Muradabad

May 08 2024, 12:00

पूर्व विधायक की बेटी ने सपा नेता पर दुष्कर्म और छह करोड़ रुपये की अवैध वसूली का केस दर्ज कराया

मुरादाबाद । मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में पूर्व विधायक की बेटी ने सपा नेता पर दुष्कर्म और अवैध वसूली का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे अब तक छह करोड़ रुपये वसूल चुका है। पीड़िता ने केस में आरोपी आसिफ उर्फ शिबली चौधरी, उसके भाई, भाभी और भतीजे को भी आरोपी बनाया है। पीड़िता के पिता अमरोहा जनपद की एक विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। पीड़िता का परिवार सिविल लाइंस क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है।

पीड़िता की शादी कानपुर निवासी कारोबारी के साथ हुई थी। चार अप्रैल 2019 को पिता के बीमार होने पर पीड़िता उनकी देखभाल करने मुरादाबाद आई थी। पीड़िता के मायके में आरोपी आसिफ उर्फ शिबली अली का आना जाना था। इसी दौरान आरोपी ने महिला से नजदीकियां बढ़ा लीं। आरोप है कि एक दिन आरोपी के भाई विक्की चौधरी और भाभी ने पीड़िता को आरोपी के साथ कमरे में बंद कर दिया था। तब आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना ली थी। जिसके जरिए आरोपी उसे पांच साल से ब्लैकमेल कर रहा है।

अब तक वह छह करोड़ रुपये वसूल चुका है। करीब एक साल पहले पीड़िता के पिता एवं पूर्व विधायक की मौत हो चुकी है। आरोपी अभी रकम वसूलने में लगा है। रकम न देने पर तेजाब डालने की धमकियां भी दे रहा है। पीड़िता ने परेशान होकर इसकी जानकारी अपने परिवार को दी और सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Muradabad

Apr 30 2024, 19:12

संभल लोकसभा के मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट की चल रही हैं जांच

मुरादाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को वेयरहाउस में रखी ईवीएम और वीवी पैट का निरीक्षण किया। जांच कर ईवीएम मशीनों को दुरुस्त किया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने बताया कि कुंदरकी और बिलारी विधानसभा के 783 बूथों के अलावा चंदौसी के 62 बूथों के ईवीएम और वीवीपैट मुरादाबाद वेयर हाउस से मतदान के लिए भेजे जाते हैं। कंपनी के अभियंता चेक करते हैं कि कितनी ईवीएम एवं वीवीपैट चलने लायक है। प्रत्येक विधानसभा के ईवीएम की बटन से लेकर प्रत्येक पार्ट की जांच चल रही है। मॉक पोल कर देखा जाएगा। 126 प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट दुरुस्त रखे जाएंगे। कम पड़ने पर आयोग की देख रेख में अन्य मशीनें मंगाई जाएंगी। खराब मशीनों को तत्काल बदला जाएगा। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Muradabad

Apr 28 2024, 17:38

इलेक्टोरल बॉन्ड ने बजाया बीजेपी का बैंड: अखिलेश यादव

मुरादाबाद। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल लोकसभा सीट के बिलारी में चुनावी जनसभा में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा के उम्मीदवारों को जनता ने नकार दिया है। रामपुर और मुरादाबाद में गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे। भाजपा की सबसे ज्यादा वोटों से हार संभल सीट पर होगी। कहा कि यहां चुनाव विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। सपा ने सबसे पहले घोषणा कर शफीकुर्रहमान बर्क साहब को टिकट दिया था।

अब यह शफीकुर्रहमान बर्क साहब को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चार सौ पार का नारा दिया। दूसरे चरण का चुनाव देखकर वह इसे भूल गए। पहले बीजेपी को हवा का रुख पता नहीं था।पहले और दूसरे चरण में जब उन्होंने जनता की भावना देखी तो उन्हें हकीकत पता लगा गया। किसानों को भाजपा ने भरोसा दिलाया था कि उनकी आय दोगुनी होगी। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी फसल का सही दाम आज तक नहीं दिलवाया। डीजल- पेट्रोल महंगा हो गया है।

खाद किसानों की पहुंच से बाहर हो गई है। कहा कि विकसित भारत के नाम पर प्रधानों से पैसा वसूला गया। गठबंधन की सरकार आएगी तो एमएसपी कानून होने के साथ किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। भाजपा सरकार ने देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। लेकिन किसान के लिए कुछ नहीं किया। किसान खुशहाल होगा तो भारत विकसित होगा। सपा नेता ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी का बैंड बजा दिया है।

Muradabad

Apr 28 2024, 08:45

मुरादाबाद डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मुरादाबाद। जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र में दलतपुर-अलीगंज मार्ग पर भगतपुर के गांव मिलक खैर खाता के पास शनिवार रात्रि डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गए। हादसे के बाद चालक डंपर समेत मौके से भाग निकला। वहीं हादसे से गुस्साए परिजनों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में भूसा लेने जा रहे थे

भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरोठहाई उत्तरी निवासी किसान लाखन सिंह शनिवार शाम साढ़े 7 बजे अपने दो बेटे तीस वर्षीय चंद्रभान सिंह और 23 वर्षीय चंद्रसेन को साथ लेकर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में भूसा लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली बेटा चंद्रभान चला रहा था। जबकि छोटा भाई उसके बगल में और पिता लाखन सिंह ट्राली में बैठे थे। बताया गया कि आज रात्रि 8 बजे जब ट्रैक्टर ट्राली दलतपुर-अलीगंज मार्ग पर गांव मिलक खैर खाता के पास पहुंची तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला।

हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भाग कर पहुंचे तो दोनों भाई ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दवे थे। सूचना मिलते पर थोड़ी देर में ही भगतपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने केन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया लेकिन तब तक चंद्रभान और उसके छोटे भाई चंद्रसेन की मौत हो चुकी थी। पिता लाखन सिंह भी हादसे में घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। सभी ने आरोपित डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाबुझा कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना भगतपुर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Muradabad

Apr 25 2024, 10:40

मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद। न्यायालय के आदेश पर मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।सदर कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती फतेह उल्ला गंज निवासी अशफाक हुसेन पुत्र हाजी मंजूर ने न्यायालय को शिकायती पत्र सौंपकर कहा था कि उसने भतीजे सरताज नबी और भाई बाबू अहमद के साथ मिलकर आराजी गाटा संख्या 80 और 80 व कुल रकवा 1, 3440 नगर के कदीर तिराहा के गुलाम साबिर पुत्र हाजी अब्दुल क़दीर सैफी से 27 अप्रैल 2007 को 5 लाख 80 हजार रुपये में खरीदी थी।

विकेता गुलाम साबिर द्वारा गवाहों के सामने कुल रकम लेकर एक इकरारनामा करा दिया गया था। आरोप है कि अब विकेता इस भूमि के अभिलेखों में हेराफेरी कर इसे अपना दर्शा रहे हैं। आरोपित गुलाम साबिर, भाई राशिद हुसैन उर्फ शाहिद, शाकिर और फैज़ान रिज़वान की भूमि को किसी अन्य को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत में ये भी कहा गया है कि 7 अप्रैल को सभी लोग एक राय होकर जमीन पर पहुंच गए और अवैध रूप से उस पर निर्माण कार्य करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान जब उसने विरोध किया तो सभी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।

Muradabad

Apr 23 2024, 18:59

सीएम योगी ने कुंवर सर्वेश सिंह के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद में बीजेपी के प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना भी दी।

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीते शनिवार को 71 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया था। इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ था। कुंवर सर्वेश सिंह 4 बार मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से विधायक रह चुके थे, जबकि 2014 में भाजपा से मुरादाबाद के सांसद भी चुने गए। हालांकि, 2019 में वो हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने इस बार उन्हें फिर से लोकसभा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था।

Muradabad

Apr 21 2024, 09:20

लोकसभा 6 मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध

मुरादाबाद। लोकसभा 6 मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के निधन से भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई है।बता दे की भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह जो कि नामांकन के बाद से ही बीमार चल रहे थे,शनिवार को उनका निधन हो गया,कुँवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो हर कोई हैरान रह गया। ठाकुरद्वारा से पांच बार विधायक रहे एवं पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है।

बता दे कि नामांकन करने के बाद से ही मुरादाबाद लोकसभा 6 से भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह का स्वास्थ्य खराब चल रहा था और पूरे चुनाव में वह कहीं भी प्रचार प्रसार करते नजर नहीं आए, भाजपा के जनप्रतिनिधियों और भाजपा प्रत्याशी के पुत्र बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह और भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह की धर्मपत्नी के द्वारा ही प्रचार प्रसार किया गया और जनता के बीच पहुंचकर सर्वेश सिंह के लिए वोट मांगे गए। बीते दिन मुरादाबाद लोकसभा 6 के लिए मतदान हुआ, जिसमें भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह ने अपने मत का प्रयोग भी किया था, मगर शनिवार को जैसे ही भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन की खबर लोगों को लगी तो हर कोई स्तब्ध रह गया।

Muradabad

Apr 20 2024, 19:02

*बीच सड़क पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, धमाकों से लोगों में फैली दहशत*

मुरादाबाद- जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने के बाद एक के बाद एक सिलेंडर फटने के धमाकों से आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए, आलम यह था कि आग की लपटे और सिलेंडर फटकर आसपास के खेतों में भी गिर रहे थे,जिससे आसपास के खेतों में भी आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही भोजपुर थाना पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में मार्ग पर हुई इस घटना के बाद काफी देर तक मार्ग को बंद कर दिया गया, हालांकि इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज धमाको की आवाजों को साफ सुना जा सकता है। किस तरह से सिलेंडर फटने के धमाके हो रहे हैं, इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है। आग की इस घटना में ट्रक और ट्रक में रखे सिलेंडर जलकर राख हो गए।

बता दे कि शनिवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे थाना भोजपुर क्षेत्र के सिलावड़ी और गुलड़िया के बीच मैन रोड पर जा रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, मार्ग पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आगे की इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इस की इस घटना में जान माल की कोई हानि नही हुई, बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन के तार से गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के टकराने के कारण आग लगी है, फिलहाल आग की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा, आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाके क्षेत्र में गूंजते रहे।

Muradabad

Apr 20 2024, 18:45

*यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने भी टॉप 10 की लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम*

मुरादाबाद- शनिवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मुरादाबाद के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई, मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराया है, मुरादाबाद शहर के पांच विद्यार्थियों ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं इंटर के एक छात्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप पर रहने वाले इन विद्यार्थियों के अभिभावको और विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई, टॉपर्स ने विद्यालय में अपनी जीत का जश्न मनाया।बता दें कि हाई स्कूल के रिजल्ट में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में मुरादाबाद का भी जलवा रहा, मुरादाबाद शहर के कटघर क्षेत्र गुलाब बाड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अनशी यादव ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम में यूपी टॉप 10 की लिस्ट में सातवां स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, दीपांशी ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,छात्रा तनिष्का गुप्ता ने प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, छात्र नैतिक सिंह और छात्रा पूजा ने प्रदेश में नया स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मयंक शर्मा ने इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दसवां स्थान और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश और जिले में अपने विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई।

Muradabad

Apr 19 2024, 21:15

लोकसभा- 6 मुरादाबाद में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव,62% हुआ मतदान

मुरादाबाद। लोकसभा-6 मुरादाबाद में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, शाम 6:00 बजे तक मुरादाबाद लोकसभा 6 में 62.05% मतदान हुआ,लोकसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।बता दें कि शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम 6:00 बजे तक जारी रहा।

जनपद के 1728 पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया, सभी पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही, सुबह से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर एन इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर पहुँचकर मतदान किया गया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सिविल लाइन क्षेत्र बिलसोनिया इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया, तो वही महापौर विनोद अग्रवाल ने कटघर इलाके में बने पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया, नगर विधायक रितेश गुप्ता ने गांधीनगर पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया, कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ नवीन नगर इलाके में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया, भाजपा प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह ने रतुपुर में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

वही मतदान करने में सीनियर सिटीजन भी पीछे नहीं रहे बुजुर्गों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र आरएसडी अकैडमी में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे वृद्ध जनों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया, वहीं युवाओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने मत का प्रयोग किया, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वही जनपद के सभी पोलिंग बूथ पर बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी उपलब्ध रही। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सभी पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर के साथ ड्यूटी पर तैनात नजर आए। वही इस बार मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिला बूथ एजेंट की भी तैनाती की गई,बुर्के में मतदान करने आने वाली मुस्लिम महिलाओं की जांच पड़ताल के लिए मुस्लिम महिला बूथ एजेंट सभी पोलिंग बूथ पर तैनात रही।

शहर के कई पोलिंग बूथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए, जहां पर मतदाताओं ने मतदान करने के बाद जमकर सेल्फी ली, कुछ जगह पर ईवीएम मशीन खराबी की शिकायत आई मगर उन्हें सही कर लिया गया। कुल मिलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा का चुनाव मुरादाबाद में संपन्न हुआ।