Gaya

May 02 2024, 21:44

डोभी-बाईपास में खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार, डीजल तेल सहित एक सूमो गोल्ड बरामद

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के पुराना टोला डोभी बाईपास के समीप चोरी की डीजल तेल के साथ दो युवक को डोभी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए डीजल तेल चोरी करते पुलिस को देख भागने के क्रम में पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवक सहित लगभग सत्तर लीटर तरल पदार्थ, डीजल तेल निकालने का उपकरण एवं एक सुमो विक्टा बरामद हुई है।

इसमें डोभी थाना क्षेत्र के कुरुमडीह निवासी बालेश्वर यादव का 20 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार एवं सिकंदर यादव का पुत्र 22 वर्षीय रंजन कुमार शामिल है। दोनों युवक को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

वहीं वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है। मालूम हो कि बड़े वाहनों से तेल चोरी का मामला डोभी, बाराचट्टी, शेरघाटी,आमस के थाना क्षेत्र में काफी दिनों से फल फूल रहा था। पहले भी इस तरह की कार्रवाई डोभी पुलिस के द्वारा की गई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

May 02 2024, 21:42

प्रखंड मुख्यालय डोभी के सभा कक्ष में डीडीसी ने प्रखंड कर्मियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक, कार्य में प्रगति लाने का निर्देश

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त विनोद दुहन की अध्यक्षता में जिले के तीन प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में डोभी, बाराचट्टी एवं शेरघाटी प्रखंड के मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवम स्वच्छता को लेकर बैठक किया गया। 

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के उपस्थित कर्मियों से बारी बारी से पंचायत के कार्य की जानकारी प्राप्त किया। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के पर्यवेक्षक, सहायक के साथ स्वच्छता के पर्यवेक्षक एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने बैठक में भाग लिया।

बैठक में सभी विभाग के उपस्थित कर्मियों को कार्य में प्रगति लाने का दिया गया सख्त निर्देश। इस मौके पर डोभी अंचल अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

May 02 2024, 19:52

गया पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी को महाराष्ट्र के नागपुर से किया गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

गया : जिला पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शुमार ₹50000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ ऐसी से लदे ट्रक लूटने और ट्रक के ड्राइवर को चाकू मार कर बुरी तरह से जख्मी करने का केस चाकन्द थाना में दर्ज था। इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन पकड़ा गया विशाल कुमार बीते 1 वर्ष से लगातार फरार ही चल रहा था। फरार आरोपी का लोकेशन सही सही नहीं मिल पा रहा था। इस बात की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

एसपी ने बताया कि बीते वर्ष ऐसी से लदे ट्रक लूट कांड मामले के खुलासा के लिए एसआईटी गठित की गई थी। इस मामले में सम्मिलित 4 आरोपियों को पुलिस पूर्व में पकड़ कर जेल भेज चुकी है। लेकिन पांचवा आरोपी विशाल कुमार लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन एसआईटी विशाल कुमार कोपकड़ने के लिए लगी हुई थी। 

छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि विशाल कुमार नागपुर के कटोंधा थाना क्षेत्र में शरण लिए हुए है। इस पर चाकन्द पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाना में मोबाइल लूट एक केस दर्ज है। विशाल कुमार मूल रूप से सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जनकपुर देवी स्थान का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से एक बड़े मामले का सफल खुलासा हुआ है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 02 2024, 19:13

महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच गयाजी की हुई बैठक, 300वीं जयंती समारोह पूर्व मनाने का लिया गया निर्णय

गया : महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच गयाजी की बैठक विष्णुपद मार्ग स्थित मेहरवार भवन में डॉ सच्चिदानंद प्रेमी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 31 मई को विश्व प्रसिद्ध श्री विष्णु पद मंदिर की निर्मात्री महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह को भव्य रूप से हर्षोल्लास पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में नये अध्यक्ष का मनोनयन किया गया,जिसमें पूर्व अध्यक्ष शिव वचन सिंह स्वर्गारोहण से रिक्त हुए पद पर उपाध्यक्ष रहे डॉ सच्चिदानंद प्रेमी जी को सदस्यों ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच का अध्यक्ष मनोनीत किया। वही गीतकार कन्हैया लाल मेहरवार एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिब्लू को उपाध्यक्ष एवं अश्विनी कुमार को प्रचार- प्रसार मंत्री सह सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया। 

बैठक का संचालन करते हुए मंच के सचिव काशीनाथ प्रसाद ने बताया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 मई को मंगला गौरी रोड स्थित सिजुआर भवन में जयंती समारोह मनाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अहिल्याबाई होलकर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संवास सदन समिति कार्यालय के पार्शव में स्थित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विष्णुपद प्रांगण से बैंड -बाजे के साथ एक शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक रथ पर वीरता और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अहिल्याबाई की एक जीवंत झांकी रहेगी। 

जयंती के उपलक्ष्य पर रामानुजाचार्य मठ के स्वामी जगतगुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा अहिल्याबाई के जीवनी पर आधारित बीजक लगाने का पूर्व के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया । मंच के सदस्यों ने केंद्र में एनसीईआरटी एवं बिहार मे एससीईआरटी में महारानी अहिल्याबाई की जीवनी को शामिल करने की भी मांग की ताकि छात्र-छात्राएं उनके अदम्य साहस और वीरता से अवगत हो सके। स्कूलों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। 

सदस्यों ने नगर निगम के द्वारा चांद चौरा को अहिल्याबाई होल्कर चौक करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।साथ ही अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कर आकर्षक लाइट की व्यवस्था करने की मांग निगम प्रशासन से की गई।

बैठक में कन्हैया लाल मेहरवार, सचिव काशीनाथ प्रसाद, अमरनाथ बौधिया, डॉ सुदर्शन शर्मा, महामंत्री मणिलाल बारिक, अजय प्रसाद राजू, रामकुमार बारिक, मुन्ना बजरंगी, जॉनी यादव, वीरेंद्र कुमार एवं अश्वनी कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 02 2024, 18:20

रेल कर्मी की हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नौकरानी ने ही संपत्ति हड़पने के लिए हत्या कर पानी वाले हाॅज में शव को डालकर छिड़की थी नमक


गया। बिहार के गया में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत रेल कर्मी की हत्या मामले में गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिला नौकरानी और दो पुरुष को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया गया। नौकरानी ने ही संपत्ति को हड़पने के लिए टैकमैन के पद पर कार्यरत रेल कर्मी की साजिश रचकर हत्या कर दी थी और पानी वाले हाॅज में शव को डालकर ऊपर से नमक छिड़क दी थी। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किए है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर रेलवे कॉलोनी के ट्रैकमैन पद पर कार्यरत रेल कर्मी संजय कुमार सिन्हा की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए क्वार्टर में ही पानी वाले हाॅज में शव को डालकर ऊपर से नमक छिड़क दिया गया था, ताकि शव गल जाए। लेकिन, रेलवे इंस्पेक्टर कॉलोनी स्थित ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत रेलकर्मी के पुत्र जब पिता के आवास पर आये तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है। जब पुत्र ने दरवाजा को तोड़ा और अंदर प्रवेश किया तो देखा गया की जमीन पर जहां-तहां खून का छीटें लगा हुआ है और घर में रखे सारा सामान बिखरा पड़ा है।

इसकी सूचना पुत्र ने सिविल लाइन थाने की पुलिस को दी तो यह मामले को काफी गंभीरता से लिया और मौके पर दल-बल के साथ पहुंच कर जांच किया गया, तो पता चला कि जहां-तहा और दीवाल पर खून के छीटें पड़ा है। जब पूरे क्वार्टर का तलाशी लिया गया तो घर के आंगन में अवस्थित शौचालय के बगल में बने पानी जमा करने वाले हाॅज में रेल कर्मी संजय कुमार सिन्हा का सड़े-गले अवस्था में शव बरामद किया गया। रेलकर्मी की शव को बरामद कर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए FSL, श्वान दस्ता एवं फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ टीम को बुलाकर बारीकी से जांच करावाया गया एवं घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य फिंगर प्रिंट, खून का नमूना को इकट्ठा किया गया. 

मृतक पुत्र के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरोध सिविल लाइन थाना में कांड संख्या 218/24 दर्ज किया गया और मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल एक महिला एवं दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया, जिसे गिरफ्तार किया गया और जब पूछताछ किया गया तो इसने ही संपत्ति को लेकर हत्या कर देने की बात कबूल की है। गिरफ्तार किए गए नौकरानी रानी कुमारी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मुरली हिल का रहने वाली है और सोनू कुमार उर्फ जाकिर अली और संजय कुमार बेला थाना क्षेत्र के बागेश्वरी कॉलोनी रोड नंबर 5 का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। पुलिस सजा दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

May 02 2024, 16:43

नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्मकालीन महोत्सव का हुआ आयोजन, डीएम ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत

गया - बोधगया स्थित नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास में ग्रीष्मकालीन किशोरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में गया ज़िला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम पहुंचे। जहां नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास के सचिव पदमश्री सुधा वर्गीज ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर स्वागत की। 

 मुख्य अतिथि और छात्रावास के सचिव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छात्रावास के बच्चियों ने स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत कि और एक से बढ़कर एक नृत्य और गान की प्रस्तुति दी। 

वहीं नारी गुंजन के सचिव सुधा वर्गीज ने बताया कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई के अलावा अलग-अलग एक्टिविटीज की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बच्चियों को हैंड राइटिंग, स्पोकन इंग्लिश,आर्ट गैलरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज सिखाया जाएगा। 

छात्रावास के सचिव ने कहा इस छात्रावास में महादलित परिवार के एक सौ बच्चियों को निशुल्क पढ़ाई, भोजन, चिकित्सा जैसे सुविधा दी जा रही है। इस छात्रावास में वर्ग आठ तक पढ़ाई कराई जाती है और आगे की पढ़ाई दानापुर स्थित नारी गुंजन सस्थान में पढ़ाई होती है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष इस छात्रावास के 19 बच्चियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी जिसमे 15 बच्चियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जो काफी खुसी की बात है। उन सभी बच्चीयों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया है। 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बच्चियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा जिस तरह बच्चों के जीवन में शिक्षा की जरूरत है उसी तरह एक्स्ट्रा एक्टिविटीज की भी जरूरत है, जैसे कंप्यूटर क्लास की जानकारी, संगीत, यहां तक खेल प्रतियोगिता में भाग लेना भी जरूरी है,बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी सिखना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि यहां पर आकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। आगे भी इस छात्रावास का विजिट करना चाहूंगा। डीएम ने कहा कि नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क पढ़ाई कराया जा रहा है।

इस छात्रावास को आगे बढ़ने के लिए प्रशासन का जो भी सहयोग चाहिए हमलोग देने के लिए तैयार हैं। 

कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने छात्रावास के बच्चियों के बीच मोमेंटो देकर उनका हौसला को बढ़ाया और उन्होंने ये भी कहा की आपलोग मन लगाकर पढ़ो आपकी हर जरूरत को ये संस्थान पूरा करेगी। इसके पहले जिलाधिकारी ने इस छात्रावास के बारे में सचिव से जानकारी लिया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा क्योंकि यहां पर छोटे छोटे बच्चे रहते है। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एव संस्थान के पदाधिकारी एव कर्मी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 02 2024, 15:35

गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहरी परिसर का DM ने किया निरीक्षण, जिले के लगभग 1083 आजमीने हज जेद्दाह के लिए होंगे रवाना

गया : हज यात्रा 2024 के सफल आयोजन के उद्देश्य से आज गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहरी परिसर का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। हज यात्रा शुरुआत दिनांक 26 मई से 01 जून 2024 तक संभावित है, जिसमे गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जिले के लगभग 1083 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे। जिसमें लगभग सभी औसतम 60 से 70 वर्ष आयुवर्ग के हैं। 

ऐयरपोर्ट पर पर मुख्य रूप से जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण, आवासन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, टॉयलेट की ववस्तग, वजूखाना की ववस्तग, नमाज पढ़ने की व्यवस्था, फायर सेफ्टी व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, में आई हेल्प यु, चिकित्सा शिविर सहित अन्य प्रकार के किये जाने वाले व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार को निर्देश दिया कि जिस प्रकार पिछले वर्ष हज को लेकर तैयारियां की गई थी उसी प्रकार इस वर्ष सभी प्रकार की मुकम्मल तैयारी करवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम एयरपोर्ट पर बने कम्युनिटी हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस भवन में कंटीन्जेंसीज के रूप में प्रयोग किया जाएगा ताकि मई के अंत में एवं जून माह के प्रथम सप्ताह प्रचंड गर्मी की पूरी संभावना है। हज यात्रियों ज्यादातर बुजुर्ग होते हैं। उन्हें हीट वेव से बचाव तथा अन्य प्रकार की सहायता के लिए उन्हें इस कम्युनिटी हॉल में ठहराया जा सके। इस भवन में पर्याप्त संख्या में एयर कंडीशन लगे हुए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त वाटर कूलर भी लगवानी को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस कम्यूनिटी हॉल में मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्त की जायेगी साथ ही पर्याप्त बेड भी रखें जाएंगे।

इसके पश्चात एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में 260 हज यात्रियों के आवासन क्षमता हेतु बनाए जाने वाले जर्मन हैंगर टेंट पंडाल में हवादार बनवाने या पंडाल के ऊपरी भाग में अजहॉस्ट लगवाने को कहा है, ताकि पंडाल में गर्मी बना न रहे। इसके पश्चात उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि पूर्व वर्ष की अपेक्षा में इस वर्ष भी एयरपोर्ट पर सभी टॉयलेट की मर्मती दो चापाकल को चलंत अवस्था में चालू करवाने वाटर एटीएम रो मशीन इत्यादि सभी लगवाना सुनिश्चित करें इसके अलावा उन्होंने कहा कि गया जिले के सुधा डेहरी से समन्वय स्थापित कर बड़े आकार का वॉटर टैंकर रखा जाएगा, ताकि उक्त टैंकर में पानी ठंडा रहता है जिससे लोगों को ठंडा पानी मिल सकेगा। इस वर्ष ठंडा पेयजल की पूरी व्यवस्था रखने को निर्देश दिया है।

साफ सफाई की समीक्षा में उन्होंने नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया की झाड़ियां की सफाई अभी से ही प्रारंभ कर दे इसके अलावा मच्छर की प्रकोप एवं अन्य प्रकार की कीटनाशक दावों का छिड़काव करें फॉकिंग करावे इसके अलावा एयरपोर्ट पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन भी रखना सुनिश्चित करें। 

निरीक्षण के क्रम में निदेशक हवाई अड्डा, कमांडेंट सीआईएसफ, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सहित हज समिति गया के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

May 02 2024, 09:25

गया सिविल कोर्ट के जज कार्यालय में लगे एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर पाया काबू

गया। बिहार के गया में गया सिविल कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दरअसल, गुरुवार की सुबह गया व्यवहार न्यायालय से एक खबर आई है कि एक जज के कार्यालय कक्ष में आग लग गई है। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।

न्यायालय सूत्रों ने बताया कि जिला जज के कार्यालय कक्ष में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक धुआं उठने लगा था। इसके अलावा कोई विशेष नुकसान नहीं होने की खबर है। आग लगने के कारण उठ रहे धुआं के कारण कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिवक्ताओं में कुछ देरी के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था।

आग गया व्यवहार न्यायालय के सबसे ऊपर के तल्ले पर जज के कार्यालय में लगी बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े नुकसान से बचा लिया। बता दें कि कोर्ट इन दिनों मॉर्निंग चल रहा है। कोर्ट में जिस वक्त आग लगने की खबर आई, उस वक्त काफी कम संख्या में अधिवक्ता कोर्ट परिसर में ही आए थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

May 02 2024, 05:19

दो युवक एक लड़की से करते थे प्रेम, गर्भवती हुई तो कहा-दोनों शादी करो, दोनों प्रेमी ने मिलकर मार डाला, सुसाइड दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा था

गया. बिहार के गया में बीते दिनों एक लड़की की सिरकटी लाश मिली थी. इस घटना का केस दर्ज कर गया के फतेहपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस क्रम में गया पुलिस ने हत्या की इस घटना के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपित उक्त लड़की से प्रेम करते थे, जब वह गर्भवती हुई, तो दोनों से शादी करने की बात कही. किंतु दोनों प्रेमियों ने मिलकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी.

गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र की घटना

यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है, कि फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 18 वर्षीय लड़की से दो युवक प्रेम करते थे. इस बीच प्रेम-प्रसंग के बीच लड़की गर्भवती हो गई. लड़की गर्भवती हुई, तो उसने दोनों प्रेमियों से कहा कि दोनों शादी कर लो. लड़की के यह कहते ही दोनों प्रेमियों ने मिलकर तुरंत साजिश रची और फिर प्लानिंग के तहत लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी.

सुसाइड दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा था शव 

वहीं, इस घटना को सुसाइड दिखाने के लिए दोनों युवकों ने लड़की के शव को वहां से काफी दूर आगे रेलवे ट्रैक पर रख दिया. रेलवे ट्रैक पर शव रखे जाने के बाद ट्रेन से उसके दो टुकड़े हो गए. इस बीच फतेहपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू की. मृत लड़की की पहचान करते हुए पूरे मामले की जांच कर रही थी.

लड़की के मोबाइल के छत से मिले दो संदिग्ध नंबर 

वहीं, पुलिस ने इस मामले की छानबीन के क्रम में लड़की के मोबाइल को जब्त किया. लड़की के मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें से दो नंबर संदिग्ध निकले. इन नंबरों से चैट हुआ था. पुलिस ने चैट करने वाले दोनों युवकों को पकड़ा और फिर पूछताछ शुरू की. इसके बाद लड़की की हत्या के मामले का पूरी तरह से खुलासा हो गया.

दोनों प्रेमियों से शादी करना चाहती थी, दोनों में मिलकर कर दी हत्या

इस मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. दोनों युवकों ने कहा है, कि उन्होंने लड़की की गला दबाकर हत्या की. हत्या की घटना को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि हम दोनों लड़कों का उस लड़की से प्रेम प्रसंग था. इस बीच उसने बताया कि वह गर्भवती हो गई है और दोनों उससे शादी कर लो. इसके बाद उन दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी. इसके बाद घटना को सुसाइड दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका और भाग निकले.

लड़की की हत्या मामले में हुआ है खुलासा, दो गिरफ्तार: एसडीपीओ

इस संबंध में वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि बीते 26 अप्रैल को एक लड़की की सिर कटी लाश फतेहपुर थाना क्षेत्र से बरामद हुई थी. इस मामले की जांच की गई, तो पूरा मामला सामने आया. इसके बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने स्वीकार किया है, कि उन दोनों ने मिलकर लड़की की हत्या की है. हत्या इसलिए की, क्योंकि लड़की उन दोनों से शादी करना चाहती थी. दो लोगों से शादी की बदनामी को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. दोनों ने बताया कि करीब एक साल से लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस तरह लड़की की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया गया है. वहीं, इस घटना में शामिल दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

शादी का दबाव दोनों पर बनाया तो मिलकर कर दी हत्या: एसडीपीओ 

दो लड़कों का प्रेम एक लड़की से चल रहा था. इस क्रम में वह गर्भवती हुई थी. लड़की ने दोनों से शादी करने की बात कही, तो दोनों मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका था. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. 

रिपोर्ट: मनीष कुमार

Gaya

May 01 2024, 20:53

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो राइफल, एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राइफल, एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस के साथ 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद दिलशाद, परवेज आलम, मोहम्मद नौलेज, मोहम्मद अब्दुल्ला, राजू खान, मोहम्मद आकिब है। जिसके पास से एक पीस देसी कट्टा, दो पीस राइफल और 6 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार सभी अपराधी नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के रहने वाला है। पकड़े गए सभी अपराधी पर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का आरोप है। जिस मामले में पुलिस को तलाश थी। दो राइफल, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में नीमचक बथानी थाना में कांड संख्या 86/24 दर्ज कर सभी अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।