लखनऊ में नो-पार्किंग पर अब नहीं चलेगी ढील, यातायात पुलिस और नगर निगम मिलकर चलाएंगे सख्त अभियान,16 क्रेन तैयार
![]()
लखनऊ । राजधानी में नगर निगम और यातायात पुलिस अब शहर में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह बन चुके अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। शहर के 8 प्रमुख जोनों में चिन्हित नो-पार्किंग स्थलों पर यदि कोई वाहन खड़ा पाया गया तो उसे तुरंत क्रेन से उठाकर डंपिंग यार्ड पहुंचाया जाएगा। इसके लिए यातायात विभाग ने 16 क्रेनों की तैनाती कर दी है।
अाज से 8 अगस्त तक चलेगा जागरूकता अभियान
अधिकारियों के अनुसार, 6 से 8 अगस्त तक शहरभर में नो-पार्किंग के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद बिना किसी चेतावनी के सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए वाहन नगर निगम के जोनवार प्रवर्तन बूथ के पास बने डंपिंग यार्ड में जमा किए जाएंगे।
लोगों से अपील
यातायात पुलिस और नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे चिन्हित नो-पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़े न करें। यह अभियान ट्रैफिक सुधार और जनसुविधा के लिए जरूरी है।
जानिए किन क्षेत्रों में लागू होगा नो-पार्किंग नियम
जोन-1: हजरतगंज/सहारागंज क्षेत्र
अटल चौक से राजभवन गेट नंबर-2
हजरतगंज से सुभाष चौराहा
अल्का तिराहा से डनलप और सहारागंज
सप्रू मार्ग, श्रीराम टॉवर, रॉयल होटल से राणा प्रताप मार्ग
मेफेयर तिराहा से लालबाग
जोन-2: चारबाग/कैसरबाग
रविन्द्रालय से जीआरपी लाइन
चारबाग से कैसरबाग बस अड्डा
नजीराबाद चौकी से मौलवीगंज
अशोकलाट से सुभाष चौराहा
जोन-3: महानगर/बादशाहनगर
निशातगंज से बादशाहनगर, आईटी चौराहा
कपूरथला से राम राम बैंक
फैजुल्लागंज, मडियांव
जोन-4: पॉलीटेक्निक/मनोज पांडेय मार्ग
पॉलीटेक्निक से लेखराज, मामा चौराहा, गुडम्बा
सुषमा हॉस्पिटल, पत्रकारपुरम, हुसड़िया तक
जोन-5: आलमबाग/बाराबिरवा
आलमबाग टेढ़ीपुलिया से बाराबिरवा चौराहा तक
जोन-6: मेडिकल कॉलेज/चौक
चरक से नक्खास, शाहमीना, बालाजी मंदिर
कोनेश्वर तिराहा से बालागंज
जोन-7: बीबीडी/भूतनाथ क्षेत्र
कठौता से चिनहट, हनीमैन, हुसड़िया
बीबीडी से तिवारीगंज
जोन-8: आशियाना/लुलु मॉल
सुभानी खेड़ा, तेलीबाग से पीजीआई
सत्यसाईं दाता मार्ग से लुलु मॉल


लखनऊ । राजधानी में नगर निगम और यातायात पुलिस अब शहर में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह बन चुके अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। शहर के 8 प्रमुख जोनों में चिन्हित नो-पार्किंग स्थलों पर यदि कोई वाहन खड़ा पाया गया तो उसे तुरंत क्रेन से उठाकर डंपिंग यार्ड पहुंचाया जाएगा। इसके लिए यातायात विभाग ने 16 क्रेनों की तैनाती कर दी है।




लखनऊ । राज्य कर विभाग में कार्यरत एक महिला अधिकारी द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मथुरा में तैनात डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय सहित कुल सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें छह अधिकारी उस आंतरिक जांच समिति (विशाखा समिति) के सदस्य हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी अफसर को बचाने की कोशिश की और निष्पक्ष जांच नहीं की।यह निलंबन आदेश मंगलवार देर शाम राज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव रघुबीर प्रसाद द्वारा जारी किया गया।
लखनऊ । राजधानी के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। कटरा बक्कास निवासी 23 वर्षीय शादाब इंदिरा नहर में नहाने के दौरान डूब गया। घटना के बाद से युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
लखनऊ। योगी सरकार द्वारा दिव्यांग सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 06 से 13 अगस्त, 2025 तक "दिव्यांगजन रोजगार अभियान" आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।
लखनऊ । उतर प्रदेश के सुल्तानपुर में अत्यंत गरीब चंदन पांडे की पूरी प्लानिंग से कुचलकर हत्या कर दी जाती है। आरोपी समाजवादी नेता है माफिया अमित यादव सचिन यादव पिंटू यादव को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है। 4 दिन बाद भी आरोपी खुले में घूम रहे है। ब्राह्मणों को न्याय देने के लिए कोई संविधान में धारा है या नहीं....ब्राह्मण का नरसंहार उत्तरप्रदेश में हो रहा है ....वर्दी वाले गुमराह कर रहे हैं ।
* अभियान को लेकर समाज कल्याण विभाग की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
*सीएम योगी के विजन से सशक्त हुईं महिलाएं बनेंगी केंद्र सरकार की विशिष्ट अतिथि
Aug 06 2025, 10:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k