*पुरानी ईटों से बन रहे बस अड्डे के नये पेशाब घर,वीडियो वायरल*

फर्रुखाबाद l रोडबेज में पेशाबघरों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैलेकिन निर्माण में पुरानी ईटों का प्रयोग किया जा रहा है| विभाग जानबूझ कर अंजान बना हुआ है या कुछ जानना नही चाहता| मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

कादरी गेट के लाल दरवाजे पर रोडबेज बस अड्डे पर शिव मन्दिर के निकट परिवहन निगम के बिल्डिंग डिविजन के द्वारा 22 पेशाबघरों का निर्माण चल रहा है| जिसमे नें 4 पेशब घर महिला यात्रियों के लिए और 18 पुरुष यात्रियों के लिए बनायें जा रहे है|

लेकिन उनमे गोलमाल नजर आ रहा है| निर्माण कार्य में पास की ही पुरानी दीवार तोड़कर उसकी ईटों से निर्माण में चार चाँद लगाये जा रहें है| मामले से जेई से लेकर एआरएम तक सभी अनजान नजर आ रहें है| ठेकेदार अता-पता नही है| यात्रियों नें निर्माण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है|

एआरएम फर्रुखाबाद डिपो बीएस यादव नें बताया कि निर्माण कार्य का जिम्मा परिवहन निगम के बिल्डिंग डिविजन के पास है| लिहाजा उन्हें पुरानीं ईटों के विषय में कोई जानकारी नही हैं| परिवहन निगम के बिल्डिंग डिविजन के अवर अभियंता संतोष कुमार नें बताया कि पुरानी ईटों को नही लगाना चाहिए| उन्हें इस विषय में जानकारी नही है| यदि पुरानी ईटें लगायी जा रही हैं तो जाँच होगी|

*खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले दो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश*

कायमगंज l फर्रूखाबाद क्षेत्र के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में घोटाला किए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये है l

जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पूर्ति निरीक्षकों को न्यूनतम खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित दर विक्रताओं के दुकानों निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। कायमगंज पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी ग्राम पंचायत तुर्कललैया विकास खण्ड नबावगंज की दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें 70.50 कुंतल गेंहू व 115 कुंतल चावल एंव 12.08 कुंतल बाजरा भी कालाबाजारी कर बेच दिया।

जिसके चलते कोटा निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद कोटेदार रामादेवी एंव उनके बेटे भूप सिंह के विरुद्ध कायमगंज थाने में रिपोर्ट कराये जाने के निर्देश दिये हैं l

*सपा ने फर्रुखाबाद लोकसभा से नवल किशोर को घोषित किया प्रत्याशी*

फर्रुखाबाद l लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं जहां एक तरफ भाजपा ने प्रदेश भर में केंद्रीय चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया गया है l

तो वही समाजवादी पार्टी ने 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं l फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से डॉ नवल किशोर शाक्य को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है l

*एफ एस डी ए ने छापामार कर जांच के लिए नमूने लिए*

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा कार्यवाही की गयी।

टीम ने कासिमबाग, फतेहगढ़ कैण्ट स्थित रामबाबू पुत्र लालमनि के खाद्य प्रतिष्ठान जनरल स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों तेल का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

आवास विकास कालोनी, फर्रूखाबाद पर दूध फेरी विक्रेता शिवमंगल सिंह पुत्र रामनरेश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

*खाद्यान्न वितरण में कालाबाजारी करने वाले दो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश*

कायमगंज l फर्रूखाबाद क्षेत्र के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में घोटाला किए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये है l

जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी पूर्ति निरीक्षकों को न्यूनतम खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित दर विक्रताओं के दुकानों निरीक्षण करने के आदेश दिए थे। कायमगंज पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी ग्राम पंचायत तुर्कललैया विकास खण्ड नबावगंज की दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें 70.50 कुंतल गेंहू व 115 कुंतल चावल एंव 12.08 कुंतल बाजरा भी कालाबाजारी कर बेच दिया।

जिसके चलते कोटा निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद कोटेदार रामादेवी एंव उनके बेटे भूप सिंह के विरुद्ध कायमगंज थाने में रिपोर्ट कराये जाने के निर्देश दिये हैं l

*बाइक की टक्कर लगने से किशोर गंभीर रूप से घायल*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम पुठरी निवासी वीरेंद्र सिंह का 8 वर्ष पुत्र ललित कुमार घर के बाहर खेल रहा था l उस समय गांव का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से निकला बच्चों को मोटरसाइकिल की टक्कर लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया l

घायल किशोर को परिजन थाना में लेकर गए और पुलिस को बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी है l घायल किशोर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में प्राथमिक उपचार के लिए रेफर किया l परिजनों ने बताया कि किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है l

*हनुमान मंदिर पर हुआ भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं ने चखा स्वाद*

नवाबगंज फर्रुखाबादl कस्बा थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर पर बाबा नीम करोरी के चतुर्थ स्थापना दिवस पर सचिन गुप्ता नितिन गुप्ता नन्हेंलाल गुप्ता द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया l

सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही साथ महिला बच्चे और पुरूष ने भंडारे के प्रसाद वितरण में बढ चढ़कर हिस्सा लिया l यहीं नहीं भंडारे में तमाम सहयोगियो ने प्रसाद वितरण कराया l

*जालंधर वध की लीला का मंचन देख, हुए मंत्र मुग्ध*

अमृतपुर / फर्रुखबाद l तहसील क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानीगांव के भट्ठा पर बृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है। सोमवार की रात मे जालंधर वध की लीला का मंचन किया गया। 

जिसमे दिखाया गया किस प्रकार भगवान शंकर ने दैत्य जालंधर का वध किया। लीला मे दर्शाया गया कि भगवान शंकर जालंधर का वध करने की भगवान शंकर को आवश्यकता क्यों पड़ी। कलाकारों द्वारा निधिवन मे भगवान श्री कृष्ण द्वारा राधारानी और उनकी सखी गोपीकाओं संग की गई रहस लीला का सजीव चित्रण किया गया।

 जिसे देखकर दर्शक दीर्घा मे बैठे भक्तगण अपने राधा कृष्ण की भक्ति मे भाव विभोर हो गए। दर्शक दीर्घा मे बैठे भक्त गणों का कहना है कि ऐसे आयोजन ग्राम मे होते रहना चाहिए जिससे लोगों की ईश्वर के प्रति आस्था बनी रहे। वृंदावन से आए पूरन दास एंड पार्टी द्वारा रहस लीला दिखाई जा रही है।

इस मौके पर ग्रीश चंद्र अग्निहोत्री,प्रमोद अग्निहोत्री,श्यामबिहारी अवस्थी, डा0 पीडी शुक्ला, डा0 अविनाश पांडेय, प्रिंस चौहान, राममोहन मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

*आचार संहिता लगे उससे पहले ही भाजपा ने खोल दिया लोकसभा चुनाव कार्यालय*

फर्रुखाबाद l मंगलवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में गांव चलो अभियान की जिला कार्यशाला और लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय का उद्घाटन पूरे विधि विधान हवन पूजन एवं मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। 

बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय उद्घाटन पर उपस्थित रहे इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय के सामने स्थित प्रांगण में सभा का आयोजन हुआ जिसमें सांसद मुकेश राजपूत जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभा के बाद पार्टी के मीटिंग हॉल में जिला कार्यशाला संपन्न हुई।

 लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने कहा पार्टी का संगठन 24 घंटे कार्य करने वाला संगठन है आचार संहिता लगने से पूर्व ही भाजपा ने चुनावी तैयारी के लिए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है भाजपा विचारधारा पर आधारित राजनीतिक दल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े, महिला और गरीब वर्ग के लिए कार्य किया है। राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात एक किए हुए हैं। देश की सांस्कृतिक धरोहरों को विस्तृत रूप दिया जा रहा है।

 शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा ने कहा एक समय था जब महिला को अपने घर से निकलने में सोचना पड़ता था लेकिन केंद्र व प्रदेश में सरकार बनने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मजबूत कानून बने योगी सरकार ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही है।

अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा देश में पहली बार किसी एक सरकार के प्रति जनता को विश्वास हुआ है जिसने जनता की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर रोटी कपड़ा मकान और रोजगार देने का कार्य किया है। सरकार ने गांव गांव जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाया है।

लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे ने कहा लोकसभा का पूरा चुनाव केंद्रीय चुनाव कार्यालय से संचालित होगा जहां से कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारी दी जाएगी। फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ जुट जाएं।भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा युवा राष्ट्र की रीड है जिस ओर युवा चलता है उस ओर देश चलने लगता है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर युवाओं से संवाद करते हैं। आज का भारत युवा भारत है। नरेंद्र मोदी के साथ युवाओं की ताकत जुड़ी हुई है। दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह लोकसभा संयोजक दिनेश कटियार ने विचार व्यक्त किया।

गांव चलो अभियान जिला कार्यशाला

भाजपा जिला कार्यालय के मीटिंग हॉल में जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी अभियान गांव चलो की जिला कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने विस्तार से इस अभियान की जानकारी दी।

भाजपा जिला संगठन प्रभारी ने कहा संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को सफल बनाने का कार्य किया इस अभियान के बाद पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में गांव चलो अभियान कार्यक्रम को चलने का निर्णय लिया है।

 लखनऊ में आयोजित हुई प्रदेश कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर गांव चलो अभियान की कार्यशाला करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इस अभियान के माध्यम से पार्टी का प्रत्येक एन पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़ेगा।

 गांव में प्रवासी के रूप में कार्यकर्ता पहुंचेगा और सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों तक पहुंचाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की एकतरफा जीत सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को सफल बनाने का कार्य करना है। जिला कार्यशाला के बाद मंडल स्तर पर भी कार्यशाला आयोजित होगी। गांव चलो अभियान सिर्फ गांव के लिए नहीं बल्कि शहरों में भी रहने वाले लोगों तक प्रवासी कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

 आगामी लोकसभा चुनाव में 50% से अधिक मत प्राप्त करने के लिए हर वर्ग का समर्थन आवश्यक है। विरोधी दलों को परास्त करने के लिए 50% से अधिक मत आवश्यक होंगे। भाजपा लगातार अपने सभी संकल्प पत्रों के संकल्प को पूरा करती जा रही है सर्वे भवंतु सखिना सर्वे भवंतु निरामया के मंत्र पर चलकर जनकल्याण का कार्य कर रही है।

 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन आयोजित हुए कार्यक्रमों से पूरे देश में उत्साह का माहौल है वह दिन इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया है। मंदिर की तारीख पूछने वालों को करारा जवाब मिला है। 2024 का लोकसभा चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया चुनाव की तारीखों के ऐलान से पूर्व संगठन ने गांव चलो अभियान चलने का निर्देश दिया है इसके लिए संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव- गांव पहुंचेगा।

 जिला स्तर पर इस अभियान के लिए एक संयोजक एवं दो सहसंयोजक नियुक्त किए हैं मंडल स्तर पर एक संयोजक और एक सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर टोली बनाई जाएगी जिसकी जिला स्तर पर मॉनिटरिंग होगी उन्होंने बताया अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जो भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को अपनाकर पार्टी में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए जॉइनिंग कमेटी बनाई गई है ऐसे लोगों को जॉइनिंग कमेटी के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। 

गांव चलो अभियान के लिए जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता को जिला संयोजक एवं रश्मि दुबे व वीरेंद्र कठेरिया को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान के लिए 2 फरवरी तक सभी औपचारिकता को पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यशाला का संचालन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया ने किया l

 इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव कायमगंज विधायक डॉक्टर सुरभि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सहसंयोजक वीरेंद्र सिंह राठौर पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बीके गंगवार जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित हेमचंद्र राजपूत सर्वेश कुशवाहा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा सिंह चित्रा अग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना खीमसेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज सिंह जिला मंत्री अभिषेक बाथम धीरेंद्र वर्मा धर्मेंद्र राजपूत जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

*नेशनल ऑर्गेनाईजेशन के डॉक्टर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया*

फर्रुखाबाद l नेशनल ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर राहुल यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर 4 सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह को दिया है जिसमें कहा है कि सामान्य परामर्श काउंसलिंग और प्रक्रिया नीट पीजी मेडिकल परीक्षा के बाद शुरू हो सकती है इसलिए 4 महीने पहले नीट एमडीएस आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि सामान्य परामर्श काउंसलिंग और प्रक्रिया मीट पीजी मेडिकल परीक्षा के बाद शुरू हो सकती है इसलिए नीट पीजी से 4 महीने पहले नीत एमडीएस आयोजित करने के कोई मतलब नहीं है आयोग प्रशिक्षु कोविड के कारण देर से इंटर्नशिप पूरा करने वाले छात्रों को समायोजित करने के लिए सीट पग मार्क से जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

लेकिन हमारे मामले में पात्रता के में केवल 31 मार्च तक है जिससे हजारों प्रशिक्षु इंटर्नशिप आयुक्त हैं हो जाएंगे नीट पीजी अभी छात्रों को अपनी इंटर्नशिप पूरी होने की तारीखें जमा करने के लिए कहा गया था इन छात्रों से किसी ने इसकी मांग नहीं की आयोजित करने वाली समस्या संस्थाओं की क्षमता नीत एमडीएस फरवरी में आयोजित होने वाली थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए 20 दिन से कम समय शेष होने के कारण आवेदन पत्र के लिए अधिसूचना नहीं थी ना ही स्थगन के संबंध को कोई सूचना दी l

दंत चिकित्सा अभ्यर्थियों के साथ अनुचित व्यवहार नीट पीजी की तारीखों की घोषणा में 10 दिन से अधिक समय बाद नीट एमडीएस की तारीखों की घोषणा की गई l इस के बावजूद हमारी परीक्षा उनसे एक महीने पहले होनी थी बस नीट पीजी 4 महीने और नीट एमडीएस को पांच सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया स्पष्ट की कमी और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण छात्र इस दौरान तैयारी पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाए हैं l

संगठन की मांग है कि 18 मार्च को प्रस्तावित नीट एमडीएस 24 की परीक्षा को तत्काल स्थगित किया जाए l इस परीक्षा को जुलाई में कराया जाए क्योंकि मेडिकल पीजी के साथ ही एमडीएस की काउंसलिंग विगत वर्षों से होती आ रही है, पूरी आशा है कि आफ इंटर्नशिप हितो को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए l