*विषक पदार्थ खाने से युवती अचेत प्राथमिक उपचार के बाद रेफर*

हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शनिवार की दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे अचेत हो गयी जानकारी होते ही परिजन आनद- फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आए जहां चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव के बरहुला मजरा निवासी बहादुर की 24 वर्षीय पुत्री उर्मिला अज्ञात कारणों से विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया अचेतावस्था में मुंह से झांक निकलने पर परिजनआनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि विशाक्त पदार्थ खाने से युवती की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

आठ वर्षीय बालक शौचालय के खोदे गए गड्ढे में गिरा हुई मौत

हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में खोदे गए शौचालय के गड्ढे में गिरने से बालक मौत हो गई। सिकटा गांव में शनिवार को लगभग तीन बजे घर के पास निजी शौचालय के खोदे गए गड्ढे में 8 वर्षीय बालक की गिरने से मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया।

सिकटा गांव के रौतेलिया मजरा निवासी श्याम लाल उर्फ नचक का 8 वर्षीय पुत्र आदर्श घर के बगल निजी खोदे गए गड्ढे में ऊपर से ढक्कन न होने के कारण खुला था जिसमें 6 फिट पानी होने के कारण खेलते हुए अचानक उसमें गिर गया। परिजन उस समय खलिहान में धान की थ्रेसरिंग कर रहे थे।

घंटो बाद घर आकर बालक न दिखाई देने पर खोजबीन करने लगे जैसे ही गड्ढे के पास गए बालक का गड्ढे में उतराया हुआ शव दिखाई देने पर कोहराम मच गया। परिजन आनन- फानन में बालक को लेकर हलिया एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले गए जहां चिकित्सक ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

प्रधान पति सिकटा पवन तिवारी का कहना है कि गड्ढे में गिरने से बालक की मौत हो गई है।

*ट्रक की टक्कर से आटो पलटा,4 वर्षीय मासूम की मौत*

मिर्जापुर। मड़िहान तहसील के पास मिर्ज़ापुर-सोनभद्र मार्ग पर शनिवार को तड़के 5 बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से आटो पलट गया। जिससे ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई।

प्रयागराज जिले के बजहा झूसी निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह 30 वर्ष शनिवार की सुबह निजी आटो से पत्नी ममता 28 वर्ष, भाई डब्बू 22 वर्ष, बेटी सिवानी 4 वर्ष के साथ सोनभद्र अपने ससुराल जा रहे थे।

आटो को इंद्रजीत चला रहा था, मड़िहान तहसील के पास सामने से आ रही ट्रक ने आटो में टक्कर मार दिया। जिससे आटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पटरी पर पलट गई। ऑटो के पलटते ही उसमें सवार सभी लोग आटो के नीचे दब गए, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने आटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया।

जहां उपचार के दौरान शिवानी 4 वर्ष की मृत्यु हो गई। पुलिस को सूचना दिए वगैर परिजन शव को लेकर घर चले गए। वहीं टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत भाग निकला।

*स्वामी अड़गड़ानंद महराज ने औरा आश्रम में बहाई ज्ञान की गंगा*

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय विकास खंड के परमहंस आश्रम औरा में शुक्रवार को स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का प्रवचन सुनने भक्तों का रेला उमड़ पड़ा।स्वामी अड़गड़ानंद महराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति और ज्ञान की गंगा बहाई।

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भव्य पंडाल में मंच से अड़गड़ानंद महाराज ने अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के बाद प्रवचन का शुभारंभ किया।स्वामी अड़गड़ानंद महराज ने कहा कि भगवान नाम का सुमिरन करने से समस्त दुःखों से पार पाया जा सकता है।

कबीर दास के बलम राउर देशवा में चुनरी बिकाय आदि पदों को सुनाते हुए गुरु और भगवान की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान मिलना संभव नही है इसलिए सभी को ज्ञान प्राप्त करने के लिए गुरु की शरण में जाना चाहिए।मात्र गुरु ही भगवान से सीधा साक्षात्कार करा सकता है।स्वामी जी ने कहा कि भागवत गीता भगवान श्रीकृष्ण के मुख से बोली गई वाणी है गीता को समझने के किए ज्ञान की आवश्यकता होती है और ज्ञान के समान नि:संदेह कोई योग नहीं है।

कहा कि ईश्वर का ध्यान किसी भी समय और कोई भी कार्य करते समय किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तत्व दर्शन ही ज्ञान है।यथार्थ गीता का अध्ययन सभी को करना चाहिए। स्वामी जी ने कहा कि हिंदु धर्म एक विचार और एक सिद्धांत है और सबसे पुरातन है। यह धर्म सबसे पुरानी सभ्यता का परिचायक है। निजी साधनों से आने वाले लोगों के लिए आश्रम के बाहर वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था की गई थी, वहीं दूरदराज से आए भक्तों की सेवा करने में लोग तल्लीनता से जुटे रहे।

स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का प्रवचन सुनने के लिए क्षेत्रीय लोगों के अलावा पड़ोसी जिले प्रयागराज, सोनभद्र व मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी सिंगरौली जिले से भक्तजन पहुंचे थे।कार्यक्रम स्थल पर विशाल भंडारे का शुभारंभ सुबह10 से बजे से शुरू होकर सांयकाल तक अनवरत चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह सहित पुलिस फोर्स तैनात रही।

इस दौरान तुलसी महराज, हाईकोर्ट के न्यायाधीश विवेक सिंह विज्ञान व प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह,सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

*मस्जिद पर तेज ध्वनि से लाउडस्पीकर बजाने पर मौलवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*

मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के रीनीबारी स्थित मस्जिद पर तेज ध्वनि से लाउडस्पीकर बजाने के मामले में पुलिस ने मस्जिद के मौलवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। लालगंज थाने के एसआई अर्जून सिंह गुरुवार को ग्राम रानीबारी में क्षेत्र भ्रमण व जांच प्रार्थना पत्र के दौरान रानीबारी मस्जिद पर जाकर देखा तो मस्जिद के उपरी सिरे पर दो लाउडस्पीकर लगा था जो जोर जोर से बज रहा था।

जिसके संबंध में मस्जिद पर मौजूद मौलबी असलम रजा निवासी बैहरवाडाड थाना जियावन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर के संबंध में पूछा गया तो बताए कि अभी दोपहर में नमाज के लिए खोले थे बंद कर देंगे जिनके द्वारा मौके पर लाउडस्पीकर बंद करा दिया गया जिसके संबंध में मस्जिद के मौलवी को पूर्व में अधिकारी बीट आरक्षी द्वारा एक लाउडस्पीकर माइक मानक के अनुसार लगाने हेतु बताते हुए शेष माइक लाउडस्पीकर उतरवाया गया मौलबी द्वारा मस्जिद पर मानक के विपरीत दो लाउडस्पीकर लगाकर पारित आदेश का उल्लघंन किया गया है ।

मौके पर उक्त संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए समय दोपहर डेढ़ बजे मानक के विपरीत लगे हुए लाउडस्पीकर लगाकर तेज ध्वनि से बजाकर ध्वनि प्रदुषण फैलाया जा रहा है जिसके साथ पर्यावरण दूषित होने के साथ साथ आम लोगों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ रहा है जिस पर पुलिस ने मस्जिद के मौलवी को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मानक के विपरीत दो लाउडस्पीकर तेज ध्वनि के साथ बचाने पर मस्जिद के मौलवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

*टावर से बैट्री चोरी होने पर पुलिस ने टेक्निशियन के तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज*

मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के फुच्चेपुर मैन जीओ टावर जिसमें से बैट्री चोरी होने पर पुलिस ने एसजी इनकोन प्राइवेट लिमिटेड के टेक्निशियन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

एसजी इनकोन प्राइवेट लिमिटेड के टेक्निशियन संतोष कुमार ने तहरीर देकर बताया कि ग्राम सभा फुच्चेपुर मैन जीओ टावर लगा है जिसमें से हमारी दो साइट बैट्री और एक माड्यूल चोरी हो गया जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

हीरोइन और गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत चार गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्तों की गिरफ्तारी के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस व अहरौरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

शहर कोतवाली पुलिस ने 1 हेरोइन तस्कर जो शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है को गिरफ्तार कर ₹ 6 लाख की हेरोइन जहां बरामद किया है तो अहरौरा पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 5 किलो गांजा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के तहत शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर महर्षि घाट के पास से हिस्ट्रीशीटर महेश सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर निवासी विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से कुल 60 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत ₹ 6 लाख बरामद किया गया।

जिसके खिलाफ

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर मौके से मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ्तार महेश सोनकर ने पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा चोरी-छिपे जनपद के बाहर से थोक मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन लायी जाती है और उसे घर लाकर छोटी-छोटी पुड़िया में भरकर बिक्री की जाती है, जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

इसी क्रम में अहरौरा पुलिस द्वारा 3 गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर ₹ 5 लाख का गांजा बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बेलखरा मोड़ बहद ग्राम बेलखरा से दीपक शर्मा पुत्र जयदेव शर्मा निवासी ग्राम छपरी थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र, रंजीत गोड़ पुत्र फिरोज कुमार गोड़ निवासी पटेहरा कलां थाना मड़िहान, मीरजापुर व अरविन्द राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी ग्राम मुस्तफाबाद रैता थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पीठ्ठू बैंग में कुल 22 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा कीमत ₹ 5 लाख बरामद किया गया है।

योजनाओं की मात्र घोषणा ही नही बल्कि धरातल पर उतारना केन्द्र सरकार की मंशा -अनुप्रिया

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे भारत के प्रत्येक गांव के कोने में बैठे विभिन्न योजनाओं के शत प्रतिशत लाभार्थियो को प्रत्येक योजना से संतृप्त करने के उद्देश्य एवं अब तक विकासशील भारत को आगामी 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिये विगत 15 नवम्बर 2023 से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिसके तहत आज जनपद के सिटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिपराड़ाढ़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश की गरीब जनता की चिन्ता को कम करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लाभार्थियो तक संतृप्त करने के लिये मोदी की गांरटी वाली गाड़ी केवल जनपद मीरजापुर के गांव-गांव में ही नही बल्कि देश के प्रत्येक गांव में जा रही है।

विगत 15 नवम्बर 2023 से प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक 42 दिनों में देश के सवा लाख गांवो में मोदी की गांरटी वाली गाड़ी पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लोगो को दे रही हैं, और अब शहरी क्षेत्रो में भी निरंतर पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की मात्र घोषणा ही नही बल्कि धरातल पर उतारकर जो व्यक्ति जिस योजना का पात्र है उसके दरवाजे तक पहुंचाना हैं।

अभी कल ही प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर देश की जनता को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि यह प्रक्रिया जो भगनवान बिरसा मुण्डा के जंयती 15 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ हुई वह अनवरत चलते हुये 26 जनवरी 2024 तक अनवरत चलने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी का मकसद स्पष्ट है कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को देश की सेवा करने का अवसर दिया हैं।

उन्होंने कहा कि 75 वर्षो में अभी भी आप सभी ने महसूस किया होगा कि काफी संख्या में लोग योजनाओं की जानकारी के अभाव में लाभ लेने से वंचित रह गये। उन्होंने कहा कि घोषाणए तो होती थी परन्तु धरातल नही उतर पाती थी परन्तु हमारी सरकार ने तय किया कि आम जन मानस के कल्याण के लिये सरकार जो घोषाणए बनायी जा रही है उसमें से एक-एक योजना शत प्रतिशत पूर्णता को प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से हम सभी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर योजनाओं की जानकारी दे रहें है। उन्होंने कहा कि पूरा सरकार के लोग व पूरा प्रशासन आपके दरवाजे पर है मोदी वाली गारंटी को देखे और उसमें सुने ताकि आपको यह मालूम हो कि हमे किस योजना का लाभ नही मिल पाया है तुरन्त अधिकारियों द्वारा लगाये गये स्टाल पर पहुंचकर अपना नाम लिखवाये उनके द्वारा आवेदन कराया जायेगा तथा पात्रता की श्रेणी में आने पर उन्हे संतृप्त किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर पहुचा है फिर भी यदि किन्ही कारण से 142 करोड़ की आबादी वाले देश में कुछ लोग ऐसे रह गये है जो योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित है उन्हें शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2047 तक भारत को विकसित भारत के रूप में बनाने का संकल्प नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिया गया है वह संकल्प तभी पूरा होगा जब देश की प्रत्येक जनता योजनाओं से लाभान्वित होगी। उन्होने ड्रोन कैमरा की चर्चा करते हुये कहा कि स्वंय सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा पूरे भारत में अब तक 10 करोड़ स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य है जिनमें से दो करोड़ महिला सदस्यो को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उन्हे ड्रोन के माध्यम से लखपति दीदी बनाया जायेगा तथा नमो लखप्रति दीदी होगा। मीरजापुर की स्वंय सहायता समूह जुड़ी महिलाए जो प्रशिक्षण लेना चाहती है उन्हे प्रशिक्षण देते हुये स्वरोजगार बनाया जायेगा। मंत्री औैद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनपद प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता' ने उपस्थित ग्रामीण एवं उपस्थित महिलाओं संबोधित करते हुए कहा कि देश कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है और जिस तरह से उन्होंने कार्य किया है पूरे विश्व में में उनका नाम गौरव के साथ लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में जितने भी गांव हैं उन गांव में मोदी जी की गारंटी पहुंचे उसी तरह से इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनी है। मंत्री ने कहा कि मोदी हाथो देश तो व वही प्रदेश की बागडोर आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों में सुरक्षित है। देश व प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास की रोशनी पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पूरी पारदर्शिता व बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रहे हैं।

कहा कि आज हम सब इस गारंटी के साथ आया है जिन्हें योजनाओं का लाभ मिल गया है और जिन्हें किन्ही कारण मिला उनको शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों से जिस तरीके से कार्य किया है की आपको देखकर गौरव होता है कि प्रधानमंत्री का नाम पूरी दुनिया में बड़े गर्व और गौरव के साथ लिया जाता है, और पूरी दुनिया में जहां भी प्रधानमंत्री जाते हैं वहां पर मोदी मोदी के नारे लगते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री की ओर आशा भरी निगाहों से देखती है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियो, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियो, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन के नये चिन्हित लाभार्थियो को योजनाओं का लाभ देते हुये आवास की चाभी, आयुष्मान कार्ड व प्रमाण पत्र तथा निशुल्क गैस चूल्हा का भी वितरण किया गया। अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

इनसेट में -----

आवेदन पत्र फेंके जाने का वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

मीरजापुर सिटी ब्लाक के पिपरादाढ़ में प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ महिलाओं ने अधिकारियों को दिए गए आवेदन पत्र वहीं छोड़े जाने का आरोप लगाया था। वीडियो वायरल होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री नन्दी ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में बात की। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी जिलाधिकारी एवं सीडीओ विशाल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया। दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश बीडीओ सिटी, डीसी एनआरएलएम और डीसी मनरेगा से मांगा गया है। स्पष्टीकरण के साथ ही आवेदन पत्र देने वाली महिलाओं की पहचान करते हुए, बात करते हुए उनके आवेदन के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मौसम खराब होने से स्वामी अड़गड़ानंद महराज का नही पहुंचा हेलीकॉप्टर

हलिया (मिर्जापुर)।स्थानीय विकास खंड के परमहंस आश्रम औरा में गुरुवार को स्वामी अड़गड़ानंद महराज का आगमन हेलीकॉप्टर से औरा आश्रम आने का कार्यक्रम मौसम खराबी के कारण स्थगित हो गया। स्वामी अड़गड़ानंद महराज सड़क मार्ग से देर शाम तक औरा आश्रम पहुंचने की संभावना है।

शुक्रवार को औरा आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महराज भक्तों को प्रवचन देंगे। गुरुवार शाम तक हजारों की संख्या में औरा आश्रम पहुंचकर भक्त स्वामी अड़गड़ानंद महराज के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार शाम को प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह भी औरा आश्रम पहुंच गए हैं।

एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज व सीओ मंजरी राव ने आश्रम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह फोर्स के साथ औरा आश्रम पर तैनात हैं।

एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने बताया कि मौसम खराबी के चलते स्वामी अड़गड़ानंद महराज का हेलीकॉप्टर से आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है देर शाम तक सड़क मार्ग से औरा आश्रम पहुंचने की संभावना है।

*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों से 11 लोग घायल*

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया गांव के जोगियाबारी मजरे में बृहस्पतिवार को सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से कुल 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में उपचार करवाया।

हलिया गांव निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ नन्हे व नूर मोहम्मद के बीच जमीनी विवाद में एक पक्ष द्वारा बांस बल्ली गाड़ा जा रहा था। जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने मना किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 11 लोग घायल हो गए।

जिसमें प्रथम पक्ष से 65 वर्षीय नूर मोहम्मद, 18 वर्षीय आसिफ उर्फ गोलू, 20 वर्षीय आमिर, 18 वर्षीया रुबीना, 22 वर्षीय सबीना, 55 वर्षीय हजरतून, 50 वर्षीया नासरीन पत्नी मिश्री खान घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से 65 वर्षीय मोहम्मद हुसैन उर्फ नन्हे , 50 वर्षीया उनकी पत्नी फज्जन, 35 वर्षीय अख्तर तथा 18 वर्षीय असलम घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में उपचार करवाया। वहीं प्रथम पक्ष से गुफरान व दूसरे पक्ष से असलम ने चार चार लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह कहना है की मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।