Aurangabad

Jun 03 2023, 18:03

झाड़ी में ले जाकर मासूम के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, शिकायत करने पर पीड़ित के पिता को भी पीटा


औरंगाबाद : जिले में ताड़ का फल खिलाने की बात कहकर झाड़ी में ले जाकर एक पांच वर्षीय मासूम के साथ युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की दोपहर दाउदनगर थाना इलाके के एक गांव की है। दाउदनगर थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में मासूम के गांव के ही रहने वाला सिंकू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना के संबंध में मासूम के पिता ने बताया कि गांव के ही एक युवक ताड़ का फल खिलाने की बात कहकर की झाड़ी तरफ लेकर गया। इसके बाद झाड़ी में उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने लगा। मासूम चीखते-चिल्लाते घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। ब्लीडिंग और पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित के पिता आरोपी के घर पहुंचे तो उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया।

नाजुक हालत में मासूम को इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद शनिवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से इलाज के बाद घर भेज दिया गया। 

इस घटना के संबंध में दाउदनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीन्द्र सिंह ने बताया कि एक मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 03 2023, 17:17

मां-बेटी की संदेहास्पद मौत, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप

औरंगाबाद : जिले में एक मां-बेटी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर गांव की है।

ओबरा के चेचाड़ी निवासी मृतका रानी के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पास के गांव में रहने वाली उसकी एक बहन ने दी जिसके बाद जब सभी महावर पहुंचे तो देखा कि दोनों का शव घर के आंगन में पड़ा है और घर वाले फरार हैं।

इसकी सूचना दाउदनगर थाने को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। 

वहीं परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 03 2023, 16:27

सांसद सुशील कुमार सिंह ने भीषण ट्रेन दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कही यह बात

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने ओड़ीसा के बालासोर में यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस,शालीमार-चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी को आपस में टकराने से हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि रेल हादसा अत्यंत ही दुःखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है।

मैं इस हृदय विदारक घटना से काफी दुःखी और मर्माहत हुँ।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है

 उनके परिवार के ऊपर क्या बीत रहा होगा यह समझ से परे और बहुत दर्दनाक है। मैं भगवान से मृत आत्माओं के शांति के लिए प्रार्थना करता हुँ और घायल लोगो को जल्द स्वस्थ होने का कामना करता हुँ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ट्रेन हादसे के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक किया गया है और ताजा हालात पर चर्चा हुई है।केन्द्र सरकार आपात स्थितियों के तत्काल नियंत्रण और राहत कार्य के लिए सक्रियता से हर सम्भव कदम उठा रही है।एनडीआरएफ और सेना के जवान स्थानीय प्रशासन,रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवी लोग हर संभव मदद कर रहे है।इस घटना पर बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह संजय गुप्ता,रविशंकर शर्मा,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय

 सिंह,जिला उपाध्यक्ष जुलेखा खातुन,दीनानाथ विश्वकर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष बबुआ जी,समाजसेवी रवि सिंह,आशु अभिनव,राजकुमार सिंह,अमिताभ सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर सिंह,ऋषि राज,सोनु सिंह,अमरीश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,समाजवादी नेता रामलखन सिंह,मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह,उदय सिंह,सुबोध सिंह,कौशल सिंह,आलोक सिंह,अश्विनी तिवारी, जितेन्द्र शर्मा,प्रफुल्ल सिंह,सत्येन्द्र सिंह,बिनोद सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष औरंगजेब खान,नलिनी रंजन,दीपक सिंह,प्रभात सिंह,राहुल सिंह,रंजीत कुशवाहा,हुमायूँ अंसारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Aurangabad

Jun 02 2023, 21:55

सोन बालू घाट संख्या 08 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

आज दिनांक 02 जून 2023 को अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद एवं राजस्व अधिकारी दाउद नगर की उपस्थिति में दाउद नगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में 

सोन बालू घाट संख्या 08 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

इस लोक सुनवाई में जल प्रदूषण, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम, ड्रिलिंग के माध्यम से खनन की रोकथाम, 3 मीटर से ज्यादा गहराई पर खनन एवं ड्रिलिंग की रोकथाम, ओवरलोडेड गाड़ियों की छापेमारी, खनन क्षेत्रों में सड़क एवं बालू घाटों का रखरखाव, बालू घाट क्षेत्रों में लेबर लॉ इत्यादि मुद्दों पर विचार विमर्श एवं लोक सुनवाई की गई।

Aurangabad

Jun 02 2023, 17:56

बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वागीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा : रवि प्रकाश


औरंगाबाद : सार्वजनिक क्षेत्र की नामचीन संस्था एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए गंवई परिवेश की बच्चियों के सशक्तिकरण और विकास के लिए सार्थक पहल की है। संस्था ने राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष अभियान चला रखा है। इस श्रृंखला में गुरुवार को नवीनगर में भारतीय रेलवे बिजली कंपनी ने माह भर के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान शुरू किया। 

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सुजाता लेडीज क्लब, पटना की अध्यक्षा डी रत्ना कुमारी बाब्जी ने कहा कि एनटीपीसी विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है। इस दिशा में ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए शुरू किया गया बालिका सशक्तिकरण अभियान एक सराहनीय प्रयास है। 

उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को जीवन में न केवल आगे बढ़ने का मौका मिलेगा बल्कि उनके माध्यम से परिवार और समाज भी विकसित होगा। श्रीमती बाब्जी ने कहा कि इस तरह का अभियान चलाकर एनटीपीसी अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में सफल रहा है। उन्होंने इस बिजली उत्पादन के साथ-साथ अभियान के तहत शामिल सभी सामाजिक स्तर पर विकास के लिए बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बीआरबीसीएल प्रबंधन की सराहना की। 

इस अवसर पर बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि हम न केवल बिजली का उत्पादन कर राष्ट्र के सशक्तिकरण में अप्रतिम योगदान दे रहे है बल्कि स्थानीय विकास के तहत परियोजना के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराकर और अन्य कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम के जरिए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वागीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। श्री प्रकाश ने कहा कि एनटीपीसी की ओर से पूरे देश की 41 परियोजनाओं में बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत करीब 3000 ग्रामीण बालिकाओं के सर्वागीण विकास की अनूठी पहल की जा रही है।

कार्यक्रम में मौजूद एनटीपीसी, नवीनगर के मुख्य महाप्रबंधक बीवी नागेश्वर राव ने बालिका सशक्तिकरण अभियान की विशेषताओं पर चर्चा की और अभियान की सफलता की कामनाएं की। 

इस अवसर पर संगिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति प्रकाश, स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा लक्ष्मी राव, एनटीपीसी के महाप्रबंधक (परियोजना ) मनोज अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुमिता मारिया, बीआरबीसीएल के एजीएम (एचआर) चरणजीत सिंह, केरका ग्राम पंचायत की मुखिया रीता देवी, प्रतिनिधि जगदीश चौधरी समेत एनटीपीसी लिमिटेड के कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 02 2023, 16:53

शराब तस्करों की टूटी कमर, डेढ़ करोड़ के विदेशी शराब जप्त, एक कारोबारी गिरफ्तार,

 

 

औरंगाबाद में शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एन एच -139 पर अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट के पास की गई कार्रवाई में पंजाब राज्य से लाये जा रहे दो ट्रकों पर लदा कुल 1144 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर

UK17CA-3919 और GJ06BV-4552 है।बरामद शराब में मैक्डोवेल नं0-01 एवं इम्पेरियल ब्लू विस्की शामिल है।

उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पंजाब से लाई जा रही कुल 27924 बोतल इस विदेशी शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है।उन्होंने बताया कि मामले के एक कारोबारी संदीप कुमार उम्र 32 वर्ष को भी गिरफ्तार किया गया है जो हरियाणा का रहने वाला है।

 

Aurangabad

Jun 02 2023, 16:37

औरंगाबाद नाजायज रिश्ते का पत्नी ने किया विरोध तो पति ने भावह संग मिलकर पत्नी को घोंपा चाकू, हालत गंभीर

 औरंगाबाद घरवाली ने बाहरवाली के साथ नाजायज रिश्ते का विरोध किया। यह विरोध पति को नागवार गुजरा। उसने आव देखा न तांव और पास में ही पड़ा चाकू उठाया और सीधे पत्नी के पेट में घोंप दिया। पत्नी के पेट से खून का फव्वारा फूट पड़ा। यह देखते ही पति पत्नी को लहुलूहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। घायल पत्नी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामला दाउदनगर थाना के भुइयां गांव का है।

 औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती पत्नी निशा सिंह ने बताया कि उसका पति पंकज सिंह भाड़े पर स्कोर्पियो गाड़ी चलवाता है। उसका अवैध संबंध अपने ही छोटे भाई की बीवी से है क्योकि छोटे भाई की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। इस नाजायज रिश्ते का वह विरोध करती रही हैं। इसे लेकर घर में कई बार मारपीट भी हो चुकी है। इसके बावजूद उसका पति भावह से नाजायज रिश्ते को खत्म नही कर रहा है। 

बार-बार समझाने के बाद भी उसमें इस रिश्ते को लेकर कोई परिवर्तन नही आया। इसी कारण वह एक साल पहले अपने पति को छोड़कर मायके देव प्रखंड के खरकनी गांव आकर रहने लगी थी। इस बीच गुरुवार को उसका पति खरकनी आया और साढ़े चार साल के बच्चे को परिजनों व उसे बिना कुछ बताए ले भागा। 

पति द्वारा बेटे को लेकर भाग जाने के बाद वह शुक्रवार को अपने भाई अभिषेक के साथ ससुराल पहुंची और बच्चे की मांग की। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और पति ने देवरानी के साथ मिलकर चाकू और लाठी-डंडे से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। साथ ही पति ने धमकी देते हुए कहा कि तुम कही भी जाओ मेरा कुछ बनने-बिगड़ने वाला नही है। 

दो बीघा खेत बेंचकर तुमसे केस लड़ लेंगे। पीड़ता ने बताया कि उसे लहुलूहान कर पति फरार हो गया। आसपास के लोगो ने घटना के बाद उसे इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

इस बारे में पूछे जाने पर दाउदनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मामले में पीड़िता की ओर से प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नही मिला हैं। आवेदन मिलने पर उसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएंगी।

Aurangabad

Jun 02 2023, 10:25

औरंगाबाद में बोले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता : पिंजरे का तोता नही सीबीआई, नीतीश को कोई पीएम पद का उम्मीदवार मानने को तैयार नही

औरंगाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) पिंजरे में बंद तोता नही, बल्कि देश की सम्मानित और कारगर जांच एजेंसी हैं। 

श्री प्रकाश ने गुरूवार को केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर औरंगाबाद में मीडिया संवाद में कहा कि 2013 में जब यूपीए की सरकार थी तो उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता कहा था। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी ने भी अपनी किताब में कांग्रेस सरकार द्वारा केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने की बात खुलकर लिखी है। आज सीबीआई को पिंजरे का तोता बनाने वाले लोग ही केन्द्र के मोदी सरकार पर केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं जो पुरी तरह निराधार और बेबुनियाद है। 

कहा कि उनके समय में ऐसा होता रहा होगा, लेकिन आज सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है और वह अपना काम कर रही है। सीबीआई और ईडी के स्वतंत्र काम का ही परिणाम है कि कांग्रेस शासन में देश का करोड़ों अरबों रुपए लेकर विदेश भाग जाने वाले विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी से 1 लाख करोड राशि में से 80 फीसदी राशि ईडी और सीबीआई ने वसूल किया है। सीबीआई के स्वतंत्र एजेंसी होने का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है। 

श्री प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने आजतक जो भी आरोप लगाए है वे सब निराधार साबित हुए है। कांग्रेस ने 2018 में राफेल सौदे को लेकर झूठे आरोप लगाए तो कोर्ट ने उस झूठ के हर एक पहलू को बेनकाब किया। हाल ही में हिडेनबर्ग रिपोर्ट को भी सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज किया है, इसके बावजूद देश में फिर से 2018 जैसी साज़िश रची जा रही है ताकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को बदनाम किया जा सके लेकिन विपक्ष इस खुशफहमी में न रहे क्योकि जनता सच्चाई जानती हैं।हमें जनता पर और जनता का हम पर अटूट भरोसा हैं। 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्षी एकता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर चुटकी लेते हुए कहा की प्रधानमंत्री पद के सर्वमान्य उमीदवार के रुप में नीतीश के नाम पर विपक्षी दलों में सहमति बन पाना संदिग्ध हैं। न ममता बनर्जी उन्हे नेता मानने को तैयार है और न ही अरविंद केजरीवाल।

कांग्रेस पहले से ही युवराज को प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है। साफ है कि नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ खुशफहमी में है और किसी भी सूरत में उन्हे प्रधानमंत्री का पद नसीब नहीं होने वाला है। उन्होने दावा किया की 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 में से 39 सीटे मिली थीं और 2024 में पूरी की पूरी 40 सीटे हमारे ही खाते में ही जाएंगी। 

मीडिया संवाद में विधान पार्षद दिलीप सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री अधिवक्ता मुकेश सिंह, संजय गुप्ता ,अश्विनी सिंह दीनानाथ विश्वकर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनिता सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम सिंह, गुड़िया सिंह, मनोज सिंह, पिंटू सिंह, दीपक कुमार, अभिषेक सिंह बासु, आशुतोष मोनू,विकास काली, राहुल कुमार, सतीश सिंह मोनू, विक्की सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र गुप्ता, दीपक सिंह, विवेक कुमार, विनोद सिंह, आदि कई लोग मौजूद थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 01 2023, 17:02

विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए सह एडीजे तीन ने किया पदभार ग्रहण,

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे ब्रजेश कुमार सिंह ने विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट सह एडीजे तीन का पदभार ग्रहण किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पटना हाईकोर्ट ने एडीजे तीन अमित कुमार सिंह का तबादला मुजफ्फरपुर कर दिया है और उनके स्थान पर दानापुर कोर्ट से ब्रजेश कुमार सिंह का तबादला व्यवहार

न्यायालय औरंगाबाद किया है, एमपी एमएलए कोर्ट में एडीजे ब्रजेश कुमार सिंह और पोक्सो कोर्ट में एडीजे मितु सिंह के पदभार ग्रहण करने पर जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता, कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह,परवेज अख्तर, इरशाद आलम, नृपेश्वर

सिंह देव, संजय कुमार सिंह, देवी नंदन सिंह, कमलेश कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह , अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,चंद्रकाता कुमारी, रंजीत सिंह, स्नेह लता, अखिलेश पाठक, बिरजा प्रसाद, सरोज रंजन सिन्हा, मंतोष कुमार, शिवराम ,अवधेश पासवान, अर्जुन यादव सहित अन्य ने बधाई दी है,

Aurangabad

Jun 01 2023, 16:59

मामा को अपनी शादी का नेवता देने जा रहे युवक से अपराधियों ने लगनौती बाइक छीनी, विरोध करने पर लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

औरंगाबाद()। युवक की शादी तय हो गई थी। 27 जून को बारात ले जाकर उसे दुल्हनियां को घर लाना था। शादी को लेकर युवक ने कई सपने देख रखे थे। घर में शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। शादी का निमंत्रण कार्ड छपकर आ चुका था। परिवार के हर सदस्य को निमंत्रण कार्ड बांटने की जिम्मेवारी मिली थी। युवक को भी अपने मामा के घर जाकर निमंत्रण देने की जिम्मेवारी मिली।

वह हंसी खुशी के साथ शादी के लिए वधू पक्ष से उपहार में मिली बाइक से अपने मामा के यहां जा रहा था कि रास्ते में नई बाइक पर अपराधियों की बुरी नजर पड़ गई। अपराधियों ने युवक से न केवल उसकी बाइक छीन ली बल्कि विरोध करने पर लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट भी उतार दिया। घटना औरंगाबाद शहर से सटे कामा बीघा सिमरा- देव रोड में ढाबीपर गांव के पास की है। मीप एक बाइक सवार युवक को कुछ बदमाशों ने बाइक छिनतई करने के बाद पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के हथबोर गांव निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू की 27 जून को शादी होनी थी। शादी का कार्ड छप जाने पर गुरुवार को ही औरंगाबाद जाकर छपा हुआ कार्ड लाया था। कार्ड लाने के बाद़ दोपहर बाद वह शादी का कार्ड लेकर दान दहेज में मिली नई नवेली बाइक से अपने मामा के घर देव थाना क्षेत्र के गुरगईया जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह खखड़ा-देव रोड में ढाबीपर गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंचा, वैसे ही वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने बाइक को रुकवा कर उससे छिनतई करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर तक उसकी सांस चलती रही लेकिन लू भरी गर्मी में काफी देर तक कोई उसे देखने नही आया जिससे छोटू ने दम तोड़ दिया।

बाद में इसी सड़क से गुजर रहे आसपास के लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े युवक पर पड़ी। उन्होने युवक को पहचान लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को गंभीर बेहोशी की हालत में रहने की उम्मीद में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है।

मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। इधर घटना के बाद शादी के घर में मातम पसर गया है। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।