Ramgarh

May 14 2024, 20:16

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास के तहत दीक्षांत और स्टार एलुमनाई समारोह का आयोजन


रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के तत्वाधान में दीक्षांत और स्टार एलुमनाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र वितरण किया गया और नौकरी करके वापस लौटे प्रशिक्षणार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन.साह, सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि , प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में कौशल विकास प्रशिक्षण के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।

Ramgarh

May 13 2024, 16:11

रामगढ़:श्री कृष्ण विद्या मंदिर के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट



रामगढ़;- सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कक्षा दशम के आर्यन गुप्ता (95%) 12वीं विज्ञान संकाय के राजकुमार महतो (91%) तथा वाणिज्य संकाय के गंधर्व राय (86%) ने विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। 10वीं कक्षा के आर्यन गुप्ता 95%, विकास कुमार 93%, निहार कुमार सिंह 93%, गायत्री कुमारी 91%, खुशी कुमारी 87%, संजना कुमारी 87%, आलोक कुमार 86%, सागर कुमार 86%, रिचा शर्मा 85%, इशिका कुमारी 84%, तथा रोशन यादव 84%। 12वीं विज्ञान संकाय के राजकुमार महतो 91%, प्रेरणा सिंह 88%, अर्पित सिन्हा 81%, रोशनी कुमारी 81%, मोहित कुमार 80%, तथा 12वीं वाणिज्य संकाय के गंधर्व राय 86%, आयुष कुमार अग्रवाल 71%, मुस्कान कुमारी 71%, प्रियांशु कुमार 67%, तथा चित्रा रंजन 67% ने विद्यालय में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया।



दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 51 रही जिसमें चार 90% से ऊपर, अठारह 80% से ऊपर तथा शेष ने 60% से ऊपर अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं में विषयवार विशिष्ट अंक प्राप्त करने वालों की संख्या अंग्रेजी में 19, हिंदी में 37, गणित में 14, विज्ञान में 17, समाजशास्त्र में 27 एवं कंप्यूटर में 30 रही।


कक्षा 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से विशिष्ट अंक प्राप्त करने वालों की संख्या अंग्रेजी में 24, गणित में 7, भौतिकी में 3, जीवविज्ञान में 1, रसायन शास्त्र में 6, शारीरिक शिक्षा में 20, कंप्यूटर में 6, अर्थशास्त्र में 1, व्यवसायिक अध्ययन में 2 एवं लेखाशास्त्र में 2 रही। विद्यालय प्राचार्य एवं सभी संबंधित शिक्षकों ने बच्चों के इस परिणाम पर संतोष व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी संबंधित अभिभावकों को उनके बच्चों के बेहतर परिणाम पर बधाई दी।

Ramgarh

May 12 2024, 17:27

मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर नर्सों को किया गया सम्मानित

रामगढ़:- मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और नीतेश बरेलीया के नेतृत्व में करवाए समारोह में नर्सिंग होम की संचालिका डाक्टर निति बरेलिया मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। 

सचिव धीरज बंसल ने बताया कि इस दिवस ब्रिटिश नर्स फ्लोरल नाइटिगेल के जन्मदिवस को समर्पित है। उन्होंने कहा कि मरीजों के सेहतमंद होने में नर्स महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। 

वहीं पूर्व अध्यक्ष नीलींद अग्रवाल ने कोरोना काल में फ्रंट लाइनर के रूप में काम करने वाली नर्सों की सेवाओं को नमन किया। वहीं समारोह के दौरान संस्था के सदस्यों की ओर से नर्सों को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया। 

डॉक्टर अस्पताल का दिमाग है, तो नर्स अस्पताल का दिल है। दिमाग बंद हो जाए तो दिल चलता रहता है, लेकिन दिल बंद हो जाए तो दिमाग भी काम करना बंद कर देता है। 

यह विचार मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने विश्व नर्सिंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रखा। रविवार को बरेलिया अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़ ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स का बहुत बड़ा योगदान है। 

कॉलेज हमें डिग्री देते हैं, हम पढ़ाई करते हैं, लेकिन इंजेक्शन लगाने से लेकर कई तरह के काम अस्पताल में आने पर नर्स ही सिखाती हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन को ही विश्व नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ही आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं। जिसके चलते जनवरी 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स की ओर से 12 मई को विश्व नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही फ्लोरेंस ने गरीब और बीमारों की मदद की। 

कार्यक्रम में संतोष गोकुलका, आशुतोष बरेलिया, प्रदीप अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

चिकित्सक भी नर्सों से ही सीखते हैं : डॉ. राहुल बरेलिया ने कहा कि सब कुछ पढ़ाई के दौरान किताबों से नहीं सिखा जाता है। डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी नर्स के पास से होकर जाती है। क्योंकि नर्स ही इंजेक्शन लगाना सिखाती है। 

नर्स शीला ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में विस्तार से बताया। नर्स सुमित्रा ने कहा कि फ्लोरेंस ने अपने नर्स के काम को बड़ी ही जिम्मेदारी से निभाया। उन्होंने लैंप लेकर सैनिकों की मदद की। नर्स सविता, रेणु ने सभी को विश्व नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी।

Ramgarh

May 12 2024, 17:24

रामगढ़:धनंजय कुमार पुटूस की भाजपा में जोरदार वापसी, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत


रामगढ़:-भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की उपस्थिति में रामगढ़ के जुझारू नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी रह चुके धनंजय कुमार पुटूस की भाजपा में वापसी हुई।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें बुके देकर पुनः सदस्यता ग्रहण कराई।

बताते चलें कि विगत रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में धनंजय कुमार पुटूस ने चुनावी मैदान में भाग्य आजमाया था। 

चुनाव परिणाम के बाद भी पुटूस जनसेवा में जुटे रहे। इसी बीच इस चुनावी मौसम में पुटुस ने अपने सैकड़ो समर्थकों के संग पुनः भाजपा में घर वापसी कर ली है। श्री पुटुस को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में स्वागत किया। 

इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व रामगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहे।पूछे जाने पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की राष्ट्रहित को देखते हुए एवं मनीष जायसवाल जी को हज़ारीबाग के प्रत्याशी बनाए जाने से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता जी के सानिध्य में पुनः भाजपा परिवार में वापसी कर रहे हैं। अब हमारा एक ही लक्ष्य है कि मनीष जायसवाल जी को 5 लाख वोट से जीत दिला कर हज़ारीबाग का सांसद बनाना है।

Ramgarh

May 11 2024, 21:27

रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने अधिवक्ता संघ में लगाया वाटर कूलर


रामगढ़:- अनुमंडल स्थित अधिवक्ता संघ भवन में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल द्वारा सुमित्रा रुंगटा के सौजन्य से दिए गए वाटर कूलर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमित्रा रूंगटा ने वाटर कूलर मशीन की पूजा व शुरुवात कर अधिवक्ता संघ रामगढ़ को समर्पित किया।

उन्होंने आशा व्यक्त की की इस वाटर कूलर से रोजाना की अधिवक्ताओं के साथ-साथ दूर दराज के गांवों से आने वाले ग्रामीणों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा इस अवसर पर संघ में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका संचालन करते हुए रोटरी सेंट्रल रामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष विवेक अग्रवाल अधिवक्ता ने कहा कि आज रामगढ़ लॉटरी सेंट्रल के लिए बहुत ही अच्छा दिन है जब सैकड़ो लोगों के पीने की पानी की व्यवस्था हमारे क्लब की ओर से की गई है स्वागत भाषण क्लब के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने दिया।

इस अवसर पर रोटरी रामगढ़ सेंटर के द्वारा जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल महासचिव सीताराम एवं वरीय अधिवक्ता बंशीधर गोप को बुके देकर स्वागत किया।

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से रोटरी रामगढ़ सेंट्रल का यह बहुत सी सराहनीय कार्य है पिछले कुछ वर्षों से यहां के अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही थी जिसे आज रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने पूरा किया है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब रामगढ़ के पदाधिकारीगण महिला सदस्य गण जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य मदन शर्मा के साथ-साथ अन्य अधिवक्ता गण भी उपस्थित थे।

Ramgarh

May 09 2024, 22:02

रामगढ़ कैंट मंडल में भाजपा चुनावी कार्यलय का हुआ उद्घाटन


रामगढ़ में हजारीबाग लोकसभा के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ कैंट मंडल में एनडीए का चुनाव कार्यालय उद्घाटन हु़आ।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं से मनीष जयसवाल को भारी मतों से जीतने का अपील किया।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के साथ हजारीबाग लोक सभा सांजोजक शशि भूषण मेहता , रामगढ़ जिला प्रभारी अनिल टाइगर रामगढ़ जिला महामंत्री खिरोधर साहू, रंजन फौजी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो0 संजय सिंह ,शिवकुमार गुप्ता भाजपा आजसु के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ramgarh

May 02 2024, 20:23

स्वीप" के तहत् वोटर अवेयरनेस के लिए मतदान करने को लेकर जिले विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

रामगढ़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की के द्वारा गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए यथा रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जेएसएलपीएस डीपीएम रीता सिंह के नेतृत्व में जेएसएलपीएस दीदियों द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता पुस्तक व बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में "वोट करेगा रामगढ़, 20 मई" "चुनाव का पर्व देश का गर्व" आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जो रामगढ़ जिलें में 20 मई को मतदान करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई

इस दौरान बीएलओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाने वाले बाजार हाटों में घूम घूम कर सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई 2024 को अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर जरूर से जरूर मतदान करने की अपील किया गया ।

वहीं इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए 20 मई को अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग करने हेतु अपील की।

Ramgarh

May 02 2024, 20:22

मजदूरों के अधिकारों को लेकर किया गया समूह चर्चा

Ramgarh:-शिक्षा विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में बी एड एवं एम एड के प्रशिक्षुओं के बीच सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया । इस वर्ष मजदूर दिवस का थीम था जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना। प्रशिक्षुओं ने मजदूर दिवस का इतिहास, संविधान में निहित उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में विस्तृत परिचर्चा की ।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम विश्वभर के मजदूरों के मेहनत और समर्पण का सम्मान करते है।

कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार,शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी सहित डॉ. आशा प्रकाश, डॉ. करलुस टोप्पो, डॉ. रंजना पाण्डेय, डॉ. राकेश रंजन,डॉ. अरबिन्द कुमार, डॉ. उमेश चंद्र महतो, डॉ. अमरेश कुमार पाण्डेय, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. अनुराधा लकड़ा,बुद्धदेव महतो, अनिल कुमार केसरी एवं राहुल चंद्र मंडल मौजूद थे ।

Ramgarh

May 01 2024, 14:29

जवान विकास कुमार ने डीआईजी आवास में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हजारीबाग में डीआईजी के आवास पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की सुबह की है, जब डीआईजी आवास पर ड्यूटी पर तैनात जवान विकास कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

 घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई, हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास कुमार मूल रूप से हजारीबाग जिले के टाटी झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार का दो बार शादी कट गया था, जिस वजह से वह काफी परेशान चल रहा था। इसके अलावा वह पिछले कुछ दिनों से घरेलू समस्याओं से भी परेशान चल रहा था। बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान उसने खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 

 की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Ramgarh

May 01 2024, 14:27

श्रमिकों के योगदान को पहचान देने के लिए समर्पित - ओ पी शर्मा


ईसीआरकेयू बरकाकाना में श्रम दिवस पर ;शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रामगढ़:- ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस बुधवार 1 मई को मनाया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने यूनियन के लाल झंडे को फहराया। मौके पर ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर वेलफेयर फेडरेशन बरकाकाना के सचिव सरयू प्रसाद के साथ सेवानिवृत्त रेलकर्मी सकील अहमद तथा अशरफी प्रसाद भी उपस्थित रहे।

 झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित रेलकर्मियों ने शहीद वेदी पर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और इंकलाबी नारों के साथ शहीदों के अरमानों को पूरा करने का प्रण लिया। 

इस मौके पर श्री शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि यह दिन श्रमिकों के योगदान को पहचानने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह समाज और अर्थव्यवस्था में श्रम के महत्व की याद दिलाने का भी काम करता है। श्रम दिवस आयोजन का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों के लिए उनके संघर्ष को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि इधर कुछ डिपू सुपरवाइजर अपने साथ रेलसेवा कर रहे रेलकर्मियों के साथ गुलामों की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि रेलकर्मी पूरे समर्पण के साथ अपनी डियूटी करते हैं!

 ये सुपरवाइजर निरंकुश व्यवहार द्वारा अपने कर्मचारियों पर मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं। रेलकर्मियों को बात बात में तानाशाही आदेश देने सहित वाजिब हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। ऐसे दुर्व्यवहार और हिटलरशाही रवैये जानकारी ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने मंडल रेल प्रशासन को दी है।

 यदि ऐसे सुपरवाइजर लोगों के प्रति रेल प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करता है तो ईसीआरकेयू व्यापक आंदोलन करेगा और जोनल स्तर सहित रेलवे बोर्ड तक बात पहुँचा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

       

  इस कार्यक्रम में बरकाकाना ईसीआरकेयू के शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, संजय कुमार, डी के नायक, ईश्वर,कमल किशोर, सुजीत, प्रणव, सूरज, मो हलीम, राजेश पंडित, बैजनाथ, रणविजय, रामलाल, कुतुबुद्दीन, अशोक, वकील, बिनोद, कुंदन, महादेव, चन्द्रदेव, राहुल, रवींद्र, सुनील, रामचन्द्र, मुकेश लाल, गंगादयाल, नंदलाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।