राजधानी पटनावासी हो जाए सावधान, 2 और एच3 एन2 (हांगकांग फ्लू) संक्रमित की हुई पहचान

डेस्क : राजधानी पटनावासियों को लिए सावधान हो जाने वाली खबर है। राजधानी पटना में एच3 एन2 (हांगकांग फ्लू) ने दस्तक दे दिया है। पटना का चार साल का एक बच्चा हांगकांग फ्लू से पीड़ित मिला है। सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है। अबतक दो लोगों एच3एन2 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही बच्चे हैं। दो नए मामले सामने आने के बाद पटना में स्वाइन फ्लू के अब तक कुल चार मामले मिल चुके हैं। 14 और संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में पहुंचा है।

सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को भेजे गए दोनों संदिग्ध सैंपल एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस (स्वाइन फ्लू) से ग्रसित पाए गए। इनमें से एक संपतचक के गोपालपुर का निवासी 34 साल का युवक है, जबकि दूसरा सब्जीबाग का है। उन्होंने बताया कि पटना में अब तक स्वाइन फ्लू के चार और एच3एन2 के दो मामले मिल चुके हैं। इस बारे में सतर्कता बरती जा रही है।

सर्दी, खांसी जैसे लक्षण पर हो जाएं सतर्क

प्रोटोकॉल में इन्फ्लूएंजा के लक्षणों की चर्चा की गई है। इनमें अचानक बुखार, सर्दी, सूखी खांसी, सिर में दर्द, गले में सूखापन और दर्द, नाक से पानी और नाक का बंद होना शामिल है। इसके साथ ही पेट में दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना और नाक से खून आना भी इसके गंभीर लक्षणों में शामिल हैं। ऐसा लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।

राजधानी पटनावासी हो जाए सावधान, 2 और एच3 एन2 (हांगकांग फ्लू) संक्रमित की हुई पहचान

डेस्क : राजधानी पटनावासियों को लिए सावधान हो जाने वाली खबर है। राजधानी पटना में एच3 एन2 (हांगकांग फ्लू) ने दस्तक दे दिया है। पटना का चार साल का एक बच्चा हांगकांग फ्लू से पीड़ित मिला है। सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है। अबतक दो लोगों एच3एन2 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही बच्चे हैं। दो नए मामले सामने आने के बाद पटना में स्वाइन फ्लू के अब तक कुल चार मामले मिल चुके हैं। 14 और संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में पहुंचा है।

सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार को भेजे गए दोनों संदिग्ध सैंपल एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस (स्वाइन फ्लू) से ग्रसित पाए गए। इनमें से एक संपतचक के गोपालपुर का निवासी 34 साल का युवक है, जबकि दूसरा सब्जीबाग का है। उन्होंने बताया कि पटना में अब तक स्वाइन फ्लू के चार और एच3एन2 के दो मामले मिल चुके हैं। इस बारे में सतर्कता बरती जा रही है।

सर्दी, खांसी जैसे लक्षण पर हो जाएं सतर्क

प्रोटोकॉल में इन्फ्लूएंजा के लक्षणों की चर्चा की गई है। इनमें अचानक बुखार, सर्दी, सूखी खांसी, सिर में दर्द, गले में सूखापन और दर्द, नाक से पानी और नाक का बंद होना शामिल है। इसके साथ ही पेट में दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना और नाक से खून आना भी इसके गंभीर लक्षणों में शामिल हैं। ऐसा लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।

25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं करने का दिया भरोसा

डेस्क : जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट मे दी। इससे पहले, सीबीआई ने कोर्ट को भरोसा दिया कि यदि मामले की जांच व पूछताछ का सामना करने के लिए तेजस्वी यादव पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा के समक्ष तेजस्वी यादव की ओर से उनके वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि हमारे मुवक्किल बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वहां विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। इसके बावजूद सीबीआई की ओर से पिछले 11 दिन में उन्हें तीन बार पेश होने के लिए समन जारी किया गया। साथ ही, उन्होंने तेजस्वी की गिरफ्तारी की आशंका भी जाहिर की। अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी को तैयार हैं।

इस पर सीबीआई के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले की जांच में शामिल होने और पूछताछ का सामना करने के लिए पेश होने के दौरान तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। सिर्फ कुछ दस्तावेजों को दिखाकर उनसे पूछताछ की जानी है। विधानमंडल का सत्र शनिवार को नहीं होता है, वह किसी भी शनिवार को पेश हो सकते हैं। सीबीआई की इस दलील के बाद तेजस्वी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल 25 मार्च को सुबह 10 बजे सीबीआई के सामने पेश होंगे।

इसके बाद जज ने राजद नेता की उस याचिका का निपटारा कर दिया, जिसमें उन्होंने सीबीआई के तीन समन को रद्द करने की मांग की। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि भविष्य में तेजस्वी को कोई भी शिकायत हो तो दोबारा याचिका दाखिल कर सकते हैं।

प्रदेश में बढ़ रही गर्मी, संभावित हीट वेव व लू, एईएस और एच3एन2 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सभी अस्पतालों को किया अलर्ट

डेस्क : मार्च महीने में ही प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। राज्य में बढ़ रही गर्मी, संभावित हीट वेव व लू, एईएस और एच3एन2 को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है। अस्पतालों को अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसे लेकर दो घंटे की मैराथन बैठक कर सभी चिकित्सा अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिये। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई समीक्षा बैठक में यह भी तय हुआ कि अगले दो-तीन दिनों में मुख्यालय से टीम जिलों में जाकर स्वास्थ्य संस्थानों की तैयारियों का जायजा भी लेगी।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के संकेत दिए हैं। इसे देखते हुए अस्पतालों में आवश्यक दवाएं, आईसपैक व ओआरएस रखने और आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है ताकि लू या हीट वेब से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा सके। अस्पतालों की बिजली आपूर्ति सेवा की भी समीक्षा होगी ताकि अगलगी की घटनाएं रुक सकें। इसके लिए बिजली कंपनी से समन्वय बनाने का निर्देश दिया गया है। 

कहा कि गर्मी के मौसम में एईएस का भी प्रकोप बढ़ जाता है। पूर्वी चंपारण, प चंपारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर में इसके मरीज अधिक होते हैं। इसलिए इन जिलों को एईएस को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। 

एच3एन2 वायरस को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य संस्थानों को कहा है कि केंद्र की गाइडलाइन का पालन करने को कहा। जिस तरह कोरोना मरीजों का उपचार हुआ था, उसी तरह एच3एन2 के मरीजों का उपचार हो। अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं।

होली के हफ्तों बीत जाने के बाद भी ट्रेनों में भारी भीड़, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

डेस्क : होली बीते एक हफ्ते हो गए लेकिन पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर रेल परिसर सहित दानापुर रेल मंडल के अधिकतर स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है। पटना से खुलने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ की स्थिति बनी हुई है।

पटना जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और दानापुर में संघमित्रा एक्सप्रेस में मारामारी की स्थिति बनी हुई। स्लीपर बोगी से लेकर अनारक्षित बोगियों तक में प्रवेश को लेकर यात्रियों में जद्दोजहद देखने को मिल रही है। आलम यह है कि अनारक्षित और स्लीपर बोगियों के शौचालय तक यात्रियों की ठसमठस भीड़ देखी जा रही है।

दरअसल, इस बार यात्रियों की भीड़ के लिहाज से अपर्याप्त स्पेशल ट्रेनें चली हैं। इससे यात्रा की मजबूरी के कारण दिल्ली, कोटा, चेन्नई, बेंगलुरू व अन्य रूटों पर यात्रियों का रेला रह रहा है। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, दानापुर पुणे एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अप्रैल के पहले हफ्ते तक भारी वेटिंग है। इससे नियमित ट्रेनों में वेटिंग का बोझ भी बढ़ा है। यही वजह है कि रेल परिसरों में इतने दिन बाद तक अधिक भीड़ दिख रही है। तत्काल टिकट के लिए काउंटरों पर भीड़ रही।

भीड़ प्रबंधन व अन्य यात्री सुविधाओं के लिहाज से रेल परिसरों में क्विक रेस्पांस टीम बनाई गई है। पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में जगह जगह इस क्विक रेस्पांस टीम की सक्रियता दिखी लेकिन पटना जंक्शन और राजेन्द्र नगर में भारी सुस्ती दिख रही है।

बजट सत्र : विधान सभा में आज जमकर हुआ हंगामा, विपक्ष के विरोध के बाद झुकी सरकार

डेस्क : आज सदन की कार्यवाही सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बीच शुरु हुई। बिहार विधानसभा में आज सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगने को कहा। माले विधायकों ने मांग उठाया कि तमिलनाडु की घटना में नेता प्रतिपक्ष ने अफवाह फैलाने की कोशिश की। फर्जी वीडियो के आधार पर दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गई। ऐसे में विजय सिन्हा माफी मांगें। 

इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि किसी भी समय वे चर्चा को तैयार हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मीडिया के सामने तमिलनाडु प्रकरण पर बहस करें। दरअसल, सरकार मामले को घुमाने में लगी है। तमिलनाडु प्रकरण में जांच रिपोर्ट सदन पटल पर रखी जाय। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही। 

वहीं बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भूमि राजस्व विभाग के सवाल पर भारी हंगामा हुआ। सरकार की तरफ से सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने पर बीजेपी विधायकों ने विरोध दर्ज किया। दरअसल, विधायक पवन जायसवाल ने भूमि राजस्व विभाग से जुड़े भूमि संबंधी विवाद पर सवाल उठाया था। विभागीय मंत्री आलोक मेहता के जवाब से सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। स्पीकर जब आगे बढ़ गए तो भाजपा विधायकों ने जबरदस्त विरोध दर्ज किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह गंभीर विषय है। राजस्व मंत्री यह बताएं की समस्या का समाधान कब तक होगा। भारी विरोध के बाद स्पीकर ने नियमन दिया कि मंत्री इसे नोट करें। आसन से आदेश मिलने के बाद सरकार झुकी।

वहीं स्पीकर द्वारा विधायक राम सिंह की जगह पर राम रतन सिंह पुकारने पर भाजपा विधायक ने आपत्ति दर्ज की। भाजपा विधायक राम सिंह ने कहा कि आप सही नाम भी नहीं पुकार रहे। मेरा नाम राम सिंह है और रामरतन सिंह पुकार रहे। राम रतन सिंह तो दूसरे विधायक हैं जो सत्ता पक्ष की तरफ हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि हमने राम सिंह पुकारा है। फिर विधायक ने जवाब दिया कि पहले आपने राम रतन सिंह पुकारा। इस पर अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी बोले, राम सिंह और राम रतन सिंह में क्यों पड़े हुए हैं, अपना पूरक सवाल पूछिए।

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद और उनके परिवार को मिली जमानत पर राजद ने बांटा लड्डू, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया यह कटाक्ष

डेस्क : नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती बुधवार की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। लालू समेत सभी आरोपियों ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। जमानत की खबर मिलते ही राजद मे खुशी की लहर दौड़ गई। राजद विधायको ने विधान सभा में लड्डू बांटा।

इधर राजद द्वारा मनाई जा रही इस खुशी पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती को सिर्फ जमानत मिली है। इन्हें दोषमुक्त या बरी नहीं किया गया है कि राजद के लोग लड्डू बांट रहे हैं। दावा किया कि उन्हें सजा होनी तय है।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की बीमारी और दो आरोपितों के महिला होने पर नरम रुख अपनाते हुए 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है। यह राहत कोई न्यायिक जीत नहीं, जिसका जश्न मनाकर भ्रम फैलाया जा रहा है। लालू प्रसाद चारा घोटाला में गिरफ्तारी के बाद जब पहली बार जमानत पर छूटे थे, तब हाथी पर सवार होकर लौटे थे। वे चारा घोटाला के एक भी मामले में बरी क्यों नहीं हुए? उन्हें सजा काटनी ही पड़ी। लालू परिवार से जो सवाल अदालत में पूछे जाएंगे, वही सवाल उनसे बिहार की जनता भी पूछेगी।

बजट सत्र : बीजेपी विधायक के निलंबन वापसी के बाद सदन में पहुंचे विपक्षी सदस्य, स्पीकर ने कहा-आप आए बहार आई

डेस्क : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बीते मंगलवार की पहली पाली से शुरू हुआ गतिरोध बुधवार की दूसरी पाली में दूर हो गया। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन का निलंबन वापस लेने की घोषणा के साथ ही सबकुछ सामान्य हो गया और विपक्षी बीजेपी सदस्य सदन में पहुंचे।  

सदन में पहुंचने के बाद बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने माइक तोड़ने को लेकर खेद प्रकट किया। वहीं माले विधायक सत्यदेव राम ने भी आपत्तिजनक शब्द कहे जाने पर खेद प्रकट किया। दोनों ओर से खेद प्रकट करने के बाद भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित हुई।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भाजपा विधायकों के आगमन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा भी कि आप आए तो बहार लाए। इसके पहले सदन में प्रवेश करते हुए भाजपा विधायक राघवेन्द्र सिंह ने कहा था कि हम आए तो बहार आया। संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इनके आने से सदन में रौनक आ गयी। सुबह उन्होंने विपक्ष की अनुपस्थिति पर कहा था कि सदन में रौनक ही नहीं है। 

इसके पहले संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने गतिरोध दूर करने की पहल की। इसके बाद गतिरोध दूर करने का रास्ता निकला। उन्होंने विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा को मनाने की कोशिश की। भाजपा विधायक बगैर माले विधायक के खेद प्रकट करने के मानने को तैयार नहीं थे। इस प्रकरण पर राजभवन मार्च करने का फैसला किया। 12.30 बजे भाजपा विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको से राजभवन की ओर पैदल मार्च शुरू किया। विधानसभा की दूसरी पाली शुरू होने के पहले भाजपा विधायक फिर धरने पर बैठे। 

इसी बीच कांग्रेस नेता अजीत शर्मा दुबारा उनके पास गए और नेता प्रतिपक्ष से सदन की कार्यवाही में भाग लेने का आग्रह किया और अध्यक्ष अवध कुमार चौधरी से मिलने की बात कही। फिर नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष से मिले। अंत में यह तय हुआ कि दोनों पक्ष खेद व्यक्त करें। इसके बाद भाजपा विधायक सदन में जाने को तैयार हुए। भोजनावकाश के बाद वे विधानमंडल की कार्यवाही में शामिल हुए।

भूमि राजस्व सुधार मंत्री आलोक मेहता ने बिहार विधानमंडल में किया बड़ा एलान, अगले तीन महीनों में 10 हजार लोगों को दी जायेगी नौकरी

डेस्क : विधानपरिषद में आज बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने विभाग का 15 अरब रुपए का बजट पेश किया। जिसे ध्वनि मत से सभी सदस्यो ने अपनी सहमति दी।

वहीं इस दौरान उन्होंने एक बड़ा एलान किया। मंत्री आलोक मेहता ने विधान मंडल में एलान करते हुए कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अगले 3 महीनों में 10 हजार लोगों को नौकरी दी जाएगी। 

आलोक मेहता ने कहा कि अभी भी सर्वे चल रहा है। विभाग की तरफ से जिन्हे नौकरी दी जाएगी उनके लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। 

साथ ही उन्होंने कहा कि 1700 अमीनो की बहाली का भी रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही उसमें भी नियुक्ति होंगी।

विधायक लखेन्द्र के निलंबन को लेकर बीजेपी विधायकों ने किया राजभवन मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

डेस्क : बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान माइक तोड़ने के जुर्म में भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन को मंगलवार को दो दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को समाज कल्याण विभाग से जुड़े एक सवाल के दौरान बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने माइक तोड़ दी थी। जिसके बाद उनके विरुद्ध यह एक्शन लिया गया। 

वहीं आज बुधवार को भी सदन में पहुंचे भाजपा सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने सदन के प्रवेश द्वार पर जमकर नारेबाजी करते हुए लखेंद्र के निलंबन को वापस लेने की मांग की।

इसके बाद इस मामले को लेकर भाजपा विधायकों ने राजभवन मार्च किया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर भाजपा विधायकों ने उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। 

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है। जिस तरीके से हमारे विधायक को सदन से निलंबित किया गया वह अस्वीकार्य है। इसी मुद्दे पर हमने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले पर ज्ञापन सौपा। 

विजय सिन्हा ने कहा कि राज्यपाल ने पूरी घटना को गंभीरता से सुना है। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि हम हस्तक्षेप करेंगे।