वजीरगंज में 85 बीएलओ को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

Gaya: वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को बीएलओ को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत् मतदान केन्द्र संख्या 159 - 244 के 85 बीएलओ को दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर आये मास्टर ट्रेनर विकास कुमार ने सभी बीएलओ को नये नाम जोड़ने के लिये फार्म 6 एवं नाम हटाने के लिये फार्म संख्या 7 तथा निवास और सुधार, पुन: नया वोटर कार्ड जारी करने के लिये फार्म संख्या 8 को विस्तृत ढंग से भरने के लिये बताया।

मौके पर सदर गया के अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार ध्वज, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रंजू कुमारी, प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभाकर सिंह ने विभाग द्वारा निर्देशित आदेशों के बारे में बताया।

बीडीओ ने कहा कि दो बैच में प्रशिक्षण दिया गया जा रहा है, जिसके पहले बैच में 85 बीएलओ को ट्रेनिंग दिया गया है एवं अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता सूची को शुद्ध करने तथा नये मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित अन्य निर्देश दिये गये हैं।

हीट वेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट मोड में: डीएम

मगध मेडिकल कॉलेज में हीट वेब से जुड़ी तैयारियों डीएम ने लिया जायज़ा, चमकी बुखार से भी निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिले जरूरी निर्देश

Gaya (मनीष कुमार): जिला में हीट वेब और चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हो रही तैयारियों का जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन द्वारा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेंं स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ हीट वेब तथा चमकी बुखार के इलाज से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अस्पताल में चमकी बुखार के इलाज की तैयारियों का जायज़ा लिया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को हीट वेब के इलाज से संबंधित जरूरी दवा की उपलब्धता, वार्ड में पर्याप्त बेड की उपलब्धता तथा मरीजों के आवागमन के लिए एंबुलेंस में एसी सुनिश्चित करने सहित दवाईयों के रखरखाव आदि की जांच की। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, डीपीएम नीलेश कुमार तथा दोनों वार्ड के नोडल पर्सन तथा अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अलर्ट मोड में रहने का दिया गया निर्देश

मगध मेडिकल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अस्पताल की तैयारियों के विषय में अद्यतन जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि हीट वेब के लिए सौ बेड की व्यवस्था वाले वार्ड तैयार किये गये हैं। जापानी बुखार के लिए 20 बेड का वार्ड बनाया गया है। हीट वेब के किसी भी मामले से निपटने के लिए एंबुलेंस में एसी की व्यवस्था कराया गया है। एसी पूरी तरह काम कर रहे हैं। हीट वेब से निपटने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। पर्याप्त संख्या में डॉक्टर को ड्यूटी पर लगाया गया है। चार सौ आइस पैक की व्यवस्था है। 44 तरह की आवश्यक दवा उपलब्ध है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक मरीज के साथ उनके एक परिजन के रहने की भी व्यवस्था की गयी है। सिविल सर्जन डॉ राजाराम ने बताया कि सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को हीट वेब तथा जापानी बुखार के मामले में सभी जरूरी तैयारियां रखने का निर्देश दिया गया है।

अलर्ट मोड में रहने का डीएम ने दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि हीट वेब के मामलों को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग हीट वेब से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने का भी काम करेंगे। अस्पताल में हीट वेब के साथ जापानी बुखार के मरीजों के लिए भी स्पेशल वार्ड में सभी व्यवस्थाओं के सुनिश्चि कराने का निर्देश है। सभी वार्ड में बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रखने, बीमारी से जुड़ी दवाईयों और अन्य आवश्यक जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। एबुलेंस में जरूरी सामानों जैसे दवा व आॅक्सीजन हमेशा उपलब्ध रखने तथा एंबुलेंस के स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिक इलाज के बारे में प्रशिक्षण समय समय पर मुहैया कराने का ​निर्देश है। स्वास्थ्यकर्मियों को जापानी बुखार के मामले में सामुदायिक स्तर पर भी जागरूक करते हुए प्राथमिक इलाज व बचाव संबंधी जानकारी आशा तथा प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के माध्यम से दिया जाये। चमकी बुखार के मामले की जानकारी तथा त्वरित कार्रवाई के लिए कंट्रोल रुम बनाने का निर्देश दिया गया है। हीट वेब सहित जापानी बुखार से होने वाली मौत का सत्यापन कराने के लिए भी कहा गया है।

भारतीय सेना के समर्थन में गया कॉलेज गया के युवाओं ने निकाली रैली, छात्रों ने कहा- भारतीय सेना के साथ हैं हमलोग खड़ा

Gaya (मनीष कुमार): बिहार के गया में शनिवार को भारतीय सेना के समर्थन में गया कॉलेज गया के युवाओं ने रैली निकाली है। यह रैली गया कॉलेज गया के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वयं सेवकों ने प्राचार्य के संरक्षण में रैली निकाली गई।

जिसमें एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियंका एवं डॉ रवि ने रैली का नेतृत्व किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि जिस तरह से हमारी भारतीय सेना अपना जान जोखिम डालकर हमारे हिंदुस्तान की रक्षा के लिए तत्पर हैं। हम आज एक रैली के माध्यम से उन्हें एक संदेश देने का काम कर रहे हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं और जरूरत पड़ने पर हमारे कॉलेज के स्वयंसेवक भी उनके साथ कम से कदम मिलाकर देश हित के लिए हमेशा साथ रहेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद कॉलेज के जन संपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह रैली हम अपने भारतीय सेनाओ के हौसला को बुलंद करने के लिए कर रहे हैं कि आज हम सब अपने भारतीय सेना के कारण ही यहां आराम से रहकर के अध्ययन-अध्यापन करने का काम कर रहे हैं। हमारी सेना बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ने के लिए 24 घंटे मुस्तैद है। मौके पर डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह चौहान, डॉ जौली पांडे , डॉ शादाब इलियास, डॉ मसूद आलम, डॉ रामदेव प्रसाद, डॉ मनीष कुमार, श्रीमती भारती सिंह ,डॉ अश्वनी कुमार, विनायक सिंह, सत्यम सौरव, सौरव कुमार ,मोहम्मद इश्तियाक, अभिषेक ,अभिजीत सिंह राजपूत, शालू,प्रियंका ,सोनी, फैजान ,सहित बड़ी संख्या में लोगों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों होते हुए दोनों परिसर में रैली कर पुन्ह प्रशासनिक भवन पर आकर रैली की समापन की गई।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती समारोह पर निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा, मौके पर मेयर ने कही यह बात

गया : शहर में क्षेत्रीय युवा संघ गयाजी सह स्वराज संगठन बिहार के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 485वीं जयंती समारोह पर भव्य तिरंगा रैली यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा शिखर मोड़ से निकली जो टावर चौक, रमना रोड, कोयरी बाड़ी, नवागढ़ी, चांद चौरा, मंगला गौरी, बाईपास होते हुए कोसडीहरा नियर विपार्ड के पास स्थित महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया।

इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित विभिन्न समाज के लोग भी शामिल हुए हैं. महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. जंगल में घास की रोटी खाकर उन्होंने संघर्ष किया था.

आज के युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष के बारे में जानने की जरूरत है. महाराणा प्रताप से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि लोगों को किस तरह संघर्ष करना चाहिए ? उन्होंने जो संघर्ष किया था वह काबिले तारीफ है. यही वजह है कि आज पूरा देश उनकी जयंती मना रहा है. हमलोग भी उनकी जयंती मना रहे हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं. तिरंगा रैली यात्रा में शामिल युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए चल रहे थे।

पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि देश में विभिन्न तरह के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उनके सम्मान और याद में भव्य तिरंगा रैली यात्रा निकालकर यह संदेश देना चाहते हैं कि एक बनो, नेक बनो और देश के बाहरी एवं आंतरिक दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहो। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति एवं धर्म के खिलाफ नहीं है बल्कि मानवता के दुश्मनों व आतंक के खिलाफ है।

उन्होंने आह्वान किया कि नेक एवं एक होकर ही देश हित में कार्य किया जा सकता है। नेताओं ने जनता से अपील की कि तिरंगा जोकि हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है, के सम्मान में निकाली जा रही इस यात्रा में पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाएं।

गया से मनीष कुमार

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध कोयला लदे 28 ट्रक वाहन जप्त, प्राथमिकी दर्ज

गया : जिला प्रशासन ने अवैध कोयला लदे ट्रक वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। 28 की संख्या में अवैध कोयला लदे ट्रक को जिला प्रशासन ने जप्त किया है और कार्रवाई में जुट गई है।

कोयल नदी एक ट्रक का वैध कागजात मिलने के बाद उसे जाने दिया गया। दरअसल, गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र में 28 की संख्या में अवैध कोयला लदे ट्रक को जप्त किया गया।

इन सभी वाहनों के चालक मौके पर फरार पाए गए और ना ही कोई वैध काग़ज़ जांच ट्राम के द्वारा प्राप्त किया गया। मात्र एक वाहन पे वैध ऑनलाइन निर्गत खनन का चालान एवं ई-वे बिल प्राप्त हुए, जो की मौके से रवाना कर दी गई। बाक़ी सभी 28 ट्रकों पे कोई भी वैध खनन का चालान नहीं पाया गया, सभी को जप्त करने की कार्यवाही प्रशासन और पुलिस द्वारा त्वरित की गई। सभी 28 वाहन बड़े 12-14-16 चक्का ट्रक जिन पर नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की गई।

गया से मनीष कुमार

गया जंक्शन पर मॉक ड्रिल के दौरान अचानक बजी सायरन, अलर्ट पर पहुंचीं राहत और बचाव की टीमें

गया : भारतीय सेना द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद पूरे देश में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में गया के प्रमुख धार्मिक स्थलों और सरकारी संस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

आज गुरुवार को गया जंक्शन पर अचानक तेज़ सायरन बजने से यात्रियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। सायरन की आवाज़ सुनते ही GRP, RPF और रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जल्द ही एनडीआरएफ की टीम भी सूचना पाकर वहां पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

बाद में बताया गया कि यह एक मॉक ड्रिल थी, जिसका आयोजन रेल दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन प्रतिक्रिया की तैयारी को जांचने के लिए किया गया था। सुबह 11:30 बजे से गया रेलवे यार्ड में इस अभ्यास की शुरुआत हुई, जिसमें यह अभ्यास किया गया कि दुर्घटनाग्रस्त कोच से यात्रियों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए और ट्रेन को कैसे जल्दी से बहाल किया जाए।

ड्रिल में NDRF, GRP, RPF और रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सुतेन मणि मिश्रा ने जानकारी दी कि यह एक संयुक्त अभ्यास था, जिसमें यह देखा गया कि अगर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए और यात्री फंसे हों, तो किस तरह सभी एजेंसियां मिलकर राहत और बचाव का काम करेंगी। उन्होंने इसे एक सफल मॉक ड्रिल बताया और कहा कि इस तरह के अभ्यास से टीमों में तालमेल और कार्यकुशलता बढ़ती है, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है।

गया से मनीष कुमार

गया नगर निगम के स्वच्छता का दावा फेल, विष्णुपद मंदिर के समीप कचरा का लगा अंबार

Gaya: गया नगर निगम के वार्ड नंबर 40 के विष्णुपद मंदिर के समीप कचरा का उठाव नहीं होने से कचरा का अंबार लगा हुआ है। विष्णुपद मंदिर में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से पिंडदान और दर्शन करने के लिए यात्री आते हैं जिन्हें कचरा के रास्ते से होकर ही गुजरना पड़ता है।

सड़क से कचरा का उठाव नहीं होने से दुर्गंध भी आता है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।

गया नगर निगम की ओर से एजेंसी को काम देने से पहले दावा किया गया था कि शहर में सफाई का काम समाप्त कर लिया जायेगा. लेकिन, फिलहाल कुछ भी ऐसा नहीं दिख रहा है।

स्थानीय पंडित सनी मिश्रा ने बताते है कि पहले यहां पर सुबह आठ बजे तक कचरा का उठाव कर लिया जाता था. इसके साथ सूचना देने पर तुरंत ही कार्रवाई की जाती थी. अब एजेंसी के आते ही ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है। इधर दो दिनों के बाद कचरा का उठाव किया जाता है जिससे पूरा सड़क पर कचरा फैला रहता है।

उन्होंने कहा कि किसी तरह का बेहतर काम, अब तक गया नगर निगम की ओर से लोगों के लिए नहीं किया जा सका है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बात ही अब तक की जाती रही है. शहर का हाल बेहतर के बदले बदहाल ही हो रहा है।

इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुदामा दुबे का कहना है कि जब से कचरा का उठाव के लिए एजेंसी को काम दिया गया है तब से सही तरीके से कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है। ऐसा हाल हो गया है कि अब कचरा सड़क पर फैल रहा है। देश विदेश से यात्री विष्णुपद मंदिर में दर्शन और पिंडदान करने के लिए आते हैं लेकिन सड़क पर कचरा फैला हुआ है जिससे आने-जाने वाले यात्री को परेशानी तो हो ही रही है और स्थानीय वार्ड के लोगों को भी इस समस्या को झेलना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ गया नगर निगम शहर में स्वच्छता की बात करती हैं लेकिन कचरा का सही से उठाव, नहीं होने से गयाजी का छवि खराब हो रही है।

गया से मनीष कुमार

बाइक और ट्रक के टक्कर मे बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गया : जिले के गया-राजगीर एनएच 82 के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् फोरलेन बाईपास पुरा - दखिनगांव चौक पर बीते बुधवार की देर रात एक बाइक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरागंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक गया से नवादा की ओर जा रहा था, जबकि बारात में शामिल बाइक पुरा रोड से निकलकर वजीरगंज के तरफ जा रहा था, तभी बाइक ट्रक के नीचे आ गया और बाइक ट्रक के नीचे फंस गया और मार्बल लदा ट्रक असंतुलित होकर लगभग 100 मीटर तक घसिटते चला गया। जिससे बाइक पर सवार बथानी थाना अंतर्गत खुखरी निवासी स्व0 सिद्धेश्वर मिस्त्री का 23 वर्षीय पुत्र पप्पु कुमार एवं संजय प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से दोनो को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया और संजीव को प्राथमिक उपचार के बाद एएनएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम पहुंचकर मामले का जायजा लिया।

थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं ट्रक पर सवार हेल्पर से घटना की जानकारी ली जा रही है। पीड़ित द्वारा बयान मिलने या लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायगी।

गया से मनीष कुमार

गया में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

गया : जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के झरहा गांव में बीते मंगलवार की देर रात एक महिला गुड़िया कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मृतक महिला के पिता दयानंद राम ने सास ससुर और पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

उनके पिता का कहना है कि दहेज को लेकर सास ससुर और पति के द्वारा हमेशा से थार गाड़ी, सोने का चैन और नगद रुपए का डिमांड किए जाने लगा, जब डिमांड पूरा नहीं किया गया तो मेरे बेटी का गला दबाकर हत्या किया गया है। क्योंकि मेरी बेटी के गले में गला दबाने का निशान भी है। सास ससुर और पति छुपाने के लिए आत्महत्या बता रहे हैं। जबकि इसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

मृतक महिला के पिता दयानंद राम ने बताया कि हम वजीरगंज थाना क्षेत्र के पूनामा का रहने वाले है, अपनी बेटी गुड़िया कुमारी का शादी वर्ष 2018 में इमामगंज के झरहा गांव के रहने वाले अरुण उमेश राम का पुत्र मनोज कुमार से हिंदू रीति रिवाज से शादी किए थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन जब से मेरी बेटी का बच्ची जन्म लिया, तब से दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने लगा, बेटी के पति मनोज कुमार इंजीनियर है जो दुबई में रहता है लेकिन वह 10 दिनों से अपने घर पर आया हुआ है और वह मेरी बेटी का साजिश के तहत हत्या कर आज ही वह जाने वाला था, ताकि हत्या का रूप आत्महत्या में बदला जा सके।

फिलहाल यह जांच का विषय है। इमामगंज पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है। सास-ससुर और पति के खिलाफ मगध मेडिकल थाना में दहेज प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मृतक महिला गुड़िया कुमारी का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या। मृतक महिला गुड़िया कुमारी के पिता का कहना है कि पुलिस मेरी बेटी के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उसे सजा दें, ताकि हमें न्याय मिल सके।

गया से मनीष कुमार

डेल्हा पुल के नीचे ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही से घंटे लगी रहती हैं जाम, पैदल चलना हुआ मुश्किल

गया : शहर के डेल्हा पुल के नीचे ट्रैफिक व्यवस्था के लापरवाही के कारण भीषण जाम की समस्या लग रहती है। डेल्हा पुल पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

डेल्हा पुल से होकर ही लोग स्टेशन रोड और पंचानपुर की ओर जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पुलिस के यहां पर तैनाती की गई है लेकिन वह सिर्फ फल दुकानों में बैठकर लगे जाम को देखते है। जब किसी बड़े अधिकारी का गाड़ी गुजरती है तो, तब जाकर पुलिसकर्मी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए दिखाई देते हैं। 

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी के लापरवाही से यहां पर आए दिन जाम लगती है। काफी लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। तैनात पुलिसकर्मी को अच्छी तरह से ड्यूटी करने की जरूरत है। तभी जाकर जाम की समस्या से निजात मिल पाएगी। वही, संबंध में ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि बड़े वाहनों का प्रवेश से जाम लग जाती है। वहां पर और संख्या में पुलिसकर्मी के तैनाती की जाएगी तब जाकर जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी। इसके लिए विभागों को पुलिसकर्मी के तैनाती के लिए लिखा गया है।

गया से मनीष कुमार