India

Sep 26 2024, 12:11

चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, भारत से पार कर दिए 400 करोड़, ईडी ने खोले राज

#fiewin_app_scandal_ed_links_400_crore_scam_to_chinese

चीन ने गेमिंग एप से भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची थी। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने भारत के खिलाफ चीन की इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है।ऑनलाइन गेमिंग ऐप के खिलाफ ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN से जुड़े चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए हैं।

आरोप है कि ये गेमिंग एप भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। जांच में पता चला है कि इस गेमिंग एप के जरिए भारत से 400 करोड़ रुपये चीन पहुंचाया गया था।ईडी जांच में खुलासा हुआ था कि भारत में इस गेपिंग के जरिये चीनी मूल के नागरिकों ने भारत में बड़ी सेंध लगाकर करीब 400 करोड़ की कमाई की और ये पैसा चीन पहुंचा था।

ईडी ने तीन चीनी नागरिकों के 3 क्रिप्टो अकाउंट सीज किए हैं। जांच एजेंसी ने चीनी नागरिकों के 25 करोड़ जब्त किए।इस मामले में ईडी ने भारत के चार नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईडी ने इस गेमिंग एप के खिलाफ देश मे कई जगहों पर छापेमारी की थी। उस दौरान ईडी ने कई भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था। उस दारौन आरोपियों से पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ था कि कैसे इस गेमिंग एप के जरिये भारत का 400 करोड़ चाइना पहुंचाया गया है। ईडी ने इस एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग धोखाधड़ी को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पहले कोलकाता के कोसीपोर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN के जरिए धोखाधड़ी और साजिश के मामले में आईपीसी की धारा 420, 406 और 120B के तहत 16 मई 2023 को केस दर्ज हुआ था। ईडी ने PMLA के तहत जांच में पाया कि चीनी नागरिक भारतीय नागरिकों की मदद ये एप चला रहे हैं। FIEWIN ऐप के जरिए ऑनलाइन गेमर्स से इकठ्ठा किए गए पैसे कई लोगों (जिन्हें रिचार्ज व्यक्ति कहा जाता है) के बैंक खातों में किए गए। इसके बदले एप मालिक रिचार्ज को कमीशन देते थे। जांच में पता चला कि अरुण साहू और आलोक साहू, जो उड़ीसा के राउरकेला के रहने वाले हैं ,उन लोगों ने “रिचार्ज व्यक्ति” के रूप में काम किया था। FIEWIN एप से उनके बैंक खातों में जो पैसे आए उन्हें क्रिप्टो करेंसी में बदल किया गया था। उन्होंने फीविन एप से कमाई क्रिप्टो करेंसी को विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज अर्थात बिनेंस पर चीनी नागरिकों के वॉलेट में जमा किया।

बिहार के पटना स्थित एक इंजीनियर चेतन प्रकाश ने रुपए को क्रिप्टो करेंसी (USDT) में बदलने में ऐसे “रिचार्ज व्यक्तियों” की मदद करके मनी लॉन्ड्रिंग में अहम भूमिका निभाई। जोसेफ स्टालिन नामक एक अन्य शख्स ने गांसु प्रांत के पाई पेंग्युन नामक चीनी नागरिक को अपनी कंपनी स्टूडियो 21 प्राइवेट लिमिटेड का सह-निदेशक बनने में मदद की ,जोसेफ चेन्नई का रहने वाला है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

पाई पेंग्युन ने ऐप से जुड़े बड़े पेमेंट लिए स्टूडियो 21 प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें शुरुआत में गेमर्स का विश्वास हासिल करने में मदद मिली और एप यूजर्स को बड़े दांव लगाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। फिर पेमेंट का पैसा जोसेफ स्टालिन के चीनी संचालकों द्वारा नियंत्रित वॉलेट से अपने बिनेंस खाते में क्रिप्टो करेंसी के रूप में लिया गया। बदले में उन्होंने बिनेंस पर पी2पी मोड के जरिए क्रिप्टो बेचकर यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी को रुपए में बदल लिया।

अब तक की जांच से पता चला है कि फीविन एप आधारित धोखाधड़ी से करीब 400 करोड़ रुपये की गई है और ये पैसा चीनी नागरिकों के नाम पर 8 बिनेंस वॉलेट में जमा किया गया था, जैसा कि एक्सेस आईपी लॉग से पता चला है, ये वॉलेट चीन से चलाए जा रहे थे। चीनी नागरिक टेलीग्राम पर अरुण साहू, आलोक साहू, चेतन प्रकाश, जोसेफ स्टालिन से बात करते थे और इस घोटाले में इस चारों की सक्रिय भूमिका है। इन सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PUSHPENDRAKUMAR

Sep 24 2024, 13:37

प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों पर बन रहा आयुष्मान कार्ड
वैशाली।  जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 23 सितंबर से 25 सितंबर तक हर पंचायत के पीडीएस के दुकान यानी डीलर जो राशन देते हैं उनके दुकान पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

  
   प्रभारी चिकत्सा पदाधिकार डॉ. सीमा सरोज ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं।

   
  वही स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी ने बताया की सरकार की इस योजना का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले जिसे लेकर 25 सितम्बर तक सभी पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाया जायगा।

     
    साल 2018 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। योजना में लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। और आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड दिखाना पड़ता है जो कि सरकार की तरफ से जारी किया जाता है।

narsingh481

Sep 18 2024, 19:44

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में हिंदी पखवाड़ा के आज गोरखपुर जं स्टेशन पर स्थित एसी लाउंज में स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।  

कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ शिवदास पाण्डेय, प्रवक्ता (हिंदी) द पिलर्स पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस, गोरखपुर ने ’हिंदी की उपयोगिता, वर्तमान और भविष्य’ विषय पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक महोदय का ’हिंदी दिवस संदेश-2024’ वाचन किया तथा सरकारी कामकाज में यथासंभव शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर/वरिष्ठ अनुवादक ने किया। इस अवसर पर पंकज रावत, वरिष्ठ अनुवादक, कार्यालय अधीक्षक शशांक शंकर मिश्र तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।

sultanpur

Aug 26 2024, 03:03

*सरकारी धन के बंदरबाट में जल जीवन पेयजल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट*
जनपद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही जल जीवन पेयजल योजना। योजना में सरकारी धन का जमकर किया जा रहा बंदरबाँट। करोड़ों की लागत से बन रही पानी टंकी,बाउंड्रीवाल,सोलर सिस्टम में भारी अनियमितता का मामला आ रहा प्रकाश में। अभी सीतापुर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि विकास खंड करौँदीकला के समस्त ग्राम सभाओं में मानक विहीन कार्य होने से क्षेत्रवासीयों में नाराजगी देखने को मिली। दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ताहीन टंकी और बाउंड्रीवाल बनाने  का आरोप। वही ग्रामीणों की माने तो जिलाधिकारी से मिलकर गुणवत्ता पर उठाया सवाल और की जांच की मांग.... दरअसल जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  15 अगस्त 2019  को की थी। यह मिशन भारत के सभी दूर-सुदूर गाँवों के हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुँचाने का लक्ष्य 2024 रखा गया था। लेकिन जल जीवन मिशन योजना को पलीता लगा रहे अधिकारी। अभी एक सप्ताह पहले पैसे के बंदरबांट को लेकर हुई थी अधिकारी की मौत।

martinganj

Aug 06 2024, 21:58

60 वर्षीय बृद्ध महिला का दीदारगंज के निकासीपुर स्थित नहर के पुलिया में मिला शव
60 वर्षीय बृद्ध महिला का दीदारगंज के  निकासीपुर स्थित नहर के पुलिया में मिला शव


एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर  की बनगांव बिछियापुर  माइनर शाखा के निकासीपुर गांव के पास नहर की पुलिया मे मंगलवार को दिन 12 बजे  आसपास के लोगों ने एक वृद्ध महिलाकी लाश को देखा ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच करके शव को बाहर निकलवा कर शव के पहचान में जुट गए कुछ देर में महिला की पहचान चनरा देवी पत्नी मोतीलाल 60 वर्ष ग्राम कादन पुर थाना दीदारगंज के रूप में हुई घर वालों का कहना था कि चनरा देवी मानसिक रूप से कुछ दिनों से बीमार थी ।


   उनके  एक नौजवान बेटा की  7 वर्ष पहले लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी उसी के शोक में उनकी तबीयत खराब रहती थी मंगलवार  को सुबह करीब 8:00 बजे घर से शौच के लिए बाहर निकली थी लेकिन करीब एक  घंटे तक जब वापस नहीं आई तो उनके पति  मोतीलाल ने  खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई कि  निकासीपुर गांव के पास पुलिया में शव मिला है जब उन्होंने वहां पहुंचकर देखा तो शव उनकी पत्नी का था ।थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि शव के पहचान कराने के बाद परिवार जनों के आग्रह पर पंचनामा करके  शव को परिवार को सौंप दिया गया है।

Deepak kumar

Jul 23 2024, 20:29

मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था नाबालिग बच्चों को बाहर, चाइल्डलाइन की मदद से किया गया रेस्क्यू मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था नाब

Naturewild

Jul 12 2024, 09:12

प्रकृति-आधारित उनकी जीवनशैली व आजीविकाओं की रक्षा के लिए राज्य सरकार व भागीदारों के साथ मिलकर ‘सुरक्षित हिमालय पहल’ शुरू की है


भारत में यूएनडीपी, वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF), सिक्किम सरकार के साथ मिलकर, ‘सुरक्षित हिमालय पहल’ के ज़रिए, स्थाई प्रकृति-आधारित आजीविका का पालन करने वाले समुदायों को समर्थन दे रहे हैं.

MLAS व यूएनडीपी जैसे संगठनों के साथ साझेदारी के ज़रिए, लेप्चा समुदाय के लोगों को अपनी पारम्परिक आजीविका से मिलने वाले आर्थिक लाभ को बढ़ाने के उपाय इस्तेमाल किए जा रहे हैं. 

क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली जंगली घास - हिमालयन बिछुआ बूटी से प्राप्त रेशों का प्रसंस्करण, इस पहल के हिस्से के रूप में किया जा रहा है. इससे सूत बनाने के पारम्परिक तरीक़ों में बहुत समय और मेहनत लगती है.

ऐसे में, इस परियोजना के तहत विशेषज्ञों की मदद से, समुदाय के सदस्यों को जंगल से बिछुआ पौधों की कटाई के बेहतर तरीक़ों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. हाथ से कच्चे रेशे का सूत कातने में लगने वाली मेहनत को कम करने के लिए, नेपाल से मशीनों का आयात किया गया है.

समुदाय के सदस्य, बिच्छुआ घास के रेशों को नदी में धो रहे हैं. इनसे कपड़ा निर्माताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बिछुआ फाइबर का उत्पादन किया जाता है.

सिक्किम के एक बुटीक फैशन ब्रांड -ला डिजिंग्स की मालिक सोनम ताशी ग्यालत्सेन कहती हैं, "बिछुआ के रेशों से बने उत्पादों की अन्तरराष्ट्रीय बाज़ार में बहुत मांग है, और उनकी अच्छी क़ीमत मिलती है. बिछुआ के रेशों से बने, एक मीटर सूत के कपड़े की क़ीमत लगभग 20 अमेरिकी डॉलर है, जबकि समान मात्रा में कपास के रेशों की क़ीमत केवल 1 डॉलर होती है. इसलिए, आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर हम उच्च गुणवत्ता वाले रेशों का उत्पादन करने में सक्षम हो सकें, तो यहाँ के समुदायों को कितना आर्थिक फ़ायदा हो सकता है.”
ला डिजिंग्स, ‘नेटल फाइबर’ के उत्पाद बनाकर, लन्दन और न्यूयॉर्क जैसे देशों को निर्यात करता है. प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप, ला डिजिंग्स को अब समुदाय से उच्च गुणवत्ता वाले बिछुआ रेशे प्राप्त हो रहे हैं.
इसके अलावा, परियोजना के तहत, लेप्चाओं के साथ मिलकर, जैव विविधता के समुदाय-आधारित प्रबन्धन पर काम किया जा रहा है. परियोजना के हिस्से के रूप में, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक ग्रामीण स्तर की संस्था, जैव विविधता प्रबन्धन समिति (बीएमसी) की भी स्थापना की गई है. इस समिति के माध्यम से, क्षेत्र में स्थित समुदायों के समस्त जैविक संसाधनों की सूची बनाई जाती है, ताकि उनका निरन्तर उपयोग और प्रबन्धन किया जा सके.

narsingh481

Jul 02 2024, 18:57

रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल,  प्रणजीव सक्सेना ने किया नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त तीसरी रेल लाइन खण्ड का संरक्षा परीक्षण
लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए 3 एवं 4 जुलाई 2024 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी.) का 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त तीसरी रेल लाइन खण्ड का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल,  प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ, श्री आदित्य कुमार एवं शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगें।
इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गोंडा कचहरी-करनैलगंज खण्ड के मध्य आने वाले कर्व, आर.यू.बी., पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश््चात गोंडा कचहरी-करनैलगंज खण्ड के मध्य स्पेशल टे्न द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।
                                                             

narsingh481

May 24 2024, 18:41

मिशन लाइफ’ के तहत आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने के लिए आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम के नेतृत्व में गोरखपुर जं स्टेशन पर ’पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ स्टेशन पर आए बच्चों ने चित्र बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों द्वारा अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुन्दर चित्र बनाए गये तथा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशिकांत कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उत्तम कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

narsingh481

Apr 05 2024, 17:39

न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया

इस सेमिनार में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा ‘सेफ शंटिंग’ के बारे में उपस्थित परिचालन, समाडि, लोको, इंजीनियरिंग, टीएल तथा एसी विभाग के 68 कर्मचारियों को संरक्षा ज्ञान दिया गया। जिसमें मेज़र अनयूजुएल एवं अवपथन केस, सुरक्षा उपकरणें का प्रदर्शन, कार्य के दौरान चोट लगने पर प्राथमिक उपचार पर मेडिकल प्रस्तुतीकरण, मेज़र इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर व्याख्यान एवं सेफ शंटिंग विषय पर प्रैटिकल डिमान्स्ट्रेशन के बारे में संबंधित अधिकारियों द्वारा संरक्षा ज्ञान दिया गया तथा सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परि, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, मण्डल चिकित्सा अधिकारी/लनमिरेचि/गोरखपुर, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी/गोरखपुर, वरिष्ठ सहायक मण्डल इंजीनियर/पश्चिम/गोरखपुर तथा स्टेशन मास्टर/गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

India

Sep 26 2024, 12:11

चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, भारत से पार कर दिए 400 करोड़, ईडी ने खोले राज

#fiewin_app_scandal_ed_links_400_crore_scam_to_chinese

चीन ने गेमिंग एप से भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची थी। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने भारत के खिलाफ चीन की इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है।ऑनलाइन गेमिंग ऐप के खिलाफ ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN से जुड़े चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए हैं।

आरोप है कि ये गेमिंग एप भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। जांच में पता चला है कि इस गेमिंग एप के जरिए भारत से 400 करोड़ रुपये चीन पहुंचाया गया था।ईडी जांच में खुलासा हुआ था कि भारत में इस गेपिंग के जरिये चीनी मूल के नागरिकों ने भारत में बड़ी सेंध लगाकर करीब 400 करोड़ की कमाई की और ये पैसा चीन पहुंचा था।

ईडी ने तीन चीनी नागरिकों के 3 क्रिप्टो अकाउंट सीज किए हैं। जांच एजेंसी ने चीनी नागरिकों के 25 करोड़ जब्त किए।इस मामले में ईडी ने भारत के चार नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईडी ने इस गेमिंग एप के खिलाफ देश मे कई जगहों पर छापेमारी की थी। उस दौरान ईडी ने कई भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था। उस दारौन आरोपियों से पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ था कि कैसे इस गेमिंग एप के जरिये भारत का 400 करोड़ चाइना पहुंचाया गया है। ईडी ने इस एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग धोखाधड़ी को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पहले कोलकाता के कोसीपोर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN के जरिए धोखाधड़ी और साजिश के मामले में आईपीसी की धारा 420, 406 और 120B के तहत 16 मई 2023 को केस दर्ज हुआ था। ईडी ने PMLA के तहत जांच में पाया कि चीनी नागरिक भारतीय नागरिकों की मदद ये एप चला रहे हैं। FIEWIN ऐप के जरिए ऑनलाइन गेमर्स से इकठ्ठा किए गए पैसे कई लोगों (जिन्हें रिचार्ज व्यक्ति कहा जाता है) के बैंक खातों में किए गए। इसके बदले एप मालिक रिचार्ज को कमीशन देते थे। जांच में पता चला कि अरुण साहू और आलोक साहू, जो उड़ीसा के राउरकेला के रहने वाले हैं ,उन लोगों ने “रिचार्ज व्यक्ति” के रूप में काम किया था। FIEWIN एप से उनके बैंक खातों में जो पैसे आए उन्हें क्रिप्टो करेंसी में बदल किया गया था। उन्होंने फीविन एप से कमाई क्रिप्टो करेंसी को विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज अर्थात बिनेंस पर चीनी नागरिकों के वॉलेट में जमा किया।

बिहार के पटना स्थित एक इंजीनियर चेतन प्रकाश ने रुपए को क्रिप्टो करेंसी (USDT) में बदलने में ऐसे “रिचार्ज व्यक्तियों” की मदद करके मनी लॉन्ड्रिंग में अहम भूमिका निभाई। जोसेफ स्टालिन नामक एक अन्य शख्स ने गांसु प्रांत के पाई पेंग्युन नामक चीनी नागरिक को अपनी कंपनी स्टूडियो 21 प्राइवेट लिमिटेड का सह-निदेशक बनने में मदद की ,जोसेफ चेन्नई का रहने वाला है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

पाई पेंग्युन ने ऐप से जुड़े बड़े पेमेंट लिए स्टूडियो 21 प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें शुरुआत में गेमर्स का विश्वास हासिल करने में मदद मिली और एप यूजर्स को बड़े दांव लगाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। फिर पेमेंट का पैसा जोसेफ स्टालिन के चीनी संचालकों द्वारा नियंत्रित वॉलेट से अपने बिनेंस खाते में क्रिप्टो करेंसी के रूप में लिया गया। बदले में उन्होंने बिनेंस पर पी2पी मोड के जरिए क्रिप्टो बेचकर यूएसडीटी क्रिप्टो करेंसी को रुपए में बदल लिया।

अब तक की जांच से पता चला है कि फीविन एप आधारित धोखाधड़ी से करीब 400 करोड़ रुपये की गई है और ये पैसा चीनी नागरिकों के नाम पर 8 बिनेंस वॉलेट में जमा किया गया था, जैसा कि एक्सेस आईपी लॉग से पता चला है, ये वॉलेट चीन से चलाए जा रहे थे। चीनी नागरिक टेलीग्राम पर अरुण साहू, आलोक साहू, चेतन प्रकाश, जोसेफ स्टालिन से बात करते थे और इस घोटाले में इस चारों की सक्रिय भूमिका है। इन सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PUSHPENDRAKUMAR

Sep 24 2024, 13:37

प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों पर बन रहा आयुष्मान कार्ड
वैशाली।  जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 23 सितंबर से 25 सितंबर तक हर पंचायत के पीडीएस के दुकान यानी डीलर जो राशन देते हैं उनके दुकान पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

  
   प्रभारी चिकत्सा पदाधिकार डॉ. सीमा सरोज ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं।

   
  वही स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी ने बताया की सरकार की इस योजना का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले जिसे लेकर 25 सितम्बर तक सभी पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाया जायगा।

     
    साल 2018 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। योजना में लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है। और आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड दिखाना पड़ता है जो कि सरकार की तरफ से जारी किया जाता है।

narsingh481

Sep 18 2024, 19:44

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में हिंदी पखवाड़ा के आज गोरखपुर जं स्टेशन पर स्थित एसी लाउंज में स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।  

कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ शिवदास पाण्डेय, प्रवक्ता (हिंदी) द पिलर्स पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस, गोरखपुर ने ’हिंदी की उपयोगिता, वर्तमान और भविष्य’ विषय पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक महोदय का ’हिंदी दिवस संदेश-2024’ वाचन किया तथा सरकारी कामकाज में यथासंभव शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर/वरिष्ठ अनुवादक ने किया। इस अवसर पर पंकज रावत, वरिष्ठ अनुवादक, कार्यालय अधीक्षक शशांक शंकर मिश्र तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया।

sultanpur

Aug 26 2024, 03:03

*सरकारी धन के बंदरबाट में जल जीवन पेयजल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट*
जनपद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही जल जीवन पेयजल योजना। योजना में सरकारी धन का जमकर किया जा रहा बंदरबाँट। करोड़ों की लागत से बन रही पानी टंकी,बाउंड्रीवाल,सोलर सिस्टम में भारी अनियमितता का मामला आ रहा प्रकाश में। अभी सीतापुर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि विकास खंड करौँदीकला के समस्त ग्राम सभाओं में मानक विहीन कार्य होने से क्षेत्रवासीयों में नाराजगी देखने को मिली। दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ताहीन टंकी और बाउंड्रीवाल बनाने  का आरोप। वही ग्रामीणों की माने तो जिलाधिकारी से मिलकर गुणवत्ता पर उठाया सवाल और की जांच की मांग.... दरअसल जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  15 अगस्त 2019  को की थी। यह मिशन भारत के सभी दूर-सुदूर गाँवों के हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुँचाने का लक्ष्य 2024 रखा गया था। लेकिन जल जीवन मिशन योजना को पलीता लगा रहे अधिकारी। अभी एक सप्ताह पहले पैसे के बंदरबांट को लेकर हुई थी अधिकारी की मौत।

martinganj

Aug 06 2024, 21:58

60 वर्षीय बृद्ध महिला का दीदारगंज के निकासीपुर स्थित नहर के पुलिया में मिला शव
60 वर्षीय बृद्ध महिला का दीदारगंज के  निकासीपुर स्थित नहर के पुलिया में मिला शव


एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर  की बनगांव बिछियापुर  माइनर शाखा के निकासीपुर गांव के पास नहर की पुलिया मे मंगलवार को दिन 12 बजे  आसपास के लोगों ने एक वृद्ध महिलाकी लाश को देखा ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार मौके पर पहुंच करके शव को बाहर निकलवा कर शव के पहचान में जुट गए कुछ देर में महिला की पहचान चनरा देवी पत्नी मोतीलाल 60 वर्ष ग्राम कादन पुर थाना दीदारगंज के रूप में हुई घर वालों का कहना था कि चनरा देवी मानसिक रूप से कुछ दिनों से बीमार थी ।


   उनके  एक नौजवान बेटा की  7 वर्ष पहले लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी उसी के शोक में उनकी तबीयत खराब रहती थी मंगलवार  को सुबह करीब 8:00 बजे घर से शौच के लिए बाहर निकली थी लेकिन करीब एक  घंटे तक जब वापस नहीं आई तो उनके पति  मोतीलाल ने  खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई कि  निकासीपुर गांव के पास पुलिया में शव मिला है जब उन्होंने वहां पहुंचकर देखा तो शव उनकी पत्नी का था ।थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि शव के पहचान कराने के बाद परिवार जनों के आग्रह पर पंचनामा करके  शव को परिवार को सौंप दिया गया है।

Deepak kumar

Jul 23 2024, 20:29

मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था नाबालिग बच्चों को बाहर, चाइल्डलाइन की मदद से किया गया रेस्क्यू मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था नाब

Naturewild

Jul 12 2024, 09:12

प्रकृति-आधारित उनकी जीवनशैली व आजीविकाओं की रक्षा के लिए राज्य सरकार व भागीदारों के साथ मिलकर ‘सुरक्षित हिमालय पहल’ शुरू की है


भारत में यूएनडीपी, वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF), सिक्किम सरकार के साथ मिलकर, ‘सुरक्षित हिमालय पहल’ के ज़रिए, स्थाई प्रकृति-आधारित आजीविका का पालन करने वाले समुदायों को समर्थन दे रहे हैं.

MLAS व यूएनडीपी जैसे संगठनों के साथ साझेदारी के ज़रिए, लेप्चा समुदाय के लोगों को अपनी पारम्परिक आजीविका से मिलने वाले आर्थिक लाभ को बढ़ाने के उपाय इस्तेमाल किए जा रहे हैं. 

क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में पाई जाने वाली जंगली घास - हिमालयन बिछुआ बूटी से प्राप्त रेशों का प्रसंस्करण, इस पहल के हिस्से के रूप में किया जा रहा है. इससे सूत बनाने के पारम्परिक तरीक़ों में बहुत समय और मेहनत लगती है.

ऐसे में, इस परियोजना के तहत विशेषज्ञों की मदद से, समुदाय के सदस्यों को जंगल से बिछुआ पौधों की कटाई के बेहतर तरीक़ों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. हाथ से कच्चे रेशे का सूत कातने में लगने वाली मेहनत को कम करने के लिए, नेपाल से मशीनों का आयात किया गया है.

समुदाय के सदस्य, बिच्छुआ घास के रेशों को नदी में धो रहे हैं. इनसे कपड़ा निर्माताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बिछुआ फाइबर का उत्पादन किया जाता है.

सिक्किम के एक बुटीक फैशन ब्रांड -ला डिजिंग्स की मालिक सोनम ताशी ग्यालत्सेन कहती हैं, "बिछुआ के रेशों से बने उत्पादों की अन्तरराष्ट्रीय बाज़ार में बहुत मांग है, और उनकी अच्छी क़ीमत मिलती है. बिछुआ के रेशों से बने, एक मीटर सूत के कपड़े की क़ीमत लगभग 20 अमेरिकी डॉलर है, जबकि समान मात्रा में कपास के रेशों की क़ीमत केवल 1 डॉलर होती है. इसलिए, आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर हम उच्च गुणवत्ता वाले रेशों का उत्पादन करने में सक्षम हो सकें, तो यहाँ के समुदायों को कितना आर्थिक फ़ायदा हो सकता है.”
ला डिजिंग्स, ‘नेटल फाइबर’ के उत्पाद बनाकर, लन्दन और न्यूयॉर्क जैसे देशों को निर्यात करता है. प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप, ला डिजिंग्स को अब समुदाय से उच्च गुणवत्ता वाले बिछुआ रेशे प्राप्त हो रहे हैं.
इसके अलावा, परियोजना के तहत, लेप्चाओं के साथ मिलकर, जैव विविधता के समुदाय-आधारित प्रबन्धन पर काम किया जा रहा है. परियोजना के हिस्से के रूप में, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक ग्रामीण स्तर की संस्था, जैव विविधता प्रबन्धन समिति (बीएमसी) की भी स्थापना की गई है. इस समिति के माध्यम से, क्षेत्र में स्थित समुदायों के समस्त जैविक संसाधनों की सूची बनाई जाती है, ताकि उनका निरन्तर उपयोग और प्रबन्धन किया जा सके.

narsingh481

Jul 02 2024, 18:57

रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल,  प्रणजीव सक्सेना ने किया नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त तीसरी रेल लाइन खण्ड का संरक्षा परीक्षण
लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए 3 एवं 4 जुलाई 2024 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के तीसरी रेल लाइन निर्माण के प्रथम चरण में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड (23.65 किमी.) का 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त तीसरी रेल लाइन खण्ड का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल,  प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यालय के संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक, लखनऊ, श्री आदित्य कुमार एवं शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगें।
इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गोंडा कचहरी-करनैलगंज खण्ड के मध्य आने वाले कर्व, आर.यू.बी., पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग्स, रेलवे लाइन फिटिंग्स, सिग्नल, समपार फाटक तथा पैनल रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के पश््चात गोंडा कचहरी-करनैलगंज खण्ड के मध्य स्पेशल टे्न द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। सभी क्षेत्रीय जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को सचेत किया जाता है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।
                                                             

narsingh481

May 24 2024, 18:41

मिशन लाइफ’ के तहत आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने के लिए आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम के नेतृत्व में गोरखपुर जं स्टेशन पर ’पर्यावरण संरक्षा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ स्टेशन पर आए बच्चों ने चित्र बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों द्वारा अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुन्दर चित्र बनाए गये तथा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शशिकांत कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उत्तम कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

narsingh481

Apr 05 2024, 17:39

न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में गोरखपुर में स्थित न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ‘सेफ शंटिंग’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया

इस सेमिनार में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा ‘सेफ शंटिंग’ के बारे में उपस्थित परिचालन, समाडि, लोको, इंजीनियरिंग, टीएल तथा एसी विभाग के 68 कर्मचारियों को संरक्षा ज्ञान दिया गया। जिसमें मेज़र अनयूजुएल एवं अवपथन केस, सुरक्षा उपकरणें का प्रदर्शन, कार्य के दौरान चोट लगने पर प्राथमिक उपचार पर मेडिकल प्रस्तुतीकरण, मेज़र इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर व्याख्यान एवं सेफ शंटिंग विषय पर प्रैटिकल डिमान्स्ट्रेशन के बारे में संबंधित अधिकारियों द्वारा संरक्षा ज्ञान दिया गया तथा सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परि, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, मण्डल चिकित्सा अधिकारी/लनमिरेचि/गोरखपुर, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी/गोरखपुर, वरिष्ठ सहायक मण्डल इंजीनियर/पश्चिम/गोरखपुर तथा स्टेशन मास्टर/गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।