*शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा युवक,लव जेहाद का एक और मामला*

गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

जहां एक हिंदू परिवार की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर और अपने विवाहित होने का राज छुपाए रख कर शादी का झांसा देकर विगत दो वर्षों से एक मुस्लिम युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

लेकिन जैसे ही युवती को प्रेमी के विवाहित होने का पता चला तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। खजनी थाने में तहरीर देकर युवती ने यौन शोषण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

मामला खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहां की निवासी एक युवती से आगरा क्षेत्र का निवासी एक मुस्लिम विवाहित युवक खजनी क्षेत्र के डोंडो बसियखोर गांव में स्थित एक ईंट भठ्ठे पर काम करता था। उसने क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को विश्वास में लेकर अपने प्रेम जाल में फंसाया, और शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म करता रहा।

कुछ दिनों बाद युवती को ज्ञात हुआ की उसका प्रेमी विवाहित है और बच्चों का पिता है तथा आगरा के रहने वाला है।

उसने खजनी पुलिस को सूचना देकर आरोपी को गिरफ्तार करने का गुहार लगाई। तहरीर मिलते ही खजनी पुलिस युवक को हिरासत लेकर जांच में जुट गई।

थानाध्यक्ष जी आर कन्नौजिया ने बताया प्रेम प्रपंच का मामला है। युवती को शादी का झांसा देकर युवक दुष्कर्म करता था।

युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो प्रेमी ने विवाहित होने का राज उगल दिया। जिसपर लड़की ने थाने में तहरीर दी विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

*वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा का निधन प्रेस क्लब पर पत्रकारों ने किया शोक सभा*

गोरखपुर। हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र मिश्र के निधन पर प्रेस क्लब पर शोक सभा आयोजित कर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया प्रेस क्लब महामंत्री भूपेंद्र द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष अरविंद राय ने कहा कि धर्मेन्द्र मिश्र निर्भीक व लेखनी के धनी पत्रकार थे।

गोरखपुर की पत्रकारिता में पिछले दो दशक से अधिक समय तक उन्होंने अपनी खबरों के माध्यम से लोगों तक सच्चाई को पहुंचाने का कार्य किया। अपने बीट पर मजबूत, सक्रिय और सजग पत्रकार के रूप में उन्होंने पहचान बनाई थी। पत्रकारिता में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। धर्मेन्द्र मिश्र का असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है ।

धर्मेंद्र मिश्रा की निधन पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की कहा की भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार के लोगों को दुख की इस घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें।

*खजनी पुलिस ने 2 चोरों को जेल भेजा*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के निवासी जनार्दन चौहान पुत्र स्वर्गीय पांचू और सरयां तिवारी गांव के निवासी शंकर पुत्र स्वर्गीय किशोरी को चोरी के आरोप में खजनी थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार राय ने कांस्टेबल अवधेश यादव और अमलेश यादव के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से 04 अदद लोहे का सांचा (सेंटरिंग प्लेट एक ठेले पर लदा हुआ) बरामद किया है। तस्दीक में शंकर के खिलाफ पहले के आधा दर्जन आपराधिक मामले और जनार्दन के खिलाफ दो मामले दर्ज पाए गए हैं।

बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ केस संख्या-015/2024 की धारा 379 और 411 के तहत विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

*अनुसूचित मोर्चा की बैठक में जनसंपर्क की बनी रणनीति*

गोरखपुर। गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय (रानीडीहा) में अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।

इस बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुंशीलाल गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक बेचन राम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बस्ती जनसंपर्क अभियान तथा नमो एप की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, वह जानता तक पहुंच रही है या नहीं, यदि उनमें किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो कार्यकर्ता सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएं , इसका निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महामंत्री इंद्रदेव ने की । क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार, अमृतलाल भारती, जीत बहादुर पासवान, मीडिया प्रभारी अमरनाथ पासवान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतोष गौतम, गोरखपुर महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संजय गौतम, बृजमोहन सहित गोरखपुर क्षेत्र एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या धाम राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र दिया गया*

गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

आज खजनी ब्लाॅक क्षेत्र के दक्षिणांचल में स्थित तुलसी रतन में मुरदेवां और बदरां शुक्ल गांवों में अभियान चला कर स्थानीय लोगों को श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्रथम तल में स्थित गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को प्रातः भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से आए "पूजित अक्षत" और आमंत्रण पत्र का लोगों के घरों तक पहुंच कर वितरण किया गया।

साथ ही बृहद जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से 22 जनवरी को

अपने घरों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों दुकानों पर दीपक जलाकर भव्य रूप से दीपावली मनाने और आतिशबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। खजनी मंडल के युवा भाजपा नेता रिंकु दुबे और कृष्णमुरारी दुबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को बताया कि लगभग 550 वर्षों के कठिन संघर्षों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों का सपना साकार होने जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भगवान श्रीराम के बाल विग्रह रूप मूर्ति की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

जिसे लेकर पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में लोगों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर देश भर में भजन कीर्तन रामचरितमानस पाठ आरती और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। अतः सभी लोग इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

इस दौरान कपिलदेव दुबे, रणजीत दुबे, जयप्रकाश तिवारी,लालमन यादव, उपेंद्र दुबे,सोनू यादव,संजय यादव,बालिंदर यादव,बबलु दुबे आदि मौजूद रहे।

*कैंप लगकर लोगो को नमो ऐप कि दी गई जानकारी*

घघसरा,सहजनवां। नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पर कैंप लगवाकर पांच सौ लोगो को नमो ऐप डाउनलोड कराकर जोड़ने का काम किया। 

   

चेयरमैन ने कहा कि इस ऐप से जुड़े लोगो को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा योजनाओ की जानकारी प्राप्त होगी। लाभार्थियों को इससे सही और सटीक जानकारी मिलेगी।

सरकार की मंशा है कि आमजनमस तक  लाभकारी योजनाओ की जानकारी आसानी से मिले और वे इसका लाभ उठा सके।  

*पोखरे में उतराता मिला महिला का शव*

सहजनवां,गोरखपुर। पाली ब्लाक अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा के मोहल्ला ठर्रापार में शुक्रवार को एक महिला का उतराता हुआ देखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुदर्शना देवीपत्नी संतराज यादव उम्र (65) वर्ष निवासिनी नगर पंचायत घघसरा, ठर्रापार कि रहने वाली है।जो कुछ दिन पहले अपने घर से कहीं चली गई थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस शव कि पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजें दिया है

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा कट्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को बारे में बताया गया, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी दी गई।

जिसमें कृषि विभाग से प्रदीप पांडे, ग्राम सचिव गौरी सिंह, प्रधान सुशील कुमार सिंह, जिला महामंत्री भाजपा डॉ आरडी सिंह ,ब्लॉक प्रमुख कवलदीप नारायण एवं विशंभर नाथ शर्मा मंडल महामंत्री ,आंगनबाड़ी गीता देवी आशा कार्यकर्ती मालती देवी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की समस्त महिलाएं,तथा भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

*नगर पंचायत बड़हलगंज में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम स्थगित*

बड़हलगंज, गोरखपुर। बड़हलगंज नगर पंचायत में 15 जनवरी से होने वाली बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा की अनुमति को प्रशासन ने बुधवार को वापस ले ली।गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेला के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

कि एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य ने बताया कि एसपी साउथ ने अपनी रिपोर्ट में गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेला को देखते हुए आदि कारणों से सुरक्षा देने में पुलिस कर्मियों की अनुपलब्धता की रिपोर्ट भेजी थी।

इस कारण कथा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका बन गई थी।इसी के मद्देनजर आयोजन को दी गई अनुमति वापस ले ली गई है।

*भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्र ने कमल-मित्र योजना प्रति महिलाओं को किया जागरूक*

सहजनवां, गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्र के द्वारा कमल मित्र योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत हर लोकसभा में 300 कमल-मित्र बहनों को तैयार करना है क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी और कमल मित्र क्षेत्रीय संयोजन संध्या त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आया हुआ है।और इसके तहत हर वर्ग की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है।

जो कमल मित्र की तहत 15 योजनाएं हैं उनके बारे में बताना और पंजीकरण करके कमल मित्र सर्टिफिकेट दिलवाना इसका उद्देश्य है यह योजनाएं बहुत ही प्रभावकारी है भाजपा अपने महिला कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार कर रही है। ‘कमल मित्र’ योजना बनाकर पहले उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित कर रही है और फिर परीक्षा लेकर चुनावी दृष्टि से उनकी योग्यता परख रही है।

इतना ही नहीं ‘कमल मित्र’ का प्रमाणपत्र देकर अपने महिला कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ा रही है। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम का सिलसिला निरंतर चल रहा है। कार्यक्रम के इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता, समूह सखी शांति देवी, ग्राम पंचायत सहायिका इंद्रावती, आंगनबाड़ी सहायिका तारामंती जी, लालधारी जी, ग्राम प्रधान राम गोपाल पासवान, मनरेगामेट इस्तियाक खान आदि लोग मौजूद थे।