prempk333

Apr 11 2024, 17:59

कतरास  क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ईद

कतरास. कतरास  में ईद का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर अंगार पथरा, मस्जिद पट्टी
छाताबाद, गुहीबांध, श्यामडीह, छरदार डीह के मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के उपरांत मौजूद लोगो ने आपस में एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर हज़ारों लोगो की भीड़ उपस्थित थी. मौके पर शांति व्यवस्था के लिए कतरास थाना की पुलिस मौजूद थी.

prempk333

Apr 11 2024, 17:56

निमाई मुखर्जी के श्राद्ध कर्म में जुटे लोग, दी श्रद्धांजलि
कतरास. कतरास स्टेशन रोड स्थित बंगाली पाड़ा निवासी व डीसी रेल आंदोलनकारी.  सीपीआईएम से जुड़े दिवंगत निमाई मुखर्जी के श्राद्धक्रम में गुरुवार के दिन उपस्थित होकर लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर जी. के. बक्शी, मानस चटर्जी, गोराचंद्र सरकार, अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, अधिवक्ता जयदेव बनर्जी, जॉय मजूमदार, गौतम मुखर्जी, पिंटू राहा, सप्तऋषि  मुखर्जी, कंचन महतो, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, रविंद्र विश्वकर्मा, राकेश कुमार, विपिन ठक्कर, त्रिवेणी रवानी, इंदर सिंह, राजेंद्र प्रसाद राजा, प्रभात मिश्रा, शैलेंद्र राम, सहित  दर्जनों लोग उपस्थित थे.

prempk333

Apr 05 2024, 16:21

गिरिडीह में गठ बंधन के तहत आजसू को जिताना है -भाजपा प्रभारी

कतरास. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा विधानसभा चुनाव संचालन समिति सह कोर कमेटी की एक बैठक शुक्रवार के दिन चिटाही स्थित राम राज मंदिर में सम्पन्न हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि भाजपा झारखण्ड प्रदेश प्रभारी सह राज्य सभा सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी उपस्थित हुए. इस मौके पर अपने सम्बोधन के क्रम में उन्होंने कहा की गिरिडीह से गठ बंधन के प्रत्याशी के सिंबल केला छाप पर वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करना है. उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी जी फिर से एकबार प्रधानमंत्री बनेगें तथा वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा करना है. उन्होंने कहा की पिछले 10 वर्षो में जो काम मोदी जी के द्वारा अधूरे रह गए हैं उन कामों को पूरा किया जाना है. गिरिडीह में आजसू के प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा की कहीं कोई मतभेद नहीं है. इस मौके पर बाघमारा के विधायक ढुल्लु महतो, गिरिडीह लोकसभा प्रभारी प्रकाश सेठ, धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश साव, महामंत्री सरोज सिंह, रोहित नाथ सिंह, जगरनाथ राम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

prempk333

Apr 02 2024, 16:25

कुलदेवी सिद्धिदात्री मां मथुरासिनी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
कतरास. माहुरी समाज के द्वारा लगभग 36 वर्षों से मां मथुरासानी पूजनोत्सव का आयोजन माहुरी समाज भवन राजगंज रोड कतरास में किया जा रहा है सर्वप्रथम मां मथुरासिनी की पूजा अर्चना पंडित शुभेंद्र शास्त्री और उमानाथ पाठक के द्वारा कराया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में अरविंद प्रसाद सेठ धर्मपत्नी मीरा देवी और सुधीर कन्धवे धर्मपत्नी सोनी कन्धवे पूजा में बैठे मां की पूजा अर्चना और आरती के बाद लगभग 41 स्वजातीय बंधु के द्वारा महा प्रसाद का भोग लगाया गया तत्पश्चाप प्रसाद वितरण किया गया  विशेष आकर्षण के रूप में मां का अलौकिक दरबार सजाया गया दोपहर में भंडारे का भी आयोजन किया गया और संध्या में नवीन झांकी वाले के आमंत्रित कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ.
जिसमें मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता,सत्येंद्र गुप्ता,शालिनी सेठ,नीरज गुप्ता,दिलीप गुप्ता,संजय गुप्ता,रजनीश सेठ,संदीप गुप्ता,सौरभ भदानी,बीनू गुप्ता,कविता गुप्ता,रुचि गुप्ता,शिखा गुप्ता,अर्चना गुप्ता,रौनक गुप्ता,रोहित गुप्ता,राजेश गुप्ता,विशाल गुप्ता,दीपांशु गुप्ता, रजनी गुप्ता, मनोज गुप्ता,मनोज राम गुप्ता, रमीत गुप्ता,शत्रुघन राम गुप्ता, प्रकाश गुप्ता,अवधेश गुप्ता,बाल गोविंद राम गुप्ता,उमेश गुप्ता विकास गुप्ता, सोनू गुप्ता,मधुकर गुप्ता एवं समाज के समस्त स्वजातीय बंधु शामिल हुए.

prempk333

Apr 02 2024, 15:52

हवन-पूजन के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा का सत्रारंभ
कतरास. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में हवन-पूजन के साथ सत्र 2024-25 का सत्रारंभ हुआ. इस मौके पर आचार्य कृष्ण कुमार पांडे व विवेक तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद विभाग ग्रामीण के मा.संघचालक विशु रवानी, प्राचार्य संतोष कुमार झा सहित समस्त आचार्य- दीदीजी, भैया-बहनों द्वारा भक्ति पूर्ण वातावरण में सुंदर कांड व हनुमान चालीसा पाठ कर विद्यालय के सफल संचालन की  मंगल कामना की. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षाविद व भैया -बहनें भी मंत्रोच्चारण के साथ हवन में शामिल हुए.
मौके पर प्राचार्य संतोष कुमार झा ने कहा कि विद्या भारती योजनानुसार सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यालयों में  हवन पूजन के साथ ही नवीन सत्र का आरंभ किया जाता है.

prempk333

Apr 01 2024, 20:43

चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार,  पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया उद्वेदन बाघमारा डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

कतरास: कतरास थाना क्षेत्र के तिलाटांड निवासी सचिंद्र प्रसाद सिंह के मोटर हाउस से चोरी गए समरसेबल पंप सहित अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन अपराधी को भी गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है। सोमवार को कतरास थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अनूप ज्योति मिंज ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया। टीम ने विनय कुमार प्रसाद, अरुण प्रसाद विश्वकर्मा (तिलाटांड कॉलोनी) तथा प्रताप मिश्रा (टंडा बस्ती) को धर दबोचा। छापामारी के दौरान इनलोगों के पास से चोरी गए सीआरआई कंपनी का समरसेबल पंप, 11 पीस पीवीसी पाइप, पंप पैनल बोर्ड, 120 मीटर समरसेबल तार, प्लास्टिक रस्सी सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। टीम में पुअनि शिव शंकर उरांव, पुअनि मनोज कुमार, पुअनि बुधवा उरांव, सअनि इम्तियाज अंसारी, आरक्षी अनिल कुमार, महिला आरक्षी बबीता देवी शामिल थी। प्रेस वार्ता में कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह मौजूद थे.

prempk333

Apr 01 2024, 15:16

मुराईडीह कोलडंप में पेलोडर से कोयला लदाई का मजदूरों ने किया विरोध

कतरास. बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक के मुराईडीह कोलियरी के कोलडंप में सोमवार की सुबह पेलोडर द्वारा कोयला लदाई का प्रबंधन के निर्णय का लोकल सेल के असंगठित मजदूरों ने एकबद्ध होकर विरोध किया. इस दौरान काफ़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मजदूर झोड़ा आदि लेकर कोलडंप में इकट्ठा हो गए तथा प्रबंधन के इस निर्णय पर एतराज जताते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा की वे लोग वर्षो से कोल डंप में लोकल सेल के तहत ट्रकों पर कोयला लदाई कर अपना जीवन -यापन कर रहे हैं. परन्तु प्रबंधन द्वारा पेलोडर से कोयला लदाई किये जाने से उनलोगो के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ सकती है. मजदूरों ने कहा की अगर प्रबंधन का यही मजदूर विरोधी रवैया रहा तो वे लोग प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाघ्य होंगे.
   

prempk333

Mar 31 2024, 17:43

बाईक सवार बाल बाल बचा, बाईक क्षतिग्रस्त

बाघमारा. थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक में रविवार की अहले सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार बाल बाल बचा. हालांकि इस दुर्घटना में बाईक ट्रक के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार बाईक सवार डुमरा की ओर जा जा रहा था तभी इंदिरा चौक स्थित तीखे मोड़ पर वह ट्रक की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना को भाप कर ट्रक चालक मौके से भाग निकला. जबकि बाईक सवार किसी प्रकार ट्रक के नीचे से निकला उसे पैर में आंशिक चोट लगी. दुर्घटना की खबर पाकर बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

prempk333

Mar 30 2024, 18:22

झारखंड युवा मोर्चा बाघमारा प्रखंड कमेटी का गठन प्रदीप अध्यक्ष मुकेश सचिव बने
बाघमारा. झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी की अध्यक्षता में बाघमारा काली मंदिर के समीप सम्पन्न हुई. इस मौके पर धनबाद जिला समिति के अनुशंसा के आलोक में झारखंड युवा मोर्चा बाघमारा प्रखंड कमेटी का गठन एवं विस्तार की घोषणा की गई. जिसमें
अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार वर्मा पिता सुभाष वर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण मोदक पिता स्वर्गीय हराधान मोदक, नरेश यादव,
सचिव मुकेश कुमार गुप्ता पिता भीम प्रसाद साव, संगठन सचिव श्री शंभू महतो, सह सचिव मोहम्मद सोनू खान,
कोषाध्यक्ष शुधांशु पांडे पिता देवेंद्रनाथ पांडे को मनोनीत किया गया. इसके अलावा
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में
गंगा चौहान, मिथिलेश पांडे, बसंत दास, कृष्णा मुर्मू, प्रदीप चौहान, पांचू नोनिया,  शमीम अंसारी, नीलकंठ गोस्वामी, दारा मांझी,  भोला रजवार का मनोनयन किया गया. इस मौके पर प्रखंड सचिव रंजीत महतो, विजय कुमार महतो, रितेश कुमार अग्रवाल, प्रदीप महतो, प्रफुल चंद्र महतो, रतीलाल मरांडी, नारायण रजवार, मो. शफीक इत्यादि उपस्थित थे.

prempk333

Mar 29 2024, 16:13

सशिवि मंदिर बाघमारा में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
कतरास. सशिवि मंदिर बाघमारा में कक्षा अरुण से नवम एवं एकादश (सत्र–2023-24) का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया गया। मौके पर बाघमारा प्रखंड की प्रखंड प्रमुख श्रीमती गीता देवी, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पांडे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धनबाद जिला के मा.जिला संघचालक विशु रवानी उपस्थित थे।
आचार्य नीरज कुमार पंडित द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। वार्षिक परीक्षा में कक्षा सह प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया–बहनों को तथा शिशु वर्ग, बाल वर्ग व किशोर वर्ग (नवम एवं एकादश) में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन एवं शत प्रतिशत उपस्थिति वाले भैया-बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय में वर्ष भर विभिन्न सहशैक्षणिक गतिविधियों जैसे रंगोली, मेहंदी, थाल सज्जा ,कलश सज्जा, चित्रकला ,वाद-विवाद प्रतियोगिता, साथ ही क्षेत्रीय और अखिल भारतीय स्तर पर खेलकूद व अन्य गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पांडे ने अपने उद्बोधन में सफल भैया-बहनों को ढेरों बधाइयांँ दी तथा साथ ही सभी भैया-बहनों को परिश्रम करके निरंतर आगे बढ़ने के लिए कहा । इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक- अभिभाविका तथा भैया-बहन उपस्थित रहें। समारोह को सफल बनाने में समस्त आचार्य-दीदी जी का पूर्ण सहयोग रहा।