Bettiah

Mar 04 2024, 19:23

सुगौली संधि अनुमोदन की 208वीं वर्षगांठ दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

ऐतिहासिक सुगौली संधि अनुमोदन की 208 वीं वर्षगांठ दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एव विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

बेतिया। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में ऐतिहासिक सुगौली संधि अनुमोदन की 208 वी वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 1814 से 1815 तक लगभग 2 वर्षों तक भारत नेपाल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों एवं नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) एव डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन आज से 209 वर्ष पूर्व भारत नेपाल के बीच 2 वर्षों के संघर्ष के बाद चंपारण के सुगौली में ऐतिहासिक सुगौली संधि पर नेपाल की ओर से राजगुरु गजराज मिश्र एवं भारत की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल पैरिस ब्रेडश ने इतिहास सुगौली संधि पत्र पर 02 दिसंबर 1815 को हस्ताक्षर किए थे।

4 मार्च 1816 को कानूनी मान्यता प्राप्त हुआ।सुगौली संधि ने हजारों सालों से भारत एवं नेपाल के बीच चले आ रहे संबंधों को और भी मजबूती प्रदान की। इस अवसर पर पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने कहा कि भारत नेपाल संबंधों को और भी मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है,

ताकि दोनों देशों के बीच सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह, सीमा पार मानव व्यापार, मादक द्रव्यों की तस्करी, भूख, गरीबी, कुपोषण, अशिक्षा बीमारी से समाज को मुक्त किया जाए, ताकि दक्षिण एशिया में सुख शांति समृद्धि एवं विकास आ सके एवं दक्षिण एशिया के यह देश विकसित राष्ट्र बन सके।

Bettiah

Jan 01 2024, 11:14

नव वर्ष के पूर्व संध्या रोट्रेक्ट क्लब नरकटियागंज के युवा शाखा ने रात्री यात्रियों के बीच वितरण किया भोजन का पैकेट

नरकटियागंज : रोटरी क्लब नरकटियागंज के युवा शाखा रोट्रेक्ट क्लब की स्थानीय इकाई द्वारा नव वर्ष के पूर्व संध्या पर कल रात्री में रेलवे स्टेशन पर रात्री यात्रियों के बीच रोटेरियन डा बीo केo चौहान के सहयोग से 80 पैकेट रोटी सब्जी का वितरण किया. 

वहां उपस्थित यात्रियों में एक ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब द्वारा रात्री में भूखों को भोजन उपलब्ध कराना अविश्वसनीय रूप से सार्थक है.                              

अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता कहते हैं, अगर पूरा समाज हाथ पकड़कर थोड़ा भोजन दान करने का फैसला करता है, तो कोई भी भूखा नहीं सोएगा. साथ ही लोगों को इस पहल में अपना योगदान देने के लिए आह्वान किया.

         

इस अवसर पर क्लब के सचिव आयुष कुमार ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने आज नववर्ष पर इस संकल्प के साथ भोजन वितरण किया है कि क्लब के सदस्य पूरे वर्ष इस कार्यक्रम को चलाते रहेंगे जिससे कोई यात्री भूखे नही रहे.

   

इस अवसर पर चंदन कुमार , अभिषेक कुमार विश्वजीत कुमार, आदित्य प्रकाश,शशिभूषण कुमार आदि ने अपना योगदान दिया.

Bettiah

Dec 30 2023, 13:13

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज की अहम भूमिका ‍"पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 

बेतिया: आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को आजाद हिंद फौज के संस्थापक महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारत की धरती पर पहली बार भारतीय ध्वज फहराया जाने की 80वीं वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था ‍"भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज की आम भूमिका"। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शहनवाज़ अली डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस रासबिहारी बोस कैप्टन मोहन सिंह कैप्टन शाहनवाज आजाद हिंद फौज के सैनिकों अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से

 लगभग 80 साल पहले, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान निकोबार के साउथ पॉइंट क्षेत्र में भारतीयध्वज फहराया था। सुभाष चंद्र बोस ने रासबिहारी बोस कैप्टन मोहन सिंह के सहयोग से 1942 में आजाद हिंद फौज की स्थापना पूर्वी एशिया के जापान में हजारों युद्ध बंदियो‌ के सहयोग से किया था।

स्मरण रहे कि आठ दशक पूरे हो गए हैं जब भारतीय ध्वज पहली बार भारतीय धरती पर फहराया गया था । आज, उसी स्थान पर एक ध्वज स्तंभ है, जहां कोई भी भारतीय ध्वज को हमेशा गर्व से लहराता हुआ देख सकता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 150 फीट की ऊंचाई पर स्थित, फ्लैग पॉइंट पोर्ट ब्लेयर में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। 

पोर्ट ब्लेयर, भले ही यह भारत की मुख्य भूमि से बहुत दूर स्थित है, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक था। सेल्युलर जेल, जिसे काला पानी के नाम से भी जाना जाता है, एक पूर्व ब्रिटिश औपनिवेशिक जेल थी।कई राजनीतिक कैदियों (स्वतंत्रता सेनानियों) को यहां निर्वासित किया गया था। सबसे उल्लेखनीय लोगों में दीवान सिंह कालेपानी, योगेन्द्र शुक्ला, बटुकेश्वर दत्त, शदान चंद्र चटर्जी, सोहन सिंह, हरे कृष्ण कोनार, शिव वर्मा, अल्लामा फजले हक खैराबादी , मौलवी अलाउद्दीन, नजरतुल मअरीफ, अहमतदुल्लाह एवं सुधांशु दासगुप्ता जैसे अनेक नाम शामिल हैं।

Bettiah

Dec 27 2023, 19:18

रोट्रेक्ट क्लब के आदित्य ने अपना रक्त देकर बचाई रोहित की जान


गौनाहा : आज रोटरी क्लब की युवा शाखा रोट्रेक्ट क्लब के कोषाध्यक्ष आदित्य प्रकाश ने अपना रक्तदान कर मटिहानी(गौनाहा) के रोहित कुमार की जान बचाकर मानव धर्म का बेमिसाल काम किया है.

    

क्लब के अध्यक्ष सुमीत कुमार ने बताया कि मटिहानी(गौनाहा) के रामेश्वर महतो के पुत्र रोहित कुमार अपने मोटरसाइकिल से अपने निजी काम से नरकटियागंज आ रहा परंतु एक मोड़ पर अपना संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिसके कारण अधिक रक्त बह जाने उसकी स्थिति चिंताजनक हो गई.तभी रोट्रेक्ट क्लब के पूर्व सचिव प्रिंस कुमार को इसकी जानकारी मिली.

जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने क्लब की सूचना दी कि रोहित कुमार को A+ ग्रुप की रक्त को आवश्यकता है.पता लगाते ही क्लब के कोषाध्यक्ष आदित्य प्रकाश ने अपना रक्तदान रोहित की जान बचाई.जिसके लिए रोहित के पिता जी के साथ गांव के लोगों ने आदित्य के साथ क्लब की आभार व्यक्त किया.

     

क्लब के सचिव आयुष कुमार ने सूत्रों को बताया कि हमारी क्लब हमेशा ही सामाजिक,और चिकित्सीय क्षेत्र में सहयोग के लिए हमेश तत्पर रहता है.

Bettiah

Dec 27 2023, 16:35

रेलवे ट्रैक हटाता देख अमोलवा स्टेशन पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।

गौनाहा,संवाददाता:-अमोलवा स्टेशन पर दुसरे ट्रैक को हटाते देख वहां के लोग गोलबंद हो गए। स्थानीय लोगों व रेलवे कर्मचारियों के बीच बातचीत होने के बाद फिर से कार्य शुरू किया गया।

अमोलवा निवासी विश्वनाथ पासवान, मुरारी तिवारी, लाल बहादुर ठाकुर, दिलीप सिंह, विपीन साह आदि ने बताया कि सुबह सुबह देखा गया की अमोलवा स्टेशन पर बिछाई गई दुसरे रेलवे ट्रैक को हटाया जा रहा है। लोगों के आक्रोश के कारण काम रोकना पड़ा। डीआरएम के साथ लोगों का फोन पर बातचीत होने के बाद दोनों साइड को जोड़ने वाली ट्रैक को हटाया गया। विदित हो कि 29 दिसंबर को अमोलवा से गौनाहा तक स्पीड ट्राएल करना है।

सुरक्षा के द्रष्टी से दोनों साईड को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक को हटाया जा रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण कार्य रोकना पड़ा था। 29 दिसंबर को डीआरएम से यहां के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल मुलाकात करा कर वस्तु स्थिति से अवगत होगी। माधोपुर मुखिया मंजुला मिश्रा ने बताया की जनप्रतिनिधियों के आर्थिक प्रयास के बाद अमोलवा को पुर्ण स्टेशन का दर्जा मिला है।

अब रेलवे के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत रेलवे ट्रैक को उखाड़ कर विकाश के कार्य को तहस नहस किया जा रहा है। जो घोर निंदनीय है। यह अमोलवा स्टेशन को हाल्ट बनाने की साज़िश है। मौके पर सुचना मिलने ही गौनाहा थाना व आरपीएफ के जवान पहुंच कर मामले को शांत कराया।

Bettiah

Dec 27 2023, 16:33

फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी को सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने की पुस्तक भेंट।

गौनाहा,संवादसूत्र:-भारतीय फिल्म जगत के जाने माने कलाकार व पश्चिम चंपारण के सीने अभिनेता मनोज वाजपेयी को अपने पैतृक गांव बेलवा पहुंचने पर उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है।

बुधवार को पुरुषोत्तमपुर मुजफ्फरपुर से आए बागवानी मिशन के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार उनके पैतृक गांव बेलवा पहुंचकर सिने अभिनेता मनोज वाजपेयी को "गीता तेरा ज्ञान अमृत" नामक पुस्तक भेट की। जिसे पाकर वे काफी खुश हुए। दीपक कुमार द्वारा फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी को पर्यावरण की सुरक्षा एवं शाही लीची का स्वाद चखने के लिए लीची का एक फलदार पौधा भेंट किया।

जिसे उनके आवास कैंपस में लगाया गया है। उनके आवास पर उनके साथ सेल्फी लेने व फोटो खिंचवाने के लिए लोग काफी आतुर थे। सीधे-साधे व अच्छे स्वभाव वाले फिल्म अभिनेता लोगों से भोजपुरी में भी बातें करते थे। बेलवा का इर्द-गिर्द गांव बाजार व स्टेशन की व्यवस्था देखकर उन्होंने कहा कि अब गौनाहा प्रखंड में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। यहां की मिट्टी से मुझे काफी लगाव है। जब भी मुझे समय मिलता है तो यहां आकर लोगों से मिलकर काफी खुश होता हूं।

Bettiah

Dec 27 2023, 16:30

28 जनवरी से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन

मझौलिया मोतीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम परिसर में अगामी 28 जनवरी से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

जिसका निरीक्षण डॉ एस कुमार ने बुधवार को किया। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट की देखरेख करने वाले सदस्यों को पीच से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दी। साथ ही गाईड लाईन जारी किया।

उन्होंने बताया कि  आदित्य सेवा सदन के सौजन्य से लगातार 3 वर्षों से आयोजित की जा रही है। साप्ताहिक क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच परसा , हरपुर एवं गढ़वा के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी के द्वारा की जाएगी।

मौके पर राजन कुमार, प्रदीप कुमार सिंह ,गोलू कुमार श्रीवास्तव, प्लांटी पांडेय ,विजय कुमार ,विक्की कुमार ,सुद्दू कुमार ,हसीमुल्लाह अंसारी ,विकी कुमार आदि उपस्थित थे।

Bettiah

Dec 26 2023, 20:06

सैकड़ों वर्षों के इतिहास में बेथलेहम में पहली बार शहर ने क्रिसमस नहीं मनाया। फिलिस्तीन की स्वाधीनता एवं सामाजिक एकता का दिया संदेश।

अंतर्राष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शहनवाज़ अली डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप पवित्र क्रिसमस के अवसर पर फिलिस्तीन इजराइल युद्ध में मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं 25 दिसंबर 2023, क्रिसमस दिवस पर बेथलहम का जश्न काफी फीका रहा, क्योंकि शहर ने आम नागरिक को पूजा स्थलों राहत शिविरों अस्पतालों स्कूलों महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों पर बमो एवं मिसाइलों से हमलो के विरोध सामाजिक एकजुट दर्शाते हुए यीशु के जन्म का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया था, जिनके बारे में माना जाता है कि उनका जन्म इसी स्थान पर हुआ था। कब्जे वाले वेस्ट बैंक में क्रिसमस का दिन जेनिन शरणार्थी शिविर पर हमले और कई गिरफ्तारियों के साथ शुरू हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों , सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन एवं मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ी जमीला साफी रामल्ला के अनुसार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, बेथलहम एक भूतिया शहर जैसा दिखता है। क्रिसमस के बीच यीशु के जन्मस्थान बेथलहम में सन्नाटा‌ था।

पूरी दुनिया आज क्रिसमस के जश्न में डूबी हुई है। हालाँकि, ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलेहम में सन्नाटा पसरा हुआ है। सैकड़ों साल के इतिहास में 2023 में पहली बार प्रभु यीशु की जन्मस्थली बेथलेहम में क्रिसमस डे पर कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

शहर के अधिकारियों ने इज़राइल-हमास युद्ध के कारण उत्सव न मनाने का निर्णय लिया। बेथलहम की सड़कें, जो आमतौर पर उत्सव की रोशनी से सजी होती हैं और छुट्टियों की खुशियों से भरी रहती थी, खामोश थीं क्योंकि इज़राइल ने गाजा पट्टी पर बमबारी अभियान और जमीनी आक्रमण जारी रखा था।

Bettiah

Dec 25 2023, 16:12

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता पंडित मदन मोहन मालवीय की 162 वी एवं भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह

 

बेतिया : आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की 162वी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेतिया पश्चिमी चंपारण में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक सह चंपारण सत्याग्रह में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण बेतिया पश्चिमी चंपारण में कराया जाए। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शहनवाज़ अली, डॉ अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म आज ही के दिन 25 दिसंबर 1861 ई को हुआ था। वे भारत के पहले और अन्तिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया था।  

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी वाजपेयी का जन्म आज से 99 वर्ष पूर्व 25 दिसंबर 1924 ई0 को हुआ था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं कवि थे। जिन्होंने भारत के 10वें प्रधान मंत्री के रूप में तीन बार सेवा की , पहली बार 1996 में 13 दिनों की अवधि के लिए, फिर 1998 से 1999 तक 13 महीने की अवधि के लिए, उसके बाद 1999 से 2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए चुने गए थे।

Bettiah

Dec 24 2023, 17:16

पुलिस पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मझौलिया : स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि विगत छठ पर्व के एक दिन पूर्व भलुई गांव में होशील शर्मा एवं इनके परिजनों द्वारा अपने ही पट्टीदारों को मारा पीटा जा रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी इन लोगों द्वारा हमला कर दिया गया।जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज है।जिस मामले में एक आरोपी संतोष शर्मा को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

दूसरा आरोपी होशिला शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरांत जेल भेज दिया गया है।