दुधवा को इको-टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में तेज कदम, विस्टाडोम ट्रेन से विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

* वन सम्पदा को संरक्षित करते हुए दुधवा को पर्यटन गन्तव्य के रूप में विकसित किया जायेगा : जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को इको-टूरिज्म के एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के प्रयासों में तेजी लाई जा रही है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग की ओर से एक उच्चस्तरीय स्टेकहोल्डर बैठक आयोजित की गई, जिसमें वन विभाग, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि, और बेंगलुरु की आईडीईसीके संस्था के विशेषज्ञ शामिल हुए।

बैठक में पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विकास, और पर्यटक अनुभव को बेहतर बनाने जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि दुधवा को सतत् पर्यटन और स्थानीय विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाए।"

बोर्ड की टीम ने थारू जनजाति, होमस्टे संचालकों और नेचर गाइड्स से भी संवाद कर स्थानीय सहभागिता को और मजबूत किया। इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में एक नवाचारी पहल के तहत, शनिवार को नवयुग कन्या इंटर कॉलेज, लखनऊ और रविवार को डीएवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को विस्टाडोम ट्रेन से दुधवा और कतर्नियाघाट का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने वन्यजीवों, जैव विविधता, और जंगलों के संरक्षण के महत्व को नज़दीक से जाना।

विद्यार्थियों को बाघ, दलदली क्षेत्र के बारहसिंगा, गैंडा, घड़ियाल, और दुर्लभ पक्षियों की जानकारी दी गई। दुधवा का शांत प्राकृतिक सौंदर्य सभी को मंत्रमुग्ध कर गया।

इस अवसर पर पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा, वन एवं पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, और कई विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। छात्राओं को इको-टूरिज्म में संभावित करियर विकल्पों के बारे में बताया गया और उन्हें नेचर गाइड्स से संवाद का अवसर भी मिला।

इस संवाद और शैक्षिक कार्यक्रम के माध्यम से ना केवल विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ी, बल्कि स्थानीय समुदाय की भागीदारी से सतत् पर्यटन को भी बल मिला।

दुधवा को इको-टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में तेज कदम, विस्टाडोम ट्रेन से विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

* वन सम्पदा को संरक्षित करते हुए दुधवा को पर्यटन गन्तव्य के रूप में विकसित किया जायेगा : जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को इको-टूरिज्म के एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के प्रयासों में तेजी लाई जा रही है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग की ओर से एक उच्चस्तरीय स्टेकहोल्डर बैठक आयोजित की गई, जिसमें वन विभाग, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधि, और बेंगलुरु की आईडीईसीके संस्था के विशेषज्ञ शामिल हुए।

बैठक में पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विकास, और पर्यटक अनुभव को बेहतर बनाने जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि दुधवा को सतत् पर्यटन और स्थानीय विकास का आदर्श मॉडल बनाया जाए।"

बोर्ड की टीम ने थारू जनजाति, होमस्टे संचालकों और नेचर गाइड्स से भी संवाद कर स्थानीय सहभागिता को और मजबूत किया। इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में एक नवाचारी पहल के तहत, शनिवार को नवयुग कन्या इंटर कॉलेज, लखनऊ और रविवार को डीएवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को विस्टाडोम ट्रेन से दुधवा और कतर्नियाघाट का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने वन्यजीवों, जैव विविधता, और जंगलों के संरक्षण के महत्व को नज़दीक से जाना।

विद्यार्थियों को बाघ, दलदली क्षेत्र के बारहसिंगा, गैंडा, घड़ियाल, और दुर्लभ पक्षियों की जानकारी दी गई। दुधवा का शांत प्राकृतिक सौंदर्य सभी को मंत्रमुग्ध कर गया।

इस अवसर पर पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा, वन एवं पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, और कई विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। छात्राओं को इको-टूरिज्म में संभावित करियर विकल्पों के बारे में बताया गया और उन्हें नेचर गाइड्स से संवाद का अवसर भी मिला।

इस संवाद और शैक्षिक कार्यक्रम के माध्यम से ना केवल विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ी, बल्कि स्थानीय समुदाय की भागीदारी से सतत् पर्यटन को भी बल मिला।

गंदगी के ढेर और कंपनी की गैरहाजिरी से बेकाबू लखनऊ, पार्षद परेशान

* चेन्नई की कंपनी 'रैमकी' के आने के बाद बिगड़ी सफाई व्यवस्था, मोहल्लों में कूड़े के ढेर, पार्षदों पर जनता का गुस्सा

लखनऊ। राजधानी में सफाई व्यवस्था एक बार फिर से पूरी तरह चरमरा गई है। चेन्नई की जिस नई निजी कंपनी 'रैमकी' को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी दी गई, उसने कामकाज शुरू करते ही पूरे शहर को गंदगी के हवाले कर दिया है।

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड-2 के पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा, "जब से इस कंपनी को ठेका मिला है, सफाई की पूरी व्यवस्था पटरी से उतर गई है। डोर-टू-डोर कलेक्शन लगभग बंद हो गया है।" स्थिति यह हो गई है कि शक्तिनगर, नीलगिरी, कन्वेंशन सेंटर, मीना मार्केट, ब्लॉक ऑफिस, आरईएस गोदाम, कुर्मांचल नगर, मानस विहार और पूरे सर्वोदय नगर क्षेत्र में कई दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है।

पार्षदों पर फूट रहा जनता का गुस्सा

पार्षद भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि जनता रोज सुबह उनके सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय पर भीड़ लगाकर नाराजगी जताती है। "लोग अब कूड़ा बोरियों में भरकर रात के अंधेरे में इधर-उधर फेंक रहे हैं, जिससे नालियों और सड़कों के किनारे गंदगी जमा हो रही है। उन्होंने कहा, स्थिति इस हद तक खराब है कि कई इलाकों में बदबू फैलने लगी है और बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।

कंपनी 'हवा में', प्रशासन मौन

आश्चर्य की बात यह है कि नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से चुप है और नई कंपनी की नाकामी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पार्षदों के अनुसार, रैमकी कंपनी के पास न तो पर्याप्त संसाधन हैं और न ही अनुभव, फिर भी उसे एक बड़ा जिम्मा सौंप दिया गया।

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। सरकार ने 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनातियां की हैं। यह निर्णय प्रशासनिक कार्यकुशलता और रणनीतिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

तबादला सूची के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:

तरुण गाबा, पुलिस आयुक्त प्रयागराज - बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ

जोगेंद्र कुमार - बने पुलिस आयुक्त, प्रयागराज

आशुतोष कुमार- बने अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर

उपेंद्र अग्रवाल - बने पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय

हरीश चंद्र - बनाए गए पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर

संजीव त्यागी - बने पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार

प्रदीप गुप्ता - बने पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन

हेमत कुटियाल - बने पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसएसएफ लखनऊ

रामबदन दन सिंह - बने अपर पुलिस आयुक्त, आगरा

रमेश प्रसाद गुप्ता - बने सेनानायक, पीएसी मुरादाबाद

अमित कुमार - बनाए गए सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ

यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग में दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

रक्षा मंत्री ने लखनऊ में 300 करोड़ की ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट का किया उद्घाटन

-- 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक : राजनाथ सिंह

लखनऊ। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ का उद्घाटन किया, जो उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह अत्याधुनिक सुविधा आत्मनिर्भर भारत के तहत देश की रक्षा निर्माण क्षमताओं को एक नई ऊंचाई देगी।

यह इकाई अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में प्रयोग होने वाली उच्च गुणवत्ता की सामग्रियों का उत्पादन करेगी, जिनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा। यह पहल भारत को वैश्विक रक्षा निर्माण हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकवादी संगठनों पर भारत की जवाबी कार्रवाई है जिन्होंने भारत माता के माथे पर हमला कर अनेक परिवारों का सिंदूर मिटा दिया था। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए अब सीमा पार की ज़मीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी।"

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने कभी आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के असैन्य क्षेत्रों और उपासना स्थलों पर हमला किया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने संयम और साहस का परिचय देते हुए सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया।

उन्होंने यह भी कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नया भारत आतंकवाद के खिलाफ सीमा के दोनों ओर प्रभावी कार्रवाई करेगा।" कार्यक्रम में शारीरिक रूप से उपस्थित न हो पाने के लिए उन्होंने खेद जताया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में दिल्ली में रहना आवश्यक था, इसलिए वे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

* पाकिस्तानियों से पूछिए ब्रह्मोस की ताकत : योगी

उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी। और अगर नहीं देखी, तो पाकिस्तान के लोगों से पूछिए ब्रह्मोस की ताकत के बारे में।” मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई सीधे युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। "जब तक आतंकवाद को पूरी तरह से कुचल नहीं दिया जाता, इसका समाधान संभव नहीं है। हमें मिलकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस अभियान से जुड़ना होगा।"

चिनहट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, नशे के कारण मौत की आशंका

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी के पास एक युवक गौरव (35) का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक नशे का आदी था, उसके हाथ में इंजेक्शन का निशान और पैंट से नशीली दवा की शीशी बरामद हुई। संभवतः नशे की हालत में गिरने से मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी से सटे नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल एम्बुलेंस 108 को बुलवाकर गौरव को उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के शरीर पर मिले संदिग्ध संकेत

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में गौरव के बाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाने का निशान पाया गया, साथ ही उसकी पैंट से नशीली दवा की एक शीशी भी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला कि गौरव नशे का आदी था और संभवतः घटना के समय नशे की हालत में था।

दीवार से फिसलने से मौत की आशंका

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गौरव नशे की हालत में कॉलोनी की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

थाना चिनहट के प्रभारी ने बताया कि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। मौके पर कोई हिंसक संघर्ष या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काशीराम कॉलोनी व आसपास के निवासियों में इस बात को लेकर दहशत है कि अगर मृतक नशे के कारण मरा है, तो यह एक बड़ी सामाजिक चुनौती भी है।राजधानी में तेजी से नशे के दलदल में युवा आकर अपना सब कुछ तबाह कर ले रहे है लेकिन इस तरफ न परिजनों का और न ही पुलिस व प्रशासन का ध्यान है।

शांति तोड़ने वालों की खैर नहीं, लखनऊ में पुलिस ने दिखाई सख्ती

लखनऊ। राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 7 अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना में छह युवक सुरक्षा गार्ड से झगड़ा कर रहे थे, जबकि दूसरी घटना में एक व्यक्ति सोसाइटी अध्यक्ष से विवाद के दौरान उग्र हो गया। सभी के विरुद्ध बीएनएसएस की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है।

सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस की दोहरी कार्रवाई

राजधानी लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो अलग-अलग घटनाओं में सात अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया है। घटनाएं बीती की रात्रि को सामने आईं जब झगड़े और विवाद की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।

संतुष्टि एन्क्लेव गेट पर हंगामा

सूचना मिली कि संतुष्टि एन्क्लेव के मुख्य गेट पर कुछ युवक सुरक्षा गार्ड से एंट्री को लेकर विवाद कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि नितेश, हरिकेश, आर्यन, सुशांत वर्मा, अकुल वर्मा और सोनू नामक युवक शोरगुल और उग्र व्यवहार के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। पुलिस के बार-बार समझाने पर भी ये युवक शांत नहीं हुए और आमादा-ए-फौजदारी हो गए। कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

दूसरी घटना – ईमार एलआईजी सोसाइटी विवाद

इसी रात एक अन्य सूचना पर पुलिस ईमार एलआईजी ब्लॉक ए पहुंची, जहां विशाल दीक्षित नामक युवक सोसाइटी अध्यक्ष आशुतोष पांडेय से विवाद कर रहा था। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद विशाल दीक्षित और अधिक उग्र हो गया और शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न कर दी। पुलिस ने उसे भी बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

-नितेश (19) पुत्र लाल बहादुर – गोभीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-हरिकेश (27) पुत्र लाल बहादुर – गोभीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-आर्यन (19) पुत्र दिनेश कुमार – गौमीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-सुशांत वर्मा (22) पुत्र शिव नारायण – रसूलपुर, थाना गोसाईगंज

-अकुल वर्मा (19) पुत्र जगत नारायण – लदई का पुरवा, थाना गोसाईगंज

-सोनू (20) पुत्र सुरेंद्र – विकौली, थाना गोसाईगंज

-विशाल दीक्षित पुत्र मकेश दीक्षित – ब्लॉक ए-307, ईमार एलआईजी, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी

अवैध अफीम और मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय युवक अम्मार खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रुमी गेट से पुलिस ने तस्कर को दबोचा

पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री में लिप्त एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त अम्मार खान पुत्र नासिर खान, निवासी राधाग्राम, निकट बजरंगी लाल साहू स्कूल, थाना ठाकुरगंज, उम्र लगभग 21 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रूमी गेट, थाना चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद

तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई।पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है।यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौक की टीम द्वारा की गई।

चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ । राजधानी के थाना अमीनाबाद पुलिस ने मुमताज मार्केट में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ने दुकान के सामने से सामान चोरी किया था, जबकि दूसरा अभियुक्त चोरी का माल खरीदने का काम करता था। नौ मई को मोहम्मद बिन तारिक खाँ, निवासी चौथी गली, निशातगंज (थाना महानगर), हाल पता मुमताज मार्केट बी-16,17,18 थाना अमीनाबाद, द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ में आए दोनों अभियुक्त

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के अनावरण के लिए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो. हसन पुत्र मो. नसीम, निवासी 385/172 वजीरबाग, थाना सआदतगंज, उम्र 22 वर्ष, मो. हसीब उर्फ अनीस पुत्र स्व. वकार अहमद, निवासी 327/6 चौकदारी, थाना चौक, लखनऊ, उम्र 45 वर्ष है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मो. हसन ने स्वीकार किया कि उसने मुमताज मार्केट में एक दुकान के सामने से सामान चुराया और उसे मो. हसीब उर्फ अनीस को बेच दिया। वहीं, दूसरे अभियुक्त ने भी चोरी का सामान खरीदने की बात कुबूल की है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इन दोनों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, श्रीरामलला के दर्शन कर राम मंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में लगाई हाजिरी, संतों से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

अयोध्या/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने हनुमानगढ़ी में संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन से की। यहां उन्होंने संतों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

रामकथा पार्क स्थित हैलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन कर आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज जी से मुलाकात की और अन्य संतों का भी हालचाल जाना। तत्पश्चात, वे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और श्रीरामलला के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उनका यह दौरा श्रद्धा और विकास के संतुलन का प्रतीक माना जा रहा है।