Katihar

Apr 27 2024, 11:00

कटिहार:-09 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद,बज्रगृह पहुंच चुके हैं ईवीएम व वीवी पेड मशीन

कटिहार में मतदान समाप्ति के बाद सारे ईवीएम व वीवी पेड मशीन तिंगछिया बाजार समिति स्थित बज्रगृह पहुंच चुके हैं।

 देर रात तक खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निगरानी में बज्रगृह में इन ईवीएम मशीन को रखा गया है। यह बज्रगृह सेना की निगरानी में 24सौ घँटा रहेगा। 

बतातें चलें कि जिले में 04 जून को मतगणना है। और लोकसभा क्षेत्र के 09 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इसी ईवीएम में बंद है। 

जिले में करीब 65 प्रतिशत मतदान होने की बात जिला प्रशासन के द्वारा बताई जा रही है।

Katihar

Apr 26 2024, 09:05

लोकसभा चुनाव : कटिहार में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, सुबह 6 बजे से ही बुथों पर लोगो की दिख रही कतार

कटिहार : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को बिहार के 5 सीटों पर मतदान का कार्य हो रहा है। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये सभी सामान्य सीटें है। 

इधर कटिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने के लिए मतदाता सुबह 6 बजे से ही काफी उत्साहित दिख रहे हैं । मिर्चाईबारी स्थित इंदिरा गांधी पुस्तकालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 79 और 77 पर महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही। 

इस अवसर पर चलने में असमर्थ महिला कारो देवी भी मतदान करने के लिए रिक्शा से पहुंची है। करो देवी का कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान करने के मकसद से वह मतदान केंद्र पर पहुंची हैं। 

हालांकि मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे शुरू होगी मगर मतदाता 6:00 बजे से ही महिला और पुरुष पंक्तिबद्ध होकर खड़े दिख रहे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 24 2024, 14:55

कटिहार में बड़ा हादसा टला : सेना के जवानों को ले जा रहा बस कॉलेज के गेट से टकराया, बाल-बाल बचे जवान

कटिहार : जिले में बड़ा हादसा टला। सेना के जवानों को ले जा रहा बस के पीछे वाला हिस्सा कॉलेज गेट में टकराने से गेट की ऊपरी हिस्सा टूटकर बस के ऊपर गिर गया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। हालांकि इसमें किसी की कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है। 

प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो चुनाव कार्य को लेकर बस में सेना के जवान एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे। इस दौरान बस घुमाते समय सहायक थाना क्षेत्र के ह्रदयगंज सीताराम चमरिया कॉलेज के गेट में टकराने से यह हादसा हुआ है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 22 2024, 09:39

पान दुकानदार के साथ हुए छोटे से विवाद में युवक ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार*

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मनिहारी थाना क्षेत्र में पानी खरीदने को लेकर हुए विवाद में युवक ने गोली चला दी। हालांकि दुकानदार की किशमत अच्छी थी कि वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर मास्टर टोला की है। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि दिवाकर अपने दुकान में दुकानदारी कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस के ही एक मनबढू युवक ने दुकान के फ्रिज से पानी का ठंडा बोतल निकाल लिया। दुकानदार द्वारा विरोध करते हुए दूसरे बोतल देने की बात कहा गया तो उस युवक ने दुकान के फ्रिज पर गोली चला दिया। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही मनिहारी थाना प्रभारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 22 2024, 09:26

*पानी दुकानदार के साथ हुए छोटे से विवाद में युवक ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार*

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां मनिहारी थाना क्षेत्र में पानी खरीदने को लेकर हुए विवाद में युवक ने गोली चला दी। हालांकि दुकानदार की किशमत अच्छी थी कि वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर मास्टर टोला की है। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि दिवाकर अपने दुकान में दुकानदारी कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस के ही एक मनबढू युवक ने दुकान के फ्रिज से पानी का ठंडा बोतल निकाल लिया। दुकानदार द्वारा विरोध करते हुए दूसरे बोतल देने की बात कहा गया तो उस युवक ने दुकान के फ्रिज पर गोली चला दिया। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही मनिहारी थाना प्रभारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 21 2024, 10:05

आज कटिहार दौरे पर आ रहे है केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार के साथ चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

कटिहार : आज एकबार फिर केन्द्रीय गृह मंत्री बिहार दौरे पर आ रहे है। अमित शाह अपने इस बिहार दौरे पर कटिहार में एनडीए से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी होंगे। 

अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है।  

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की उम्मीद है कि गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल से जुड़े उन मुद्दों पर भी अपनी बातें रखेंगे जो सीमांचल की राजनीति मुद्दों को हॉट बनता है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 19 2024, 11:02

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कटिहार में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारी जोरो पर

कटिहार : बिहार के सीमांचल का जिला दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक रूप से पूरी तरह हॉट हो चुका है। एनडीए गठबंधन के साथ-साथ महागठबंधन अपने गढ़ में वजूद बनाये रखने के लिए पूरी तरह एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। 

महागठबंधन की ओर से कटिहार में एकबाऱ कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर इसबार चुनाव मैदान में है। जिन्हे जीत दिलाने के लिए कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी दल जी तोड़ मेहनत कर रहे है। 

इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार के लिए कटिहार का दौरा करने वाले है। खड़गे कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा को लेकर लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहे है। कांग्रेसस जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जनसभा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। जनसभा में भारी भीड़ जुटेन की उम्मीद है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 18 2024, 18:58

कटिहार में भीषण आगलगी की घटना में दो दर्जन घर जलकर राख, एक बच्ची की मौत

कटिहार : जिले में आग ने भयंकर कहर बरपाया है। भीषण आगलगी की घटना में लगभग दो दर्जन घर जल कर राख हो गए है। इस घटना में लाखों की संपत्ति और अनाज जलकर राख हुआ है। 

जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के काला दियारा गांव के इस घटना के बारे बताया जा रहा है खाना बनाने के बाद चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगा। जो पूरे गांव में फैल गया। हालांकि दमकल के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन तब तक दो दर्जन घर जलकर राख हो गया। 

इस आगलगी में एक बच्ची की भी जलकर मौत होने की सूचना है जबकि कई मवेशी भी जलने की की बात बताई जा रही है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 17 2024, 09:38

रामनवनमी को लेकर प्रशासन सख्त, देर शाम फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की

कटिहार : आज चैत रामनवमी है। इसे लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। देर रात से मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। 

इधर पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। रामनवमी पर निकले वाली शोभा यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। 

प्रशासन ने बीते मंगलवार की कल देर शाम तक फ्लैग मार्च कर शहर में विधि व्यवस्था कायम रखने के को लेकर एक संदेश देने की कोशिश किया। 

 सदर डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि शहर के तमाम मुख्य मार्ग होकर फ्लैग मार्च निकलते हुए लोगों से शांति और सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने का अपील किया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 14 2024, 19:58

चैती छठ व्रतियों ने पूरे श्रद्धा भाव से डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, कल उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ पर्व का होगा समापन

कटिहार : जिले की तमाम चैती छठ व्रतियों ने पूरे श्रद्धा भाव से डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। मनिहारी गंगा घाट में अर्घ्यदान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। पूरे घाट में मेले जैसा नजारा देखने को मिला। चार दिनों तक चलने वाला चैती छठ के आज तीसरा दिन है। मनिहरी के कई घाटों में श्रद्धालु भक्ति-भाव से इसे मना रहे हैं। 

मुख्य पार्षद राजेश कुमार बताते हैं कि लोकसभा चुनाव की वजह से यूं तो पूरे देश में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। लेकिन बिहार में आस्था के महापर्व चैती छठ की धूम है। 

पूजा के चारों दिन उपवास के साथ कठिन नियम और संयम का पालन किया जाता है। चैती छठ पूजा महिलाओं के साथ ही पुरुष भी करते हैं। इस पूजा में कोरे और बिना सिले वस्त्र पहनने चाहिए। साथ ही व्रत के चार दिन तक व्रत सांसारिक सुख-साधनों से दूर रहते हैं। सात्विक भोजन ग्रहण करने के साथ इसमें डाला पर ठेकुआ के प्रसाद की जगह फल और मेवों का प्रसाद चढ़ाया जाता है।

कटिहार से श्याम