Vickykumartanti66

Apr 06 2024, 18:03

साहिबगंज - ट्रेन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक का पैर कट कर हुआ अलग।

साहिबगंज - ट्रेन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक का पैर कट कर हुआ अलग।

मामला साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के धनैला का है बता दे की थाना क्षेत्र के धनैला गांव निवासी मांझी हांसदा का ट्रेन की चपेट में आने से दाया पर घुटना के नीचे से कट कर अलग हो गया। इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में बोरियों अस्पताल ले गया जहां बेहतर इलाज के लिए उसे साहिबगंज रेफर कर दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस से मांझी हांसदा को उनके परिजनों के द्वारा एम्बुलेंस के से साहिबगंज अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा उसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

वही घायल मांझी हांसदा ने बताया कि सब्जी लाने के लिए हम जा रहे थे कि उधर से तो ट्रेन ललमटिया लाइन पर आ रही थी,कम सुनाई देने के कारण या हादसा हमारे साथ हो गया।

Vickykumartanti66

Apr 06 2024, 13:32

साहिबगंज:- हथियार से मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने थाने मे आवेदन देकर लगाई न्याय कि गुहार।

साहिबगंज:- हथियार से मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने थाने मे आवेदन देकर लगाई न्याय कि गुहार।

साहिबगंज जिरवाबाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शकरुगढ़ गैस गोदाम के समीप हथियार से मारपीट कर घायल कर देने के मामले में आरोप लगाते हुए पीड़ित ने जिरवाबाडी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगई है । थाना क्षेत्र निवासी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि अपने घर शकरुगढ़ गैस गोदाम के रास्ते से हम जा रहे थे इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा बंदूक लेकर घूम रहा था और चमका रहा था जिस पर मना करने के बाद राम जी के पुत्र आकाश चौधरी,व दो अन्य सहयोगी के द्वारा पहले मारपीट किया उसके बाद हथियार के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया। बताया कि इन दीनों आकाश चौधरी व सहयोग के द्वारा गांव में देसी कट्टा लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है। अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो शायद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार व कार्यवाही की मांग की है |

Vickykumartanti66

Apr 05 2024, 19:10

साहिबगंज:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने साहेबगंज जिला के दुर्गम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाओं का लिया जायजा

साहिबगंज:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने साहेबगंज जिला के दुर्गम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाओं का लिया जायजा

करीब 92 वर्षीय खलील का मतदाता सूची में जुड़ेगा नाम, वे पहली बार कर सकेंगे मतदान।

करीब 92 वर्षीय वरिष्ठ व दिव्यांग खलील से उनके घर पर जाकर मिले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मतदाता सूची में उनका नाम जुड़वाने के लिए अधिकारियों को दिया निदेश।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दुर्गम क्षेत्र के गांवों में जाकर वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं से की बात, उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को जाना।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने साहेबगंज जिला के दुर्गम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाओं का लिया जायजा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,झारखण्ड के. रवि कुमार , जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती ने आज साहेबगंज जिला के मंडरो प्रखण्ड के दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया एवं गांवों में जाकर वरिष्ठ/दिव्यांग मतदाताओं से मुलाकात की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने करीब 92 वर्षीय बड़खोरी गांव के वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिक खलील अंसारी से मिलकर मतदाता सूची में उनका नाम होने की जानकारी ली। उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में वे बिहार के पूर्णिया जिले में रहते थे, लेकिन अब बड़खोरी में रह रहे हैं। खलील ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण कभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किये जाने की जानकारी दी। इसपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खलील का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया तत्काल करने का निदेश दिया। उन्होंने अन्य वरिष्ठ मतदाताओं से मिलकर उनके लिए मतदान केन्द्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधा एवं अन्य व्यवस्थाओं को जाना।

इन मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, आमझोर दक्षिण , मंडरो के मतदान केंद्र संख्या - 4, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़खोरी प्रधान टोला, मंडरो के मतदान केंद्र संख्या -9, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोती लक्ष्मी, मंडरो के मतदान केन्द्र संख्या -10 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रानीडीह के मतदान केन्द्र संख्या -13 का औचक निरीक्षण किया।

एक किलोमीटर से अधिक दूर तक पैदल चल मतदान केन्द्र का लिया जायजा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पैदल पहुँच पथ वाले सुदूर स्थित मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। एक किलोमीटर से अधिक दूर तक पैदल चलकर साहेबगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय आमझोर दक्षिण, मंडरो के मतदान केन्द्र संख्या 4 का भी निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया।

बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की ली जानकारी, कमियों को दुरुस्त करने का दिया निदेश।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाओं एवं मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों की सूची एवं मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए मतदान केन्द्र जागरूकता समूह एवं स्वयंसेवकों की सूची अलग-अलग तैयार रखने, मतदाता सूची में नये मतदाता का नाम जोड़ने से संबंधित प्रपत्र 6 संग्रह कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया को ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया। साथ ही मतदाता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत(एएसडी) का नाम मतदाता सूची से हटवाने संबंधित प्रक्रिया ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने स्वच्छ शौचालय एवं उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने के अलावा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। जिन मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नही है उन मतदान केन्द्रों पर टैंकर या टंकी लगाकर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कक्ष में मतदान अधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य को बैठने एवं ईवीएम/वीवीपैट रखने के लिए चिन्हित स्थान की भी जानकारी ली। उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की कमियों को दूर करते हुए मतदाताओं के लिए गर्मी के मद्देनजर मतदान कक्ष में पंखा लगवाने तथा मतदान केंद्रों पर शेड निर्माण कराने का सख्त निदेश दिया।

अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निदेश।

-------------------------------------------------

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने साहेबगंज के बोरियो प्रखंड के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाओं एवं चुनाव की तैयारियों की कमियों को शीघ्र दूर करने का निदेश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण एवं तदुपरांत प्रखण्ड सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त हेमंत सती, उप विकास आयुक्त सतीश चन्द्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Vickykumartanti66

Apr 05 2024, 19:04

साहिबगंज:- मुफ्फसिल थाना प्रभारी शशी सिंह 1180 पीस विदेशी शराब और नाव को किया जप्त

साहिबगंज:- मुफ्फसिल थाना प्रभारी शशी सिंह 1180 पीस विदेशी शराब और नाव को किया जप्त

साहिबगंज मुफ्फसिल थाना प्रभारी शशि सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब को किया जप्त मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुरदियारा में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी शशि सिंह ने सत्यापन हेतु घटना स्थल पर पहुंच पहुंचने के बाद नाव में सवार कई लोग पुलिस को देखकर भागने लगे वही पुलिस ने भागते-भागते नाव के संचालक सह मालिक दुर्गा सिंह उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय देवाराम सिंह को रंगे हाथ पकड़ पकड़ने पर उन्होंने अपनी सप्मलिप्ता काबुल की वही नव से भारी मात्रा में विदेशी शराब के 536 पीस विदेशी शराब की बोतल जिसका विवरण इस प्रकार है आईकॉनिक ब्लेंडर प्राईड रॉयल स्टैग इंपिरियल ब्लू रॉयल ग्रीन हाइब्रिड 5000 का बीयर केन बोतल 648 पीस बोतल जप्त किया है जिसकी अनुमानित की मार्केट में 7 लाख की बताई जा रही है वही आपको बता दे कि पूरे देश में आचार संहिता लागू है और पुलिस चप्पे छपे पर तैनात है फिर भी स्मगलिंग करने वाले तस्कर शराब माफिया पुलिस से निडर होकर अपना काम को कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी की बड़ी सफलता हाथ लगी है आपको बता दें की जब्ती में विदेशी शराब 750 एमएल का 536 पीस वही बियर 500 एमएल का 648 पीस वही जनरेटर लगा हुआ एक बड़ी नाव को भी जप्त किया है वही नाव के मालिक दुर्गा सिंह को मेडिकल कराने के बाद न्याय की रियासत में जेल भेज दिया गया है वही छापेमारी दल मेंशशि सिंह एएसआई उमाकांत ओझा आरक्षी 47 वीरेंद्र कुमार सिंह आरक्षी 20 रमाकांत महतो उमेश कुमार महतो शशि भूषण सिंह इत्यादि शामिल थे इधर इस घटना से शराब माफिया में हड़कंप बचा हुआ है वही इस घटना के बारे में मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि पुलिस को गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे के आसपास गुप्त सूचना मिला है कि भारी मात्रा में नाव के द्वारा शराब बिहार भेजा जा रहा है जिसकी सत्यापन हेतु 5:00 बजे थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचा पुलिस को देखते ही सभी फरार होने लगे इसके बाद पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर आरोपी को गिरफ्तार किया

Vickykumartanti66

Apr 02 2024, 16:17

साहिबगंज:- कुछ ही घंटे में दो युवक ने फांसी लगाकर की अपने जीवन लीला समाप्त।

कुछ ही घंटे में दो युवक ने फांसी लगाकर की अपने जीवन लीला समाप्त।

बताते चले की साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के मृतक दीपक कुमार 17 वर्षीय ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।वहीं दूसरी ओर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सकरोगढ़ निवासी मृतक चंदन कुमार 18 वर्षीय ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त की।

परिजनों की माने तो जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक चंदन कुमार टोटो चलाकर अपना व अपने साथ अपनी मां एवं बहन का जीवका चलता था। वहीं दूसरी और मृतक दीपक कुमार सब्जी बेचकर अपना व अपने परिवार का जीवका चलता था। दोनों अपने मां पिता का इकलौता बेटा था। मृतक चंदन पिता स्वर्गीय नंदकिशोर गोंड के परिजन ने बताया मृतक टोटो चलता था। रोज की तरह आज भी टोटो चलकर घर आया घर में उसकी मां और बहन थी। तीनों में पैसे की विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद मृतक चंदन ने पंखे में फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतक चंदन के पिता का 6 वर्ष पूर्व देहांत हो गया। मृतक चंदन ही घर चलाता था। मृतक चंदन के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी और मृतक दीपक के परिजन ने बताया कि मृतक दीपक सब्जी बेचकर घर चलाता था। किस बात को लेकर फांसी लगाया है इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है। फिलहाल दोनों के शव को पुलिस की देखरेख में शव गृही में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आगे पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है।

Vickykumartanti66

Mar 29 2024, 18:44

साहिबगंज:-पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर बोला हमला

पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर बोला हमला

साहिबगंज। झामुमो के वरीय नेता सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने शुक्रवार को चौधरी कॉलोनी स्थित होटल अभिनव श्री में प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जननायक हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार हुए 60 दिन हो गए लेकिन उन पर अभी तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। अभी तक हुए एफआईआर से पता चलता है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हेमन्त सोरेन को जेल में डाला गया है। झामुमो ये बात पहले से कह रही है। अब खुल कर बात सामने आ रही है कि चुनाव तक उनको अंदर रखने की साजिश रची गई है। ताकि झारखंड के 14 पर भाजपा कब्जा जमा सके। लेकिन हेमंत के जेल जाने से झामुमो के लिये लोगों में सहानुभूति बढ़ी है। इस बार सीट जनता भाजपा को यहां एक भी सीट नहीं देगी। गठबंधन यहां 14 सीट जीतेगी। हेमलाल ने कहा कि विपक्ष जिन सवालों को उठा रहा है उसका जवाब तो पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त ने अपने काम से पहले ही दे दिया है। 1932 खतियान व सरना कोड को पारित कर गया केंद्र सरकार व राज्यपाल को भेज दिया है। हेमलाल ने अभी हाल में भाजपा में शामिल हुईं सीता सोरेन पर भी निशाना साधा। कहा कि सीता सोरेन कहती हैं कि उन्हें पार्टी व परिवार में सम्मान नहीं मिला। सीता सोरेन 15 वर्षों से जामा की विधायक आखिर किसके सम्मान व सहानुभूति से हैं। सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जामा में आदमकद प्रतिमा नहीं लगाने की बात करती हैं। जबकि खुद वहां की विधायक हैं। उन्हें विधायक मद से ही प्रतिमा लगवा लेनी चाहिए थी। हेमलाल ने कहा कि दुर्गा सोरेन उनके व पार्टी के आदर्श हैं। उनकी प्रतिमा लगनी ही चाहिए। हेमलाल में कहा कि सीता सोरेन ने कभी कुछ नहीं कहा। 15 वर्षों से विधायक बनी रहीं। आज भाजपा जॉइन कर नई-नई बात कर रही हैं। उनका ये निर्णय उन्हें घाटे में ले जायेगा। भाजपा का कारनामा देश व राज्य देख रहा है। भाजपा सिर्ग वोट की राजनीति करती है। उन्हें सिर्फ सीट जीतना है, कैसे भी हो। सिद्धांत व नीति को ताक में रख कर सीट जीतना उनकी मंशा है। आज इलेक्ट्रोल बांड के रूप में बड़ा घपला इतिहास में पहली बार सामने आया है। भाजपा बड़े पूंजीपतियों की पार्टी बन गई है। अब जनता सोंचे लगी है जिसे वोट दिया उसने 10 वर्षों में क्या किया। केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य में ग्रामीण स्तर में पीएम आवास नहीं दिया। रोजगार नहीं दिया। प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा, वादा ही रह गया। भाजपा ने सरकारी उपक्रम रेलवे, हवाई सेवा जैसे संस्थानों को गिरवी रखने का काम किया। जहां से नौकरी मिलना था उसे प्राइवेट हाथों में बेच दिया। हेमन्त ने जिस तरह से काम किया, गांव व पहाड़ों पर काम किया, इससे सभी को सीख लेना चाहिए। हेमंत के काम की वजह से साजिश कर उन्हें जेल में डाला गया। जिसका आने वाले समय में यहां की जनता जवाब देगी। कहा कि हेमंत का मतलब सोना होता है। उसे जितना तापाया जाएगा उतना चमकेगा। लोगों में उसकी शाख व विश्वास बढ़ेगी।

मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष मो शाहजहां अंसारी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, झामुमो नेता सुरेंद्र यादव, स्टीफन मुर्मू, राजू अंसारी, नीलेश यादव, विकास मुर्मू, सुल्तान अंसारी, गोपाल यादव, नीरज चौरसिया, अखिलेश यादव, पप्पू अंसारी, राजा पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

Vickykumartanti66

Mar 20 2024, 15:57

साहेबगंज उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित।

आगामी होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आपत्तिजनक/ विद्वेष फैलाने वाले गाना बजाने अवैध शराब बिक्री पर रोक हेतु दिया गया निर्देश।

साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को शांति समिति की बैठक करने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो पाए। इसके अलावा उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल के जवानों की तैनाती का निदेश दिया। साथ हीं सभी थाना के थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने का निदेश दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने अश्लील गानों तथा डीजे पर भी प्रतिबंध लगाने को लेकर निर्देशित किया। होली के उपलक्ष में बिना अनुमति के डीजे पर गाना बजने पर उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध रूप से उपलब्ध कराई जाने वाली शराब खानों पर भी छापेमारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने होली के दौरान जिले स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत रखने का निर्देश दिया,ताकि किसी प्रकार की सूचना को तत्काल कंट्रोल रूम से साझा किया जा सकें। उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया की जिले में होली और चुनावों के समय बेहतर पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी थानों में दो मोडिफाइड मोटर-साइकिल्स को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। मोटर-साइकिलें पेट्रोलिंग की दृष्टि से आवश्यक साधन हैं और इसके माध्यम से पुलिस अधिकारियों को गतिविधियों का बेहतर निगरानी करने का अवसर मिलता है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि होली पर्व के अवसर पर अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्र अंतर्गत शरारती एवं उपद्रवी तत्वों पर तथा उनके मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज अंगारनाथ स्वर्णकार, सिविल सर्जन डॉ अरविन्द कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Vickykumartanti66

Mar 19 2024, 19:12

साहिबगंज नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन की जांच को लेकर फिर एक बार सीबीआई की दविश।

साहिबगंज नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन की जांच को लेकर फिर एक बार सीबीआई की दविश।

; --star-background: ; } .Stars { --percent: calc(var(--rating) / 5 100%); display: inline-block; font-size: var(--star-size); font-family: Times; // make sure ★ appears correctly line-height: 1; &::before { content: "★★★★★"; letter-spacing: 3px; background: linear-gradient( 90deg, var(--star-background) var(--percent), var(--star-color) var(--percent) ); -webkit-background-clip: text; -webkit-text-fill-color: transparent; } } StreetBuzz upload.php

uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
nav mainsbmenu">
profile ">
!important; border-radius:0"> ""▼
Vickykumartanti66
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Vickykumartanti66

Mar 17 2024, 21:26

साहिबगंज:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, साहेबगंज हेमंत सती ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर पत्रकारों के साथ की बैठक।

साहिबगंज:- जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता हुआ लागू। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, साहेबगंज हेमंत सती ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर पत्रकारों के साथ की बैठक।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आज अधिसूचना जारी कर निर्वाचन कार्यक्रम प्रकाशित किया गया। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है। उन्होंने कहा कि साहेबगंज जिला 01 राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आता है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 7वें व अंतिम चरण में चुनाव होंगे। कहा कि नाम निर्देशन की तिथि 07.05.2024, नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि 15.05.2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024, मतदान की तिथि 01.06.2024 एवं मतगणना की तिथि 04.06.2024 को निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि साहेबगंज जिले में कुल 1006 मतदान केंद्र में सुचारू रूप से मतदान संपन्न होंगे जिसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है, सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिले के कुल 8 लाख 46 हजार 372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमे से महिला मतदाता 4 लाख 18 हजार 745 एवं पुरुष मतदाता 4 लाख 27 हजार 614 के अलावा 13 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा जिले में कुल 14436 दिव्यांग मतदाता हैं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के 12528 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदान में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था रहेगी। सभी मतदान केंद्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी, बिजली, पानी, शौचालय के सुलभ सुविधा बहाल रहेगी। इसके अलावा मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप सहित अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए टीवी एवं दैनिक समाचार पत्रों में प्रसारित खबरों एवं विज्ञापनों पर विशेष नजर रखी जायेगी।

उपयुक्त ने बताया कि किसी भी तरह की समस्या के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1950 एवं 100 डायल तथा c vigil appपर भी इसकी सूचना दे सकेंगे।

सभी थाना प्रभारी एवं बीडीओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं अगर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई भी मामला आता है तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी आर्म्स का भौतिक सत्यापन किया गया है। जिले में वोट के दौरान शराब एवं नगद राशि बांटने पर भी जिला प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

बड़ी मात्रा में धन का आदान प्रदान करने वालों पर भी नजर रखेंगे।

वहीं *पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी । थाना क्षेत्र में लगातार वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जायेगी। जिला प्रशासन स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदान के लिए कृत संकल्पित है।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी ओंकारनाथ स्वर्णकार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनिता किस्कू एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे।

Vickykumartanti66

Mar 17 2024, 21:23

साहिबगंज:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में धांधली को लेकर महिलाओं ने उपायुक्त को आवेदन देकर लगाई न्याय कि गुहार।

साहिबगंज:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में धांधली को लेकर महिलाओं ने उपायुक्त को आवेदन देकर लगाई न्याय कि गुहार।

साहिबगंज जिले के मसकालिया के दर्जनों महिलाओं ने उपायुक्त से मिलकर आवेदन दिया है। बताया कि हम लोगों को साहिबगंज एलसी रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने की बात कही गई थी। जिसके लिए हम लोगों से गांव जाकर साहिबगंज एचपी गैस एजेंसी के द्वारा ₹500 रजिस्ट्रेशन का लिया गया। और कहा की जब साहिबगंज एलसी रोड स्थित गैस ऑफिस में आना है जहा लेते समय आप लोगों को ₹500 अदा करना होगा। जिसको लेकर हम लोगों ने अब तक तीन-चार बार चेक कर लगा चुके हैं हर बार टालमटोल कर अगली बार आने के लिए कहा जाता था।आज भी हम लोग गैस कनेक्शन लेने के लिए जब गैस ऑफिस पहुंचे,तो वहां हम लोगों से ₹3500 देने को कहा गया। कहां 3500 नहीं देने पर कनेक्शन नहीं मिलेगा। हम सभी लोगों ने कहा कि इससे पहले ₹500 लेकर आने के लिए कहा था। गॉव में हमलोग को बताया गया था कि 1000 में आप लोगों को गैस कनेक्शन मिलेगा तो फिर अभी ₹3500 क्यों जब हम लोगों ने जानकारी लेना चाह तो हम लोगों के साथ हाथापाई पर उतर गए, कहा जहां जाना है जाउ जो करना है करो कोई कुछ नहीं कर सकता आखिर ऐसा क्यों। इसके बाद हम लोगों ने उपायुक्त से मिल से आवेदन देकर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन में धांधली की बात बताई। जिसके बाद उपयुक्त हेमंत सती ने तुरंत डीएसओ को आदेश दिया के ऐसे एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए महिलाओं को प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

उपयुक्त के आदेश के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई ।वहीं इन सभी बातों को लेकर राजमहल विधायक अनंत ओझा से जब बात की गई तो बताया कि यह बहुत ही शर्म की बात है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए ऐसे महत्वपूर्ण योजना का धंधा सरेआम करना और महिलाओं को गैस कनेक्शन के नाम पर रुपए वसूल करना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे एजेंसियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। अब देखना यह है कि सरकार की ऐसी महत्वपूर्ण योजना में धांधली करने वाले एजेंसियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। या फिर सिमट कर रह जाती है।