Ambedkarnagar

May 03 2024, 17:06

अंबेडकर नगर:अंतर्जनपदीय शातिर स्मैक बेचते चढ़ा पुलिस के हत्थे,लाखों की स्मैक बरामद

अंबेडकर नगर।मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में स्मैक बेचते अंतर्जनपदीय शातिर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस के दावे के अनुसार बसखारी पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर मोहम्मद आकिब उर्फ बिस्मिल्लाह निवासी मकसूदीनपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता सलाउद्दीन गेस्ट हाउस दरगाह रसूलपुर किछौछा थाना बसखारी को चंद्रभान चौराहे के पास से स्मैक बेचते गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से 14.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग पंद्रह लाख बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तार अंतर्जनपदीय बदमाश के विरुद्ध आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जनपद के विभिन्न स्थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली बसखारी थाने की पुलिस टीम में उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह,हेड कांस्टेबल दीप चंद्र यादव, कांस्टेबल मुकेश यादव, कांस्टेबल रणधीर सिंह शामिल रहे।

Ambedkarnagar

Apr 30 2024, 17:31

दशमोत्तर कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए फिर मिला मौका, 3 मई तक बढ़ाई गई छात्रवृत्ति योजना की डाटा लॉक अवधि

अंबेडकर नगर।दशमोत्तर कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति से संबंधी फीस डाटा न

लॉक कर पाने वाली संस्थाओं को सरकार ने एक और मौका दिया है। इसके बाद भी डाटा लॉक न कराने वाले छात्र छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के दशमोत्तर कक्षा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना के तहत फीस वापसी किया जाता है,लेकिन अभी तक बहुत से छात्र छात्राओं का फीस डाटा लॉक नहीं किया गया है।उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल से 3 मई तक फीस डाटा लॉक करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसके बाद 4 मई से 7 मई के बीच आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ऐसे में यदि संबंधित संस्थानों द्वारा छात्र छात्राओं के फीस डाटा का लॉक न किया गया तो वह योजना का लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होगी।

Ambedkarnagar

Apr 29 2024, 15:55

लोकसभा चुनाव में नामांकन को लेकर विशेष इंतजाम,डीएम एसपी ने बैठक में परखी तैयारियां

अंबेडकर नगर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एसपी डॉक्टर कौस्तुभ समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नामांकन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारी के साथ बैठक कर विमर्श किया।नामांकन के दौरान सुरक्षा समेत अन्य इंतजामों को लेकर उच्चाधिकारियों ने किसी भी सूरत में लापरवाही न किए जाने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी। आपको बता दे चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार छठवें चरण में नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी तीन गाड़ी और पांच प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट से 100 मीटर पहले बने तीन बैरियर तक जा सकता है, इसके बाद उन्हें पैदल ही नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कक्षा तक पहुंचना होगा। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। तीन एसडीएम और तीन सीओ के साथ आठ एसओ और एक प्लाटून पीएसी नामांकन स्थल और आसपास के क्षेत्र में मौजूद रहेगी। इसके अलावा कई दरोगा और सिपाहियों की तैनाती भी की गई है।

Ambedkarnagar

Apr 28 2024, 16:04

अंबेडकरनगर : गेहूं खरीद को गति देने के लिए किए जा रहे इंतजाम,बनाए गए आधा दर्जन नए केंद्र

अंबेडकरनगर ।किसानों को उपज का सही मूल्य मिलने के साथ-साथ गेहूं बेचने में सहूलियत को लेकर खाद्य एवं विपणन विभाग ने जिले में आधा दर्जन खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई है।

गेंहू खरीद के लिए जिले में अब तक संचालित 87 केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर अब 93 कर दिया गया है।

प्राथमिक कृषि विपणन सहकारी समिति लिमिटेड अटंगी का केन्द्र सैदपुर भितरी,कृषि विपणन सहकारी लिमिटेड दुल्लापुर प्रतापपुर चमुरखा का केंद्र मरथुआ सरैया,किसान विपणन सहकारी समिति लिमिटेड मिश्र का पूरा का केन्द्र रोशनगढ़ जलालपुर मार्ग, कृषि विपणन सहकारी समिति लिमिटेड पीरपुर लोरपुर का केन्द्र समैसाखाम,फार्मर डेवलेपमेंट सोसाइटी लिमिटेड का अलावलपुर एवं एफपीओ कर्मशील फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड जगदीशपुर जमुनीपुर का सिझौली मंडी में संचालित कर दिया गया है।

विभाग ने नए केंद्रों को जल्द संचालित करने के लिए निर्देश दिए है।

Ambedkarnagar

Apr 25 2024, 14:41

रेलवे स्टेशन पर स्थापित हुई क्यू आर बेस्ड टिकट वेंडिंग मशीन,यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

अंबेडकर नगर।गर्मियों की छुट्टी और सहालग के मौसम में बढ़ रहे यात्रियों के दबाव के मद्देनजर रेलवे ने भी यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर कदम उठाए हैं। प्लेटफॉर्म के आधुनिकीकरण के साथ-साथ क्यू आर बेस्ड टिकट मशीन की स्थापना के साथ साथ यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा करते हुए सामान्य टिकट और प्लेटफार्म टिकट बिक्री अब क्यू आर कोड के माध्यम शुरू कर दी गई है।

जिससे यात्रियों को सामान्य टिकट और प्लेटफार्म टिकट के लिए खिड़की पर लाइन नहीं लगानी होगी।

रेलवे ने नई आधुनिक बिल्डिंग के निर्माण के साथ-साथ टिकट खिड़की के निकट क्यू आर कोड मशीन स्थापित कर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया है जहां से यात्री सामान्य तथा प्लेटफार्म टिकट खरीद सकेंगे। उन्हें इन टिकट खरीद के लिए खिड़की पर लाइन नहीं लगानी होगी, साथ ही आमतौर पर आने वाली फुटकर पैसों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

Ambedkarnagar

Apr 22 2024, 14:42

आंगनबाड़ी केंद्रों पर लर्निंग कॉर्नर की स्थापना की कवायद,शिक्षा विभाग ने भेजी धनराशि

अंबेडकर नगर ।परिषदीय विद्यालयो में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए आकर्षक और आधुनिक विधियों से शिक्षा देने के क्रम में महकमे ने सुविधाओ में बढ़ोत्तरी के क्रम में अब परिषदीय विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में लर्निंग कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं।697 केंद्रों में पंजीकृत छह वर्ष तक के बच्चों का लर्निंग स्तर बढ़ाने के लिए सर्व-शिक्षा अभियान के तहत चार-चार लर्निंग कॉर्नर की स्थापना किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है।

इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को धनराशि भी उपलब्ध भी करा दी गई है जो खेलकूद के सामान, स्मार्ट क्लास, जानवरों, चिड़ियों, फूलों व फलों की आकृति युक्त कैलेंडर समेत अन्य शिक्षा संबंधित सामग्रियां खरीदने के काम आयेगी।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की देखरेख में पांच सदस्यीय टीमआवश्यक सामग्रियों की खरीददारी का कार्य करेगी।

बीएसए भोलेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लर्निंग कार्नर स्थापित हो जाने से बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जाएगी।जिसका बच्चों को लाभ मिलेगा।

Ambedkarnagar

Apr 18 2024, 14:51

सपा नें कृष्ण कुमार को दी बड़ी जिम्मेदारी,बधाइयों का तांता

अम्बेडकरनगर।लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नें कृष्ण कुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष कपिल देव राजभर नें कृष्ण कुमार यादव को सयुस का विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया है। जिस पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।

कृष्ण कुमार यादव को नई जिम्मेदारी दिए जाने पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष रामशकल यादव पूर्व मंत्री लालजी वर्मा,राममूर्ति वर्मा,रामअचल राजभर सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव सोनू,सपा नेता नरसिंह यादव जिपस अश्विनी यादव पूर्व जिपस प्रदुम्न यादव ब्लॉक प्रमुख विकास यादव सपा नेता रजनीकांत यादव,मनोज यादव,बिट्टू यादव,रामविजय यादव,सुबराती, सेक्टर अध्यक्ष रवीद्र यादव,विष्णू गुप्ता, सेवारामयादव,देवीलाल विश्वकर्मा,छट्ठू शर्मा, दयाराम निषाद,चंद्रभान गौतम,सत्येंद्र गौतम, सेवानिवृत्ति आरक्षी रामप्यारे गौतम,रघुनाथ यादव, बृजेश यादव,हेमंत,निर्दोष,संजीव, प्रदीप,राघवेंद्र यादव,घनश्याम यादव,सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश यादव, सपा नेता रहबरे आलम, वीरेंद्र यादव,प्रदीप शर्मा,जितेंद्र यादव,रमेश शर्मा समेत कई अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

सपा नेता कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे तथा उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरनें का पूरा प्रयास करेंगे।

Ambedkarnagar

Apr 14 2024, 11:46

अंतर्जनपदीय अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन,हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

अंबेडकर नगर। जिले में अंतर्जनपदीय अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन मिलने के बाद यह कार्रवाई अहरौली,आलापुर और जहांगीरगंज पुलिस द्वारा की गई है।

जहांगीरगंज में मदुआना के गैंग लीडर अंकित यादव तथा लखानडीह के संतोष प्रजापति के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के उपरांत गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। वही दूसरे मुकदमे में गैंग लीडर विजय प्रताप दुबे और तीन सदस्यों महेंद्र सूर्यनाथ और मुनीलाल के विरुद्ध भी गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ है।

वही भीटी में तेलिया गढ़ के रोहित गुप्ता और सूर्यभान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

Ambedkarnagar

Apr 12 2024, 15:02

मुसहर समुदाय के बीच पहुंचे डीएम,दिया भरोसा,की अपील

अम्बेडकर नगर। लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है।आयोग द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए विशेष अभियान चलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।

इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अविनाश सिंह ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ कटेहरी विधानसभा के विकासखंड भीटी अंतर्गत चाचिक पुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों से अधिकतम मतदान करने की अपील की।

बीते चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले इस गांव में पहुंचे डीएम ने मुसहर समुदाय के बीच पहुंचकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लोगों से संवाद करते हुए अधिकतम मतदान की शपथ दिलाई साथ ही प्रलोभन या भय से मुक्त होकर मतदान करने और प्रशासन के हर वक्त साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। इस दौरान सीडीओ अनुराज जैन समेत पूरा प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Apr 10 2024, 16:34

बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा,विभाग ने गठित की जांच टीम

अंबेडकर नगर।बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शिकंजा करते हुए डीआईओएस कार्यालय द्वारा बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राथमिक और जूनियर स्तर के विद्यालय तथा कोचिंग की मान्यता लेकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाएं चल रहे कोचिंग संचालकों की जांच को लेकर टीम गठित कर दी गई है।जिसे आगामी 19 अप्रैल तक अवैध रूप से संचालित विद्यालयों की अवैधानिकता की तथ्यात्मक आख्या निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करानी होगी।

कटेहरी ब्लॉक में जीजीआईसी बेवाना प्रिंसिपल नीलम यादव, अकबरपुर में जीजीआईसी कुर्कीबाजार की प्रिंसिपल सुमित्रा देवी,टांडा में राजकीय बालिका हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब की प्रिंसिपल डा. तारा वर्मा,जलालपुर में राजकीय हाईस्कूल बसिया की प्रधानाचार्या तकदीस फात्मा,भियांव में राजकीय हाईस्कूल रतना की प्रधानाचार्या मीरा वर्मा,जहांगीरगंज में राजकीय बालिका इंटर कालेज तेंदुआईंकला की प्रधानाचार्या विद्यावती,रामनगर में राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय,बसखारी में राजकीय हाईस्कूल लखनपुर के प्रधानाचार्य डा. चंद्रकेश यादव, भीटी में राजकीय बालिका इंटर कालेज भीटी की प्रधानाचार्या रंजना को जांच अधिकारी नामित किया है।