Baliya

9 hours ago

बलिया विश्व हिंदू परिषद ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु कसी कमर बैठक सम्पन्न

संजीव सिंह बलिया।शत प्रतिशत मतदान हेतु विश्व हिन्दू परिषद ने कसी कमर: बलिया में 1जून को है मतदान।

विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रहित में समर्पित मतदाता जनजागरण संत यात्रा का आयोजन किया गया I यह यात्रा नगर स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर बलिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए हनुमानगंज में समाप्त हुई I यह राष्ट्रहित में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु संत यात्रा जिले के विभिन्न ब्लॉको से होते हुए पूरे 10 दिनों तक अनवरत रहेगी I

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह विनय जी भाईसाहब ने कहा कि किसी भी राष्ट्र एवं संस्कृति को जीवंत रखने में लोकतन्त्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है और बिना लोकतंत्र के समाज दिशाहीन हो जाती है I यहाँ तक कि संसार में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था का प्रारंभ भी भारत में हुआ था जो कि महाभारत काल से संबंधित है और लोकतंत्र के हित में समस्त समाज को अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए I जिससे हम सभी भारतवासी अपने राष्ट्र को सदैव की भाँति सशक्त बना सके I

विश्व हिन्दू परिषद के नगर के जापलिनगंज स्थित कार्यालय में संतों का सम्मेलन एवं अभिभाषण हुआ I इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय राजेश जी ने कहा कि राष्ट्र के सही नेतृत्व एवं उच्च मार्गदर्शन हेतु मतदान आवश्यक होता है जिसके निमित्त विश्व हिन्दू परिषद ने राष्ट्र को समर्पित शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जनजागरण संत यात्रा का आयोजन किया है I इस बार राष्ट्र हित में सदैव की भाँति ही कमर कस रखी है I

महंत सुजीत दास जी महाराज ने कहा कि दान तीन प्रकार के होते हैं- रक्तदान, कन्यादान और मतदान I रक्तदान से हम सभी किसी के जीवन की रक्षा करते हैं, कन्यादान से किसी के जीवन को बसाते है लेकिन मतदान के माध्यम से हम सभी अपने राष्ट्र के हित में उच्च नेतृत्व का चयन करते हैं I किसी भी राष्ट्र एवं संस्कृति के सशक्तीकरण में कुशल नेतृत्व का महत्वपूर्ण योगदान होता है कुछ वर्ष पूर्व हमारे मतदान के परिणाम चर्चित राममंदिर का विषय अपने परिणाम को पहुंचा I

उक्त मतदाता जागरण संत यात्रा में जिला कार्याध्यक्ष सुनील जी जिला मंत्री भानू , अजय श्रीवास्तव, जितेंद्र ठाकुर, मनोज जी, कृष्णा , मारूति नन्दन तिवारी, डॉ डी के सिंह, सुजीत महाराज, दर्दर मुनि , शशिकांत तिवारी, बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता, सुनील पाण्डेय, भारती सिंह, डॉ सुनील, सनक पाण्डेय, सत्येन्द्र वीर सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, मनोज सिंह, विनोद , राजू पटेल, अरुण सिंह, शिवम, रितेश, रिशु आदि उपस्थित रहे I

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे एवं संचालन जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता ने किया I

Baliya

May 16 2024, 18:36

बलिया के रसड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई स्कूटी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली

संजीव सिंह बलिया । बलिया में मतदान 1जून को होगा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली : रसड़ा बलिया मतदाता जागरूकता के तहत बुधवार दिनांक १५ मई २०२४ को अमर शहीद इंटर कॉलेज से रसडा के उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतू एक विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह रैली भगत सिंह मोड़ से प्रारम्भ होकर कोटवारी मोड़,मुख्य बाजार, हिता के पूरा, चंद्रशेखर आजाद चौराहा, प्यारेलाल चौराहा आदि स्थानों से घूमते हुए शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज प्रांगण में सम्पन्न हुईं। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी माघवेद्र पाण्डेय ने शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की उक्त रैली का नेतृत्व महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी चौधरी महामंत्री किरण यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन जौहरी संयुक्त मंत्री अनुराधा सिंह एवं सुनीता यादव ने किया।

Baliya

May 16 2024, 18:21

बलिया और सलेमपुर में चौदह प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

संजीव सिंह, बलिया। लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गई है। बलिया संसदीय क्षेत्र से भरे गए 22 में से नौ व सलेमपुर के 14 में से पांच प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया है।बलिया लोकसभा क्षेत्र से 22 और सलेमपुर से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। सलेमपुर और बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेक्षक मोहम्मद अली शिहाब, हरबंश सिंह ब्रैस्कोन, निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार और ओजस्वी राज की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच बुधवार देरशाम तक की गयी। जांच में बलिया लोकसभा क्षेत्र के नौ और सलेमपुर के पांच उम्मीदवारों का पर्चा अपूर्ण होने के कारण खारिज हो गया है।

बलिया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन प्रपत्रों की जांच में सही मानक के अनुसार जिनके नामांकन वैध पाए गए उनमें भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर, समाजवादी पार्टी से सनातन पांडेय, बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंण, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से रविकांत सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से अवधेश वर्मा, आजाद समाज पार्टी से सूर्यबली प्रसाद एवं अशोक कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार, सुमेश्वर, रंजना, मणिंद्र और शेषनाथ राम निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन प्रपत्रों की जांच के उपरांत भारतीय जनता पार्टी से रविंद्र कुशवाहा, समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर, बहुजन समाज पार्टी से भीम राजभर, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जय बहादुर चौहान, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्रीकृष्ण, अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से श्री नारायण मिश्र, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से सूर्य प्रकाश गौतम और निर्दलीय अमरेश ठाकुर व सद्दाम के पर्चे वैध पाए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बलिया लोकसभा क्षेत्र से पर्चा खारिज होने वालों में राष्ट्रीय समाज दल से ओमप्रकाश पांडेय, एकम सनातन भारत दल से अजीत कुमार तिवारी, राष्ट्रीय उदय पार्टी से राजकुमार, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से डॉक्टर अवधेश चौधरी, भारतीय जननायक पार्टी से वैभव सिंह, नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से प्रीतमदेव रमाशंकर राजभर एवं अवधेश उपाध्याय चंद्रभान और निर्दल नवीन कुमार राय हैं।सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि जिनका नामांकन पत्र खारिज हुआ, उनमें जनता समता पार्टी से कालिका तिवारी, समझदार पार्टी से अवधेश सिंह एवं बृजभूषण चौबे, सुनील कुमार आदर्श और निर्दलीय शशिकांत हैं।

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि नामांकन फार्म देते समय सभी प्रपत्रों के साथ चेकलिस्ट दिया गया था। जिन्होंने चेकलिस्ट के अनुसार फार्म कम्पलीट रूप से नही भरकर जमा किया था, उनके फार्म को रिजेक्ट करते हुए निरस्त किया गया है। नामांकन पत्रों की पूरी स्क्रूटनी प्रक्रिया सीसीटीवी कवरेज के साथ वीडियोग्राफी के आवरण में सम्पन्न हुई। स्क्रूटनी कार्य में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी 17 मई को अपरान्ह तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

Baliya

May 16 2024, 09:13

महंथ कौशलेंद्र गिरि जी के नेतृत्व में राधिका मैरेज हाल रसड़ा में भव्य मतदाता जागरूकता सम्पन्न

संजीव सिंह बलिया ।रसड़ा: आज सायं श्री नाथ जी मठ के महन्थ कौशलेंद्र गिरी जी महाराज के नेतृत्व में राधिका मैरिज हाल रसड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मंत्री आदरणीय गोविंद शुक्ल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाल्मीकि त्रिपाठी , घोसी लोकसभा प्रत्याशी डा० अरविन्द राजभर ,विधानसभा प्रभारी बृजभान चौहान , विधानसभा संयोजक प्रेमचंद सिंह, नुक्कड़ सभा संयोजक दिनेश सिंह गोधन जी, अवधेश सिंह, मयंक शेखर, शिवेंद्र बहादुर सिंह , पूर्व चेयरमैन बशिष्ठ नारायण सोनी जी, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह रहे।

इसके अलावा जिला मंत्री सतवीर सिंह मंटु , महन्थ अजय गिरी , विधानसभा विस्तारक आशु तिवारी , मंडल अध्यक्ष पूर्वी निखिल त्रिपाठी , चोगड़ा मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा , चिलकहर मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार ,नगर अध्यक्ष संदीप सोनी , महिला मोर्चा की रागिनी सिंह,डा० मृदुला श्रीवास्तव , मनोरमा सिंह , सुनीता कुशवाहा, छात्र नेता इंद्रजीत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह , रुद्र प्रताप सिंह , विधानसभा आई संयोजक अविनाश सोनी, दिलीप मद्धेशिया, संतोष आर्य, हर्ष नारायण सिंह, किसान नेता ठाकुर मंगल सिंह ,संजय जायसवाल, अविनाश सिंह युवा मोर्चा, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज कक्कू , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष पाण्डेय जी,आई टी विभाग विधानसभा सह संयोजक सुर्य सहाय पाण्डेय सहित हजारो देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Baliya

May 15 2024, 21:10

महंथ कौशलेंद्र गिरि जी के नेतृत्व में राधिका मैरेज हाल रसड़ा में भव्य मतदाता जागरूकता सम्पन्न

संजीव सिंह बलिया ।रसड़ा: आज सायं श्री नाथ जी मठ के महन्थ कौशलेंद्र गिरी जी महाराज के नेतृत्व में राधिका मैरिज हाल रसड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन हुआ ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मंत्री आदरणीय गोविंद शुक्ल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाल्मीकि त्रिपाठी , घोसी लोकसभा प्रत्याशी डा० अरविन्द राजभर ,विधानसभा प्रभारी बृजभान चौहान , विधानसभा संयोजक प्रेमचंद सिंह, नुक्कड़ सभा संयोजक दिनेश सिंह गोधन जी, अवधेश सिंह, मयंक शेखर, शिवेंद्र बहादुर सिंह , पूर्व चेयरमैन बशिष्ठ नारायण सोनी जी, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह , जिला मंत्री सतवीर सिंह मंटु , महन्थ अजय गिरी , विधानसभा विस्तारक आशु तिवारी , मंडल अध्यक्ष पूर्वी निखिल त्रिपाठी , चोगड़ा मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा , चिलकहर मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार ,नगर अध्यक्ष संदीप सोनी , महिला मोर्चा की रागिनी सिंह,डा० मृदुला श्रीवास्तव , मनोरमा सिंह , सुनीता कुशवाहा, छात्र नेता इंद्रजीत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह , रुद्र प्रताप सिंह , विधानसभा आई संयोजक अविनाश सोनी, दिलीप मद्धेशिया, संतोष आर्य, हर्ष नारायण सिंह, किसान नेता ठाकुर मंगल सिंह ,संजय जायसवाल, अविनाश सिंह युवा मोर्चा, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज कक्कू , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष पाण्डेय जी,आई टी विभाग विधानसभा सह संयोजक सुर्य सहाय पाण्डेय सहित हजारो देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Baliya

May 15 2024, 20:10

शिक्षक को पित्रृ शोक

संजीव सिंह बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया के ब्लाक अध्यक्ष के साथ ही जिला संघटन में जिला उपाध्यक्ष शिक्षक नेता सुनील सिंह के पिता डाक्टर गोरख‌ नाथ सिंह का थोड़ी देर पहले वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार रात्रि में ही वाराणसी में ही किया जायेगा।

शिक्षक नेता के पिताजी के देहांत की खबर सुनते ही उनके आवास देवकी छपरा,रानीगंज में शिक्षकों का हुजूम टूट पड़ा । शिक्षक नेता के पिताजी पर मर्माहत दुःख ब्यक्त किये जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, राजेश पांडेय,अजय मिश्रा, अजीत सिंह एवं बैरिया के गणमान्य शिक्षक आदि ।

Baliya

May 15 2024, 19:53

बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने नीरज शेखर के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद

संजीव सिंह बलिया। बलिया में लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होना है।यहाँ चुनावी रणभूमि पूरी तरह से तैयार है।एक जून को होने वाली वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक

दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।

भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के पक्ष में बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा " मंटन" जनता के बीच निरंतर पहुंच रहे है।बुधवार को बैरिया विधानसभा के सावन छपरा मिर्जापुर जगदेवां ढाही सहित लगभग एक दर्जन गांवों में भ्रमण कर जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए आशीर्वाद मांगा। जनता के बीच उन्होंने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धि बताते हुए नीरज शेखर को दिल्ली भेजने की पुरजोर सिफारिश की।

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा की धारा को और प्रबल करने के लिए नीरज शेखर का दिल्ली में बतौर लोकसभा सांसद रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैरिया विधानसभा में जाति की बंदिशें टूट गई है।बैरिया की जनता जाति को धत्ता बता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर रही है।कहा कि बीजेपी इस बार जीत का हैट्रिक लगाएगी।कहा कि बलिया की जनता उत्साह और उमंग के साथ नीरज शेखर को भारी बहुमत से जिताने में लगी हुई है।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने तथा भारत को वैश्विक क्षितिज पर दैदीप्यमान करने के संकल्प से सभी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को परिचित कराया।

साथ ही उन्होंने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रवादी विचार से लोगों को परिचित कराते हुए लगातार तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।

Baliya

May 15 2024, 17:19

बलिया में ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े तीन ट्रक खलासियों को रौंदा, मौके पर ही मौत

बलिया। शहर से सटे जलालपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को हाइड्रोलिक की मदत से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया।

सदर कोतवाली के जलालपुर में सड़क पर बालू मंडी लगती है। रात में तीन चार बालू लदी ट्रकें खड़ी कर उनके चालक व खलासी सड़क के किनारे बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान माल्देपुर से शहर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे बीस चक्का ट्रेलर ने खड़ी ट्रकों को रगड़ते हुए टक्कर मार दिया। इसमें तीन खलासी के परखच्चे उड़ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को देख चालकों में कोहराम मच गया। उधर, ट्रेलर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर व ट्रक के नीचे शव को बाहर निकालने के लिए लिए घण्टों प्रयास के बाद हाइड्रोलिक मंगाकर शवों को बाहर निकाला। शव क्षत-विक्षत हो गए थे। घटना में मरे गुड्डू यादव (26) मोहित यादव (24) नवाडेरा डुमरांव व जितेंद्र यादव (28) निवासी गरहिया सिकरौली जिल बक्सर के रहने वाले थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवरों और खलासियों में आक्रोश है।

Baliya

May 14 2024, 16:23

बलिया के नगरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

संजीव सिंह बलिया। बलिया में 1 जून को मतदान होगा। मतदाता जन जागरुकता अभियान के तहत नगरा में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। छात्र छात्राएं मतदान से संबंधित नारे लगा रहे थे।

बलिया जनपद के विकास खण्ड नगरा के जनता इंटर कालेज नगरा के प्रांगण से मतदाता जन जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य उमेश पांडेय, जय बहादुर यादव, राजेश मित्तल ने फीता काट कर एवं हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा, चचयां, प्राथमिक विद्यालय नगरा नं 1,आर एन इंटरनेशनल स्कूल, नेशनल कॉन्वेंट स्कूल,सेंट जान स्कूल के के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र छात्राएं लोकतंत्र की शान है,एक जून को मतदान है। मम्मी पापा भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना गांव, पारा खेत खलिहान

सब कहते।करो मतदान

जो हैं सच्चा और ईमानदार

वो है वोट का हकदार

छोड़ो अपने सारे काम

पहले चलो करें मतदान

जाएं वोट डालने जाए

अपना वोट काम में लाएं

वोट डालने जाना है

अपना फर्ज निभाना है।

जन जन की जुवां पे एक ही नाम करना है हमको मतदान आदि नारे लगा रहे थे। रास्ते में नागरिकों ने जगह जगह छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

मतदाता जागरूकता रैली नगरा बाजार से सिकंदरपुर रोड होते हुए जय प्रकाश महिला महाविद्यालय पर पहुंची। रैली सभा में परिणित हो गयी। जय प्रकाश सेवा संस्थान के निदेशक अमरेन्द्र बाबू ने सभी अतिथि,बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को जलपान कराया तथा बच्चों को जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया। रैली को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व है। जिसकी चर्चा पूरे दुनिया में की जाती है। लोक तंत्र के पर्व पर 18 वर्ष के लोग जिनका नाम मतदाता सूची में है वे 1 जून 2024 को समय से अपने अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें । और अपने नागरिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें।

रैली में एआरपी दयाशंकर, अशोक शर्मा,ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' बालचंद प्रसाद, सुदीप तिवारी, राजीव नयन पांडेय, अंजनी सिंह,राकेश सिंह ,विनय सिंह प्रेमचंद यादव, वीरेंद्र यादव सत्यप्रकाश सिंह, मुहम्मद यूनुस, सुनील तिवारी, उमेश सिंह, जितेंद्र सिंह,बच्चा लाल, श्वेता सिंह, सुधीर तिवारी, संजीव सिंह ,शिवकुमार सहित शिक्षक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।

Baliya

May 11 2024, 20:38

बलिया-छपरा रेलखंड पर खौफनक घटना, जिन्दा जला ट्रेन की छ्त पर चढ़ा युवक ; मंजर देख कांपे लोग

संजीव सिंह 

बलिया- छपरा रेलखंड पर शनिवार की सुबह बांसडीहरोड स्टेशन पर डाउन 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर पेंटो में फंसे एक युवक का जलता शव देखकर सनसनी फैल गयी। डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर बलिया से छपरा के लिये खुली तो कुछ देर बाद रघुनाथपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक रेलवे के कर्मचारी ने ट्रेन की बोगी के ऊपर एक युवक को बैठे देखा।

उसने उसे आवाज लगाई, लेकिन गाड़ी आगे बढ़ गयी। इसके बाद उक्त कर्मचारी द्वारा स्थानीय रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर गेटमैन ने बांसडीह रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। स्टेशन मास्टर द्वारा गाड़ी को रुकवा दिया गया। यात्रियों के अनुसार गाड़ी रुकने के बाद जैसे ही स्टेशन मास्टर व ड्राइवर गार्ड आदि रेलवेकर्मी ऊपर बैठे युवक को नीचे उतारने के लिये आवाज लगाने लगे, वह डरकर नीचे उतरने के बजाय इधर उधर भागने लगा। इसी दौरान वह इंजन के पास पंहुचा, जहां इंजन की छत पर लगे पेंटो में प्रवाहित 25 हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाह ने उसे दूर से ही अपने चपेट में ले लिया।

इसके बाद वहां जोर की आवाज हुई और युवक के कपड़ो में आग लगने के साथ ही उसका शरीर जलने लगा। घटना के बाद स्टेशन मास्टर द्वारा कंट्रोल व यांत्रिकी विभाग को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद मौके पर यांत्रिक यान लेकर बलिया से पंहुचे यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन के ऊपर चढ़कर मृतक के बुरी तरह जले शव को पेंटो से बाहर निकाला और स्ट्रेचर पर लादकर नीचे उतार दिया।