*सट्टे की खाई बड़ी करते दो गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा, नगदी सहित उपकरण भी बरामद*
फर्रुखाबाद l अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सट्टे की खाई वाली करते हुए दो अभियुक्तों को घर के अंदर से गिरफ्तार किया है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि मोहल्ला हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा में आकाश वर्मा पुत्र स्व सुरेश वर्मा निवासी मो() हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा के घर के अन्दर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे थे l
इन दोनो अभियुक्त गिरफ्तार किए जिनके कब्जे से कुल 182050 रूपये, 01 अदद कैलकुलेटर, 31 सट्टा पर्ची, 01 लैपटॉप, 01 कीबोर्ड, 02 कार्बन पीस, 02 पैन, व 05 अदद मोबाइल बरामद किए हैं l
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मऊदरवाजा पुलिस, SOG टीम, सर्विलांस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मकान के अन्दर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे अभियुक्त आकाश वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी मो० हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा सनी वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी मो० हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा को मो0 हाता रोशन खां में अभि) आकाश वर्मा के मकान से रात्रि को गिरफ्तार किया गया।
सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है l
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी मो० हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा , सनी वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी मो0 हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया है इनका आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण आकाश वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी मोहल्ला हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा और सनी वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी मो हाता रोशन खां थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया गया है l

Jun 30 2023, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k