Apnabharat123

Mar 26 2023, 09:17

नहीं कम हो रही तेजस्वी यादव की मुश्किलें, अब इस मामले में थाने में दर्ज हुई शिकायत

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विवादों का चोली दामन का साथ चल रह है। ईडी और सीबीआई की पूछताछ के बाद अब यादव एक बार फिर से मुश्किलों में नजर आ रहे हैं।

दरअसल, उपमुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले गुजरातियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे ना केवल सियासत गरमा गई बल्कि अब उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की भी तलवार लटकने लगी है। तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर धमतरी में गुजराती समाज ने गुस्सा जाहिर किया है और इसको लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्यवाही करने करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 मार्च को जो बयान दिया उसको लेकर छत्तीसगढ़ गुजराती समाज के अध्यक्ष पी गांधी ने को धमतरी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की है। इस आवेदन में कहा गया है कि गुजराती समाज चाहता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए उनका यह बयान हम सभी का अपमान है।

आपको बताते चलें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 मार्च को मीडिया में यह बयान दिया था कि सीबीआई की लगातार छापेमारी महज विपक्ष को डराने की साजिश है। उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए इशारों ही इशारों में गुजरातियों को ठग कहा था। जिसके बाद अब इसको लेकर गुजराती में वीडियो शुरू हो गया है और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है।

Apnabharat123

Mar 26 2023, 08:52

सदन में उठा दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार का मामला, मंत्री बोले- प्रमाण दीजिए.. अधिकारी का स्पॉट सस्पेंशन होगा

बिहार में जमीनों के दाखिल खारिज में सुस्ती और भ्रष्टाचार का मामला आज विधानसभा में उठा। बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने दाखिल ख़ारिज की सुस्ती से जुडा मामला उठाते हुए सदन को बताया कि जिस हिसाब से दाखिल खारिज के लिए आवेदन आ रहे हैं उस मुकाबले में मामलों का निपटारा नहीं किया जा रहा है। इसपर विभागीय मंत्री आलोक मेहता ने सरकार का जवाब सदन में रखा और कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पहले से कम हुए हैं और अगर किसी विधायक के पास पुख्ता प्रमाण है तो वे उलब्ध कराएं, स्पॉट ससपेंशन कराया जाएगा।

दरअसल, बीजेपी ने सदन में आज दाखिल खारिज की सुस्त रफ्तार और उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाया। बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से 99 लाख से अधिक दाखिल खारिज के आवेदन आए उसमें से 36 लाख से अधिक आवेदनों को खारिज कर दिया गया। जो लोग इसके लिए पैसे नहीं दे रहे हैं उनका आवेदन खारिज कर दिया जा रहा है और जो दाखिल खारिज कराने के एवज में पैसे दे रहे हैं उनका आसानी से हो जा रहा है। अभी भी करीब 10 लाख मामले लंबित हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार हर अंचल में राजस्व कर्मचारी को दाखिल खारिज का पूर्ण अनुमति दिया जाएगा।

बीजेपी विधायक के सवाल का जवाब देते हुए भूमि राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने सदन को बताया कि सरकार ने अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी ऑड इवेन की तर्ज पर दाखिल ख़ारिज का अधिकार दिया गया। इसके बाद जो मामले लंबित थे उनका तेजी से निष्पादन किया गया, अब काफी कम ऐसे मामले लंबित रह गए हैं। सरकार ने फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व का सिस्टम लागू किया है। राज्य में अब पीक एंड चूज के दर्ज पर कोई दाखिल खारिज नहीं किया जाएगा। मंत्री चुनौती देते हुए कहा क अगर बीजेपी के पास कोई साक्ष्य है तो वे सरकार को उपलब्ध कराएं, स्पॉट ससपेंशन किया जाएगा।

मंत्री के इस बयान पर बीजेपी विधायक ने कहा कि जयनगर के अधिकारी एक म्युटेशन पर दस लाख रूपए ले रहे है। इसपर मंत्री ने कहा कि अफवाहों के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा सकता है। भ्रष्टाचार के मामले में 18 सीओ को निलंबित किया जा चुका है। इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि चढ़ावा नहीं चढ़ाने वाले का म्युटेशन कैंसिल हो जाता है। मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि पहले भी समय सीमा निर्धारित थी लेकिन कभी समय सीमा पर काम नहीं हुआ अब हो रहा है। अब तीन महीने में पेंडिंग काम खत्म करने का निर्देश दिया गया है। इसपर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री हवाबाजी का बयान दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से विशेष कमिटी बनाने की मांगह की।

Apnabharat123

Mar 26 2023, 08:50

आज से शुरू होगी पटना से बाबा वैद्यनाथ के लिए विमान सेवा, जानिए कितना होगा टिकट का दाम

बाबा बैजनाथ धाम ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अब आज से पटना एयरपोर्ट से बाबा नगरी देवघर के लिए सीधी फ्लाइट मिलने वाली है। इंडिगो इंडिगो की एटीआर 72 यानी 72 सीटों वाला यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन चलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगाे की 7944/2303 फ्लाइट देवघर से 11:15 में टेकऑफ करने के बाद 12:15 में पटना लैंड करेगा। उसके बाद पटना से 12:35 में उड़ान भरकर 1:35 में देवघर एयरपाेर्ट लैंड करेगा। पटना-देवघर के बीच हवाई दूरी 200 किलाेमीटर है। इस फ्लाइट का किराया करीब 3 हजार है। यह विमान सप्ताह में 4 दिन उड़ान भरेगा। पिछले साल 12 जुलाई काे देवघर एयरपाेर्ट का उद्घाटन हुआ था तब से बाबा नगरी के लिए सीधी फ्लाइट का इंतजार हाे रहा था।

मालूम हो कि, पटना एयरपाेर्ट प्रशासन ने 39 जाेड़ी विमानाें का समर शिड्यूल जारी कर दिया है। यह 26 मार्च से 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। नए शिड्यूल में चंडीगढ़-पटना फ्लाइट काे बंद कर दिया गया है। खास बात यह है कि 26 मार्च से पटना से रांची के लिए एक की बजाय दाे विमान हाे गए हैं। एयर इंडिया ने सुबह में पहली बार रविवार काे छाेड़कर दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू की है। विस्तारा की दिल्ली की दाे फ्लाइट 30 अप्रैल तक ही ऑपरेट करेगी। 25 मार्च तक के शेड्यृल में 41 जाेड़ी विमान थे। स्पाइसजेट ने दाे जाेड़ी विमानाें के ऑपरेशन काे राेक दिया है।

आपको बताते चलें कि, पटना- देवघर हवाई मार्ग जुड़ने से वैद्यनाथ ज्याेतिर्लिंग के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियाें काे बहुत सुविधा हाेगी। खासकर सावन के महीने में। दाेनाें शहराें में पर्यटकाें की संख्या बढ़ेगी जिससे सरकार का राजस्व के साथ ही काराेबार भी बढ़ेंगे। पटना से देवघर तक विमान से जाने के बाद वहां से गाेड्डा और दुमका जाना आसान हाे जाएगा