Balrampur

May 16 2024, 17:28

व्यापारी हितों की बात केवल भारतीय जनता पार्टी में होती है:नितिन अग्रवाल

तुलसीपुर (बलरामपुर) स्थानीय तुलसीपुर देवीपाटन के मधुरिमा इन होटल में आज प्रदेश के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया श्री अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा की 2024 के संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साकेत मिश्रा तथा विधानसभा उपचुनाव गैसडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की और केंद्र की डबल इंजन की सरकार में जिस तरीके से व्यापारी हित की बात की गई है उसे तरीके से अन्य सरकारों में व्यापारी हित की बात नहीं की जा रही थी पहले व्यापारियों से गुंडई होती थी जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है तब से व्यापारियों के साथ कोई गुंडागर्दी नहीं हो रही है ।

इसके साथ उन्होंने ही बताया कि 2024 में 400 पर के नारे के साथ उन्होंने कहा कि व्यापारी भारी से भारी संख्या में पूरे देश के व्यापारी केंद्र की सरकार बनने पर अग्रसर दिखाई पड़ रहे हैं इस बीच भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने भी व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा जब पूरे देश में 400 प!र की सरकार आ रही है तो क्या बलरामपुर में भाजपा प्रत्याशी अपार मतों से जीत के जाएंगे वहीं राहुल राज रस्तोगी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जनपद बलरामपुर के प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 400 पर की सरकार 2024 में दिखाई पड़ रही है ।

वहीं उप चुनाव गैसडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार शैलू सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी एकजुट है और एकजुट रहेंगे क्योंकि व्यापारी जानते हैं कि कि सरकार में व्यापारियों का हिट उक्त कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव गुप्ता जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ने किया इस मौके पर अनिल कुमार लiट सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी तुलसीपुर रिंकू अग्रवाल रवि अग्रवाल सत्यनारायण मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर राम जी आर्य अध्यक्ष व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट दिनेश सोनी मिथिलेश सोनी चंद्रमणि तिवारी पंकज कनोडिया सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी सम्मेलन में लोग एकजुट रहेl

Balrampur

May 16 2024, 16:49

निर्वाचन कार्य के दृष्टिगत प्रधानाचार्य व शिक्षक विद्यालय में रहेंगे उपस्थित

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जनपद में मतदान बूथ बनाए गए समस्त परिषदीय विद्यालय , सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय , इंटर कॉलेज में दिनांक 16 मई से मतदान की तिथि तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

इस दौरान निर्वाचन कार्य के दृष्टिगत विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहेंगे तथा निर्वाचन से जुड़े कार्यों को संपन्न करेंगे।

Balrampur

May 16 2024, 16:48

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 व पुण्यतिथि मनाने की तैयारी

बलरामपुर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि 27 मई व श्रद्धांजलि सभा को स्थानीय में सभागार में मनाई जाएगी। जिसमें तहसील बलरामपुर तहसील उतरौला तथा तुलसीपुर तहसील के पत्रकार व बलरामपुर तहसील के पत्रकार भाग लेंगे ।

उक्त जानकारी बलरामपुर जिला के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने देते हुए बताया कि पुण्यतिथि पर तथा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्य सहित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

श्री मिश्र ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी श्री मिश्र ने बताया कि प्रदेश से आई सूचना के अनुसार स्वर्गीय बाबू बालेश्वर जी के प्रतिमा का अनावरण बलिया में किया जाएगा उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिनंदन जैन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा दी गई है।

Balrampur

May 15 2024, 17:55

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिशुनपुर टनटनवा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की

बलरामपुर ।पचपेड़वा बलरामपुर लोकसभा श्रावस्ती 58 व गैसडी उपचुनाव के मद्दे नजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया।

सर्वप्रथम मंच पर आसीन गठबंधन के विधायक इंद्राणी वर्मा पूर्व विधायक अनवर महमूदअनवर हाशमी बैजनाथ दुबे अब्दुल मसूद खान जगराम पासवान

धर्मेंद्र कुमार पांडे अनुज कुमार सिंह मसूद आलम मोहम्मद उमर रामसागर अकेला को सम्मान देते हुए सभा का शुभारंभ किया।

अखिलेश यादव भारी जनसभा को देख गदगद हुए उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी जनसंख्या में पधारे बुजुर्ग ,महिलाएं ,बहने ,नौजवान साथी और पत्रकार बंधुओ में इस जनसभा में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए सपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करता हूं श्री यादव ने इस क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए अपने पिता श्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में जहां काफी काम कराए हैं वहीं अपने लोगों को भी बनाया है ।

जिसमें प्रत्याशी राकेश यादव के पिता पूर्व मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव सहित कई नेताओं का भी नाम लिया उन्होंने कहा कि डॉक्टर शिव प्रताप यादव जनता की सेवा करते रहे और बीच में ही वह नहीं रहे अब उनकी जगह उनके पुत्र राकेश यादव आपकी सेवा करेंगे श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा ने जो काम किया है उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता उन्होंने नेशनल हाईवे सहित कई बड़े कार्यो को गिनते हुए कहा कि यह राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं का सपना था कि देश को आगे बढ़ाया जाए उन्होंने श्रावस्ती बलरामपुर की जनता पर भरोसा जताते हुए सपा प्रत्याशी चौधरी रामसरोवर वर्मा सांसद प्रत्याशी वह विधायक प्रत्याशी राकेश यादव को भारी मतों से विजई बनाकर सांसद व विधानसभा में भेजने का वादा कराया जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके।

Balrampur

May 15 2024, 15:40

12 विकल्पों में से कोई भी पहचान पत्र है तो डाल सकेगें वोट: जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह

बलरामपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाओं को वोटर पर्ची नहीं मिली है वे मतदाता बिल्कुल परेशान न हों। उन्होने कहा कि वोटर पर्ची सिर्फ मतदाताओं और कार्मिकों के सहयोग के लिए होती है जिससे वोट जल्दी डाला जा सकता है परन्तु ऐसे कोई भी मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में है, वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए बारह विकल्पों में से कोई भी विकल्प लेकर जाने पर बिना पर्ची के भी वोट डाल सकेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए विकल्पों के बारे में कहा कि मतदाता पर्चीं मतदाता पहचान पत्र खो जाने अथवा न होने की दशा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य अथवा केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए ।

फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंकों या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचानपत्र (पैनकार्ड), आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉबकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची में से कोई एक विकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिए गए 12 विकल्पों में कोई भी पहचान पत्र के साथ मतदाता बूथ पर जाएं और अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

Balrampur

May 15 2024, 14:02

माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण एमपीपी इंटर कॉलेज में हुआ संपन्न

बलरामपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष सकुशल पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जनरल ऑब्जर्वर किशोर कुमार (आई. ए. एस.) द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित माइक्रोऑब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर उनके निर्वाचन सम्बन्धी कर्तव्यों के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर तैनात माइक्रो आब्जर्वर मतदान के दिन सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे तथा अपने दायित्व एवं कार्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे ।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी उपस्थित रहे।

Balrampur

May 15 2024, 14:01

चुनाव के दौरान अवैध शराब, धनबल के प्रयोग पर कड़ाई से लगाए रोक , चुनाव में धनबल का प्रयोग , अवैध शराब, रेवड़िया बांटने वालो विरुद्ध होगी कड़ी करव

बलरामपुर श्रावस्ती।लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , प्रलोभन मुक्त संपन्न कराए जाने हेतु डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में धनबल का प्रयोग , अवैध शराब, नकदी आदि के प्रयोग पर कड़ाई से रोक लगाई जाने को 36 उड़नदस्ता , 42 स्थाई निगरानी टीम तथा प्रवर्तन एजेंसी (आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नारकोटिक विभाग) 24 घंटे सक्रिय है।

उड़नदस्ता टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं नकदी अवैध , अवैध शराब आदि की शिकायत पर 100 मिनट के अंदर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

जनपद की सभी सीमाओं पर चेक पॉइंट पर 36 स्थाई निगरानी टीम द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है , स्थाई निगरानी टीम द्वारा वाहनों की सघन जांच करते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्रियों पर नजर रखी जा रही है।

इसके अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीम द्वारा प्रत्याशियों के जनसभा एवं रैली आदि पर नजर रखी जा रही है एवं परमिशन के अनुसार ही जनसभा एवं रैली का आयोजन हो इसकी निगरानी की जा रही है।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर धर पकड़ करते हुए कुल 2571 लीटर शराब जब्त की गई है।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 3431 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने वन विभाग एवं पुलिस विभाग तथा अभिसूचना के सभी इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी रखते हुए नारकोटिक एवं ड्रग आदि का मूवमेंट ना हो यह सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , भयमुक्त , प्रलोभनमुक्त , समावेशी चुनाव संपन्न कराने को दृढ़संकल्पित है , धन शबल का प्रयोग, अवैध मदिरा आदि से चुनाव की गरिमा को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Balrampur

May 14 2024, 16:27

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह का एक और नवाचार, मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कार्मिकों, सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेगी मेडिकल टीम

बलरामपुर । भीषण गर्मी के बीच आगामी 20 मई को गोंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा उतरौला एवं 25 मई को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती के लिए होने वाले मतदान के दिन मतदान कार्य में लगे मतदान कार्मिकों , सुरक्षा बलों एवं मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओ का स्वास्थ्य ना बिगड़े या चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने एक और नवाचार करते हुए वृहद तैयारी की है और प्रत्येक मतदान केंद्र पर मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए हैं। 

   जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्र जहां पर तीन या उससे अधिक मतदेय स्थल है वहां पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, ऐसे मतदान केंद्र जहां पर दो से तीन मतदेय स्थल है वहां पर एएनएम तथा जिस मतदान केंद्र पर एक ही बूथ स्थापित है वहां पर आशा के द्वारा आकस्मिकता की स्थिति में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

  मतदान केंद्रों पर तैनात मतदान कार्मिकों, सुरक्षा बलों, माइक्रो ऑब्जर्वर, बीएलओ आदि पर आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए मतदान केंद्रों को निकट के प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ जोड़ा गया है जहां पर तैनात चिकित्सा अधिकारी का मोबाइल नंबर सभी मतदान कार्मिकों जिनकी मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई है, उनके पास उपलब्ध रहेगा जिससे इमरजेंसी की स्थिति में  उनसे संपर्क कर चिकित्सा सेवा ली जा सके।

  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र अथवा बूथ पर तैनात कर्मी के पास पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल एवं आकस्मिक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है तथा प्रत्येक ब्लॉक में एक से दो मोबाइल मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। हर ब्लॉक में एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जो अपर जिलाधिकारी के साथ तैनात रहेंगे तथा चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता से संबंधित स्थिति का पर्यवेक्षण कर उन्हें स्थिति से अवगत कराते रहेंगे। 

   मतदान के दिन एंबुलेंस चिन्हित हॉटस्पॉट पर एलोकेट रहेगी जिससे इमरजेंसी के दौरान जल्द से जल्द एंबुलेंस पहुंच सकेगी। इसके अलावा आरबीएसके टीम मोबाइल मेडिकल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेगी जो किसी भी हेल्थ इमरजेंसी में क्विक रिस्पॉन्स का काम करेगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मतदान के दिन हमारे किसी भी मतदान कार्मिक सुरक्षा बल या मतदान कार्य में लगे हर अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले सम्मानित मतदाताओं के लिए भी आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए भी समुचित प्रबंध रहेगा और मतदाताओं के लिए भी इमरजेंसी मेडिकल सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

Balrampur

May 13 2024, 17:22

महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदान जरूर किए जाने को किया जा रहा है जागरूक , दिलाई जा रही है मतदान की शपथ

बलरामपुर।लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वृहद मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा टोली बनाकर घर घर जाकर आम जनमानस को मतदान का महत्व बताया गया तथा भयमुक्त , प्रलोभन मुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया गया।

इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आम जनमानस को मतदान की शपथ दिलाई गई ।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में बाल संसद के गठन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता रैली निकाल मताधिकार का प्रयोग किए जाने को जागरूक किया जा रहा है।

Balrampur

May 13 2024, 15:01

कई दिनों से गायब बहू को ढूंढने नेपाल से आए सरजू प्रसाद रामेश्वर की लाश देवीपाटन जूनियर हाई स्कूल के पीछे गड्ढे में मिली

तुलसीपुर बलरामपुर ।तीन दिनों से लापता बहू को ढूंढने नेपाल से आए सरजू प्रसाद रामेश्वर की लाश देवीपाटन स्थित जूनियर हाई स्कूल के पास और रेलवे लाइन के बीच गड्ढे में पाई गई मृतक का भाई गैसडी के जमुनी कला गांव में निवासी राधेश्याम ने बताया कि सरयू प्रसाद नेपाल में अपने नानी का धन मिला था और वह नेपाल के ननिहाल में ही रहकर अपना कारोबार करते थे उनके बेटे व बहू जमुंनी कला गांव में ही रहते हैं ।

राधेश्याम ने बताया कि चार दिन पूर्व सरजू प्रसाद की बहू अचानक लापता हो गई काफी खोजने पर जब नहीं मिली तो तीन दिवस पहले खोजने के लिए यहां आए जहां वे देवीपाटन की तरफ भी खोजने गए जहां उनकी लाश पार्वती मंदिर के पुजारी को दिखाई थी जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी

प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही जानकारी हो पाएगाl