सोहावल में रालोद प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र सूडडू के नेतृत्व में हुआ राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दूबे का भव्य स्वागत

सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश सरकार से गन्ना का मूल्य ₹400 तक कुंतल घोषित करने की मांग करता है । उक्त बातें आज अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा में सोहावल ब्लॉक के तहसीनपुर टोल प्लाजा पर एक होटल में रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिस सुडडू मिश्रा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के विस्तार कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोद के जिला अध्यक्ष बलराम यादव ने संचालन अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौ राम सिंह पटेल ने किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए अनिल दुबे ने बताया कि रालोद सपा के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है आने वाले लोकसभा के चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा बारह सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है ।

श्री दुबे ने कहा कि रालोद हमेशा गांव गरीब किसान की लड़ाई लड़ता रहा है । उन्होने कहा कि बीकापुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल का दबदबा रहा है जिसे अपने पुराने स्वरुप में लाया जा रहा है आने वाले दिनों में बीकापुर विधानसभा में रालोद मजबूत विकल के स्वरुप में निकलेगा इंडिया गठबंधन के बारे में बोलते हुए उन्होंने बताया कि 5 राज्यों में हो रहे।

विधानसभा के चुनाव में भी भाजपा पूरी तरह से हार के कगार पर है । उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा सरकार पूर्णतया हर मुद्दे पर फेल है नौकरी रोजगार महंगाई भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर इनसे पूछने पर यह पुनः धर्म का धंधा और मंदिर लेकर आते हैं जिससे जनता ऊब चुकी है हमारी पार्टी के साथी गांव गांव जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत जी के विचारों कोऔर रालोद की नीतियों को बताकर लोगों को जोड़े जिससे आने वाले दिनों में हम विधानसभा ही नहीं पूरे जनपद में एक मजबूत विकल्प रूप में तैयार हो सके ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और धन्यवाद दिया तथा लोगों से विधानसभा में अपने पुराने साथियों को पुनः जोड़ने जे लिए एक रणनीति बनाकर काम करने का आवाहन किया अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौ रामसिंह पटेल ने आए हुए मुख्य अतिथि दूबे और प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान का स्वागत किया ।

इस अवसर पर रालोद ज़िला अध्यक्ष बलराम यादव ने मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में अयोध्या जनपद में राष्ट्रीय लोकदल मुख्य पार्टी के रूप में दिखाई देगा। बैठक में युवा लोकदल के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा युवा महासचिव गौतम तिवारी रज्जन मिश्रा सूरत शर्मा संतोष मिश्रा गुड्डू राम मिलन वर्मा जिला उपाध्यक्ष रामजीवन बर्मा जिला सचिव बृजेश मिश्रा प्रताप शुक्ला रामसनेही कोरी अमरनाथ भाड़े राजेश तिवारी अवधेश तिवारी राम प्यारे पांडे सुधांशु पांडे कुलभूषण मिश्रा संजय मिश्रा दीनानाथ तिवारी अभय तिवारी दुर्गा शर्मा अंशु माली माधव दुबे भुलाई यादव प्रकाश पांडे बद्री भाड़े राकेश मिश्रा बाल्मीकि पांडे फौजी पांडे कन्हैया लाल रिंकू शुक्ला अनिल पांडे मोनू पांडे धीरज त्रिपाठी मोनू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जयंती समारोह पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं।

 वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी में अभूतपूर्व आत्मबल और दृढ़ इच्छा शक्ति थी।

 उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को आर्थिक, राजनीतिक तथा सैन्य दृष्टि से बहुत मजबूत बनाया और वैश्विक स्तर पर भारत की एक मजबूत छवि प्रस्तुत की।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि श्रीमति इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में उच्च आय वाले भारतीयों पर मध्यम कर वृद्धि, बैंक राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति और गरीबी हटाओ जैसी योजनाएं प्रमुख थी ।

 स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधीजी ने प्रधान मंत्री के रूप में तीन पंचवर्षीय योजनाओं की अध्यक्षता किया , जिनमें से दो पंचवर्षीय योजनाये लक्षित विकास को पूरा करने में सफल रहीं । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, उमेश उपाध्याय ,बृजेश रावत, कवीन्द्र साहनी, प्रेम पांडे, जमील, मनोज, आदि उपस्थित रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, आने वाले त्योहारों को लेकर दिए गए निर्देश

अयोध्या- अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला 2023 की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में मोजो बैरियर/बैरिकेटिंग की जाय तथा भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में होल्डिंग एरिया भी हो जिससे की परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त भ्रमण में जो जो कमिया पाई गई है उन्हें सबंधित विभाग तत्काल दुरुस्त कराये।मण्डलायुक्त ने कहा कि साफ सफाई आदि व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाय तथा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाय। आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग काम कर रहे है उनकों स्थायी विकास पर जोर देना चाहिए।

अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुआ रहे है जिसके दृष्टिगत अयोध्या की छवि के अनुरूप सुन्दर बनाया जाय तथा मूलभूत सफाई व्यवस्था अच्छी हों। उन्होंने इस बार विगत वर्षो की अपेक्षा अधिक श्रद्वालुओं के आने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत अतिरिक्त बसों हेतु परिवहन विभाग व अतिरिक्त रेलवे कोच हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी तथा कहा कि निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास की नालियों एवं मार्गो को ठीक कर लिया जाय तथा निर्मलीकुण्ड के आसपास भी सफाई व्यवस्था किया जाय तथा रेलवे क्रासिंग के पास भी पर्याप्त मात्रा में बैरिकेटिंग हो।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्गों के चौड़ीकरण में भवनों के ध्वस्तीकरण से निकले मलबे जो शेष बचे है उसे परिक्रमा मार्ग से तत्काल हटा लिया जाय तथा सभी सुरक्षा मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी और कहा कि रेलवे क्रासिंग के पास ऐसी व्यवस्था किया जाय रेलवे विभाग के समन्वय से की जल्द से जल्द गाड़ियां क्रास हो तथा यात्रियों को सूचना के लिए पब्लिक एडेªस सिस्टम लगाया जाय।इस बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नगर में साफ सफाई, विद्युत आदि की बेहतर व्यवस्था एवं सुविधा कराने हेतु विभिन्न बिन्दुओं का उल्लेख किया। सी0एम0ओ0 डॉ संजय जैन ने स्वास्थ्य सम्बंधी बिन्दुओं की जानकारी दी। इस बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू,एस0पी0सिटी मधुवन कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी,सहित सिंचाई, पीडब्लूडी, वन, परिवहन, सूचना, उद्यान, रेलवे, पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। मेले के सम्बंध में व्यवस्था की विस्तृत जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने दिया।

21 नवम्बर को चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी जो दिनांक 20/21 नवम्बर 2022 की रात्रि 02ः09 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 21 नवम्बर 2023 की रात्रि 11:38 बजे तक तथा पंचकोसी परिक्रमा/एकादशी दिनांक 22 नवम्बर 2023 को रात्रि 09:25 बजे से प्रारम्भ होकर 23 नवम्बर 2023 को सायं 07:21 बजे तक व कार्तिक पूर्णिमा स्नान दिनांक 26 नवम्बर 2023 को दोपहर 03ः11 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 27 नवम्बर 2023 को दोपहर 02:36 बजे तक आयोजित होगा। मेले के लिए रामकथा संग्रहालय में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है जो कल से सक्रिय हो जायेगा, इसका मोबाइल नम्बर 9120989195 तथा लैंडलाइन नम्बर 05278-232043/44/46/47 है। यह कन्ट्रोल रूम कल से चालू हो जायेगा। किसी भी अन्य प्रकार की सहायता के लिए मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 से भी संपर्क किया जा सकता है।

कुमारगंज में 100 शैय्या अस्पताल का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज तथा 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर उनमें उपलब्ध सुविधाओं व साफ सफाई आदि की स्थिति का अवलोकन किया गया तथा जनरल वार्ड में भर्ती मरीजो से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति व उन्हें उपलब्ध हो रही कि चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली गई। 

जिलाधिकारी द्वारा दवा वितरण काउंटर पर जाकर दावावों की उपलब्धता की भी जानकारी ली इस दौरान चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में आने वाले मरीज को बेहतर से बेहतर किसी सुविधा उपलब्ध कराने तथा चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने ऑर्थो कक्ष, स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, एक्स-रे रूम, जनरल वार्डों, वर्न वार्ड, पैथोलॉजी लैब, डेंटल रूम आदि वार्डों/कक्षों का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य वार्डों में मरीजों की संख्या बढ़ने पर आवश्यकतानुसार वर्न वार्ड में आरक्षित किए गए बेड्स को भी उपयोग में लाया जाए।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया गया इस दौरान अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में गाइनी की चिकित्सिका अनुपस्थित रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कहा कि कुमारगंज चिकित्सालय जनपद मुख्यालय से सुदूर क्षेत्र में स्थित है यहां पर उपलब्ध संसाधनों का सदोपयोग कर मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाए जिससे मरीजों को दूर न जाना पड़े। उन्होंने चिकित्सालय में एसएनसीयू की व्यवस्था संचालित करने हेतु भी संबन्धित चिकित्सकों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण चिकित्सालय परिसर में निरंतर साफ सफाई व्यवस्था को भी बेहतर रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 

इसके बाद जिलाधिकारी ने 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों तथा आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सा अधीक्षक से वहां पर आने वाली मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही कि चिकित्सीय सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में निर्मित रोड की स्थिति खराब पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कार्यवाही संस्था को मार्ग को उसे सही करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन के बाहर चिकित्सालय परिसर तथा आवासीय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था बेहद ही खराब पाए जाने तथा चिकित्सा व्यवस्था संतोष जनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सक अपने-अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन करें तथा मरीजों को अच्छी चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, सीओ मिल्कीपुर सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, आने वाले त्योहारों को लेकर दिए गए निर्देश

अयोध्या- अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला 2023 की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में मोजो बैरियर/बैरिकेटिंग की जाय तथा भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में होल्डिंग एरिया भी हो जिससे की परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त भ्रमण में जो जो कमिया पाई गई है उन्हें सबंधित विभाग तत्काल दुरुस्त कराये।मण्डलायुक्त ने कहा कि साफ सफाई आदि व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाय तथा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाय। आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग काम कर रहे है उनकों स्थायी विकास पर जोर देना चाहिए।

अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुआ रहे है जिसके दृष्टिगत अयोध्या की छवि के अनुरूप सुन्दर बनाया जाय तथा मूलभूत सफाई व्यवस्था अच्छी हों। उन्होंने इस बार विगत वर्षो की अपेक्षा अधिक श्रद्वालुओं के आने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत अतिरिक्त बसों हेतु परिवहन विभाग व अतिरिक्त रेलवे कोच हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी तथा कहा कि निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास की नालियों एवं मार्गो को ठीक कर लिया जाय तथा निर्मलीकुण्ड के आसपास भी सफाई व्यवस्था किया जाय तथा रेलवे क्रासिंग के पास भी पर्याप्त मात्रा में बैरिकेटिंग हो।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्गों के चौड़ीकरण में भवनों के ध्वस्तीकरण से निकले मलबे जो शेष बचे है उसे परिक्रमा मार्ग से तत्काल हटा लिया जाय तथा सभी सुरक्षा मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी और कहा कि रेलवे क्रासिंग के पास ऐसी व्यवस्था किया जाय रेलवे विभाग के समन्वय से की जल्द से जल्द गाड़ियां क्रास हो तथा यात्रियों को सूचना के लिए पब्लिक एडेªस सिस्टम लगाया जाय।इस बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नगर में साफ सफाई, विद्युत आदि की बेहतर व्यवस्था एवं सुविधा कराने हेतु विभिन्न बिन्दुओं का उल्लेख किया। सी0एम0ओ0 डॉ संजय जैन ने स्वास्थ्य सम्बंधी बिन्दुओं की जानकारी दी। इस बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू,एस0पी0सिटी मधुवन कुमार सिंह,नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी,सहित सिंचाई, पीडब्लूडी, वन, परिवहन, सूचना, उद्यान, रेलवे, पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। मेले के सम्बंध में व्यवस्था की विस्तृत जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने दिया।

21 नवम्बर को चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी जो दिनांक 20/21 नवम्बर 2022 की रात्रि 02ः09 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 21 नवम्बर 2023 की रात्रि 11:38 बजे तक तथा पंचकोसी परिक्रमा/एकादशी दिनांक 22 नवम्बर 2023 को रात्रि 09:25 बजे से प्रारम्भ होकर 23 नवम्बर 2023 को सायं 07:21 बजे तक व कार्तिक पूर्णिमा स्नान दिनांक 26 नवम्बर 2023 को दोपहर 03ः11 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 27 नवम्बर 2023 को दोपहर 02:36 बजे तक आयोजित होगा। मेले के लिए रामकथा संग्रहालय में कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है जो कल से सक्रिय हो जायेगा, इसका मोबाइल नम्बर 9120989195 तथा लैंडलाइन नम्बर 05278-232043/44/46/47 है। यह कन्ट्रोल रूम कल से चालू हो जायेगा। किसी भी अन्य प्रकार की सहायता के लिए मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 से भी संपर्क किया जा सकता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या- उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन व गौरव कुमार श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में 18 नवंबर को जिला कारागार फैजाबाद का निरीक्षण एवं शिविर का आयोजन शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय उदय प्रताप मिश्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक अयोध्या, जितेन्द्र कुमार यादव, श्रीमती अंजू शर्मा व विजय शंकर दूबे (उपकारापाल), अनुराग मिश्रा व श्री विष्णुपाल सिंह(फार्मासिस्ट), मुख्य दिन हेड, महिला हाता प्रभारी एवं पुरूष हेड वार्डर, महिला हाता प्रभारी महिला बंदी रक्षक, बन्दीगण एवं महिला बन्दीगण आदि उपस्थित पाये गये। शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गयी।

जिसमें 18 नवंबर को कुल 1121 बन्दी एवं 58 महिला बन्दी एवं 07 बच्चे भी महिला बन्दियों के साथ संवासित है। दौरान निरीक्षण जिला कारागार अयोध्या में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी, बन्दियों हेतु सायंकाल हेतु भोजन तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के समय बन्दियों द्वारा बताया गया कि प्रातः कालीन नाश्ते में चना, गुड़, चाय एवं भोजन में रोटी, आलू गरम साग दिया गया । दौरान शिविर शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव द्वारा अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के बौद्धिक विकास हेतु उनको मोटिवेट किया जाय। जिससे सभी बन्दी मानसिक तौर पर विकसित होकर देश विकास के मुख्य धारा में अपना योगदान प्रदान करें। दौरान निरीक्षण जिला कारागार में कोई ऐसा बन्दी नही पाया गया जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो।

इस दौरान शिविर में अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी न्यायालय द्वारा जमानत हो चुकी है किन्तु जिला कारागार से रिहा नही हो पाये है, उनकी रिहाई के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के माध्यम से, थाने के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक एवं सम्पत्तियों की जाँच कर उनको जेल से रिहाई के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। दौरान शिविर जेल में निरूद्ध किशोर बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं उनके अधिकारों के बारे अवगत कराया गया, तथा पैरवी के लिए अधिवक्ता है या नही इसकी विशेष जानकारी ली गयी, कि उसके पास अधिवक्ता की सुविधा है या नही, यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा के माध्यम से LADCS (लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम) मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है।

जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। बन्दी सरोज, जयनाथ वर्मा, नागेन्द्र वर्मा, अरविंद गौड़, देवीसरन नें सरकारी अधिवक्ता की मांग की, इस संबंध में अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया इनके प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें जिससे बन्दियों को लीगल एड के माध्यम से उनके मुकदमें की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता नामित किया जा सके।

अयोध्या एसएसपी राज करन नय्यर ने की तैनाती

अयोध्या- अयोध्या जनपद में खाली हुए तीनो थानों पर प्रभारी निरीक्षक की तैनाती।

संदीप कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर, परशुराम ओझा को प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज व राजेश सिंह को थाना बाबा बाजार का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया, एसएसपी राजकरन नैय्यर ने की तैनाती।

गुप्तार घाट में करोडो रूपये से लगी लाइट, फिर भी अंधेरा

अयोध्या- गुप्तार घाट में मुख्य मंदिरों पर लगी लेजर लाइट और अगल-बगल लगी सोलर लाइट न जलने पर मां सरयू आरती समिति और जिले की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है और इसे अविलंब ठीक कराने की मांग नगर आयुक्त से की है।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्यों प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह के प्रतिनिधिमंडल 18 नवम्वर को प्रातःकालीन भ्रमण में यह देखकर काफी क्षुब्ध है कि अभी कुछ दिन पहले विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा लगाई गई गुप्तार घाट में महंगी लेजर लाइट जो मुख्य मंदिर को प्रकाशित करती हैं और अगल-बगल घाट पर लगी सोलर लाइट खराब है और नही जल रही है। बिजली के पोल केबल टूटने की वजह से इनका कनेक्शन नहीं है। जिससे अंधेरा दिख रहा है जिसे कुछ दिन पूर्व खराब होने के बाद विकास प्राधिकरण के ठेकेदार ने अभी तक ठीक नहीं कराया है। प्रमुख त्योहार छठ एवं 14 कोसी परिक्रमा नजदीक होने के कारण यदि इसे नहीं ठीक किया गया तो जहां बड़ी दुर्घटना होने का संभावना है। वहीं मुख्यमन्त्री की प्राथमिकता वाली अयोध्या धाम की योजनाओ को सही ढंग से कार्यान्वयन कराने पर बल दिया है, परिक्रमा में आए हुए भक्तगणों और रात मे पूजा करने के लिए आने वाली महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इसलिए विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त से इसे प्राथमिकता पर ठीक कराकर मुख्य मंदिर और सभी विजली के पोलो पर लगी लाइटो को जलाने की मांग की है। वहीं पर दोनो समितियो के पदाधिकारियो ने बैठक मे सर्वसम्मत से निर्णय लिया और नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में की जा रही अभियान छेड़ कर सफाई की प्रशंसा की है और कहा है कि नगर निगम ने नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर सफाई अभियान चलाया है जो काफी सफल है।

अयोध्या में विधान परिषद विधाई सभापति का आगमन 23 नवंबर को

अयोध्या- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति वीरेन्द्र सिंह सभापति, समिति के सभापतित्व में दिनांक 23 नवम्बर 2023 को 11 बजे सर्किट हाउस में जनपद अयोध्या के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही साथ वांछित प्रकरणों से सम्बंधित आख्या की 25 प्रमाणित प्रतियां 21 नवम्बर 2023 तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे ससमय बुकलेट तैयार कराकर बैठक में प्रस्तुत की जा सकें। ये जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अयोध्या अनिरूद्व प्रताप सिंह ने दी है।

पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल और असलहा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियो तथा चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा गठित की गयी टीम द्वारा मु.अ.स. 624/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र राजाराम नि. सबना थाना खोडारे जनपद गोण्डा को तकपुरा अंडर पास के नीचे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर न. UP 43 AH 9359 तथा एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि0 की बढोतरी की गयी तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के क्रम में मु0अ0स0 645/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली,उ0नि0 संजय कुमार यादव, हे.का. सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ,का. सुरेश विश्वकर्मा का. अभिषेक सिंह,का. ब्रह्म प्रकाश थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल रहे।