*विवाद में पत्नी ने पति के गुप्तांग में मारी लात ,हालत गंभीर सीएससी में भर्ती*
फर्रुखाबाद l पति पत्नी के बीच हुए विवाद में लात घूंसे चलने लगे तभी पत्नी का पैर पति के गुप्तांग में लगने से बेहोश हो गया उसे आनन-फानन में भर्ती कराया गया है l जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है l
कोतवाली क्षेत्र के गांव जोरा निवासी अभिषेक पुत्र फकीरे लाल का अपनी पत्नी बबली से किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने लगा l इसी विवाद के चलते पत्नी ने पति के गुप्तांग में लात मार दी जिससे वह बेहोश होकर गिर गया l पत्नी के गुप्तांग में लात मारने से पति की हालत गंभीर बनी हुई है l परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया है l
Jul 10 2023, 17:55