवाने के निर्देश दिये गये l जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए l निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।

*संविलियन उच्च प्राथमिक स्कूल का डीएम ने किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद । संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबरी विकासखंड शमशाबाद का जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय अत्यंत ही गंदे पाए गए विद्यालय परिसर में साफ सफाई का अभाव पाया गया शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया छात्रों में बेसिक जानकारी का अभाव पाया गया ।

जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को गणित के सवाल पूछे गए व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए जिसका संतोषजनक जबाव बच्चो द्वारा नही दिया जा सका जिलाधिकारी द्वारा बच्चो से खाने के बारे में भी जानकारी ली गई जिलाधिकारी द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।

*ज्ञानवापी जैसा मामला होने का दावा, न्यायालय के आदेश पर हुआ सर्वे*

कायमगंज l फर्रूखाबाद l फर्रुखाबाद में भी ज्ञानवापी जैसा मामला प्रकाश में आया है । बुधवार को न्यायालय के आदेश पर सर्वे भी हो गया है । हिंदू जागरण मंच के नेता प्रदीप सक्सेना द्वारा कुछ माह पहले एक याचिका न्यायालय में डाली गई थी । जिसमें दावा किया गया है, कि 1649 ई से पहले इस स्थान पर एक विशाल शिवालय था । लेकिन नवाब रशीद मियां की मृत्यु के बाद इस शिवालय में उन्हें दफन कर दिया गया था ।और शिवलिंग के ऊपर कब्र बना दी गई ।

न्यायालय को संज्ञान में लेते हुए इसका सर्वे कराया है । बुधवार को न्यायालय अमीन द्वारा इसका सर्वे हुआ है l इस मौके पर हिंदूवादी नेता प्रदीप सक्सेना ने बताया कि यहां पूर्व में शिव मंदिर था ।उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास है कि न्यायालय द्वारा यहां शिव मंदिर बनेगा और भक्तों द्वारा पूजा अर्चना भी की जाएगी ।

*छात्रों को किया गया जागरूक*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा जहानगंज क्षेत्र में स्थित राजपूत ग्लोबल अकेडमी के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक दीपक वर्मा तथा अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम में उपस्थित 450 छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एआरटीओ ने कहा कि किसी भी स्थिति में विद्यालय के छात्रो को वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए बिना वाहन का संचालन नहीं करना है ।

एआरटीओ ने बताया की मोटर वाहन अधिनियम 1988 में 2019 में संशोधन करते हुए एक नई धारा 199 क जोड़ी गई है जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी किशोर द्वारा सार्वजनिक स्थल पर वाहन चलाया जाता है तो किशोर के संरक्षक/ मोटर वाहन के स्वामी को ही दोषी मानते हुए दंडित किया जाएगा।

इसके तहत संरक्षक/ मोटर वाहन स्वामी को 3 वर्ष का कारावास तथा उस पर ₹25000 का जुर्माना आरोपित किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त अपराध में प्रयुक्त वाहन का पंजीयन 1 वर्ष की अवधि के लिए निरस्त कर दिया जाएगा तथा ऐसे किशोर का ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत ही बन सकेगा । एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से मार्ग पर सुरक्षित चलने तथा अपने माता-पिता को सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु कहा गया ।

एआरटीओ ने कहा यदि छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता, भाई-बहन आदि को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करेंगे तो हमारा जनपद दुर्घटनाओं से मुक्त हो सकेगा ।इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई तथा सड़क सुरक्षा के नियम लिखे हुए पंपलेट बांटे गए, एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा जहानगंज एवं कायमगंज क्षेत्र में सघन प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 3 स्कूल वाहनों को बिना फिटनेस एवं परमिट के संचालित पाए जाने पर चालान किया गया तथा उन पर ₹90 हजार का शमन शुल्क लगाया गया। चेकिंग के दौरान कृषि कार्य के लिए पंजीकृत दो ट्रैक्टर ट्रालियों को छिबरामऊ तथा गुरसहायगंज के लिए यूरिया खाद ले जाते हुए पकड़ा गया और उन पर रुपए 1.90 लाख का जुर्माना लगाया गया ।

इसी क्षेत्र में अन्य यात्री वाहनों जैसे ऑटो रिक्शा तथा बस आदि के चालान भी किए गए इस प्रकार कुल 9 वाहनों के चालान करते हुए रुपए 3.34 लाख का शमन शुल्क जमा कराया गया।

*मेला श्री रामनगरिया विकास प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्घाटन,*

फर्रूखाबाद l पांचाल घाट गंगा के किनारे तट पर माघ मेला श्री राम नगरिया के विकास प्रदर्शनी का जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया l

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा , सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता भी साथ रहे l जिला अधिकारी ने विकास प्रदर्शनी में लगे 40 स्टॉलो में जिला कारागार की दरी, शहर के लहंगा चुन्नी के स्टॉल को बड़ी ही गंभीरता से देखने के बाद जानकारी ली,महिला कल्याण, नारी शक्ति मिशन लघु सिंचाई विभाग मछली विभाग जैसे स्टालों का जिला अधिकारी ने अवलोकन किया और लोगों को प्रोत्साहित किया कि वह विकास प्रदर्शनी में आकर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले और उसका लाभ उठाएं l

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया l

*डीएम को लेखाधिकारी अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने के आदेश*

फर्रुखाबाद l बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने औचक निरीक्षण किया l इस दौरान डीएम को निरीक्षण में कार्यालय की साफ सफाई सही न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की,जिलाधिकारी ने कार्यालय में अभिलेखों के सही तरह से रख रखाव व पंखों की सफाई टूटे पड़े मेज कुर्सियों को सही कराने के निर्देश दिए हैं l

सुबह 10:25 तक वित्त एवं लेखा कार्यालयपर ताला लगा था और वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपस्थिति थे । जिलाधिकारी द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी छत्रपाल वर्मा का वेतन रोकने आदेश दिए हैं जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पुलिस लायन नगर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया l

इस दौरान डीएम को पढ़ाई की स्थिति बहुत खराब पाए जाने पर शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों में सामान्य जानकारी का भी अभाव दिखाई दिया डीएम ने निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी को खुद जांच कर शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।

जबकि विद्यालय में 133 के सापेक्ष 62 बच्चे उपस्थित पाये गए जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को दिए जाने बाले भोजन की भी जानकारी की गई जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि तुम लोग पढ़ोगे तो घर की स्थिति अच्छी होगी विद्यालय के शौचालय गंदे पाये गए व पीने के पानी की टोटी भी गंदी पाई गई इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में खाली पड़ी जगह पर पेड़ पौधे लगाने के निर्देश बी0 एस0 ए0 को दिये गए l

*76 बैंक बकाएदारों को नोटिस 4 पर एफआईआर के निर्देश*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l तहसील क्षेत्र में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक राजपुर के द्वारा क्रेडिट कार्ड लोन वसूली अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गांव-गांव जाकर बैंक कर्मचारी ग्रामीणों से लोन जमा करने की अपील कर रहे हैं।

लेकिन कुछ बकायादारों के द्वारा के द्वारा पैसा जमा नहीं किया गया तथा क्रेडिट कार्ड को रेन्यूवल भी नहीं कराया तथा जो बैंक में खेत बंधक था उसको भी विक्रय कर दिया वही शाखा प्रबंधक के द्वारा बकायेदार संदीप सक्सेना पुत्र बाबूराम निवासी रतनपुर पमारान रामपाल रामकांति जागेश्वर पुत्र गिरिन्द निवासी चपरा रमेश कुमार पुत्र नंदलाल निवासी बेचेपट्टी प्रभु दयाल पुत्र अनुरूप निवासी ग्राम रुलापुर रणवीर पुत्र जग्गी निवासी पिथनापुर विश्राम सिंह पुत्र जितेन्द्र निवासी कोलासोता दीप सिंह पुत्र विश्राम सिंह तथा वेदराम पुत्र दिवाकर कुबेरपुर कुंडरा महेंद्र पाल पुत्र वीरपाल निवासी गुडेरा पंकज तिवारी पुत्र देवी सहाय निवासी बेचेपट्टी अवधेश पुत्र रिशीपाल निवासी असलानपुर बर्मा देवी देवीदास देशराज आदि बकायेदारों को नोटिस तथा चार बकायदार रामभरोंसे निवासी अमैयापुर रामलड़ैते मियांपट्टी अवधेश पुत्र रिशीपाल निवासी असलानपुर समेत बकाएदारो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं l