*6 वर्षीय बालिका के साथ किया दुष्कर्म ,पिता ने पुलिस को दी तहरीर*
अमृतपुर/फर्रुखाबाद / थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर की एक 6 वर्षीय बच्ची बरात देखने के लिए घर से गई थी तभी बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव का ही 25 वर्षीय युवक मल्लू उसे सुनसान जगह ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया जब बच्ची रात 10:00 बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बच्ची की तलाश की तो गांव के मंदिर के पास गंभीर हालत में बच्ची परिजनों को मिली ।
बच्ची की हालत देखकर परिजन दंग रह गए सुबह पिता बच्ची को थाने लेकर पहुंचा पिता की तहरीर पर पुलिस ने मल्लू पुत्र मनोज कुमार के खिलाफ धारा 376 एबी 5/6 पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई l सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय व फॉरेंसिक टीम ,थानाध्यक्ष दिवाकर सरोज प्रसाद मौके पर पहुंचे l सूत्रों के अनुसार आरोपी का घटना स्थल पर गमछा चप्पल मौके पर मिली अवकाश होने के कारण बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण नहीं हो सका l आरोपी इससे पूर्व भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है l पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
Jun 29 2023, 19:46