Arfa

May 11 2024, 16:44

बीजेपी ने वैश्यों के साथ खिलवाड़ किया
चौथे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थमने में महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक तरफ बीजेपी के स्टार प्रचारक मोदी की जनसभा हुई, तो दूसरी तरफ राजद की ओर खुद तेजस्वी यादव ने कैम्प पर कामयाबी हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद राजद के नेता अपने अपने जाति के लोगो को गोलबंद करने के लिए चुनावी मैदान में उतर कर महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में वैश्य समाज के प्रति बीजेपी की नीतियों के खिलाफ झंझारपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर महासेठ भी दरभंगा के चुनावी रन में उतरकर ललित यादव के हाथ को मजबूत करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ उतर चुनाव-प्रचार में जुट गए। समीर महासेठ ने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने वैश्यों के साथ खिलवाड़ किया और पलटू राम ने बिहार को बर्बाद किया है। दोनों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

भाजपा ने वैश्य समाज के साथ खिलवाड़ किया

उन्होंने कहा कि भाजपा ने वैश्य समाज के साथ खिलवाड़ किया है। जहां वैश्य समाज को तीन सीट मिलती थी। इस बार एक सीट देकर पैक कर किया दिया गया है। जिसको लेकर वैश्य समाज के अंदर काफी गुस्सा है।

वैश्य समाज ने भी ठान लिया है कि इस बार बीजेपी को मजा चखा कर रहेगी। बताते चले कि 13 मई को चौथे चरण के मतदान को लेकर आज शाम पांच बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा। दरभंगा लोकसभा के प्रचार में आखिर दिन मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रोड शो करेंगे।

इंडिया गठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा जिला में तीन जगह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 11 2024, 16:34

तेजस्वी को नहीं मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है
दरभंगा लोकसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 13 मई को होना है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। तेजस्वी ने प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कमर में परेशानी की वजह से डॉक्टर ने आराम करने को कहा है। मेरे कमर की हड्डी में चोट है। कमर पर लगाए बेल्ट को दिखाते हुए बोला हम अभी बेल्ट लगा के घूम रहे है। मैने डॉक्टर से कहा कि तीन हफ्ता आराम करेंगे तो चुनाव खत्म हो जाएगा। मैने डॉक्टर को कहा कि अभी तेजस्वी बेड रेस्ट नहीं लेगा। जब तक मोदी को हम हटा नहीं देते। तेजस्वी को बेड रेस्ट की जरूरत नहीं है। मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत है।

लालटेन पर बटन दबा कर ललित यादव को विजयी बनाएं

तेजस्वी ने कहा कि ललित यादव के हाथ में लालू यादव ने लालटेन थमाया है। हम अपील करने आए हैं एक-एक वोट लालटेन पर बटन दबा कर ललित यादव को आप लोग भारी बहुमत से विजयी बनावें।

ललित यादव के हाथ में जब जब लालटेन थमाया गया है तब तब ये विजयी रहे हैं। इन्होंने विधायकी में छक्का मारा है। इस बार दरभंगा सीट जीता कर परिवर्तन लाने का काम करें है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 10 2024, 17:26

दरभंगा में युवक को बदमाशों ने पीटकर किया अधमरा
दरभंगा जिला एक गौड़ाबौराम प्रखंड के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव के एक युवक को मारपीट कर अपराधियों ने अधमरा कर दिया। जानकारी के मुताबिक राम रूप महतो के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश महतो को मोतीपुर गांव से किसी निमंत्रण से लौट रहा था। पीड़ित के भाई महेंद्र महतो ने बताया कि लौटते वक्त रास्ते में हीं उसके पहचान के मुकेश यादव ने देर रात बोरवा गांव में रूकने को कहा।

नाखून भी उखाड़ लिया गया था

किसी बात को लेकर हुए आपसी विवाद में मुकेश महतो पर हमला कर दिया। शरीर पर कई जगह गंभीर चोट था।इस तरह मारा गया था कि कई अंग टूट गये थे, उंगलियों से नाखून उखड़ लिया गया था।

किसी धारदार हथियार से सर पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जब वह अचेत हो गया तो उसे मरा हुआ समझकर गांव के रुचि घाट पुल के पास ले जाया गया।

जब तक उसे ठिकाना लगाया जाता सड़क से किसी बाईक सवार व्यक्ति को आता देख सभी अपराधी फरार हो गया। इधर घनश्यामपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है किसी तरह का आवेदन थाना में नहीं दिया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 09 2024, 18:51

DMCH के शिशु वार्ड में नल से नहीं आता पानी,शौचालय में दरवाजा गायब, मेन गेट भी टूटा हुआ
सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का दावा करती है। लेकिन इसके इतर सरकारी अस्पताल में इसकी कोई पहल नहीं दिखाई देती है। उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच की कहानी किसी से छुपी नहीं है। इस अस्पताल के कुव्यवस्था की तस्वीर समय समय पर बाहर आती रही है। डीएमसीएच के शिशु वार्ड में ना तो नल से पानी आ रहा है। ना ही शौचालय में दरवाजा है मुख्य दरवाजा भी टूटा हुआ है। वहीं वार्ड में गंदगी का अंबार है। सरकार के लाख दावे के बाद भी डीएमसीएच में मूलभूत सुविधा का अभाव है वार्ड में एडमिट बीमार बच्चों के परिजन ने बताया समय पर पानी नहीं आता है। शिकायत करने पर कोई सुनने वाला नहीं है। शिकायत करने का कोई नंबर डिस्प्ले नहीं किया गया है। इस बाबत जब हमने शिशु विभाग के स्वास्थ्य प्रबंधक चंद्ररेखा से बात की तो उन्होंने पानी की समस्या पर कहा कि गार्ड ने मोटर नहीं चलाया होगा इस वजह से ऐसा है। उसको बोलने के बाद यह समस्या ठीक हो जाएगी।

आगे जब उनसे पूछा गया कि शौचालय में दरवाजा नहीं लगा हुआ है। तो पहले तो उनके पास जानकारी भी नहीं थी। जब हमने दोबारा उनसे कहा कि आपको जानकारी भी नही है। तो फिर उन्होंने का कि इसकी जानकारी लिख कर बिहार सरकार की कंपनी VMSIL को भेज दी गई है। हम लोग जो प्रक्रिया है, उसका पालन कर दे देते हैं।

वही लोग निरीक्षण करके जाते हैं। हम लोगों के पास पैसा नहीं है, जो बनाएंगे। मेन गेट के दरवाजा टूटे होने की बात पर होने कहा कि डाइट वाला ठेला लेकर आ गया था।

जिसकी वजह से टूट गया है। यह सब बात लिखकर दे दिया गया है। कब तक समस्या का का समाधान होगा इस बात पर उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी अब उन्हीं लोगों के पास होगी है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 09 2024, 18:43

दरभंगा में टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद मिल रही मायूसी
त्योहार समाप्त होने के साथ मांगलिक कार्यक्रमों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में दूसरी जगह रहने वाले रिश्तेदारों का घरों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू है। और फिर उसके जाने का भी। ट्रेनों में लोगों की इन दिनों खूब भीड़ हो रही है। इस कारण ट्रेनों में थर्ड ऐसी हो या स्लीपर कहीं भी सीट खाली नहीं है। ऐसे में लोगों को समय पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है और वे यात्रा को लेकर परेशान भी दिख रहे हैं। प्रयास के बाद भी कन्फर्म टिकट नहीं पा रहे हैं। तत्काल टिकट को लेकर भी मारामारी है। यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों से भी फायदा नहीं हो रहा है। जब हम रात के 12 बजे के बाद दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो देखा की तभी से लोग तत्काल टिकट की लाइन में खड़े थे। मोहम्मद नजीर ने बताया कि टिकट नहीं मिल पाती है। इसलिए शाम के 6 बजे से तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे हैं। वहीं आजाद अंसारी का कहना है कि उन्हें दिल्ली जाना है। वह भी शाम से लाइन में लगे हैं। स्पेशल ट्रेन चलने को तो चल गई। लेकिन इससे हम लोगों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। वेबसाइट पर कोई रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल रहा है।

यहां भी आते हैं। लाइन में लगते हैं। एक-दो टिकट कटती है। उसके बाद कुछ नहीं होता। सूरत जाने वाले की यात्री ने बताया कि पिछले 2 दिन से यहां लाइन में लगे हैं। की टिकट मिल जाए। लेकिन फिर भी टिकट नहीं मिल रही है। लाइन में पहले व्यक्ति का टिकट कटने के बाद वेटिंग आ जाता है।

वेटिंग टिकट की भरमार

दिल्ली से दरभंगा जंक्शन आने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 15 जुलाई तक सीटें फुल है। दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 11 जुलाई तक आरएसी है।

वहीं दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पेशल ट्रेन की भी स्थिति ठीक नहीं है, इसमें भी 19 मई स्लीपर क्लास में वेटिंग दिख रहा है। यही हाल मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, सूरत समेत अन्य प्रदेशों से दरभंगा आने वाली ट्रेनों की है। और इन सब तिथि को जाने को भी यही स्थिति है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 08 2024, 20:07

तेजस्वी ने साबित किया विजन हो तो हर काम आसान
दरभंगा में बुधवार को राजद के एमएलसी कारी शोएब पहुंचे। जहां प्रेसवार्ता कर एनडीए पर जमकर हमला किया। अपने 17 महीने की सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार देने की बात की थी तो नीतीश कुमार ने कहा था कि कहां से देगा, यह चीज नहीं हो सकता है।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के हाथों एक दिन में डेढ़ लाख नियुक्ति पत्र देकर साबित कर दिया कि अगर आपके पास विजन हो तो हर काम आसानी से किया जा सकता है। जो वादा किया है वो 10 साल में भी पूरा नहीं होगा

कारी शोएब ने कहा कि बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी। हर महिलाओं को एक लाख रुपया मिलेंगे। गैस सिलेंडर का मूल्य 500 रुपया होगा। किसानों को अधिकार मिलेगा। केंद्र सरकार ने जो अग्निवीर योजना लाई है। जिससे हमारे जवान परेशान हैं। उसको खत्म किया जाएगा।

दूसरी और केंद्र सरकार ने जो वादा किया था एक भी वादा 10 सालों में उन लोगों ने पूरा नहीं किया। वही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नेतृत्व बिहार ही नहीं, पूरे देश ने देखा है। वादा पूरा किया है। भारत में एक ऐसा राज्य बिहार है, जिसके एक विभाग एक दिन में डेढ़ लाख युवकों को रोजगार देने का काम किया है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 08 2024, 08:59

16 वर्षों बाद भी नहीं चली एक्सप्रेस ट्रेनें
सकरी विरौल रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुए 16 वर्ष हो गए, लेकिन अब तक एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन इस रेल खंड पर नहीं हो सका, जिसका मलाल इस खंड के यात्रियों को है। बुनियादी सुविधा के नाम पर यहां खानापूरी ही की गई है। इस रेलखंड में परिचालन शुरू होने के बाद से न तो रेलवे ही और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने विशेष रूप से ध्यान दिया। इस कारण रेल खंड में स्थित बेनीपुर बलहा व जगदीशपुर जैसे हाल्ट को स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।

लालू यादव ने किया था उद्घाटन

इस कारण रेल खंड में स्थित बेनीपुर बलहा व जगदीशपुर जैसे हाल्ट की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।

आधा दर्जन समपार फाटक है, जहां से होकर मुख्य पथ गुजरता है। रेलखंड पर चलने वाले पैसेंजर ट्रेन में न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ की तैनाती है। यात्री हमेशा असुरक्षा के बीच सफर करते हैं। चार दिसंबर, 2008 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस रेल खंड का उद्घाटन किया था। उस समय लोगों को खुशी की ठिकाना नहीं था कि अब रेलखंड से यात्रियों को दिल्ली, मुंबई जैसे दूरदराज के स्थानों पर जाने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन पर नहीं जाना पडेगा, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेन की बात तो दूर एक भी हाल्ट पर यात्रियों को समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।

स्टेशन पर शैचालय की भी व्यवस्था नही

रेलखंड में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले बलहा-बेनीपुर हाल्ट समुचित रूप से पानी, बिजली एवं शौचालय की आवश्यक सुविधा से वंचित है। जानकारी के मुताबिक, बेनीपुर बलहा हाल्ट पर तीन चापाकल है। रोशनी के लिए तीन ट्रांसफार्मर, एक दर्जन से अधिक वेपर लाइट, दो हाई मास्ट लाइट भी लगाया गया था। लेकिन ये सभी वर्षों से बंद पड़े हैं।

इस रेल खंड पर यात्रियों के सुविधा के नाम पर दो जोड़ी सवाड़ी गाड़ी है जो अप एवं डाउन आवागमन करती है। करोड़ों की लागत से निर्मित रेल कर्मियों के आवास पर स्थानीय लोग काबिज हो गए हैं। आवास में भूसा, जलावन रखते हैं। आवास के आगे मवेशी बांधते है। हाल्ट के सौंदर्याकरण की योजना भी अधर में है।

इस बाबत समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव सकरी-बिरौल रेलखंड पर रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद ही एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन संभव है। वैसे अभी इस रूट पर टिकट भी कम बिकती है। वहीं बलहा और जगदीशपुर हाल्ट पर बिजली, शौचालय, चापाकल की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में शीघ्र पहल की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 06 2024, 18:41

738 असामाजित तत्व चिह्नित, रखी जाएगी नजर
भयमुक्त और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। केवटी विस क्षेत्र में 738 पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई। 16 के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव गया है। केवटी थाने की पुलिस ने चुनाव में शांति भंग करने वाले अब तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 505 लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है, जिसमें से अब तक 320 लोगों ने बांड डाउन किया है। शराब धंधेबाजों, फरार अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, वाहन चेकिंग अभियान पुलिस ने तेज कर दी है।

बाहर से आने वाले लोगों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। केवटी और रैयाम थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रंजीत शर्मा और सूरज कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव के समय में अगर किसी ने कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

14 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव

14 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है। जबकि 24 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का सत्यापन किया है। तीन लाइसेंसी शस्त्र धारकों ने अपना शस्त्र जमा किया है। इधर, रैयाम थाने की पुलिस ने अब तक क्षेत्र के 233 लोगों को चिह्नित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है।

जिसमें 54 लोगों ने बांड डाउन किया है। दो लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है। जबकि चार लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का सत्यापन किया है। जिसमें एक ने अपना शस्त्र जमा किया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 06 2024, 18:35

CM नीतीश ने दरभंगा में की सभा...मखाना का माला पहने
चौथे चरण का लोकसभा चुनाव करीब आने लगा है। इसी चरण में 13 मई को दरभंगा लोकसभा का भी मतदान होना है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाता को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सबसे पहले 4 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा की, अब आज सीएम नीतीश ने भी दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया। अलीनगर विधानसभा के पोखारभिंडा के हाई स्कूल स्टेडियम में सीएम नीतीश ने चुनावी सभा की। इस जनसभा से वो NDA प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील किए। मंच पर भाषण देने आए सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने और बीजेपी के संबंध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा बीजेपी से संबंध 1995 से है। हालांकि, बीच में हम दो बार गलती किए। वो सब गड़बड़ किया। उसको तो हम हटा दिए।

अब हमने तय कर लिया है की कभी भी इधर-उधर नहीं करेंगे। सारे दिन हम भाजपा के साथ ही रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जितना काम हुआ है, याद रखिए। 2005 से हमलोग आए। इससे पहले क्या था। इनलोग ने कौन सा काम किया। CM नीतीश ने जंगलराज की याद दिलाई

आगे सीएम नीतीश की ईसवी बोलने में जुबान फिसल गई। उन्होंने जंगलराज की याद दिलाई। 15 साल इन लोगों को मिला। 7 में हट गए(लालू प्रसाद यादव) तो अपने पत्नी को बना दिया। 9 बेटा-बेटी पैदा कर लिए। कितना बेटा-बेटी को बना दिया है। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हमलोग, बीजेपी लोग सभी को परिवार मानते हैं। दरभंगा में बने एम्स

आगे उन्होंने एम्स का जिक्र करते हुए बोला की जब दूसरे एम्स की जगह तय हुई थी, तो हमने ही दरभंगा का नाम लिया था। हमलोग चाहते थे, दरभंगा में भी एक एम्स हो। बाद में हमने एक और जगह तय की। उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले नई जगह को नहीं मान रहे थे। अब सभी लोग मान गए हैं। अब सबको अच्छा लगा है।

अब दरभंगा में एम्स बनने वाला है। मंच पर इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील की। दूसरे प्रत्याशी के बारे में कहा कि उनको नीचा दिखाना है। महिलाओं की शिक्षा के बाद प्रजन्न दर में गिरावट की बात प्रमुखता से रखी। इसके बाद उन्होंने अपने सरकार द्वारा सड़क, बिजली, स्वस्थ, शिक्षा के क्षेत्र ने किए कार्य के बारे में अपनी उपलब्धि गिनाई।

CM का पहला दरभंगा दौरा

जानकारी हो की सीएम का इस लोकसभा चुनाव में दरभंगा का पहला चुनावी दौरा है। इस जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे, राजसभा सांसद संजय झा, एनडीए उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, कुशेश्वर स्थान विधायक अमन भूषण हजारी, गौरबौराम विधायक स्वर्णा सिंह, अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव, बेनीपुर विधायक अजय चौधरी सहित अन्य एनडीए नेता उपस्थित रहे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

May 05 2024, 16:47

दरभंगा में टेम्पू पलटने से 6 लोग घायल
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से बिरौल जा रही टेम्पो के पलटने से 6 लोग घायल हो गए। इस दौरान दो लोंगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सत्तीघाट पीएचसी मे भेजा गया है स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान से बिरौल जा रही टेम्पो का हरिनगर के पास संतुलन बिगड़ने से सड़क पर ही पलट गई, जिसमें टेम्पू पर सवार 6 लोग घायल हो गए और दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि टेम्पू चालक नशे की हालत में टेम्पू चला रहा था। टेम्पू की रफ्तार इतनी थी कि हरिनगर के पास सड़क किनारे रखे मिट्टी की ढेर पर अचानक टेम्पू चढ़ गया जिसके बाद टेम्पू जोरदार आवाज के साथ पलटी मार दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सत्तीघाट पीएचसी में भर्ती कराया गया है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट