हीट वेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट मोड में: डीएम
![]()
मगध मेडिकल कॉलेज में हीट वेब से जुड़ी तैयारियों डीएम ने लिया जायज़ा, चमकी बुखार से भी निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिले जरूरी निर्देश
Gaya (मनीष कुमार): जिला में हीट वेब और चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हो रही तैयारियों का जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेंं स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ हीट वेब तथा चमकी बुखार के इलाज से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अस्पताल में चमकी बुखार के इलाज की तैयारियों का जायज़ा लिया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को हीट वेब के इलाज से संबंधित जरूरी दवा की उपलब्धता, वार्ड में पर्याप्त बेड की उपलब्धता तथा मरीजों के आवागमन के लिए एंबुलेंस में एसी सुनिश्चित करने सहित दवाईयों के रखरखाव आदि की जांच की। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, डीपीएम नीलेश कुमार तथा दोनों वार्ड के नोडल पर्सन तथा अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे।
अलर्ट मोड में रहने का दिया गया निर्देश
मगध मेडिकल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अस्पताल की तैयारियों के विषय में अद्यतन जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि हीट वेब के लिए सौ बेड की व्यवस्था वाले वार्ड तैयार किये गये हैं। जापानी बुखार के लिए 20 बेड का वार्ड बनाया गया है। हीट वेब के किसी भी मामले से निपटने के लिए एंबुलेंस में एसी की व्यवस्था कराया गया है। एसी पूरी तरह काम कर रहे हैं। हीट वेब से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। पर्याप्त संख्या में डॉक्टर को ड्यूटी पर लगाया गया है। चार सौ आइस पैक की व्यवस्था है। 44 तरह की आवश्यक दवा उपलब्ध है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक मरीज के साथ उनके एक परिजन के रहने की भी व्यवस्था की गयी है। सिविल सर्जन डॉ राजाराम ने बताया कि सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को हीट वेब तथा जापानी बुखार के मामले में सभी जरूरी तैयारियां रखने का निर्देश दिया गया है।
अलर्ट मोड में रहने का डीएम ने दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि हीट वेब के मामलों को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग हीट वेब से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने का भी काम करेंगे। अस्पताल में हीट वेब के साथ जापानी बुखार के मरीजों के लिए भी स्पेशल वार्ड में सभी व्यवस्थाओं के सुनिश्चि कराने का निर्देश है। सभी वार्ड में बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रखने, बीमारी से जुड़ी दवाईयों और अन्य आवश्यक जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। एबुलेंस में जरूरी सामानों जैसे दवा व आॅक्सीजन हमेशा उपलब्ध रखने तथा एंबुलेंस के स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिक इलाज के बारे में प्रशिक्षण समय समय पर मुहैया कराने का निर्देश है। स्वास्थ्यकर्मियों को जापानी बुखार के मामले में सामुदायिक स्तर पर भी जागरूक करते हुए प्राथमिक इलाज व बचाव संबंधी जानकारी आशा तथा प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के माध्यम से दिया जाये। चमकी बुखार के मामले की जानकारी तथा त्वरित कार्रवाई के लिए कंट्रोल रुम बनाने का निर्देश दिया गया है। हीट वेब सहित जापानी बुखार से होने वाली मौत का सत्यापन कराने के लिए भी कहा गया है।
May 10 2025, 21:11