Lalitpur127

Apr 18 2024, 19:37

अग्नि से सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम चलाकर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बच्चों तथा शिक्षको को किया गया जागरूक

ललितपुर ।पुलिस अधिक्षक मु० मुश्ताक के निर्देशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ मतलूब हुसैन के कुशल परिवेक्षण में दिनाँक 14-04-2024 से 20-04-2024 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का अभियान सेंट्रल पब्लिक स्कूल ललितपुर में किया गया|

इस मौके पर अग्निशमन के प्रमुख फायरमैन मु, इशहाक हाशमी ने बच्चों को आग के प्रकारों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक तरह की आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है, इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी | और साथ ही साथ उन्होंने फायरमैन हरिहर सिंह तथा फायरमैन धीरेन्द्र कुमार विंद के साथ मिलकर घर तथा किसी भी जगह लगी आग को अग्निशमक सिलेंडर की मदद से कैसे बुझाया जाता है ।

इसकी जानकारी समस्त विद्यार्थियों तथा शिक्षको को मोक ड्रिल के माध्यम से दी| साथ ही घरेलु सिलेंडर में लगी आग को विभिन्न तरीकों से बुझाने के उपाय बताए मैं और साथ ही साथ बच्चों से घरेलू सिलेंडर में आग लगाकर बुझवाया |

विद्यालय के प्रबंधक डी.एस. विवेक ने सभी विद्यार्थियों को आग से बचाव की इस जानकारी का जरुरत पढने पर समाज के भले के लिए उपयोग करने को कहा | विद्यालय की प्रिंसिपल नेहा शर्मा ने सभी बच्चों का हौसला बढाते हुए कहा कि इन सभी तरीकों का प्रयोग करके हम आसानी से अपने आसपास लगी आग पर बिना डरे काबू पा सकते है, इस परिस्थिति में हमें डरना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी से काम करते हुए हम अपने आप को और समाज को आग से होने बाले नुकसान से बचा सकते है |

अंत में विद्यालय के प्रबंधक डी.एस. विवेक ने अग्निशमन की सम्पूर्ण टीम को इस महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया|

इस अवसर पर प्रिंसिपल नेहा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रुचि श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर फरज़ाना, श्वेता पुरोहित, व टीचर्स में मुख्य रूप से रोहित तिवारी, शालिनी गिरी, उषा राजपूत ,प्रियंका श्रीवास्तव, हाज़रा, ज्योति तोमर, दीक्षा जैन, संगीता, दीक्षा श्रीवास्तव, शिवानी राय, पूनम यादव, उन्नति त्रिपाठी, मिनी राजपूत, माधुरी राजपूत, दीपाली झा, पूजा अहिरवार, नेहा जैन, मेघा मिश्रा, अनुपम कुमार,आलोक कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, कुमार शशांक, संजीव जैन, फिरोज खान, वृकभान सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, महिपाल सिंह बुंदेला, अवध किशोर चौबे, सूर्य प्रताप, सिंह, तथा विद्यालय के सहायक कर्मचारियों में दशरथ कुशवाहा, हरनाम, सुमित्रा, मंजू, गीता, अंजू, सावित्री, रेखा, सविता,ममता प्रजापति, बलवीर सिंह, सुदीप तिवारी, बलराम कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Lalitpur127

Apr 18 2024, 18:25

बच्ची को छीनकर भागने वाला युवक महिला समेत पुलिस हिरासत में

ललितपुर। जिला अस्पताल के पीछे स्थित सरकारी कालोनी में रहने वाली पूजा मिश्रा ने अपने पति सुशील मिश्रा पर दूधमुंही बच्ची को छीन ले जाने का आरोप लगाया था। इस प्रकरण में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। लेकिन कई दिन गुजरने पर भी बच्ची के बरामद न होने पर पुलिस ने सुशील मिश्रा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

इस प्रकरण में एसओजी व सर्विलांस टीम के अलावा कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हांसिल हुयी है। पुलिस ने जहां एक ओर आरोपित पति सुशील मिश्रा को लखनऊ से हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया है कि पूजा मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने सुशील मिश्रा पर धारा 323, 504, 506, 308, 493, 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस प्रकरण में आलाधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करते हुये क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया था, जिसमें एसओजी, साइबर, सर्विलांस व थाना स्तर से टीम शामिल थीं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से सुशील मिश्रा व सुल्तानपुर निवासी सुरक्षा पाण्डेय उर्फ काजल नाम की युवती को सूर्या गेस्ट हाऊस कैंट छावनी लखनऊ से हिरासत में ले लिया है, जबकि बच्ची भी सकुशल बरामद हुयी है।

पकड़े गये सुशील मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी की तैयारी करता था, लेकिन चयन होने पर पैसों की लालच में सुल्तानपुर की सुरक्षा पाण्डेय उर्फ काजल से पहली शादी की थी, लेकिन कोई संतान नहीं हुयी और नौकरी न लगने के कारण अवसाद में था। बताया कि उसने पैसों के लालच में बिना पहली शादी के बारे में बताये पूजा मिश्रा से शादी कर ली।

दूसरी शादी से बच्चा भी हुआ, लेकिन दूसरी पत्नी पूजा को पहली पत्नी काजल के बारे में जानकारी हुयी तो विवाद होने लगा। उसने बताया कि वह अस्पताल कालोनी में अपनी बच्ची को लेने पहुंचा हुआ था, जहां से वह बच्ची को लेकर जा रहा था कि तभी उसकी सास ने देख लिया और रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस सफलता को प्राप्त करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण, निरीक्षक जर्नादन, एसओजी प्रभारी उ.नि.राहुल राठौर, सर्विलांस प्रभारी उ.नि.कुलदीप राणा, कां.सर्वेश सिंह, कां.हरिओम यादव, हे.कां. योगेन्द्र सिंह, हे.कां. शीलेन्द्र सिंह, हे.कां.शिववीर सिंह, हे.कां.स्वदेश गौतम, हे.कां.दीपक दुबे, हे.कां. प्रशान्त कुमार, हे.कां.जिनेन्द्र सिंह, कां.रोहित कुमार व मो.आमिर शामिल रहे।

Lalitpur127

Apr 18 2024, 18:24

प्रसव के नाम पर अवैध वसूली का मामला

ललितपुर। बजरंग सेना के डा.दीपक पस्तोर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व बजरंग सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष शर्मा की बहू की डिलेवरी के लिए महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तैनात चिकित्सक द्वारा सर्जरी कर बच्चा किया गया। डिलेवरी के बाद निश्चेतन विशेषज्ञ द्वारा 5500 रूपये की मांग की गई, जब मरीज के परिजनों द्वारा अवैध पैसे वसूलने के बारे में पूछा गया तो चिकित्सक द्वारा आमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर बहुत ही उत्तेजक होकर परिजनों को लज्जित किया गया और साथ में वहा पर और भी मरीज जिनसे 5 से 10 हजार रुपए अवैध रूप से वसूले गए वो भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी से आह्वान किया गया कि आखिर क्यों ऐसे भ्रष्ट चिकित्सक को अस्पताल में रखा जाता है जो मुख्यमंत्री की निशुल्क योजनाओं पर लूट मचाकर सरकार को बदनाम करने पर तुले है। जिलाधिकारी से आह्वान किया गया कि पूरे मेडिकल कॉलेज में घोर अव्यवस्थाएं फैली हुई है, जहां आते रोज मरीज के साथ बहुत ही दुव्र्यवहार किया जाता है।

ललितपुर जिले के 100 द्मद्व दूर से मरीज बहुत ही आशा और उम्मीद से मेडिकल कॉलेज में आते है पर यहां आकर बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। बजरंग सेना संगठन ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द से ऐसे लापरवाह चिकित्सक पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर इस जनहितैषी समस्या का निदान कर उन्हें अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग उठायी गयी।

ज्ञापन देते समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, मुख्य सलाहकार विकास सोनी, नगर अध्यक्ष अमर महरोलिया, आलोक चौबे पत्रकार, जिला संयोजक खुशाल समैया, जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी, जिला प्रचार प्रसार मंत्री दीपेश उपाध्याय, नगर मंत्री मोहित विश्वकर्मा, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कृष्ण कुमार, नगर संगठन मंत्री युवा मोर्चा अभिराज पुरोहित, नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा यश राजपूत, राजकुमार कुशवाहा कुआतला, संजय सेन, जयराम सेन, अजय दुबे, आदेश तिवारी, इंद्रेश तिवारी, आनंद ग्वाला, सचिन ग्वाला आदि मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 11 2024, 18:49

धाक और हनक जमाने के लिए सोशल मीडिया पर लहराया तमंचा, दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने सोसल मीडिया पर फोटो वायरल कर धाक जमाने वाले युवक समेत दो युवकों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से दो तमंचे, एक कारतूस बरामद हुई है।

थानाध्यक्ष एसओ कौशल किशोर ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ था। युवक को चिह्नित करने के लिए हल्का दरोगा राजेंद्र यादव के साथ टीम गठित की गई थी। पड़ताल के क्रम में सामने आया कि असलहा लहराने वाला युवक पवन कुमार पुत्र रामकुमार थाना व गांव फरधान का है।

युवक के चिह्नित होने पर दबिश देकर उसे सामने से पकड़ा गया। उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ है। वही थाना क्षेत्र के दूसरे गांव सैदापुर देवकली से जगतपाल को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में बताया दोनो आरोपी तमंचा अपने शौक के लिए रखते थे और उससे अपने परिचितों में अपनी धाक जमाता थे। पुलिस ने बताया दोनो आरोपियों पर नाजायज असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया ।

Lalitpur127

Apr 11 2024, 18:47

पुलिस ने पांच जुआरी किए गिरफ्तार नगदी हुई बरामद

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव बेलवा से पांच जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा। जामा तलाशी चार हजार की नगदी बरामद मुकदमा दर्ज।

एसओ फरधान कौशल किशोर ने बताया मुखबिर की सूचना पर फरधान थाना क्षेत्र के गांव बेलवा से पांच जुजारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ पुत्र मोहम्मद, छोटे पुत्र बादशाह, रफीक पुत्र नत्थू कल्लू पुत्र जानी निवासीगण बेलवा और सुशील पुत्र निवासी देवरिया थाना फरधान को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पांचो आरोपियों के पास से 4000 की नगदी समेत 52 तास के पत्ते बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वही फरधान थाना क्षेत्र के गांव पकरिया में दो चचेरे भाइयों के बीच हुई मारपीट और पचपेड़वा गांव में हुए आपसी विवाद को लेकर मामले में दोनो पक्षों के आधा दर्जन लोगों का चालान किया गया है। दोनो पक्षों से ओमप्रकाश पुत्र मायाराम, दिलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश और प्रदीप कुमार मायाराम निवासीगण पकरिया थाना फरधान वही दूसरे मामले में राहुल पुत्र पारसनाथ, छोटे पुत्र नागेश्वर निवासीगण एवं अचल मिश्रा पुत्र हरगोविंद निवासीगण पचपेड़वा थाना फरधान खीरी का चालान भेजा गया है।

Lalitpur127

Apr 09 2024, 17:57

नेमवि के छात्र-छात्राओं को दिलाई गई मतदाता शपथ

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वीप के संयुक्त तत्त्वाधान में प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण ने छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करता है। मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत का चुनाव आयोग कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिवार के सभी लोगों के साथ मतदान करना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी स्वीप नोंडल अधिकारी डॉ. सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि मतदाता शिक्षा का प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है। महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता से संबंधित अनेक कार्यक्रम कराये गये हैं। छात्र-छात्राओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

कार्यक्रम अधिकारी डा.बलराम द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वो की जानकारी दी जाती है। यह लोकतंत्र का पर्व है। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन ने कहा कि हमारा जनपद मतदान के क्षेत्र में अग्रणीय रहा है, आगे भी अधिक मतदान करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।

संचालन डा.वर्षा साहू ने किया। इस मौके पर डा.गीरेन्द्र सिंह, विवेक पाराशर, धु्रव किलेदार, फहीम बख्श, राजीव गोस्वामी, अंकित चौबे, हरदयाल, सुरेश, भरत सिंह, अनिल के अलावा एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्रायें उपथित रहे।

Lalitpur127

Apr 09 2024, 17:55

वर्ष प्रतिपदा उत्सव:स्वयंसेवकों से सामाजिक परिवर्तन के पंच प्रण को पूरा करने का आह्वान

ललितपुर। वर्ष प्रतिपदा उत्सव, इसे आप भारतीय नववर्ष यां हिदू नव वर्ष भी कह सकते हैं। इसी दिन से विक्रमी संवत की शुरूआत हुई थी। इस दिन को मनाने के लिए संघ के स्वयंसेवक अपने पूर्ण गणवेश में संघ स्थान पर एकत्र होते हैं तथा अपने संस्थापक डा.हेडगेवार की स्मृति में सर झुकाकर उन्हें आद्य सरसंघचालक प्रणाम के माध्यम से स्मरण करते हैं। यह प्रणाम वर्ष में केवल एक बार सभी शाखाओं पर वर्ष प्रतिपदा के दिन होता है।

इस अवसर पर बौद्धिक देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ललितपुर के जिला संघचालक रमेश सोनी ने कहा कि विश्व आज भारत की ओर निहार रहा है, यह संघ की 100 वर्षों की अखण्ड साधना का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं।

इसी संकल्प को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डा.केशवराव बलिराम हेडगेवार ने दोहराया। डा. हेडगेवार कहते थे कि देशभक्ति सिर्फ विचार-विमर्श का विषय नहीं है, यह आचरण का विषय है। व्यक्ति के आचरण में जब देश हित का भाव निहित होगा, तब देशभक्ति के आचरण से ओतप्रोत समाज का निर्माण होगा और आज समाज में इसी आचरण की आवश्यकता है।

चंद्रशेखर आजाद उद्यान में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव में उन्होंने कहा कि डा.हेडगेवार के संकल्प और संघर्ष का प्रतिफल है कि आज संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है और यह ऐसा समय है, जब सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर निहार रहा है। हमें वीर केशव मिले आप जब से, नई साधना की डगर मिल गई है गीत की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए स्वयंसेवकों से पंच प्रण पूर्ण करने का आह्वान किया।

स्वयंसेवकों को सामाजिक परिवर्तन के पांच आयामों पर अपने कार्य को केंद्रित रखना है। इन पांच आयामों में सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए आंदोलन में स्वयंसेवकों के संघर्ष का स्मरण किया। साथ ही भारत के अमृतकाल में प्रवेश और संघ के सौवें वर्ष की ओर बढ़ती यात्रा के समय में समाज को दिशा देने में संघ की भूमिका से रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि समाज में विभेद के विरुद्ध विमर्श खड़ा करना तथा समरसता के लिए निरंतर प्रयास करना संघ का लक्ष्य है। अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक है। संघ इसे सामाजिक समरसता के जरिये मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आज हर क्षेत्र में अग्रणी है। तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है। सामरिक और कूटनीतिक मोर्चों में बढ़ती क्षमता से विश्व परिचित है।

ऐसे समय में भारतीय समाज को एकजुट होकर सामाजिक परिवर्तन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है। हिन्दू विचार जब तक है, तब तक विश्व में शांति है। कार्यक्रम में विभाग कार्यकारिणी से सज्जन, अमर सिंह, जिला कार्यवाह आशीष चौबे, सह जिला कार्यवाह मनीष, जिला प्रचारक वीरजी, नगर संघचालक जितेंद्र वैद्य, शारीरिक प्रमुख अरविंद सोनी, प्रताप गुप्ता, राजेंद्र, प्रताप गोस्वामी, नगर कार्यवाह विवेक बोहरे, नगर प्रचारक अरुण सन्यासी, हाकिम सिंह, सुबोध गोस्वामी, दीपक राजा, राजा भैया, अवधेश नामदेव, रामकुमार, हर्ष, सूरत, छक्कीलाल साहू, महेश मिश्रा, रमन, विधायक रामरतन कुशवाहा, सानू उपमन्यु, गिरीश साहू आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Lalitpur127

Apr 08 2024, 18:58

नीलकण्ठ लॉ एसोशियेट ने जताया शोक

ललितपुर। नीलकण्ठ लॉ एसोशियेट कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश पाठक एड. की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राघवेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान के पूज्यनीय पिताजी स्व.श्री सुंदर सिंह चौहान सेवानिवृत्ति अमीन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

अधिवक्ताओं ने दिगंवत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर शेरसिंह यादव एड., रामनरेश दुबे एड., रविंद्र घोष एड., अभिषेक उपाध्याय एड., प्रसन्न कौशिक एड., स्वतंत्र व्यास एड., मुकेश लोधी एड., शशिकांत लोधी एड., दीपक राजपूत एड., अजय राजपूत एड., आकाश झा एड., विशाल चौहान एड., अक्षय गौतम एड., पीएलबी बलराम कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार अमित लखेरा आदि मौजूद रहे। वहीं शहर के मोहल्ला आजादपुरा रिसाला मंदिर के सामने रहने वाले राघवेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैनल लॉयर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के पूज्यनीय पिताजी श्री सुन्दर सिंह चौहान सेवानिवृत्त संग्रह अमीन का रविवार सुबह हृदयगति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया।

उनके निधन होने की खबर शहर में लगते ही शोक लहर दौड़ गयी। शहर के समाजसेवियों, राजनेताओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने सेवानिवृत्त संग्रह अमीन श्री सुन्दर सिंह चौहान के आकस्मिक निधन को समाज की एक अपूर्णीय क्षति बताते हुये गहरा शोक व्यक्त किया। इधर नवभारत कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन की अध्यक्षता में किया गया। सभा में राघवेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह चौहान व गौरैया बचाओ अभियान के अध्यक्ष, पर्यावरणविद्, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड. के पूज्यनीय पिताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा में मौजूद सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामनायें। इस दौरान पत्रकार दर्शन जैन, अमित लखेरा, अतिशय जैन के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 08 2024, 18:50

कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह सम्पन्न

ललितपुर। नगर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय में संचालित एसबीएन कान्वेंट पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह 2024 कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। बालिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

कक्षा आठवीं के बालकों कक्षा 7 के छात्राओं ने मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर, उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई। एसबीएन कान्वेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 के सभी बच्चों ने कक्षा 8 के सभी बच्चों को विदाई देते हुए समारोह मनाया। इस मौके पर सभी की आंखें नम रही। स्कूल के डायरेक्टर अशोक सेन ने बताया कि आजादपुरा तृतीय में संचालित माई छोटा स्कूल व एसबीएन कान्वेंट पब्लिक स्कूल इंग्लिश व हिंदी मीडियम है, जो कि नर्सरी से कक्षा 8 तक ही है, इसलिए कक्षा 8 के सभी बच्चों को प्रतिवर्ष स्कूल से विदाई दी जाती है। समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं की सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन का महत्व समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें। रानी कुशवाहा ने सभी छात्राओं को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य कर अन्य  बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनने को प्रेरित करें। प्रधानाध्यापिका आराधना शर्मा द्वारा बालकों को आशीर्वचन देकर बालकों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। एवं वर्ष भर की विद्यालय विकास की गतिविधियों पर एवं आगामी रूपरेखा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रानी कुशवाहा द्वारा किया गया।

उत्कृष्ट प्रतिभाओं को पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आराधना शर्मा, रानी कुशवाहा, मोहिनी साहू, पलक सेन, ज्योति कुशवाहा, मुस्कान साहू, मानवी गोस्वामी, रोशनी कुशवाहा, आरती जैन, विभांशु तिवारी, पत्रकार देवेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।

Lalitpur127

Apr 08 2024, 18:49

अवैध रूपयों की मांग कर मुनीम पर किया जानलेवा हमला

ललितपुर। चन्देरा स्थित एक फर्म पर कार्यरत मुनीम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये तीन लोगों पर अवैध रूपयों की मांग करने और विरोध करने पर मारपीट करते हुये मारपीट कर देने का आरोप लगाया है। पीडि़त के अनुसार मारपीट के दौरान उसकी आंख के पास गंभीर घाव हो गया है।

 जिससे उसकी आंख भी खराब हो सकती है। पुलिस ने पीडि़त को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। शहर के मोहल्ला तालाबपुरा निवासी धनीराम साहू पुत्र हरीशंकर साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह चन्देरा स्थित जैनको इण्टस्ट्रीज पर मुनीम का कार्य करता है। बताया कि 7 अप्रैल की शाम करीब 5.15 बजे जब वह फर्म पर बैठकर अपना कार्य कर रहा था कि तभी तीन अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर आये और गाली-गलौज करते हुये अवैध रूप से पैसों की मांग करने लगे।

 विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उसे सिर व आंख के पास और शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी है। घटना के दौरान मौके पर स्टाफ ने उसे किसी प्रकार उक्त लोगों से बचाया। मुनीम ने बताया कि उक्त लोगों की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। पीडि़त ने मारपीट करने वालों की पहचान बताते हुये नेहरू नगर निवासी जो कि निरंजन चाय वालों के बगल में ढाबा पर मैनेजर है, दूसरा और तीसरे को वह नहीं पहचानता है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।