Rahul_pandey

May 11 2024, 08:37

हर्ल हेड की पत्नी ने अक्षय तृतीया पर राहगीरों के बीच किया शर्बत का वितरण सुंदरकांड की पुस्तिका और चावल भी बाँटे
सिंदरी । हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड सिंदरी खाद कारखाना के हेड वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक की धर्मपत्नी प्रिती प्रमाणिक ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर मानवता की मिशाल कायम किया। उन्होंने भीषण गर्मी में अपने आवास के बाहर स्टॉल लगाकर सैकड़ों राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाया। भीषण गर्मी को लेकर यह उनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा प्रयास था।
प्रिती प्रमाणिक ने बताया कि कथाओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर दानपुण्य करना धार्मिक कार्य है। आस्था के साथ उन्होंने कई सुंदरकाण्ड की पुस्तिका और जरुरतमंदों के बीच चावल का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने राहगीरों को सत्तू का शर्बत और मीठे शर्बत पिलाया। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा कर आत्मविश्वास बढ़ता है। गर्मी के मौसम में इस तरह का कार्यक्रम सभी लोगों को करना चाहिए ताकि राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा में हरसंभव कोशिश जारी है।

Rahul_pandey

May 11 2024, 08:33

दूबे अखाड़ा सिंदरी में भगवान परशुराम की जयंती गई मनाई वेदप्रकाश ओझा बने अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद सिंदरी नगर अध्यक्ष
सिंदरी । मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के छठे अवतार अमर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम सिंदरी के रोहड़ाबाँध दूबे अखाड़ा में अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम को भव्यतम रुप देने में वेदप्रकाश ओझा ने सशक्त माध्यम बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोमनाथ त्रिपाठी ने वेदप्रकाश ओझा को परिषद का सिंदरी नगर अध्यक्ष मनोनीत किया।
परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव पाठक ने कहा कि बेहतरीन संगठन तैयार कर अगली बार शानदार कार्यक्रम करें। जियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय झा ने कहा कि ब्राह्मणों को शिक्षा और नैतिकता पर ध्यान देने की जरुरत है। भगवान परशुराम जी के आदर्शों को मानकर नशा से दूर रहकर नई पीढ़ी में गलत आदतों का विकास रोकना होगा। वरीष्ठ काँग्रेसी अशोक सिंह ने संगठन को सशक्त बनाने का आव्हान किया। झामुमो प्रवक्ता निलम मिश्रा ने ब्राह्मण समाज के हर तबके को परिषद का सदस्य बनाएँ और जहाँ जरूरत होगी, मैं हाजिर रहूँगी। कुमारी वैष्णवी दुबे, अभिज्ञान ठाकुर और श्रेयस मिश्रा को भगवान परशुराम अवतरण पर विशेष वक्तव्य रखने के लिए अतिथियों ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन दिलीप मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन अभय शंकर पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के बाद विद्वत जन ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से पीडीआइएल सिंदरी के पूर्व महाप्रबंधक अजीत कुमार मिश्र, बीआईटी सिंदरी के वरिष्ठ प्रोफेसर विक्रमा पांडेय, विश्वनाथ पाण्डेय, विजय पांडेय, आर के तिवारी, महेन्द्र पांडेय, अजय कुमार, अमर झा, राम सुन्दर दुबे , प्रशांत दुबे, राकेश तिवारी, अरविन्द पाठक, पंकज मिश्रा, तेजा दुबे, मनोज मिश्रा, सोमनाथ दुबे, पवन ओझा, नंदा दुबे, दामोदर नाथ दुबे, बलराम दूबे, हरिश्चंद्र दुबे, आदित्य दुबे, शैलेंद्र द्विवेदी, पवन कुमार ओझा, छोटन चटर्जी, राघव तिवारी, राकेश तिवारी, शैलेन्द्र उर्फ बक्सर मिश्रा, कोच श्री राम दुबे, रमेश दुबे, सत्येन्द्र नारायण पांडेय, आर के पाठक, जगनारायण दुबे, अमरनाथ दुबे, ए दुबे, बुल्गानि दुबे, रामु पाठक, बिनोद पाठक, सोनु ठाकुर, उमेश ठाकुर, संतोष ठाकुर सहित कई ब्राह्मण समाज के सदस्य मौजूद रहे।

Rahul_pandey

May 09 2024, 19:09

एसीसी गेट के पास से 20 लीटर महुआ के साथ आरोपी गया जेल
सिंदरी । एसीसी सिंदरी सिमेंट फैक्ट्री के गेट नंबर एक के सामने से होटल संचालक ओमप्रकाश साव (40) को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ बुधवार की देर रात पकड़कर जेल भेज दिया गया है। जानकार सूत्रों के अनुसार एसीसी जामाडोबा बस्ती निवासी सिपाही साव के पुत्र ओमप्रकाश साव एसीसी गेट नंबर एक के पास होटल चलाते थे। सिंदरी पुलिस ने उनके होटल से बुधवार की रात लगभग 20 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया है। कांड संख्या 33/24 दर्ज कर आरोपी को गुरुवार की सुबह जेल भेज दिया गया है। ओमप्रकाश साव बिहार के छपरा जिला के रहनेवाले हैं। पुलिस के अनुसार अदानी एसीसी सिमेन्ट फैक्ट्री के नाक के नीचे कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था।

Rahul_pandey

May 09 2024, 19:05

सिंदरी के 600 घरों में छः दिनों के बाद बिजली होगी बहाल
सिंदरी । सिंदरी टाउनशिप में आइएमटाइप क्षेत्र के 600 आवासों में बीते छः दिनों से बिजली बाधित है। इसको लेकर बिजली विभाग ने पोल लगाकर पाँच दिनों के बाद गुरुवार को प्रिंस कल्ब में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। आशा है कि छः दिनों बाद शुक्रवार को बिजली बाधित 600 आवासों में बिजली बहाल की जाएगी। इस संबंध में सिंदरी क्षेत्र के कनीय अभियंता शशि मुंडा ने बताया कि क्षेत्र की जनता को बिजली बहाल करना विभाग की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 600 घरों में बिजली बहाल को लेकर 11000 बाय 440 का 500 केवी का 1 ट्रांसफार्मर और 200 केवीए का 2 ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। इसमें कुल लागत लगभग 20 लाख रुपए आँकी जा रही है। वहीं पुराने 11 हजार बाय 3.3 केवीए के ट्रांसफार्मर को बनाने में लगभग 2 से 4 लाख रुपए की लागत से एक महीने में बनाया जा सकता है।

Rahul_pandey

May 07 2024, 14:33

सिंदरी के विवाहित युवक ने पारिवारिक कलह में की आत्महत्या
सिंदरी । सिंदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ी निवासी स्व शिवपति दास के विवाहित पुत्र दैनिक मजदूर महेश दास (27) ने सोमवार की देर रात अपने घर में रस्सी के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महेश दास की शादी बलियापुर थाना क्षेत्र के डोकरा हाल्ट के समीप गाँव के युवती से बीते 6 वर्ष पूर्व हुई थी। उनदोनों की दो वर्ष की एक पुत्री भी है। परंतु दोनों के बीच मनमुटाव को लेकर पारिवारिक कलह चल रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व आपसी हाथापाई की घटना को लेकर महेश की पत्नी ने सिंदरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी और तब से वह अपने मायके गई हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महेश की पत्नी 2 मई को वापस ससुराल आने वाली थी। सोमवार की देर रात लगभग नौ बजे महेश ने अपने घर के सिलिंग में लगे पाइप से रस्सी के सहारे झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना के आधार पर पहुँची सिंदरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है।

Rahul_pandey

May 06 2024, 22:45

आइएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हूँ - प्रांकुर पारीजात
सिंदरी । आइसीएसई बोर्ड ने सोमवार को दसवीं व बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए। आइसीएसई बोर्ड संबद्ध डिनोबली स्कूल सिंदरी के दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा। डिनोबली स्कूल सिंदरी के प्राचार्य प्रिता सुजन के अनुसार प्रांकुर पारीजात ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं शिवम कुमार महतो ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व शिखा कुमारी ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। बी एस सिटी कॉलेज बोकारो के राजनीतिक शास्त्र प्रोफेसर सह परीक्षा नियंत्रक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह और सिंदरी कॉलेज सिंदरी के अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉ ममता कुमारी के पुत्र प्रांकुर पारीजात ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। वह आइएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। प्रांकुर ने बताया कि उसकी इस सफलता में माता पिता सहित विद्यालय के शिक्षकों ने भी काफी सहायता की है। डिनोबली स्कूल सिंदरी की प्राचार्य प्रिता सुजन ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Rahul_pandey

May 06 2024, 22:45

हर्ल सिंदरी कारखाना में चला मतदाता जागरूकता अभियान
सिंदरी । आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को हर्ल सिंदरी खाद कारखाना परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कारखाना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अपना वोट जरूर देने का शपथ ग्रहण कराया गया। इस अभियान के तहत जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर प्लांट हेड वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक ने वोटर जागरूकता अभियान के तहत अपने वोट की कीमत बताई। शपथ ग्रहण कराते हुए हर्ल एच आर हेड संत सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने अपने मतदान केंद्र में वोट डालने जरूर जाएँ। यह आपका अधिकार है। रैली व कार्यक्रम में हर्ल कर्मचारी सहित निविदा कर्मी मौजूद थे।

Rahul_pandey

May 06 2024, 22:44

सिंदरी के 600 आवासों में तीन दिन रहेगी बिजली ठप्प
सिंदरी । सिंदरी में बंद पड़े एफसीआई के प्रांगण के रास्ते झारखंड वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा सिंदरी टाउनशिप को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। रविवार की देर शाम बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से आधे शहर की बिजली गुल हो गई। इसी क्रम में सिंदरी प्रिंस कल्ब के पास ट्रांसफार्मर खराब होने से लगभग 600 आवासों में विधुत्त ठप्प हो गई। विधुत विभाग के झरिया एसडीओ सुरजीत सिंह ने बताया कि वहाँ का ट्रांसफार्मर खराब है। इसके रिपेयरिंग के लिए लगभग दो से तीन दिन लग सकता है। फिर भी विभाग वैकल्पिक व्यवस्था किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों के अनुसार एफसीआईएल सिंदरी द्वारा दिए गए 11 केवीए से 3.3 केवीए ट्रांसफार्मर को बनाने की सुविधा जेबीवीएनएल के पास नहीं है। इसको लेकर विभाग आसपास में झारखंड लाइन सप्लाई से 11 केवीए से 220 वीए ट्रांसफॉर्मर के रास्ते आइएमटाइप क्षेत्र के 600 आवासों को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे लोगों को विधुत्त सुविधा उपलब्ध होगी। एफसीआईएल सिंदरी की व्यवस्था में बी ग्रेड बिजली सप्लाई की जाती है। वहीं झारखंड लाइन से सी ग्रेड बिजली उपलब्ध होती है।

Rahul_pandey

May 04 2024, 21:53

सिंदरी कॉलेज के बाहर पंसस ने किया बीबीएमकेयू कुलपति का पुतला दहन
सिंदरी । सिंदरी कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करने को लेकर परसबनिया पंचायत समिति के सदस्यों ने सिंदरी कॉलेज के बाहर शनिवार को बीबीएमकेयू कुलपति का पुतला दहन किया। मौके पर चेतावनी देते हुए पंचायत समिति सदस्य रोहित महतो ने कहा कि बीबीएमकेयू प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आगामी 14 मई को सिर मुंडन कर आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) ने अपने अंगीभूत ईकाई कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने का निर्देश दिया है। इससे उसकी अंगीभूत ईकाई सिंदरी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गई है। इससे प्राइवेट स्कूलों और अंशदान कॉलेजों में गरीब छात्रों से मनमानी फीस वसूली जा रही है। इससे किसान, मजदूर सहित दलित मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई बाधित करने के लिए विश्वविद्यालय षडयंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि अगर छात्रहित में प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो 14 मई को सिंदरी कॉलेज के बाहर छात्र सिर मुंडन कर विरोध करेंगे और नामांकन सत्र शुरू होने तक आमरण अनशन करेंगे।

Rahul_pandey

May 04 2024, 21:51

प्रयास इंडिया के छात्र छात्राओं ने 12 जैक बोर्ड में भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी की छात्रों द्वारा निःशुल्क संचालित गैर सरकारी शैक्षणिक संस्था प्रयास इंडिया के छात्र छात्राओं ने भी 12 वीं कक्षा की जैक बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसकी जानकारी देते हुए स्वयंसेवकों ने कहा कि बच्चों ने प्रतिकूल परिस्थितियों और देर रात तक अध्ययन सत्र से बच्चों ने अपना मुकाम हासिल किया। उनकी कड़ी मेहनत का फल बच्चों को दिखाई दे रहा है। उनकी प्रतिबद्धता हमें दृढ़ता की ताकत और हमारे पास मौजूद अनंत क्षमता की याद दिलाती है। कक्षा 12वीं के छात्र श्रीधिका ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया है। इसके अलावा सरस्वती ने 80.4 प्रतिशत, खुशबू ने 77.6 प्रतिशत, फुरकान ने 73 प्रतिशत, तन्नु ने 72.4 प्रतिशत, विकाश ने 72 प्रतिशत, रिया ने 69.2 प्रतिशत, प्रवीण ने 68 प्रतिशत, कौशिक ने 67.6 प्रतिशत, रितिका ने 65.8 प्रतिशत, पायल ने 65 प्रतिशत, शिवम ने 64 प्रतिशत, रेखा ने 63.4 प्रतिशत, उषा ने 62.2 प्रतिशत, राहुल ने 60 प्रतिशत, आरती ने 60 प्रतिशत, संजना ने 60 प्रतिशत, रिशु ने 58.8 प्रतिशत, यशवंत ने 57.6 प्रतिशत, सिमरन और निशा ने 55.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संस्था के स्वयंसेवकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।