Gonda

May 11 2024, 18:33

*पीआरवी 112 कार में टकराई कार, आरक्षी घायल, कार सहित चालक फरार*

गोंडा- थाना क्षेत्र कोल्हमपुर इमाम चौकी अंतर्गत अकबरपुर गांव में टिकरी-कटरा मार्ग पर खडौंवा की तरफ से कोल्हमपुर की ओर आ रही पीआरवी 112 इनोवा कार रास्ते में अकबरपुर से मैनपुर की तरफ मुड़ रही थी तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर में पीआरवी कार में टकरा गई। जिसके बाद पीआरवी 112 कार अनियंत्रित होकर एक लोहे के बोर्ड और पेड़ से टकरा गई।

घटना में आरक्षी पवन कुमार चोटिल हो गया वहीं कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार सहित फरार हो गया। इस संबंध में कोल्हमपुर इमाम चौकी प्रभारी शेषनाथ पांडे ने बताया कि घायल आरक्षी का उपचार करा दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gonda

May 11 2024, 18:32

*गेहूं की बोरी गिरने से रीढ़ की हड्डी टूटी , इलाज के दौरान हुई मौत*

गोंडा- थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। गेहूं की बोरी गिरने से उसके रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी। तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे राम प्रसाद निवासी बुधराम ने बताया कि उनका बेटा विवेक उर्फ राजू (उम्र 22 वर्ष ) बुधवार को गेहूं की बोरी घर के बाहर से अंदर ले जा रहा था अचानक वह फिसलकर गिर गया और बोरी गर्दन पर गिर गयी। जिससे रीढ़ की हड्डी टूट गयी।

परिवार के लोग इलाज के लिए उसे कस्बे के निजी अस्पताल ले गए जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे अयोध्या रेफर कर दिया। अयोध्या से भी चिकित्सक ने युवक को लखनऊ रेफर कर दिया । लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गयी। मृतक तीन भाइयों में मझला पुत्र था । मृतक कस्बे के गाँधी विद्यालय इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था और नेशनल कैडेट कोर का कैडेट था। युवक की असमय मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं जानकारी मिलने पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढाढस बँधाया।

Gonda

May 11 2024, 16:59

*बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

गोंडा- लोकसभा चुनाव 2024 में गोंडा जनपद में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बता कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पिछला दिनों से ही बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करके गांव- गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में कम मतदान होने पर बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है, शनिवार को कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय से रैली प्रारंभ होकर झिलाही, बंजरिया, मझरिया सहित अन्य गांव में बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल, वीरेंद्र तिवारी, पुनीत, अखिलेश चौबे, रतेंद्र शुक्ला, सतीश चौधरी, रविंद्र यादव, सावित्री, मीनाक्षी सिंह आदि विद्यालय परिवार बच्चों के साथ रहा पूजा मनमोहिनी ने मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व किया।

Gonda

May 11 2024, 16:40

*पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार*

गोंडा- क्षेत्र के टिकरी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान के पिता का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के निजी अस्पताल में निधन, अयोध्या के सरयू तट पर किया गया अंतिम संस्कार।नवाबगंज ब्लॉक के गांव सभा टिकरी के पूर्व प्रधान, व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह के पिता देवीशरन सिंह 82वर्ष एडीओ एजी के पद से रिटायर थे। लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक से लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। शनिवार को अयोध्या के सरयू तट पर पूर्व प्रधान संतोष सिंह ने पिता स्व देवीशरन सिंह को मुखाग्नि व उनका विधिविधान से अंतिम संस्कार किया।

पूर्व प्रधान के रिटायर एडीओ एजी पिता के निधन पर सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह,कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व मंत्री/विधायक रमापति शास्त्री, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, सांसद गोंडा प्रतिनिधि कामलेश पांडेय, बाबूलाल शास्त्री,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृजकिशोर मिश्र, पूर्व मंत्री रामबहादुर सिंह,नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित सिंह, वजीरगंज ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह, प्रधान पहली ध्रुव सिंह,कोल्हनपुर प्रधान अमरनाथ पांडेय,दिवाकर तिवारी, देवानंद पांडेय,गिरजा पांडेय, पिंकू मिश्र, रमेश सिंह, विजय शंकर सिंह, अभिमन्यु सिंह,रतनदेव तिवारी, पिंकू शुक्ल, छोटू वर्मा,आनंद सिंह, इंदर वर्मा, राजितराम जाय सवाल शोक संवेदना व्यक्त की।

Gonda

May 11 2024, 16:39

*अमित शाह के गोंडा दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था निर्धारित*

गोण्डा- लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरण पर है। सभी पार्टियों ने नेता ताबड़ तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह गोंडा रहे हैं। अमित शाह के जिले में आगमन को लेकर रूट एवं यातायात व्यवस्था निर्धारित की गई है।

गोण्डा आने जाने वाले वाहनों को निम्नानुसार डायवर्ट किया गया है-

1- लखनऊ जाने वाली रोडवेज बसे मिश्रौलिया, डीजल डिपो के रास्ते अम्बेडकर चौराहा होते हुए लखनऊ जायेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी।

2-अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसे गुरुनानक चौराहे से बड़गांव होते हुए सद्भावना के रास्ते जायेंगी तथा इसी रास्ते वापस आयेंगी।

3- लखनऊ रोड से आने वाले बड़े वाहन जिन्हे बलरामपुर, श्रावस्ती जाना है ऐसे वाहन अम्बेडकर चौराहे से जेल रोड होते हुए कटहा घाट, स‌द्भावना के रास्ते जायेंगे तथा इसी रास्ते वापस आयेंगे, छोटे वाहन अम्बेडकर चौराहे से पोस्ट आफिस तिराहा, आई०टी०आई० चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगी तथा इसी रास्ते से वापस आयेगी।

4- लखनऊ रोड से आने वाले ऐसे वाहन जिन्हे बहराइच जाना है वे सभी अम्बेडकर चौराहे से सदरूदीन तिराहा होते हुए आर्य नगर के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगी तथा इसी रास्ते वापस आयेगी।

Gonda

May 11 2024, 11:38

*15 मई को होगा मतदान कार्मिकों का मेडिकल परीक्षण, सीडीओ की अध्यक्षता में होगा टेस्ट*

गोण्डा- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी / प्रथम मतदान अधिकारी / द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी के पद पर नियुक्ति की गयी है। नियुक्त कार्मिकों में से कतिपय कार्मिकों द्वारा अपने आवेदन पत्र व आवेदन पत्र के साथ चिकित्सक के पर्चे की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।

निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना-पत्रों के आधार पर कार्मिक का चिकित्सीय परीक्षण आगामी 15 मई को सीडीओ की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा की जायेगी। टीम में जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा० सी०के० वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय गोण्डा सदस्य है। जिला मजिस्ट्रेट ने गठित टीम को निर्देश दिए कि 15 मई को पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विकास भवन सभागार गोण्डा में उपस्थित रहकर नियुक्त मतदान कार्मिकों का मेडिकल परीक्षण के आधार पर टीम द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Gonda

May 11 2024, 11:37

*छापेमारी में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद, मामला दर्ज*

गोण्डा- लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। चुनाव में किसी तरह गडबड़ी ना हो, इसको लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जा रहे हैं। इस अभियान के तहत आबकारी विभाग गोण्डा की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम महुआडीह, भरहु भट्टा व जमुनहा थाना कोतवाली मनकापुर में आकस्मिक दबिश दी गयी।

कार्रवाई के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर प्राप्त 150 किलो महुआ लहन तथा शराब बनाने के उपकरण एव एक भट्टी मौके स्थल पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो अभियोग पंजीकृत किया गया।

Gonda

May 10 2024, 18:12

श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज लेबर अड्डा मनकापुर पर एकत्रित श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित और विभागीय टीम द्वारा मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया, तथा मतदान शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर काफी संख्या में लेबर व अन्य मौजूद रहे।

Gonda

May 10 2024, 18:11

राज्य स्तरीय किसान पाठशाला एवं मास्टर्स ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

गोण्डा। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय किसान पाठशाला एवं मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि भवन लखनऊ में संपन्न हुआ ।

अपर मुख्य सचिव ने किसान पाठशाला को प्रभावी बनाने हेतु मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसान पाठशाला का आयोजन समय पर किया जाए तथा किसानों को खरीफ फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी दी जाए । किसान पाठशाला में कृषक उत्पादक संगठनों को भी शामिल किया जाए। मोटे अनाजों की खेती, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, ड्रोन से फसलों में उर्वरकों आदि का छिडकाव आदि पर किसानों को जानकारी दी जाए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके सिंह कृषि विभाग द्वारा किया गया। डा.आईपी सिंह ने दलहन की उत्पादन तकनीक, डॉ. महक सिंह ने तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी । राज्य स्तरीय किसान पाठशाला में प्रदेश के सभी जनपदों के उप कृषि निदेशक, कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालयों व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक आदि वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शामिल हुए ।

जनपद गोण्डा में एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसान पाठशाला में प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक, जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, डॉ. अंकित तिवारी कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम, आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, डा. राममिलन सचिव गन्ना विकास परिषद, रोहन यादव सहायक उद्यान निरीक्षक आदि ने प्रतिभाग कर किसान पाठशाला में खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।

Gonda

May 10 2024, 15:40

ग्राम पंचायत आंटा में मतदाता जागरूकता के संबंध में वृद्धम, शरणम, गच्छामि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत आंटा परसपुर में गांव के समस्त वृद्ध जनों एवं समस्त ग्राम वासियों के साथ वृद्धम, शरणम, गच्छामि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के समस्त वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्ध जनों तथा ग्राम वासियों ने आगामी 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर एक साथ मिलकर शपथ ली।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम सब मिलकर अपना स्वयं तो मतदान करेंगे ही परंतु अपने आसपास के लोगों को भी उत्साहित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वृद्ध जनों ने कहा की हम सब मिलकर गांव के नवयुवक एवं अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे, साथ ही सभी लोगों का शतप्रतिशत मतदान भी करायेंगे।

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी कर्नलगंज भारत भार्गव, अपर उपजिलाधिकारी / खंड विकास अधिकारी परसपुर राजीव मोहन सक्सेना, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार डीसी एनआरएलएम जेएन राव,एई आरईएएस पुनीत पटेल, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।