फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने के लिए फिर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने किया जारी निर्देश

औरंगाबाद : यूट्यूब सोशल मीडिया से जुड़कर अपने आप को पत्रकार बता कर लोगों से विज्ञापन एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की शिकायत के नाम पर रुपए एठने वाले पत्रकारों की अब जिला तथा सब डिवीजन स्तर पर जांच के बाद निर्देशित अधिकारियों को अपने कार्यालय पर पत्रकारों की सूची चस्पा करना अनिवार्य होगा। इस बावत केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है। 

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में फर्जी पत्रकारों को लेकर शक्ति का रूप अपनाते हुए सभी राज्य के प्रमुख सचिव के नाम पर मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में 17 बिंदुओं के आधार पर पत्रकारों की पहचान कर जिला जनसंपर्क कार्यालय मैं नाम पंजीबद्ध किए जा सकेंगे। साथ ही ग्रेजुएशन मान्यता प्राप्त पत्रकारिता का डिप्लोमा या बीएफ हिंदी साहित्य से ग्रेजुएशन ही मान्य होंगे । पत्रकारिता का अनुभव प्रमाण लेखनी प्रमाण ही मान्य होगा उन्हें ही वरीयता दी जाएगी । 

अंगूठा टेक पर शीघ्र ही कार्रवाई के निर्देश जारी सुनिश्चित किया गया है मंत्रालय के निर्देशित नियमों के अनुसार कोई भी अखबार मालिक किसी भी व्यक्ति को कार्ड जारी नहीं कर सकेगा जब तक कि उस समाचार पत्र के मुख्य संपादक के हस्ताक्षर पत्रकार परिचय पत्र कार्ड पर नहीं होंगे। परिचय पत्र कार्ड में स्पष्ट रूप से उल्लेखित करना होगा मुख समाचार पत्र की ओर से परिचय पत्र जारी करने से पूर्व परिचय पत्र जारी करता के संदर्भ में समुचित जानकारी शासन के नियमानुसार जांचने के बाद यह परिचय पत्र जारी किया जाता है। 

इसके अंतर्गत सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 17 बिंदु सभी राज्य के प्रमुख सचिव को भेजे परिपत्र में बताया गया है कि सही मायने में वही पत्रकार माना जाएगा की गाइड लाइन के अनुसार शासन के द्वारा निर्देशित नियमों के अंतर्गत होगा। शासन के नियमानुसार पत्रकार का व्यापार व्यवसाय क्या है वह अपनी जीविका किस साधन से चलाता है कहीं ऐसा तो नहीं अवैध रूप से कोई व्यापार में लिप्त हो या पत्रकारिता की आड़ में जिस व्यापार से जुड़ा है उसमें शासन की गाइड लाइन क्या अंतर्गत कार्य नहीं करने का कारण बनकर पत्रकारिता क्षेत्र में आकर अधिकारियों पर दबाव बना रहा है। वह अपराधी तो नहीं है पुलिस रिकॉर्ड में अगर वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है तो उसको कोई भी समाचार पत्र का कार्यालय अपना प्रतिनिधि नियुक्त नहीं कर सकता है। किसी भी समाचार पत्र के प्रतिनिधि के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त होती है और समाचार पत्र पर भी शासन की ओर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट शब्दों में सभी राज्यों को सख्त निर्देश देते हुए नियमों का पालन करते हुए मंत्रालय को सूचित करने का आदेश जारी किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव को भी फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अब सही मायने के पत्रकारों की लिस्ट सबडिवीजन स्तर पर अनु विभागीय दंडाधिकारी, पुलिस थाना पर चस्पा की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय को सबसे अधिक शिकायत शासकीय कर्मचारी तथा अधिकारी वर्ग ने भेजी है जिसमें सूचना के अधिकार का दुरुपयोग करते हुए पत्रकारों द्वारा ब्लैकमेल करने एवं पत्रकारिता की आड़ में अधिकारी तथा कर्मचारियों को धमकी देना विज्ञापन के नाम पर रूपये ऐंठना नहीं देने पर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए यूट्यूब एवं सोशल मीडिया पर गलत समाचार से अधिकारियों को मानसिक परेशान करने की स्थिति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बारात में मछली खाने से 50 लोग हुए बीमार, देव सीएचसी में हुआ में हुआ इलाज

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बारात में मछली खाने से 50 लोग बीमार हो गये। सभी बीमार लोगों का सीएचसी महुआ में इलाज कराया गया। घटना देव के तिलोंता बिगहा से मदनपुर के चंदौली की है। 

बताया जाता है कि मंगलवार को देव थाना क्षेत्र के तिलौता बिगहा से मदनपुर थाना क्षेत्र के चंदौली बरात गया था। बारात तिलौता बिगहा निवासी दिलीप यादव के घर से उनका बेटा का था,जो चंदौली में विश्वकर्मा यादव के घर गया था।खुशी खुशी शादी का घर मे माहौल था।

मंगलवार की रात्रि में जब बारात चंदौली पहुंची तो सभी बराती भोजन किये। भोजन के बाद जब घर लौटे तो आज बुधवार की सुबह 50 की संख्या में लोगों को अचानक उल्टी दस्त के साथ पेट मे दर्द उतपन्न हुआ।जिसके बाद सभी को देव सिएचसी में ले जाया गया,जहाँ सबका इलाज चल रहा है।

सूचना पर वार्ड पार्षद पंकज कुमार यादव मौके पर पहुँचे और अस्पताल में जायजा लिया।उन्होंने बताया कि तबियत में सबकी सुधार है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नशीला पदार्थ की तस्करी के आरोपियो को विशेष न्यायालय एनडीपीएस ने सुनाई सज़ा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के विशेष न्यायालय एनडीपीएस सह एडीजे प्रथम पंकज मिश्रा ने हसपुरा थाना कांड संख्या 07/2003 में निर्णय पर दो अभियुक्तों को सज़ा सुनाई है।

स्पेशल पीपी परवेज अख्तर ने बताया कि प्राथमिकी 23/01/2003 को दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया था कि अभियुक्त राजीव रंजन, राजेश कुमार, गुड्डू कुमार हसपुरा को बाईक से जाते वक्त उस समय पकड़ा गया था जब चेकिंग के दौरान बाईक से 2.5किलो गंजा बरामद किया गया था।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बीस साल में सुनवाई पूरी होने पर दो अभियुक्त राजीव रंजन और राजेश कुमार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी में दोषी करार देते हुए छः माह की सजा और पांच हजार जुर्माना लगाया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

स्पेशल पीपी परवेज अख्तर ने बताया कि एक ओर अभियुक्त गुडु कुमार का विचारण के दौरान 29/09/05 को मृत्यु हो गई थी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में हजारों बच्चे के जीवन के ऊपर मंडराया डेंगू तथा मलेरिया का खतरा, अधिकारी दिखे खामोश

औरंगाबाद में अधिकारी की लपरवाही हुई उजागर , जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय बना नगर पालिका का नाली डैम्प सौकड़ों बच्चे तथा शिक्षा कर्मचारी की जिंदगी खतरे में

जी हां यह दृश्य हैं औरंगाबाद जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय की है,इस परिस्थिति को देख कर आपका मन जरूर बिचलित हो जायेगा, लेकिन औरंगाबाद जिला के अधिकारियों के ऊपर कोई प्रभाव नही है .

आपको बता दु की इस समस्या के कारण आज हजारों बच्चों तथा शिक्षा कर्मचारी की जीवन खतरे में है कभी भी बच्चे डेंगू या मलेरिया का शिकार हो सकते हैं क्योंकि औरंगाबाद शहर से निकलने वाली गन्दे पानी को अनुग्रह मध्य विद्यालय तथा जिला शिक्षा कार्यालय की ओर मोड़ दिया गया है जिसके कारण शहर के गंदे पानी आज जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह विद्यालय के प्रांगण में जमाव लिए हुए हैं .ऐसी हालात तकरीबन आज महीनों दिन से बनी हुई है .

जब इस बिंदु पर जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया नगर पालिका के द्वारा नये नाला का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर शहर के गंदे पानी को फिलहाल जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह विद्यालय के पास रोक दिया गया है. जिसके कारण आज पूरी तरह जलजमाव की समस्या कार्यालय में बनी हुई है.जिसके कारण बच्चे तथा कर्मचारी आज नरकिये जिंदगी जीने पर मजबूर हैं हालांकि कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी भी प्रतिदिन इसी मार्ग से आते हैं जब उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज खाते नजर आये, हालांकि एक कर्मचारी ने यह भी बताया है की नगरपालिका की लापरवाही से आज यहाँ जल जमाव की समस्या बनी हुई है .

जब इस बिंदु पर नगरपालिका के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने भी नाला निर्माण की हवाला देते हुए नगर वासियों को ही नसीहत देने लगे जब उनसे यह कहा गया कि आपके द्वारा वर्तमान में बह रहे शहर के गंदे पानी को जिला शिक्षा कार्यालय तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय के पास रोक दिया गया है जिसके कारण विद्यालय तथा शिक्षा कार्यालय में जल जमाव हो गई है . जिसके कारण बच्चे तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी कभी भी डेंगू एवं मलेरिया की चपेट में आ सकते हैं. तो उन्होंने कुछ दिन में नाले का निर्माण पूरा हो जाने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.

अब तो यह देखना लाजमी होगा कि क्या जिला पदाधिकारी ऐसे संवेदनहीन तथा लापरवाह नगरपालिका के अधिकारी पर नकेल कस पाते है या फिर यह समस्या भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़कर रह जाती है यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा

केन्द्र की भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए सांसद सुशील सिंह, कही यह बात

औरंगाबाद : केन्द्र की भाजपा सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम नौ साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महा जनसम्पर्क अभियान के तहत औरंगाबाद भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रफीगंज विधानसभा अंतर्गत मदनपुर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुरुआत वन्दे मातरम एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता मदनपुर मंडल अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं संचालन मंडल महामंत्री संजय गुप्ता ने किया। सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब तक स्वर्णिम सफर की उपलब्धियों के बारे में अपने अनुभव को विस्तृत रूप से साझा किया। वहीं सांसद ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ देश में एक प्रमुख राष्ट्रवादी शक्ति के रूप में उभर चुकी है एवं देश के सुशासन,विकास,एकता एवं अखंडता के लिए कृतसंकल्पित है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से तैयार रहना है।हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपना पार्टी के प्रति समर्पित रहते हुए अपना कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। भाजपा की मोदी सरकार ने 'मेक इन इंडिया'अमृत मिशन,डिजिटल इंडिया,प्रधानमंत्री आवास योजना,जनधन योजना,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सुकन्या समृद्धि योजना जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाएँ देश में एक नयी क्रांति का सूत्रपात कर रही है।भाजपा सरकार ने देशवासियों को विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजना का उपहार दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि महा जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम पूरे देश के साथ-साथ जिले के सभी विधानसभा में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास और सबका विश्वाश की उद्गघोषणा के साथ गौरव सम्पन भारत का पुननिर्माण कर रही है।

इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा,दीनानाथ विश्वकर्मा,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,जिला परिषद सदस्य सह मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,बिनोद सिंह,सत्येन्द्र सिंह,भाजपा नेता रविन्द्र प्रसाद उर्फ रवि लाल,युगल किशोर सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,जिला प्रवक्ता जितेन्द्र गुप्ता,दिपक सिंह,मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह,सुबोध सिंह,शंकर दयाल सिंह,नरेश सिंह,उपेन्द्र सिंह,आशुतोष सिंह राणा,पूर्व जिला महामंत्री धीरेन्द्र सिंह,मंडल उपाध्यक्ष पुष्पा देवी,चंचला देवी,सीता देवी,ललिता कुमारी,चन्देश्वर भगत,विमलेश पासवान,बब्लू सिंह,राजेन्द्र सिंह,लल्लू सिंह,दिनेश सिंह,रमेश सिंह,संतोष पाठक,अशोक सिंह,राजकुमार दास,राधेश्याम साव,राजकुमार राम,प्रभाकर पाठक,राकेश सिंह,दिग्विजय सिंह,राजेन्द्र सिंह उर्फ विधायक,साजिद इकबाल,मास्टर आरिफ रजा अंसारी,वार्ड सदस्य प्रमोद मेहता,विनय यादव,संजय शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ट्रैक्टर का पूजा कराने के दौरान गाड़ी के नीचे आने से पुजारी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

औरंगाबाद : जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में आज मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर की पूजा कराने के दौरान एक 67 वर्षीय पुजारी की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरौली गांव निवासी कृष्ण मोहन मिश्रा के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली गांव का ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर खरीदा था. उसी का पूजा कराने के लिए गए हुए थे. पूजा सम्पन्न होने के बाद ट्रैक्टर के चक्के के नीचे नींबू रखकर चालक आगे बढ़ा रहा था. तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुजारी के ऊपर चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही पुजारी की मौत हो गयी.

घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गयी. सभी ग्रामीण इधर उधर भागने लगे. घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन बरौली गांव पहुंचे और उन्हें जीवित समझकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

सदर अस्पताल में मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव के मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

साहब को कानून का खौफ नहीं, दो-दो एफआईआर के बावजूद घूम रहे खुलेआम, पुलिस मौन

औरंगाबाद : जिले में चल रहे डीएवी पब्लिक स्कूल के फर्जी नर्सरी ब्रांच को संरक्षण देने के आरोप में यहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीइओ) संग्राम सिंह के खिलाफ दो-दो प्राथमिकी दर्ज है। दोनों ही प्राथमिकी 23 फरवरी को औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीईओ कानून की नजरों में भले ही फरार है लेकिन वें पूरे शान स़े न केवल शहर से लेकर पूरे जिले में घुम रहे है बल्कि अपने कार्यालय में ड्यूटी भी कर रहे है।

मामले में डीईओ ने प्राथमिकी के चार माह बाद भी अभी तक जमानत नही ली है। यदि इसी तरह का मामला किसी सामान्य आदमी पर दर्ज होता तो पुलिस उसे पकड़कर सलाखों के पीछे धकेल देती लेकिन पुलिस इस मामले में अबतक कुछ भी करने से परहेज कर रही है। प्राथमिकी के सूचक शेखर सिंहा ने बताया कि सूचना के अधिकार(आरटीआई) के तहत उन्होने औरंगाबाद शहर में डीएवी पब्लिक स्कूल का फर्जी नर्सरी ब्रांच चलाये जाने की जानकारी मांगी थी लेकिन उन्हे यह जानकारी नही दी गई। जानकारी नही दिए जाने उन्होने इसे लेकर औरंगाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नालिसी मुकदमा दायर किया था। नालिसी मुकदमे के आलोक में कोर्ट के आदेश पर डीइओ के खिलाफ औरंगाबाद नगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पहली प्राथमिकी कांड संख्या-144/23 भादवि की धारा 420/500, 75 जुबिनाइल जस्टिस एक्ट एवं 16/17 आरटीई एक्ट के तहत दर्ज की गई है। वही दूसरी प्राथमिकी कांड संख्या-145/23 भादवि की धारा 166, 166 ए, 167 व 180 के तहत दर्ज की गई है। दोनों प्राथमिकियों में शहर में डीएवी पब्लिक स्कूल का फर्जी नर्सरी ब्रांच चलाए जाने को संरक्षण देने का आरोप में है। इन्ही दोनों मामलों में कानून की नजर में डीईओ फरार है। दोनों ही मामले में उन्हे अभी कोर्ट से जमानत नही मिला है।

मामले में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने कहा कि मामला हाई प्रोफाइल है। इस कारण मामला अभी यथावत है। पुलिस के बड़े अधिकारी ही मामले में कुछ बोल सकते हैं। इस मामले में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने के लिए सरकारी नंबर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दुकाननुमा कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिली 40 वर्षीय युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश बरामद हुई है। पुलिस ने कासमा रोड में बिजली ऑफिस के पास स्थित गिरीश सिंह के मकान में शटर लगे दुकाननुमा कमरे से यह लाश बरामद की है। लाश मिलते ही सनसनी मच गई। लाश देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे।मृतक की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बबन सिंह के रूप में की गई है।

शव मिलने की सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली और एसआई कविता कुमारी सदल बल मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है।

मृतक के परिजन संतोष सिंह ने बताया कि मृतक बबन सिंह मेरा साला है। वह अपने पुत्र सूर्य प्रकाश को पढ़ाने के लिए रफीगंज के कासमा रोड में गिरिश सिंह के मकान में करीब एक साल से किराए पर रह रहा था। कैसे मौत हुई उन्हे, इसकी जानकारी नही है लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत होता है क्योकि मृतक की नाक से खून बहने और शरीर में दो जगहों पर जख्म के निशान है। हत्या की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।

वही रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। मृतक के शरीर पर नाक से खून बहने और शरीर में एक-दो जगहों पर जख्म के निशान पाए गए है। लाश का चेहरा भी काला पड़ा हुआ था।मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

हीट वेव की चपेट में औरंगाबाद : पिछले 24 घंटे में सूबे का रहा दूसरा सबसे गर्म जिला, पारा पहुंचा 43.4 डिग्री सेल्सियस

औरंगाबाद : जिलेवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। जिले में भीषण गर्मी जारी रहेगी। पिछले 24 घंटे की बात करें तो औरंगाबाद सूबे का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा। अधिकतम पारा 43.4 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम पारा 30 डिग्री रहा। दिन में चलने वाली तेज गर्म हवा से जिलेवासी परेशान रहे। 

जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि जिले में फिलहाल कुछ दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। इसलिए जिलेवासी सावधान रहें। दोपहर में घर से बाहर निकलने परहेज करें।

घर में रखें ओआरएस का पैकेट

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान काफी वृद्धि हुई है। इसलिए लोग सतर्क रहें। लू की चपेट में न आएं। इसके लिए एहतियात बरतें। घर से बाहर न निकलें। घर में ओआरएस का पैकेट रखें। समय-समय पर परिवार के सदस्य ओआरएस का घोल बनाकर पीयें। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। जो आपको डिहाईड्रेशन से बचाएगा। अगर ओआरएस का पैकेट नहीं है तो नींबू पानी पीचें। यह भी फायदेमंद होता है।

स्कूल के समय में किया गया बदलाव

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। डीएम सुहर्ष भगत द्वारा आदेश दिया गया है कि एक से आठ तक के सभी स्कूल 13 से 18 जून तक सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक संचालित किया जाएगा। हीट वेव को देखते हुए डीएम सुहर्ष भगत द्वारा यह आदेश दिया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ग़लत तरीके से बंधक बनाने के आरोपी को कोर्ट ने दिया दोषी करार, एक साल कैद की सुनाई सजा

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे प्रथम पंकज मिश्रा ने शहर के चर्चित वाद महिला थाना कांड संख्या 34/21 के एक पृथक वाद में सुनवाई पूरी करते हुए निर्णय पर काराधीन अभियुक्त अविनाश कुमार फुलवरिया मदनपुर को भादंवि धारा 342 में दोषी पाते हुए एक साल की सजा सुनाई है।  

एपीपी रामनरेश प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी पीड़िता ने 17/10/21 को राहुल कुमार, पंकज कुमार, अविनाश कुमार पर संज्ञेय गैर जमानती अपराध की भादंवि धारा 363 ओर 376 डी में दर्ज कराई थी। 

पीड़िता ने कहा था कि दोपहर में घर से बाहर घुमने निकली थी तो मुख्य अभियुक्त ने बाइक से बैठा कर शाहपुर ठाकुरवाड़ी के नजदीक एक किराया के मकान में रेप करने के पश्चात टेम्पु पर बैठाकर ले जाते वक्त देवमोड के समीप मुफ्फसिल थाना ने पकडा था।  

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि तमाम साबुतो, गवाहों की गवाही और पीड़ितों के बयान सह अभियुक्त अविनाश कुमार पर भादंवि धारा 363 और 376 डी का आरोप सिद्ध नहीं कर पाया और सह अभियुक्त को सिर्फ भादंवि धारा 342 में दोषी पाते हुए सज़ा सुनाई गई है। अधिवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियुक्त का विचारण न्यायालय में अभी लम्बित है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र