dinanath

1 hour and 19 min ago

निर्वाचन संबंधी जानकारी देते हुए दिए गए कई आवश्यक दिशा-निर्देश*
◆ 7-धनबाद लोकसभा आम निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची की अध्यक्षता मे  7-धनबाद लोकसभा से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभियर्थियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल एवं श्री आनंद कुमार उपस्थित रहें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा 7-धनबाद लोकसभा से निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभियर्थियों एवं उनके एजेंट को निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के नियमों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव खर्च हेतु रेट चार्ट उपलब्ध करा दिया गया है ,उसी के निमित्त व्यय का लेखा-जोखा प्रत्याशी करेंगे। साथ ही पोस्टर बैनर में पब्लिशर एवं प्रिंटर का नाम पता होना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता से सभी को अवगत कराते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा रैली, सभा प्रचार-प्रसार आदि से संबंधित अनुमति हेतु एनकोर, सुविधा पोर्टल से भी सभी को अवगत कराया गया। सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची ने निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी लोकसभा प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता की पालन करते हुए शांति, सद्घभाव व भाईचारे की भावना के साथ चुनाव लड़ने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उस पर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। व्यय प्रेक्षको द्वारा बैठक में चुनाव खर्च से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने बताया कि प्रत्याशियों को पूरे चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राशि ही खर्च कर सकते है। प्रत्येक प्रत्याशी को एक अलग बैंक खाता खोलना है। बैंक खाते से ही पूरे निर्वाचन अवधि के खर्चे होंगे। उन्होंने बताया कि व्यय रजिस्टर निर्वाचन अवधि के दौरान तीन बार निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करना होगा। मौके पर 7-धनबाद लोकसभा आम निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, व्यय प्रेक्षक श्री निखिल गोयल एवं श्री आनंद कुमार समेत निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी एवं उनके एजेंट उपस्थित रहें!

dinanath

1 hour and 23 min ago

बिनोद बिहारी महतो जी के प्रतिमा से छेड़खानी बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण
*धनबाद विधायक राज सिन्हा* :- "झारखण्ड के नायक स्व. बिनोद बिहारी महतो जी के प्रतिमा से छेड़खानी बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है। सूचना मिलने पर तत्काल नावाडीह स्थित चौक पर जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की साथ ही एसएसपी एवं उपायुक्त से बात कर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ हीं नगर आयुक्त एवं डीसी से शहर के ख़राब पड़े सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को अविलम्ब ठीक कराने के लिए भी बात की।"ताकि इस तरह का हरकत करने से पहले लोग डरे।

dinanath

May 09 2024, 18:26

*मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल व निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न किया गया आवंटित*
धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया।

इसको लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। स्क्रूटनी के बाद 3 उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया गया। वहीं 9 मई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। परंतु आज किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। सभी 25 उम्मीदवारों के बीच सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची की उपस्थिति में चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उनके रिजर्व सिंबल दिए गए।

जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार अनुपमा सिंह को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के  ढुल्लू महतो को कमल, बहुजन समाज पार्टी के मोहन सिंह को हाथी का सिंबल दिया गया।

वहीं अकबर अली को केटली, डॉ परवेज नैय्यर को एयर कंडीशनर,  कृष्ण चन्द्र राज सिंह को बक्सा, दीपक कुमार दास को ब्लैक बोर्ड,  राजीव तिवारी को बैटरी टॉर्च,  रिजाउल हक को सेब, संजय कुमार गिरी को आलमारी,  अनिन्दिता दास को माइक,  एकलाक अंसारी को हेलमेट, उमेश पासवान को नारियल फार्म, कामेश्वर प्रसाद वर्मा को टाइप मशीन, मो जहीरूद्दीन खान को पानी की टंकी,  जगदीश रवानी को कैंची, जनक शाह गोंड को बेबी वॉल्कर, तुलसी महतो को गुब्बारा,  त्रिदेव कुमार महतो को ऑटो रिक्शा,  निताई दत्ता को गैस सिलेंडर,  प्रेम प्रकाश पासवान को बल्ला, मोहम्मद तफाजुल हुसैन को चुड़ियां, मोहम्मद फैसल खान को कलम की नीब 7 किरणों के साथ, लक्ष्मी देवी को फलों से युक्त टोकरी तथा सुनैना किन्नर को ब्रेड का सिंबल दिया गया।

dinanath

May 09 2024, 13:54

*अनुपमा सिंह पहुंची कोर्ट के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मिलकर मांगा आशीर्वाद*
धनबाद : कांग्रेस सह महागठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह गुरुवार को धनबाद बार एसोसिएशन पहुंची जहां बार के पदाधिकारीयों एवं वहां के अधिवक्ताओं से उन्होंने कांग्रेस को वोट करने की अपील की। वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने अनुपमा सिंह से जीतने के बाद एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने एवं प्रेक्टिस करने वाले सभी अधिवक्ताओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग की। वहीं मीडिया से बात करते हुए अनुपमा सिंह ने बताया कि यहां लगभग 5000 अधिवक्ताओं का आश्वासन उन्हें मिला है उनके आशीर्वाद से वह अगर धनबाद की सांसद बनती है तो यहां के अधिवक्ताओं के सभी समस्याओं का निराकरण करवाएंगी एवं केंद्र सरकार के केंद्रीय योजनाओं को बेहतर तरीके से धनबाद में लागू हो इसकी वह व्यवस्था करेंगी।

dinanath

May 08 2024, 18:08

युवती की गला रेत कर हत्या, युवक की हालत गंभीर, मामले से पूरे इलाके में फैली सनसनी
धनबाद : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्लायदिह में निर्माणाधीन हार्डकोर प्लांट में एक युवती का गला रेत दिया गया। वहीं मौके पर एक युवक भी घायल अवस्था में मिला है। घटना का संबंध में बताया जाता है कि निशा कुमारी नामक युवती का गला रेत दिया गया है। जहां से कुछ ही दूरी पर एक विशाल रजवार नामक युवक भी घायल अवस्था में मिला है। जिसका गला रेता हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए SNMMCH लाया है। जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। दोनों लोग इंटर के छात्र बताई जा रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।

dinanath

May 07 2024, 18:21

बस दुर्घटना में घायल दो जवानों को किया गया रांची एयरलिफ्ट*
धनबाद: चुनाव ड्यूटी में गढ़वा जाने के दौरान बगोदर के निकट बस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गयी जबकि घायल दो जवानों को धनबाद से एयरलिफ्ट करके रांची ले जाया गया है दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इससे पूर्व बगोदर के निकट IRB -9 जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 14 जवान घायल हुए थे उनमें चार जवानों को धनबाद SNMMCH लाया गया था। उन चार जवानों में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया । गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की अगुवाई में दोनों जवानों को झारखंड पुलिस के हेलीकॉप्टर से रांची एयरलिफ्ट किया गया है। अगर रांची में उन्हें समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्हें वहीं से दिल्ली एयरलिफ्ट कर दिया जाएगा।

dinanath

May 07 2024, 14:42

*दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में मो शमसुद्दीन अंसारी ने जदयू की सदस्यता लेकर घर वापसी की...*
धनबाद (कतरास): श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची प्रखंड के समाजसेवी और पूर्व जदयू नेता शमसुद्दीन अंसारी ने जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थिति में जदयू पार्टी में शामिल हो कर घर वापसी की । इस दौरान दीप नारायण सिंह ने मो शमसुद्दीन अंसारी को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि मो शमसुद्दीन अंसारी का जदयू पार्टी में स्वागत है। ये पूर्व में जदयू पार्टी में थें। किसी कारणवश ये दुसरे जगह चले गए थें। आज फिर से जदयू पार्टी में शामिल हो गए हैं। इनके पार्टी में शामिल होने से टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज में पार्टी मजबूत होगी। जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को मिलेगा। इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, जदयू धनबाद जिला महासचिव संजय दे, बाघमारा प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जमशेद अंसारी, शब्बीर अंसारी, सुभाष सिंह, अभीषेक कुमार, आदि उपस्थित हुए।

dinanath

May 07 2024, 14:40

मनियाडीह थाना जाताखुंटी पंचायत अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
धनबाद: मंगलवार को पश्चिमी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के मनियाडीह थाना एवं जाताखुंटी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चरकखुर्द बूथ नम्बर:- 10 में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदान  जागरूकता अभियान में उपस्थित ग्रामीण मतदाताओं को सम्बोधन के क्रम  में रोजगार सेवक शशि भूषण एवं कृषक मित्र सुधिर चन्द्र मंडल ने शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया साथ ही कहा सच्चे मतदाता का हैं एक ही पहचान नगद राशि, शराब या मुफ्त उपहार बिना करें मतदान ।
चुनाव को राष्ट्र पर्व और देश की गर्व के रूप में मनाएं एवं स्वच्छ मतदान करें ।। 
मतदाता प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई ।।
तत्पश्चात सबों को मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तक वितरण किया  मौके पर मुख्य रूप से मतदान केन्द्र प्रा० वि० चरकखुर्द के प्रभारी पारा शिक्षक तुलसी नारायण सिंह एवं पारा  शिक्षक नवीन चन्द्र सिंह ,बी०एल०ओ० सह सेविका पुष्पा  देवी, स्वास्थ्य सहिया मधु सिंह , जल सहिया पुतुल देवी, कृषक मित्र सुधीर चन्द्र मंडल, बिनोद कुमार रजक, वि० रसोईया मुन्नी देवी,स्वंय सहायता समूह के अध्यक्ष पुजयन्ती देवी,,डोली देवी ,पोषण सखी ,भूसिया देवी , यशोदा देवी, छवियां देवी, चमेली देवी ,फुलवा  देवी ,कान्ति देवी ,रीना देवी , बिसनी देवी ,नौरंगी देवी ,दशिया देवी , धनेश्वरी देवी , तारा देवी,मंदवा देवी, मोतिम मियां, कृष्णा हजाम, पप्पू मंडल , सुरेन्द्र मंडल ,  इत्यादि उपस्थित रहे।।
इसके अलावा नया प्राथमिक विद्यालय संथालडीह के प्रभारी पारा शिक्षक मथुरा मंडल तथा  तिलक मंडल एवं नप्रावि केन्दुवाटांड में बिनोद बास्की की देखरेख में सम्पन्न हुई ।।

dinanath

May 06 2024, 20:35

जिसके हाथ में कमल का निशान हैं वह भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी है: अमर बाउरी 
धनबद(झरिया): झरिया अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को झरिया अग्रवाल धर्मशाला में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोक सभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताने का संकल्प लिया। भाजपा के नेता नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव से समाज के लिए कार्य करता है। जनता के बीच हमलोग नरेंद्र मोदी की गारंटी को लेकर जा रहा हैं। जिसके हाथों में कमल का निशान हैं वह भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में झरिया से कमल खिलेगा । उन्होंने बूथ के पदाधिकारीयों को सक्रिय करते हुए की वोटर्स से संपर्क करने को कहा। भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए है। धारा 370, राम मंदिर निर्माण सहित देश का विश्व की आर्थिक महाशक्ति के रूप में निरन्तर बढ़ना अनेकों निर्णय है जहाँ आज भारत का सम्मान बढ़ा है। कांग्रेस ने साढ़े चार साल में गठबंधन की सरकार में सिर्फ झारखंड में भ्रष्टाचार और दोहन ही किया है। उन्होंने कहा कि आज देश की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि मोदी जी ने सैंकड़ों विकास कार्य किए हैं उन्हें जन जन तक पहुंचाना है। झरिया में पिछले लोकसभा चुनाव से बढ़कर वोट मिलेगा। भाजपा को वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। ताकि देश का विकास हो सके। पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लगे हैं, उन्ही के बदौलत ही पार्टी का परचम लहराता है। इस दौरान मौके पर प्रदेश मंत्री सरोज सिंह जिला अध्यक्ष श्री श्रवण राय लोकसभा चुनाव प्रभारी सुरेश साव सतेंद्र कुमार राजकुमार अग्रवाल संजीव अग्रवाल उमेश यादव राज किशोर जैना अरुण साव संतोष शर्मा अभिषेक पाण्डेय सुजीत सिंह राजाराम पासवान के अलावा मंडल पदाधिकारी मार्च अध्यक्ष शक्ति केंद्र के प्रभारी और संयोजक सह संयोजक एवं झरिया विधानसभा में रहने वाले वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

dinanath

May 06 2024, 20:32

स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर...सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम...
धनबाद के बिरसा मुंडा पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को रौंदा घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौतस्थानीय लोगों ने स्कार्पियो सवार दोनो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपाधनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा पार्क के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार एक स्कार्पियो ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को जोरदार टक्कर मारा। घटना में स्कूटी सवार जिया होरो तथा उसकी बड़ी बहन इशिता होरो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो ग ई। दोनों बहनें डीनोबली स्कूल भूली की छात्रा थी। स्कार्पियो ने स्कूटी को लगभग दो सौ मीटर तक घसीटते हुए ले  गई।‌ घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और स्कार्पियो सवार प्रदीप मंडल तथा राजू मंडल को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया । देखते ही देखते बहुत काफी भीड़ जुट गई ,उग्र भीड़ उक्त दोनों युवकों को निकालने लिए जोर लगाने लगे परंतु प्रबुद्ध लोगो ने उसे बाहर निकाल कर भीड़ के हवाले होने से बचा लिया अन्यथा उग्र भीड़ में आरोपित युवक बच नही पाते । सूचना पाकर घटनास्थल पर  पहुँची  पुलिस ने प्रदीप व राजू नामक युवकों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। तथा शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु धनबाद एनएमसीएच भेज दिया,वही मृतक के माता पिता को शव  देखकर रहा नही गया वे बिलख बिलख कर रोते हुए घटनास्थल पर ही  बेहोस हो कर गिर गए ,फिर किसी प्रकार उसे होश में लाया गया ,परंतु उनकी स्थिति भी फिलहाल ठीक नही है मृतकों के पिता जय होरो कतरास के माल केरा स्थित बीटीएम उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक संघ के जिला सचिव हैं।वे मूलत: गुमला के रहने वाले है फिलहाल वे लोग मेमको मोड़ में रह रहे थे ।
स्थानीय लोगों के अनुसार चालक स्कार्पियो लेकर मेमको मोड़ से विनोद बिहारी चौक की ओर जा रहा था। बहुत अधिक रफ्तार के कारण स्कार्पियो दो लेन के डिवाइडर से टकराकर तीसरी लेन में आ गया। और इस  इस लेन से गुजर रही स्कूटी सवार दोनों बहनों को सड़क पर ही रौंद दिया ,जिससे उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।