*एक राष्ट्र एक चुनाव पर परिचर्चा व जन संवाद का आयोजन*

गोरखपुर- इलाके के महादेवा बाजार के निकट पंडित रामकोमल द्विवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि एक राष्ट्र,एक चुनाव देश के भविष्य एवं कुशल लोकतंत्र की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। एक देश, एक चुनाव न केवल एक प्रशासनिक कार्य पद्धति में व्यापक बदलाव और सुधार होगा बल्कि यह देश को आर्थिक रूप से सशक्त, राजनीतिक रूप से स्थिर तथा लोकतंत्र को अधिक उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज दूबे "दुर्गेश" ने कहा कि एक देश एक चुनाव वर्तमान समय की मांग है। भाजपा नेता पं.सुधाकर शुक्ल ने कहा कि एक देश एक चुनाव से विकास कार्यों में निरंतरता सुनिश्चित होगी। संचालन रविन्द्र पाण्डेय ने किया। आभार प्रकटीकरण कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार द्विवेदी ने किया। परिचर्चा में अमरावती देवी महाविद्यालय जयपालपार खजनी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में "एक राष्ट्र एक चुनाव" विषय पर पंडित हरिसहाय पीजी कॉलेज जैती-बेलघाट, गोरखपुर के प्राचार्य डॉ. सर्वेश दुबे ने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव वर्तमान समय की मांग है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, बेलघाट ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवां कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दुबे किसान मोर्चा के रत्नेश पाण्डेय, बेलघाट मंडल अध्यक्ष बजरंगी सिंह महादेवा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय प्रगति और विकास ही भाजपा की सोच-कमलेश पासवान*

गोरखपुर- नगर पंचायत उरुवां अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह द्वारा नप कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास अभियंत्रण विभाग के राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि शांति, सुरक्षा, पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना तथा राष्ट्र की प्रगति और विकास ही भाजपा की सोच है। उन्होंने नप पंचायत अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह को उरुवां में मिनी स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया।

राज्यमंत्री ने राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए फोन पर अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि धुरियापार का भी विकास होगा। वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों को तबाह करने के लिए हमें अपनी सेना पर गर्व है। उन्होंने लोगों से सकारात्मक सोच रखने की अपील की।

मौके पर आकांक्षी योजना अधिकारी अभिषेक जायसवाल, इंस्पेक्टर श्यामदेव चौधरी, डिक्कू मिश्रा, मोनू चौबे, शिवरतन भारती, अभिमन्यु सिंह, मंजीत सिंह, सर्वेश मिश्रा, सोनू गोस्वामी, फ़या सिंह, वेद प्रकाश सिंह,अशोक चौहान, टुनटुन सिंह,मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज दुबे, बबलू तिवारी,मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र तिवारी आदि ने केंद्रीय राज्यमंत्री का उरुवां चौराहे पर पहुंचते ही फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और नारे लगाए।

*मामूली विवाद में बदमाशों ने गोली मारी, दो घायल एक गंभीर*

गोरखपुर- बीती रात बोलेनो कार में सवार बदमाशों ने अर्टिगा में सवार दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊं भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 मई को गगहा थाना क्षेत्र के पंडित का नगवां गांव के निवासी शुभम यादव, अनिल चौहान,पवन यादव, अर्जुन चौहान आदि चौरीचौरा झंगहां के तरकुलहां देवी मंदिर पर गए थे, जहां खाने पीने के दौरान शुभम यादव, अनिल और उसके साथियों ने अर्जुन चौहान को उसके मोटापे का मज़ाक उड़ाते हुए उसे चिढ़ा दिया था। घटना के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी।

बीती रात लगभग 9 बजे गीडा स्थित हरी मैरेज लॉन में बारात जाते समय छपियां पशु बाजार के समीप बदला लेने के फिराक में दोनों आपस में टकरा गए, अर्टिगा गाड़ी यूपी 53 सीडी 1242 में सवार शुभम यादव, अनिल चौहान आदि 6/7 लोगों को अर्जुन चौहान और उसके साथी आशिफ खान ने अपने बोलेनो कार यूपी 32 एनयू 8423 से जाते हुए रूकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रूके जिसके बाद अर्जुन चौहान और उसके साथी आशिफ ने उन पर पिस्टल से गोली चला दी। घटना में शुभम यादव और अनिल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और सटीक मुखबिरी तथा घेराबंदी करके दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

खजनी थाने में शुभम यादव के पिता विरेन्द्र यादव पुत्र काशी यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 164/2025 में बीएनएस की धारा 109 के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेनो कार और पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना स्थल से गोली के खोखे की तलाश में लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आशिफ खान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है साथ ही अर्जुन चौहान भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। दोनों बेलघाट कस्बे के मूल निवासी हैं अर्जुन के चाचा का मकान गगहा थाना क्षेत्र के पंडित का नगवां गांव में है जहां उसका आना जाना लगा रहता है। थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी दोनों आरोपित पुलिस को देखते ही भागने की फिराक में थे, किंतु उन्हें घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।

*खजनी में दुकान और घर में लगी भयानक आग, तीन लड़कियों को ग्रामीणों ने बचाया*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में बीती रात लगभग 8 बजे घर और दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग ने किराना व्यापारी बद्रीनाथ कसौधन के मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि दुकान में मौजूद पेट्रोल के डिब्बे भयानक धमाके के साथ फट गए और पूरा घर धू धू कर जलने लगा,आग की ऊंची लपटें देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई, देखते ही देखते सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में बद्री नाथ की बेटी शशि कसौधन बुरी तरह झुलस गई, और पत्नी रीना कसौधन बेहोश हो गईं। दोनों को गंभीर हालत में तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस बीच आग की लपटों में घिरीं तीन बच्चियों को गांव के बहादुर युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के युवा प्रद्युम्न कुमार, प्रेम कुमार, निकेश, संतोष, इंदल, विष्णु और किशन देव ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों के बीच कूदकर बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

बद्रीनाथ की किराना और बीज की दुकान है। साथ ही घर के दूसरे हिस्से में रखा सट्टरिंग का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। बद्रीनाथ ने लाखों रूपए के नुकसान की जानकारी दी गई। पीड़ितों ने मुआवजे, पुनर्वास और राहत उपलब्ध कराने की मांग की है।

*भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, दिनदहाड़े फायरिंग में दो लड़कियों को गोली लगी*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव के निवासी रामवृक्ष शर्मा वायूसेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके पट्टीदार रामसूरत और राममूरत ने पुश्तैनी खपरैल के मकान से बाहर निकल कर आपसी मौखिक समझौते के बाद अपना दूसरा पक्का मकान बना लिया। मामले में वर्ष 2006 में राममूरत ने पुश्तैनी खपरैल के मकान में अपना हक़ हिस्सा मांगने लगे मामला कोर्ट में चल रहा है।

इस बीच पुराने खपरैल के कच्चे मकान और जमीन में अपने हिस्से की भूमि को राजेश शर्मा को बैनामा कर दिया। राजेश शर्मा अपने हिस्से की बैनामे भूमि पर कब्जा पाने के लिए रामवृक्ष से विवाद करने लगे। मामले में दोनों पक्ष की ओर से दर्जनों बार तहसील थाना और आईजीआरएस में शिकायत की जा चुकी है, बीते दिनों 24 अप्रैल को तहसील प्रशासन से पहुंची टीम द्वारा जेसीबी से मकान को ढहाने का प्रयास भी किया जा चुका है।

आज बाहर से बदमाशों को बुला कर दिनदहाड़े रामवृक्ष के परिवार के साथ मारपीट की गई और गोली चलाई गई। जिसमें रामवृक्ष शर्मा की दो पौत्रीयां मुस्कान 20 और सलोनी 17 वर्ष को गोली लगी है, और उन्हें इलाज के लिए जिले पर अस्पताल में भेजा गया है। घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस को दी गई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर में पीड़िता किरन देवी पत्नी राम अशीष ने पुलिस से घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

मातृ शिशु मृत्यु दर रोकने में विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच की अहम भूमिका-डॉ राजेश झा

गोरखपुर। जिले की 46 चिकित्सा इकाइयों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने जिला महिला अस्पताल में हुए आयोजन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर प्रत्येक महीने की पहली, नौ, सोलह और चौबीस तारीख को गर्भवती को विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच की सुविधा प्रदान की जाती है। गर्भावस्था के दूसरे और तीसरे तिमाही में विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच काफी महत्वपूर्ण है। इस जांच की मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका है।

इस मौके पर सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शोभावती देवी से हुई चर्चा के क्रम में महिला अस्पताल के नवजात स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वार्ड में बेड बढ़ाने और बेहोशी के डॉक्टर की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण पीएमएसएमए दिवस का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को सीएमओ की मौजूदगी तक 84 गर्भवती को सेवाएं दी जा चुकी थीं।

सीएमओ ने बताया कि जिले में आयोजित प्रत्येक पीएमएसए दिवस पर औसतन तीन हजार से पैंतिस सौ गर्भवती को विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिन गर्भवती में अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता होती है उन्हें ई वाउचर जेनरेट कर दिया जा रहा है जिसकी मदद से वह सम्बद्ध निजी अल्ट्रसाउंड सेंटर पर भी निःशुल्क सुविधा प्राप्त कर रही हैं। जिले भर में आज बारह सौ से ज्यादा ई वाउचर जेनरेट किये गये जिनकी मदद से गर्भवती ने अल्ट्रासाउंड की निःशुल्क सुविधा प्राप्त की।

डॉ झा ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की भी पहचान की जा रही है ताकि समुचित प्रबंधन से सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराया जा सके। इससे जच्चा बच्चा के जीवन की रक्षा होती है। प्रत्येक पीएमएसए दिवस पर औसतन सौ से अधिक एचआरपी चिन्हित हो रही हैं और उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।

सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र, एसएनसीयू और लैक्टेटिंग मैनेजमेंट यूनिट को भी देखा। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शुभावती देवी, एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश, क्वालिटी मैनेजर डॉ कमलेश और मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्यप्रकाश समेत संबंधित अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर शाश्वत त्रिपुरारी द्वारा पोषण पखवाड़ा में प्रदेश में गोरखपुर के प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचार

गोरखपुर।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 (8 अप्रैल से 22 में जनपद गोरखपुर ने गर्भावस्था के 1000 दिन, सी मैम आधारित पोषण प्रबन्धन गतिविधि, लाभार्थी मॉड्यूल, बच्चो में मोटापा को कम करने पर आधारित थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर एवं जनांदोलन डैशबोर्ड पर फीडिंग करते हुए प्रदेश में जनपद को प्रथम प्रदान करने में महती भूमिका अदा करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया.

मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा , परियोजना निदेशक दीपक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा के विषय में अवगत कराते हुए बताया की गत वर्ष की भांति इस बार भी पोषण पखवाड़ा में जनपद गोरखपुर में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों की भी अच्छी भूमिका रही।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ शिशुओं के अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर किया था. केंद्रीय ग्रामीण राज्य विकास मंत्री श्री कमलेश पासवान, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, सासंद गोरखपुर प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पोषण पखवाड़ा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम में नवागत मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी गोरखपुर डॉ अभिनव मिश्रा एवं बाल विकास विभाग गोरखपुर के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं, ब्लॉक समन्वयक, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सभी कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें निरंतर बेहतर करने की शुभकामनाएं दिया.

इस दौरान सीडीओ ने दो गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार तथा दो शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया.

टॉयथान प्रदर्शनी का आयोजन -

जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घरेलू अनुपयोगी सामग्रियों , क्ले तथा मिट्टी के सामनों से प्री प्राइमरी शिक्षा से संबंधित टॉयथान का आयोजन किया गया जिसमें शहर , पिपराइच, खोराबार, भटहट पिपरोली की आगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ शामिल रहीं.

पोषण रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन -

गोरखपुर शहर परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकत्रियों ने श्री अन्न के प्रयोग , स्थानीय मौसमी फल- सब्जियों का प्रयोग, सहजन आदि के प्रयोग से स्वस्थ जीवन हेतु सुपोषण के लिए उपयोगी खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी का आयोजन किया तथा पोषण संदेश दिया .

पोषण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच उनके दैनिक कार्यों से संबंधित पोषण क्विज का आयोजन भी किया गया तथा विजेता आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. पोषण पखवाड़ा में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले ब्लॉकों शहर , बांसगांव , कैंपियरगंज, गगहा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कन्वर्जेंस विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं, प्रधान सहायक, कनिष्ठ सहायक, ब्लॉक को - ऑर्डिनेटर के साथ विभाग को समय समय पर सहयोग प्रदान करने वाले यूनिसेफ के मंडल ऑर्डिनेटर सुरेश तिवारी , यूनिसेफ से ही प्रवीण दुबे, आशुतोष मिश्रा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह एवं रॉकेट लर्निंग संस्था के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, परियोजना निदेशक दीपक सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर, सभी ब्लॉकों के बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, सहायक, ब्लॉक को - ऑर्डिनेटर, आगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ, यूनिसेफ की टीम, रॉकेट लर्निंग संस्था आदि के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

प्रो. विनय कुमार सिंह होंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए नियंता

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने प्राणि विज्ञान विभाग के प्रो. विनय कुमार सिंह को विश्वविद्यालय का नया नियंता नियुक्त किया है।प्रो. विनय कुमार सिंह वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय की विद्या परिषद् के सद्स्य भी हैं। प्रो. विनय कुमार सिंह ने विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 170 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन, 01 पेटेंट तथा लगभग 13 पुस्तकों का लेखन किया है। साथ ही दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्रो. सिंह के निर्देशन में प्राप्त की है।

प्रो. विनय पूर्व में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कोर्ट मेंबर भी रह चुके हैं। प्रो. विनय कुमार सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के निदेशक सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज, मानद ग्रंथालयी-केंद्रीय ग्रंथालय सहित अनेक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने बधाई दी।

वन मंत्री ने गोरखपुर प्राणि उद्यान का किया निरीक्षण

गोरखपुर. प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० अरुण कुमार सक्सेना ने अश्फ़ाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान, गोरखपुर में गत दिनों हुई वन्य जीवों की मौतों के संबंध में जू का निरीक्षण किया तथा जू डायरेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कि कि वन्य जीवों की विशेष निगरानी की जाए, नाईट शिफ्ट के साथ हॉस्पिटल में 24 घंटे निगरानी करें साथ ही अतिरिक्त टीम गठित करें ।

उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। वन्य जीवों की इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से मुलाक़ात की और वन्य जीवों के हो रहे ट्रीटमेंट का जायज़ा लिया। डॉ० सक्सेना ने कहा कि वन्य जीवों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए साफ़ सफ़ाई रखें, मिनरल वाटर का उपयोग करें साथ ही हेल्थ रिपोर्ट भी तैयार करें।

25 लाख के जेवर की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश


गोरखपुर। अपराधी कितना भी शातिर क्यो न हो पुलिस के हाथ उस तक पहुच ही जाते है अगर सीएम सिटी में अपराध हो रहा है तो बच पाना न मुमकिन है क्योंकि जनपद भर में लाखों सीसीटीवी कैमरों की निगाहें टकटकी लगाए आप की हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है यही वजह है कि अपराधी अपराध तो कर देता है लेकिन जल्द ही सलाखों के पीछे पहुच जाता है ताजा मामला राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर में गुरुवार को हॉलमार्किंग कर्मचारी से 25 लाख के जेवर लूट कर बदमाश फरार हो गए। कर्मचारी 256.880 ग्राम सोना मछली गली से तीन सर्राफा दुकानों से लेकर लौट रहा था। इस बड़ी लूट से राजघाट क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। इस बड़ी लूट का खुलासा करने के लिए एसएसपी राज करन नैय्यर ने तत्काल लूटेरो की धरपकड़ का आदेश दिया एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन और सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा स्वाट प्रभारी मनीष यादव और एसओजी प्रभारी सूरज सिंह की संयुक्त टीम लगा कर लूटेरो को पकड़े की जिम्मेदारी दी गई सभी ने कड़ी मेहनत करते हुए तमाम सीसीटीवी की जांच और मुखबिर तंत्र की सूचना के बाद लूटेरों तक पुलिस पहुचने में कामयाब हो गयी एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र में 7 मई को लूटेरो ने 25 लाख रुपये की कीमत के पीली धातु को लूट लिया था ।

राजघाट पुलिस एसओजी और स्वाट टीम ने 24 घंटे के अंदर लूटेरो को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए लूटेरे में करन चौधरी पुत्र बब्लू चौधरी निवासी बर्फखाना थाना राजघाट, सरफराज आलम उर्फ नदीम पुत्र शौकत अली निवासी शहमारूफ़ चेतना गली थाना कोतवाली आदित्य शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा निवासी शहमारूफ़ थाना कोतवाली अनुज शर्मा पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा निवासी शहमारूफ़ थाना कोतवाली और पांचवा लुटेरा रजत कुमार पुत्र अमर नाथ छोटेकाजीपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेजा गया है पुलिस की सभी टीमो ने बहुत अच्छा काम किया है इस बड़ी लूट को महज 24 घंटे के अंदर लूटेरों को पकड़ लिए सभी बधाई के पात्र है।

इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा एसओजी टीम प्रभारी सूरज सिंह, स्वाट टीम प्रभारी मनीष यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव उपनिरीक्षक राजमंगल सिंह उपनिरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह उप निरीक्षक पप्पू राय, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विकास कुमार, उप निरीक्षक वैभव विश्वकर्मा, उप निरीक्षक मोहम्मद शादाब सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।