NANDANDUMRI

May 15 2024, 17:04

डुमरी मे झामुमो कार्यालय का उद्घाटन,
डुमरी:महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को मंत्री बेबी देवी ने डुमरी में फीता काट एवं नारियल फोड़ कर किया ।इस दौरान कार्यालय में इंडियन गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो का चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर मुहर लगा कर विजय बनाने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।मोहन सोरेन आदिवासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा हम बिकने वाले पार्टी नहीं है जबकि रूस्तम अंसारी ने कहा कि 90 फीसदी अल्पसंख्यक वोट मथुरा महतो को दिलाने का काम करेंगे।मौके पर पुर्व ज़िप सदस्य भोला सिंह बीस सुत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो उर्फ राजू महतो राजकुमार पाण्डेय डेगनरायण महतो मनोज मंडल कमलापति मंडल,धिरन कुमार महतो,जयकांत महतो ,कांग्रेस नेता महेश भगत, करिम ब्कश अंसारी, रूस्तम अंसारी ,दुलारचंद महतो, इमरान अंसार कांग्रेस नेता, नागेश्वर मंडल ,शंकर महतो
महेन्द्र बिन्द आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे वहीं मंत्री बेबी देवी ने कहा कि महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की जीत तय है क्योंकि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है और यहाँ की हरेक समस्याओं को भली भाँति समझती है और उसका समाधान करती है

NANDANDUMRI

May 13 2024, 18:40

विद्यार्थियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर पुरस्कृत किया
मध्य विद्यालय करमाटोंगरी में विद्यार्थियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर पुरस्कृत किया , डुमरी:उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटोंगरी में सोमवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सभी कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड,सिल्वर व ब्रोंज मेडल तथा ग्रेड कार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुखिया लोहेडीह अर्जुन महतो एवं पंसस जितेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतिनिधियों ने विद्यालय के बच्चों से नियमित स्कूल आने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापम कमल किशोर महतो सहायक शिक्षक गायत्री कुमारी सहायक अध्यापक प्रयाग महतो उप संयोजिका गीता देवी सहित अभिभावाक मौजुद थे।प्रधानाध्यापम ने अपने सम्बोधन में कहा कि इससे बच्चो में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ती है।उन्होंने सभी बच्चों को अनुशासन में रहने तथा लगन के साथ पढ़ने को कहा।बच्चों से कहा कि आप सभी यह चुनौती लें कि अगले वर्ष में भी गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे। फोटो:&&&&;( बच्चों को सम्मानित करते हुए)

NANDANDUMRI

May 11 2024, 16:34

चन्द्रप्रकाश चौधरी ने संवाद कार्यक्रम आयोजन द्वारा अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया,
डुमरी:गिरीडीह लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी सह स्थानीय सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी शुक्रवार की देर शाम डुमरी प्रखंड के खैराटुंडा पंचायत के तेलियाटुंडा में और इसरी बाजार लाइंस क्लब में लोगों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दोनों स्थानों में उपस्थित लोगों के बीच सांसद ने अपने कार्यकाल में विकास से संबंधित किये गये कार्यो का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किये।श्री चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन के तहत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः 18वीं लोकसभा चुनाव लडा जा रहा है।नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।इसलिए आपका वोट केला छाप पर देने का मतलब ही है कि आप नरेंद्र मोदी जी को वोट दे रहे हैं। उनके 10 साल के कार्यकाल में देश प्रगति की ओर अग्रसर हुआ है।कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जो मोदी के संचालित योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुआ होगा। इसलिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ एकजुट होकर केला छाप के सामने वाला 2 नंबर बटन दबाकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने में सहभागी बने।बैठक में भाजपा पुर्व गिरिडीह जिलाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल अनुमण्डल सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पुर्व जिला परिषद सदस्य जीवाधन महतो जिला परिषद सदस्य प्रदीप कुमार मण्डल जदयू नेता महावीर सिंह भाजपा नेता सुरेन्द्र साव जद यू नेता डुमरचंद महतो,श्रीकांत स्वर्णकार,ऋषिकेश आदि ने भी संबोधित किया।उपस्थित लोगों एवं व्यवसायियों ने एक स्वर से कहा कि श्री चौधरी को विजय बनाएंगे और एनडीए के 400 मिशन पार के नारे को सार्थक करते हुए मोदी जी की सशक्त भारत सरकार बनाएंगे। फोटो;&&&&;( बैठक में उपस्थित सांसद व अन्य लोग)

NANDANDUMRI

May 11 2024, 14:10

अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहरगुरहो जंगल में शनिवार की अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया।युवक कौन है और कहा का है। ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन अज्ञात युवक का शव अहले सुबह जंगल में मिला‌।जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग के मामला से जोड़कर देख रहे हैं। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए जंगल की और गये थे इसी क्रम में उन्होंने देखा कि झाडियों के बीच गड्ढे में अर्ध जला एक युवक का शव पड़ा है।इस बात की सुचना ग्रामीण ने गांव के अन्य लोगों को दी,शव पड़े होने की सुचना गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई इसके बाद शव को देखने के लिए ग्रामीण की भीड़ एकटठ हो गई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

NANDANDUMRI

May 10 2024, 21:46

झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन की बैठक संपन्न,
डुमरी:झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन की एक बैठक शुक्रवार को रोशनाटुंडा पंचायत के चकरबरई में हुई जिसकी अध्यक्षता छोटीलाल सिंह व संचालन ईश्वर महतो ने किया।बैठक में चकरबरई ग्राम कमिटी का गठन किया गया जिसमें सुरेश बंगाली को अध्यक्ष गिरधारी महतो को उपाध्यक्ष छोटीलाल सिंह को सचिव विजय सिंह को उपसचिव जागो बंगाली को कोषाध्यक्ष सीताराम महतो को संगठन मंत्री एवं ईश्वर महतो को महासचिव बनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन कें केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव मोहन महतो महासचिव रवीन्द्र कुमार महतो उपस्थित हुए।मुख्य अतिथि ने यूनियन के नीति सिद्धांतों एवं कार्यों कीं जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी।इस दौरान विद्याधर पाठक,मदन मोहली सुभाष पंडित,नुनुचन्द महतो,मनीर अंसारी,चिंतामणि महतो, दशरथ महतो,मंगरू डोम,मनोज सिंह,दुलारचंद सिंह, धीरज सिंह,फुचन सिंह,चमन सिंह,पुरन महतो,टहल महतो,नारायण सिंह आदि उपस्थित थे। फोटो &&&&;( बैठक में उपस्थित सदस्यगण)

NANDANDUMRI

May 09 2024, 16:03

कुड़मी समाज अपने संवैधानिक अधिकार को पाने के लिए बीते 74 वर्षो से संघर्षरत ,
डुमरी:कुड़मी विकास मोर्चा डुमरी इकाई की बैठक गुरूवार को पटेल नगर जामतारा में की गयी जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बासुदेव महतो व संचालन केंद्रीय संरक्षक महावीर महतो ने की।बैठक में कुड़मी समाज की राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया।वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी समाज अपने संवैधानिक अधिकार को पाने के लिए बीते 74 वर्षो से संघर्षरत है पर आज तक किसी राजनीतिक दल ने कुड़मी को संवैधानिक अधिकार दिलाने के पक्ष में खुलकर समर्थन नही किया है।हालांकि वर्ष 2004 में झारखंड के तत्कालीन एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा कुड़मियो को अनुसुचित जनजाति के सूची में सुचीबद्ध करने हेतु केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था लेकिन जैसे ही वह जनजातीय मामलो के केन्द्रीय मंत्री बने तो वैसे ही उन्होंने अपने द्वारा भेजे गये 2004 के प्रस्ताव को ही नाकार दिया,कुड़मी समाज द्वारा पुछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि केन्द्र के पास टोटेमिक कुड़मी/कुरमी महतो जनजाति को अनुसुचित जन जाति के सुची में सुचीबद्ध करने हेतु किसी भी प्रकार का मामला लंबित नही है उसके इस बयान से कुड़मी समाज आक्रोशित व आहत है और जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के इस बयान के कारण झारखण्ड के कुड़मियों में गुस्सा है जिसका परिणाम इस लोकसभा चुनाव में दिखेगा। कुड़मी समाज के द्वारा केन्द्र सरकार को ध्यानाकर्षण के लिए संसद भवन हुडका जाम,रेल टेका डहर छेका , बिनोद धाम बलियापुर धनबाद से राजभवन रांची तक पदयात्रा,मोरहाबादी मैदान मे कुड़मी हुंकार महारैली किया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार का केन्द्र सरकार द्वारा कदम नही उठाया गया इससे झारखंड प्रदेश के 24 फीसदी आबादी वाला कुडमी जनजाति भाजपा से नाराज है।बैठक में कुवियुमो केंद्रीय अध्यक्ष थानेश्वर महतो केंद्रीय महासचिव रामचंद्र महतो सदस्य काशीनाथ महतो,ताराचन्द महतो जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद महतो जिला उपाध्यक्ष नीलकंठ महतो प्रखण्ड सचिव टीपनारायण महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;(बैठक में उपस्थित कुड़मी समाज के सदस्य)

NANDANDUMRI

May 08 2024, 21:53


 
 
  पीरटांड़ में युवा आजसू प्रखंड के पंचायत प्रभारियों की बैठक संपन्न,
  


डुमरी : डुमरी अनुमंडल के पीरटांड़ प्रखंड में बुधवार को युवा आजसू प्रखंड के पंचायत प्रभारियों की आवश्यक बैठक केशव पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें सभी सत्रह पंचायत प्रभारी उपस्थित हुए।सभी को उनके दायित्वों का बोध कराया गया।साथ ही सभी पंचायत प्रभारियों को जिम्मेवारी दी गई कि एक सप्ताह के अंदर सभी राज्स्व ग्राम में ग्राम प्रभारी का गठन कर प्रत्येक ग्राम से 10-10 युवा को जोडकर सूचिबद्ध करना है।इसके पश्चात् विधानसभा स्तरीय युवाओं का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो सम्मेलन को संबोधित करेंगे।बैठक में सभी पंचायत प्रभारियों के अतिरिक्त युवा राज्य संयोजक अमित कुमार प्रखंड प्रभारी छक्कन महतो, प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम, सचिव प्रकाश पंडित संगठन सचिव तिलकचंद महतो छात्र अध्यक्ष अनिकेत तिवारी युवा नेता पीयुष कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह आदि उपस्थित थे।
इस दौरान एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी को पीरटांड़ प्रखंड में विगत लोकसभा चुनाव में प्राप्त मतों को बढ़ाकर मतदान अपने पक्ष में करवाने का संकल्प लिया गया।कहा कि साथ ही झारखंड में अबकी बार 14 में से 14 सीट पर फतह हासिल करने का संकल्प पूरा किया जा सके।

NANDANDUMRI

May 08 2024, 18:04

जर्जर हुए बिजली उपकरणों को बदलने की मांग,
डुमरी:नगरी के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के नाम स्थानीय विभागीय कार्यालय में आवेदन देकर नगरी दुर्गामंदिर के सामने जर्जर हुए डीश,कप एवं एंगल बद‌लने की मांग की है
ताकि किसी दुर्घटना के घटित होने से बचा जा सके।
आवेदन में लिखा है कि नगरी दुर्गा मंदिर के सामने
लगा ट्रांसफार्मर के ऊपर लगा डीश,कप व एंगल पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है जो बिजली काटने के क्रम में पूरी तरह विद्युत प्रवाहित हो जाता है और बिजली भी पूरी तरह नहीं कटता है।साथ ही नगरी दुर्गा मंदिर से नगरी शिवमंदिर तक बिजली का तार भी पूरी तरह जर्जर स्थिति में है जो आये दिन टूटते रहता है।लिखा है की इस समस्या को संज्ञान लेकर शीघ्र डीश,कप व एंगल तथा तार बदलने की दिशा में पहल किया जाये।
इसके पूर्व झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो,सुभाष पंडित,विद्याधर
पाठक,मदन मोहली,रबिन्द्र कुमार,उमेश ठाकुर,प्रीतम
पांडेय नगरी पहुंच ग्रामीणों की उक्त बिजली समस्या से अवगत हुए एवं विभागीय पदाधिकारी को दुरभाष पर समस्या की जानकारी देते हुए उसके निदान हेतु आवश्यक पहल करने का आग्रह किया।आवेदन पत्र में रुपलाल ठाकुर,सीताराम ठाकुर,अजय कुमार साव, रामेश्वर मंडल,सुरेंद्र कुमार साहू,जानकी मंडल,शिव कुमार,दीपक रंगरेज,कृष्णदेव साव,टुपलाल साव,दीनू तुरी,राजा साव,ईश्वर तुरी,राहुल ठाकुर,रिंकु साव,विनोद मंडल,नारायण सिंह,सुनीता देवी,सोनी देवी,मीरा देवी,
विजय कुमार पांडेय,किरण देवी,कुसुम देवी,मुनिया देवी,बबीता देवी,पार्वती देवी,जुली देवी आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर है।

NANDANDUMRI

May 07 2024, 19:58

सुबोध यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान,
डुमरी:प्रखंड के बेरहा सूईयाडीह पंचायत के मुखिया व
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव मंगलवार को डुमरी प्रखंड के
पूर्वाखंड स्थित नगरी का दौरा कर और लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।जनसंपर्क करने के बाद सुबोध यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाताओं का समर्थन उन्हें मिल रहा है और यदि वह लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो बेरोजगारों,युवाओं, मजदूरों,किसानों,शोषितों वंचितों का आवाज संसद में उठाकर उनके समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे साथ ही महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा, पेयजल में सुधार और पलायन पर रोक,सरकारी दफ्तरों में हावी अफसरशाही व बिचौलियों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता रहेगी जबकि ऊनका सादा जीवन पारदर्शी जीवन और सबको सम्मान की नीति पर वह काम करेंगे।
फोटो:&&&&;( क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए)

NANDANDUMRI

May 06 2024, 20:45

एसडीपीओ डुमरी ने  मतदाताओं को स्वतंत्र रुप से मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया,
डुमरी:एसपी गिरिडीह के आदेशानुसार सोमवार को एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी निमियांघाट राणा जंग बहादुर सिंह एवं थाना प्रभारी डुमरी प्रिनन तथा दोनों थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारीगण के साथ गिरिडीह लोकसभा के डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेसर्स के तहत डुमरी थाना क्षेत्र के हरिजन टोला,बड़की बेरगी,सुईयाडीह,चालमो बरहमसिया एवं निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुण्डा,तेलियाटुण्डा एवं आसपास के क्षेत्रों में वहां के मतदाताओं को स्वतंत्र रुप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं मतदान के लिए जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई मतदाता मार्गदर्शिका पत्र दिया गया।मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा पढ़कर एवं पढ़वा कर बिना प्रलोभन के मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।साथ ही सभी को इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।जिसके फलस्वरूप मतदाताओ ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर अपना बहुमूल्य मत दान करने का वचन दिया।मतदाताओं ने जो शपथ पत्र व प्रतिज्ञा पत्र पढ़ा उसका सार है 'हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
फोटो:&&&&;( उपस्थित पुलिस व मतदातागण)