Muzaffernagar

May 17 2024, 20:23

पैदल यात्रा पर निकले शुभम मालविया मुज़फ्फरनगर पहुंचने पर हुआ स्वागत

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर में जंगल बचाओ अभियान को लेकर पैदल यात्रा पर निकले गौरव मालविया 45 हजार 30 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। गौरव की यात्रा मुज़फ्फरनगर के एनएच 58 स्थित शुभम शर्मा के यहां यूपी पंजाब रोड लाइस पर पहुंची तो उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह अपनी पैदल यात्रा पर आगे के प्रस्थान कर गए।

गौरव मालविया ने बताया कि अपने शहर कौशांबी से उन्होंने 13 सितंबर 2021 को पैदल यात्रा शुरू की थी। वह 2029 तक अपनी यात्रा पर रहेंगे। अब तक वह 45 हजार 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं। भारत में बड़ी मात्रा में जंगल काटे जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। पर्यावरण बचाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। वह अब तक करीब 13 हजार पौधे रोपण कर चुके है, उनका लक्ष्य एक लाख पौधे लगाने का है।

उन्होंने बताया कि वह सेना में जाना चाहते थे। किसी वजह से नहीं जा सके। अब वह जंगल बचाओ अभियान पर निकले है। उनका लक्ष्य 2 लाख 74 हजार किलोमीटर चलने का है। जिसको वह माउंट एवरेस्ट पर पहुंच कर पूरा करेंगे। अभी तक 12 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश राज्यों में पैदल यात्रा की है। अब चार धाम के लिए यात्रा पर निकले है।

Muzaffernagar

May 16 2024, 17:22

25 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कालोनी को एमडीए ने कराया ध्वस्त

आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध कालोनियों के खिलाफ मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के एमडीए द्वारा एक बार फिर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। गुरुवार को एमडीए के अधिकारियों ने एसडीएम सदर और पुलिस फोर्स के साथ मिलकर दो अवैध कालोनियों पर कार्यवाही करते हुए करीब 25 बीघा पर बनाई जा रही कालोनियों में बनी सीसी रोड और बाउंड्री वॉल को जेसीबी मशीन से बिस्मार करा दिया है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि प्राधिकरण के विकास क्षेत्र मुजफ्फरनगर जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत बसाई जा रही अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में गुरुवार को विभागीय टीम के द्वारा दो अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की गई है। सहायक अभियंता हरिशंकर गौतम ने बताया कि आज उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कालोनाइजर इंद्रजीत सिंह रावत व पवन मालिक द्वारा खसरा नंम्बर-13 के भूस्वामियों के साथ मिलकर ग्राम नसीरपुर नसीरपुर रोड बायपास मुजफ्फरनगर में लगभग 15 बीघा भूमि तथा खसरा संख्या 28/2-म में अवैध कोलोनाइजर मुंतजिर मलिक एवं मोहम्मद जावेद आदि द्वारा भूस्वामियों के साथ मिलकर लगभग 10 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से अवैध प्लॉटिंग कराकर भूखंडों के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई है।

Muzaffernagar

May 16 2024, 13:41

भारतीय किसान यूनियन चौधरी का तेजी से बढ़ रहा है परिवार

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन चौधरी की एक मीटिंग का आयोजन अमित कश्यप के आवास पर हुआ जिसकी अध्यक्षता चौधरी मुनफेत ने की

और संचालन नदीम खान ने किया तो वहीं सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राठी ने किसनेों को एकता का पाठ पढ़ायाऔर सभी को एक साथ मिलकर किसान मजदूर की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया तो वही युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने भ्रष्ट विभाग जैसे बिजली विभाग और चिकित्सा विभाग और स्कूलों में फीस बढ़ाने तथा किताबें पर कमिशन खा रहे स्कूलों के खिलाफ आवाज उठाई।

कहा अगर स्कूलों मे किताबो पर कमीशन ना बंद हुआ तो गांधी वाला विरोध कर शिक्षा विभाग को सबक सिखाया जायेगा तो वहीं राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा ने भी अपनी बात कर किसानों को एक साथ मिलकर भराष्टाचार की खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही तो वाही सबकी सहमति से अमित कश्यप को युवा जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया ओर दर्जनों लोगो को सदस्य्ता ग्रहण करायी।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि सोएब खान तहसील अध्यक्ष आरिफ चौधरी युवा ब्लॉक अध्यक्ष मॉनिस चौधरी सोनू कुमार सुमित कश्यप नदीम खान अशोक कुमार रविंदर पाल मुकुल चोधरी सेकड़ो किसान मजदूर मौजूद रहे।

Muzaffernagar

May 13 2024, 11:54

भारतीय किसान यूनियन चौधरी का लगातार बढ़ रहा है परिवार

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन चौधरी के कुछ पदाधिकारी क़िदवई नगर इस्लाम चौधरी के आवास पर पहुचे ओर इस्लाम चौधरी को नगर सचिव नदीम अहमद को नगर महासचिव के पद नियुक्ति किये ओर शहवेज, मोहम्मद शकील आसिफ, काशिफ, सोनू, साकिब इंतजार अरशद खान

इस्लाम अहमद प्रवीण कुमार

दीपक भाई अब्बास भाई आदि को संगठन मे सदस्य्ता दिलाई।

संगठन में ईमानदारी से किसान व मजदूर की लड़ाई लड़ने की सपथ दिलाई तो इस मोके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा जिला प्रभारी नदीम खान ओर अन्य पदाअधिकारी मोजुद रहे। वहीं सभी की सहमति से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ने मोहन श्याम कुशवाहा को मथुरा जिलाध्यक्ष ओर इंतजार राणा को युवा राष्ट्रीय मंत्री के पद पर नियुक्त किया।

Muzaffernagar

May 12 2024, 15:11

अपनी वृत्तियों को सांसारिक विषय वस्तुओं से हटाकर ईश्वरीय गुणों का चिंतन करना ही योग है: योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेल कन्या रामलीला टिल्ला मुजफ्फरनगर के निशुल्क योग साधना केंद्र के उद्घाटन अवसर पर दिए। उन्होंने बताया कि मात्र आसन प्राणायाम कर लेना योग नहीं है। योग एक ऐसी विधा है जिससे व्यक्ति का शारीरिक,मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक विकास एक साथ होता है।

ईश्वर एक ऐसी आदि सत्ता है जो जीवात्मा के कर्मों का निरंतर अवलोकन करती रहती है और उसके कर्मों के अनुसार ही उसको फल का निर्धारण करती है। जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है ईश्वर उसको सुख देता है और जो व्यक्ति बुरे कर्म करता है ईश्वर निश्चित रूप से उसको दंड के रूप में दुख देता है। ईश्वर के दंड विधान से कोई भी बच नहीं सकता। जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि गुरु जी के अथक प्रयास से इस केंद्र का संचालन दुबारा से किया जा रहा है।

सभी से अनुरोध है कि नियमित योग साधना केंद्र पर आकर अपना शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास करें । आज के भौतिकवादी युग में योग के द्वारा ही व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ रख सकता है। अन्यथा आज हवा पानी तथा सभी प्रदूषित है। बिना योग व्यास के शारीरिक अंगों के निष्क्रिय हो जाने से और प्रदूषित जल और वायु का सेवन करने से निश्चित रूप से शरीर रोगग्रस्त हो जाता है। अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को भी योग के लिए प्रेरित करें जो आपका पुण्य कर्म होगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ने जोड़ों के दर्द कमर दर्द और घुटनों में दर्द के निवारण के लिए योगिक क्रियाएं करवाई। प्राणायाम आचार्य रामकिशन सुमन ने करवाए। ध्यान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने करवाया। इस अवसर पर काफी संख्या में मोहल्ले वासियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से सुभाष चन्द सैनी एडवोकेट, मेहर चंद ,पुरुषोत्तम धीमान, शुभम ,सुशील कुमार,सुनीता, कुसुम आदि प्रमुख रहे ।

Muzaffernagar

May 12 2024, 15:09

जाट महासभा के द्वारा एक होटल में प्रेस वार्ता कर नई कार्यकारिणी का किया गठन, पुरानी कार्यकारिणी पर लगाए गंभीर आरोप

अशीष कुमार ,जनपद मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित ग्रीन एप्पल होटल में रविवार को जाट महासभा के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताएं कि उनके द्वारा पुराने कार्यकारी को भंग कर दिया था जिसके बाद उनके द्वारा रविवार को धर्मवीर बालियान को जाट महासभा का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है ।

जिसको लेकर धर्मवीर बालियां ने पुरानी कार्यकारिणी पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कार्यकारिणी लगातार समाज को पिछड़ने का काम कर रही थी। और संगठन की कार्यकारिणी के द्वारा कुछ गलत कार्य भी किए गए थे जिस को लेकर जाट महासभा के संरक्षकों के द्वारा कार्यकारिणी को भंग कर दिया था जिसके बाद आज उन्हें जाट महासभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वह समाज के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।

Muzaffernagar

May 12 2024, 15:08

श्रीभगवान से स्वामी श्री आश्रम हुए पंडित जी श्रीभगवान शर्मा ने गृहस्थ जीवन से लिया सन्यास



अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर की राजनीतिक गलियारों में उस समय माहौल बदल गया जब ग्राम प्रधान से जिला पंचायत सदस्य के रूप में जनता की सेवा करने वाले भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा, स्वामी श्रीभगवान आश्रम हो गए। अपने जन्मदिन के अवसर पर नए रूप में सामने आए स्वामी श्रीभगवान को देख अब उनके परिजन भी आश्चर्य चकित हैं साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी इसको लेकर खूब चर्चाएँ की जा रही हैं। कि पंडित श्रीभगवान शर्मा आख़िर क्यों स्वामी श्रीभगवान आश्रम हो गए...?




भाजपा नेता व ग्राम प्रधान से जिला पंचायत सदस्य तक का सफ़र तय करने वाले पंडित श्रीभगवान शर्मा अब स्वामी श्रीभगवान आश्रम के नाम से पहचाने जाएंगे। जिस हाँ सही सुना आपने, मुज़फ्फरनगर की राजनीती में अचानक से आए इस परिवर्तन से जहाँ सभी अचंभित हैं तो खुद अपने जन्मदिन के अवसर पर इतना बड़ा कदम उठाने वाले स्वामी श्रीभगवान आश्रम का परिवार भी सदमे में हैं। कि ऐसे कैसे उन्होंने अपने पति,बेटे, बेटी पोते नाती भाई बहन आदि सभी गृहस्थ जीवन से सन्यास लेकर अध्यात्म से नाता जोड़ लिया। परिजनों की माने तो उनके परिवार के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका हैं। जो शायद ही भूले से भुलाया जा सकेगा।




11 मई 1967 में मुज़फ्फरनगर के गांव किन्नौनी में जन्मे श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि जीवन के चार पड़ाव होते हैं जिनमे ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास आश्रम हैं जिनमे से वो अपने सभी तीन आश्रमों को सम्पूर्ण कर अपनी स्वयं की इच्छा से ख़ुश रहते हुए सांसारिक जीवन से विदा लेकर सन्यास आश्रम के लिए खुद को समर्पित कर रहे हैं। स्वामी श्री ने बताया कि, अब अध्यात्म, धर्म और ज्ञान के साथ वो जनता के बीच उनकी सेवा करने का काम करेंगे। जिससे वो ज्ञान का प्रकाश फैलाने का अपने बचे हुए पूर्ण जीवन भरपूर प्रयास करते रहेंगे।




चलिए हम आपको बताते है की आख़िर क्या हैं ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास आश्रम, वैदिक जीवन चार आश्रम और चार वर्णों पर केन्द्रित एक व्यवस्था व प्रणाली है। जिनको ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास आश्रम कहा गया हैं और शूद्र, वैश्य, क्षत्रिय और ब्राह्मण यह चार वर्ण कहलाते हैं। जन्म के समय सभी बच्चे शूद्र पैदा होते हैं। गुरूकुल व विद्यालय में अध्ययन कर उनके जैसे गुण-कर्म-स्वभाव व योग्यता होती है उसके अनुसार ही उन्हें वैश्य, क्षत्रिय या ब्राह्मण वर्ण आचार्यों व शासन व्यवस्था द्वारा दिये जाने का विधान वैदिक काल में रहा हैं।




गृहस्थ आश्रम में रहते हुए सभी स्त्री पुरुषों को सबसे प्रीतिपूर्वक, धर्मानुसार, यथायोग्य व्यवहार करने के साथ देश व समाज सेवा के श्रेष्ठ कार्यों यथा वेद विद्या के अध्ययन-अध्यापन, यज्ञ व परोपकार आदि कार्यों में यथाशक्ति दान व सहयोग भी करना होता है। 50 वर्ष की आयु तक गृहस्थ जीवन में रहकर जब पुत्र पुत्रियों के विवाह हो जाये और सिर के बाल श्वेत होने लगे तब गृहस्थ जीवन का त्याग कर वन में जाकर स्वाध्याय व शास्त्रों का अध्ययन करते हुए ईश्वर प्राप्ति की साधना में समय व्यतीत करना ही सन्यासी जीवन व्यतीत करना होता हैं।




फ़िलहाल श्रीभगवान शर्मा को अब उनके नए नाम स्वामी श्रीभगवान आश्रम के नाम से पुकारा जाएंगा। जो ज्ञान,धर्म और अध्यात्म को लेकर स्वामी श्री अब जनता की सेवा में लीन दिखाई देंगे, जो इनके चाहने वालों के लिए बिलकुल एक नई और ऊर्जावान तस्वीर होगी।

Muzaffernagar

May 06 2024, 19:18

मुज़फ्फरनगर पुलिस के हाथ चढ़ी लुटेरी दुल्हन, पहले रचाती शादी, फिर हो जाती माल लूटकर फुर्र

आशीष कुमार,उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया है जिसमें एक युवती की शादी कर अगले ही दिन ससुराल से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ़ कर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाया करती थी। पुलिस ने इस गैंग में लुटेरी दुल्हन सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंग के सदस्य कभी युवती की मां-बाप, बहन-भाई बन जाया करते थे तो कभी अन्य रिश्तेदार बन लोगों को ठगने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण नगदी बरामद की गई है। एसपी देहात की माने तो लुटेरी दुल्हन सहित उसके साथियों के खिलाफ यूपी उत्तराखंड में कई मामले दर्ज बताये जा रहे हैं अन्य जनपदों में भी इनके बारे में जांच पड़ताल कराई जा रही है।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव का है जहां गत माह पूर्व एक व्यक्ति की शादी उत्तराखंड के किच्छा शहर निवासी एक युवती के साथ हुई थी शादी के अगले दिन ही युवती घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी को लेकर मौके से फरार हो गई थी। जिसके बाद व्यक्ति द्वारा थाने पर पहुंच पूरे मामले में तहरीर देकर पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की गुहार लगाई थी।

मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह तहकीकात और जांच पड़ताल की जिसके बाद एक बड़े गैंग के शामिल होने का पुलिस को पता चला जिसके बाद पुलिस ने भाग दौड़ कर आज इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर इस केस का खुलासा कर दिया है।

एस पी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अपराध करने का तरीका लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिये दुल्हन बनकर लोगों के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में से रुपये पैसे जेवरात आदि लेकर फरार हो जाना था आज इस पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया है और लुटेरी दुल्हन सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में स्थित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 06.मई.2024 को थाना तितावी पुलिस द्वारा एक लुटेरी दुल्हन सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने 01.03.2024 को बादल s/o कविन्द्र ग्राम खेडी दूदाधारी थाना तितावी जिला मु०नगर के साथ निक्की पुत्री कुल्दीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से कूटरचित करते हुए शादी कराकर दिनांक 02.03.2024 की रात को निक्की व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर में रखे रुपये-पैसे व जेवरात आदि चोरी कर लिये गये थे।

Muzaffernagar

May 06 2024, 19:16

श्यामलाल पाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने। जाने सपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पाल समाज से श्यामलाल पाल को समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की खबर पर पाल समाज व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इज़हार किया गया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय पाल प्रमुख, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन,सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव संदीप धनगर,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा मोरना ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह पाल,सपा नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी डॉ अलीशेर अंसारी, चौधरी योगेंद्र मलिक,सुमित पाल, राहुल पाल,शुभम पाल,सोनू पाल,अनुराग पाल,अनुज पाल,शिवम पाल,हर्ष पाल, काकका,विशेष पाल, आकाश मलिक सहित पाल समाज के अनेक युवाओं व सपा कार्यकर्ताओं ने मंडी स्थल सपा निगरानी कैम्प पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

सपा नेता संदीप धनगर टीटू पाल रमन ने खुशी मनाते हुए कहा कि पाल समाज को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये गए सम्मान से पाल समाज व अन्य अति पिछड़ी जातियों में बड़ा हर्ष है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर बार पिछड़े समाज की ताकत से सत्ता हासिल कर पिछड़ी जातियों को ही हिस्सेदारी से खत्म कर धोखा देने का काम किया है जबकि अखिलेश यादव जी ने पिछड़ी जातियों को हमेशा सम्मान व हिस्सेदारी दी है इसलिए पिछड़ी जातियों का रुझान समाजवादी पार्टी पर है। उन्होंने पाल समाज के वरिष्ठ नेता श्यामलाल पाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया।

Muzaffernagar

May 03 2024, 13:47

भाकियू अम्बावता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी कर रहे है संगठन का विस्तार

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के आदेश के अनुपालन में लगातार भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारियों क्षेत्रो में भर्मण कर किसान भाइयों व मजदूरों की आवाज उठाने के साथ साथ संगठन का विस्तार करने का कार्य किया जा रहा है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगो को भाकियू अम्बावता से जोड़ कर संगठन को ओर अधिक मजबूत किया जा सके

ग्राम कुकड़ा के शनी कुमार को कुकड़ा ग्राम अध्यक्ष बनाया वह जानसठ तहसील क्षेत्र के ग्राम कवाल से फरमान अंसारी को ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया।

वही जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने संगठन का विस्तार करते हुवे

1.शनी कुमार कुकड़ा ग्राम अध्यक्ष, 2 फरमान अंसारी कवाल ग्राम अध्यक्ष

के पद पर नियुक्त किया,ओर साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारीयों से अपील की गई कि वे संगठन हित मे रहकर संगठन की मर्यादा को ध्यान मे रख कर कार्य करे।

इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने कहा कि वह पहले से ही अन्य संगठन में रहकर किसान व मजदूरों की आवाज उठाते रहे है, लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता जी की किसानों के प्रतीक ईमानदारी से प्रभावित होकर अब हम अम्बावता संगठन से जुड़कर मजबूती के साथ किसान व मजदूर भाइयों को इंसाफ दिलाने का कार्य करेंगे।