/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले में बोलीं बेबी रानी मौर्य- "अखिलेश यादव की चुप्पी वोट बैंक की राजनीति का प्रमाण" lucknow
डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले में बोलीं बेबी रानी मौर्य- "अखिलेश यादव की चुप्पी वोट बैंक की राजनीति का प्रमाण"

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद राशिदी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान और तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है।

बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बेबी रानी मौर्य ने कहा, "डिंपल यादव को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भी अखिलेश यादव की चुप्पी शर्मनाक है। यह साफ तौर पर दर्शाता है कि सपा अब भी वोट बैंक की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पाई है।" उन्होंने सवाल उठाया कि "एक पति और एक पार्टी प्रमुख होने के नाते अखिलेश यादव आखिर अपनी पत्नी और सांसद डिंपल यादव के सम्मान की रक्षा में क्यों मौन हैं?" उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी को मुस्लिम तुष्टिकरण की इतनी चिंता है कि वह महिलाओं के सम्मान पर भी समझौता कर रही है। बेबी रानी मौर्य ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बेटी हूं, लड़ सकती हूं" का नारा देने वाली प्रियंका गांधी भी इस मुद्दे पर चुप हैं। क्या महिलाओं के सम्मान की बात सिर्फ भाजपा के खिलाफ ही उठाई जाती है?"

गौरतलब है कि मौलाना साजिद राशिदी ने हाल ही में सपा की संसद परिसर स्थित मस्जिद में हुई बैठक में डिंपल यादव के पहनावे को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। लखनऊ पुलिस द्वारा मौलाना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। बीजेपी इस मुद्दे को महिला सम्मान से जोड़ते हुए पूरे विपक्ष को घेरने की कोशिश कर रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओर से अब तक इस पर कोई ठोस बयान नहीं आया है, जिससे राजनीतिक दबाव लगातार बढ़ रहा है। बेबी रानी मौर्य ने कहा कि "महिला गरिमा के मुद्दे पर दलगत राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो चुप हैं, वे भी उतने ही दोषी हैं जितना बोलने वाला।"

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति मनुका खन्ना बनीं कार्यवाहक कुलपति
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) की प्रति कुलपति डॉ. मनुका खन्ना को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें मौजूदा कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के कार्यमुक्त होने के बाद सौंपी गई है। प्रो. राय अब आईआईएम कोलकाता के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।

प्रो. राय ने कार्यमुक्त होने से पहले डॉ. खन्ना को कुलपति का चार्ज सौंपा, जिसे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति भी मिल चुकी है। डॉ. खन्ना अब नए कुलपति की नियुक्ति तक विश्वविद्यालय के सभी कार्यों का संचालन करेंगी। खास बात यह है कि एलयू के सभी प्रमुख प्रशासनिक पदों पर इस समय महिलाओं को कमान सौंपी गई है, जो उच्च शिक्षा संस्थानों में महिला नेतृत्व की दिशा में एक अहम संकेत माना जा रहा है। डॉ. मनुका खन्ना शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में लंबे अनुभव के लिए जानी जाती हैं। कार्यवाहक कुलपति के रूप में उनका कार्यकाल शिक्षा और संगठनात्मक सुधारों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे पर पलटी, 20 घायल

कानपुर से अयोध्या जा रहे थे दर्शन के लिए, बड़ा हादसा टला

लखनऊ। कानपुर से अयोध्या दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की बस सोमवार को लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रौनाही क्षेत्र के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि इस भीषण दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस (नंबर यूपी-77-एन-3569) में कुल 64 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु कानपुर से रवाना होकर पहले बाराबंकी स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर चुके थे और अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे थे। सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं का नागेश्वर नाथ मंदिर में भी जलाभिषेक का कार्यक्रम था।
हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि बस चालक एक होटल पर खाना खाने के लिए रुका था। खाने के बाद जब उसने बस चलाई, तो वह उसे असंतुलित तरीके से चला रहा था। कुछ दूर चलते ही बस लहराने लगी और अचानक पलट गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को रौनाही के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। मामले की जांच जारी है।
मासूम बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत,मां ने सौतेले पिता को मौत का ठहराया जिम्मेदार
लखनऊ । राजधानी के पॉश इलाके गोमती नगर में रविवार देर रात एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला गोमती नगर विस्तार के बड़ी जुगौली क्षेत्र का है, जहां सात वर्षीय बच्ची की रहस्यमयी हालत में मौत ने पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया है।

पत्नी ने पति पर लगाएं गंभीर आरोप

मृतक बच्ची की मां ने अपने पति जगन्नाथ सैनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि मृत बच्ची उसके पहले पति की संतान थी और जगन्नाथ उसका सौतेला पिता था। मां का आरोप है कि जगन्नाथ आए दिन बच्ची के साथ मारपीट करता था और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।रविवार देर रात बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ 

मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।इस दर्दनाक घटना से स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं। मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग बच्ची को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसों में उजड़े दो परिवार, बुजुर्ग, युवक और पिता-पुत्र की मौत

लखनऊ । राजधानी में तेज रफ्तार और लापरवाही ने फिर चार जिंदगियों को निगल लिया। बीते 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक किशोर, एक बुजुर्ग और दो परिवारों के कमाऊ सदस्य शामिल हैं। हादसों से दो परिवारों का भविष्य अंधकार में डूब गया है। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पहला हादसा - स्कूटी को 30 मीटर तक घसीट ले गया वाहन

सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के खुर्दही बाजार में शनिवार दोपहर एक बेकाबू वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार 70 वर्षीय बंशीलाल यादव और उनके 18 वर्षीय पोते अंश यादव की मौके पर ही जान चली गई। दोनों मस्तेमऊ के रहने वाले थे और बेटी से मिलने गोसाईगंज जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सड़क पर 30 मीटर तक घिसटती चली गई। चालक फरार है।

दूसरा हादसा - आमने-सामने की टक्कर, दो की मौके पर मौत

रविवार शाम मोहनलालगंज के धर्मावत खेड़ा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 35 वर्षीय आशीष कुमार यादव और फूलचंद्र की जान चली गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आशीष और फूलचंद्र अपने-अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। आशीष का एक वर्षीय बेटा और फूलचंद्र का 11 वर्षीय बेटा अब पिता के बिना हो गए। दोनों परिवारों में मातम पसरा है।
"मैं बहुत थक गई हूं... अब और सहन नहीं होता", सौम्या की चीखें अब वीडियो में गूंज रही हैं, असल जिंदगी में नहीं

लखनऊ। राजधानी के बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की 25 वर्षीय पत्नी सौम्या कश्यप ने रविवार को भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन जाने से पहले वो वो सबकुछ बोल गई, जिसे अक्सर महिलाएं दिल में दबाए दुनिया छोड़ देती हैं।इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट करके सौम्या ने अपनी आपबीती सुनाईकैसे एक सपनों की शादी चंद महीनों में एक भयावह बंधन बन गई। कैसे प्यार की जगह प्रताड़ना ने ले ली। कैसे रिश्तों ने भरोसे को छलनी कर दिया। ससुराल वाले उसे जानवरों की तरह पीटते थे, जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने को विवश हो गई।

मैंने बहुत कोशिश की, पर अब नहीं होता मुझसे

वीडियो में सौम्या फूट-फूटकर रोते हुए कहती है कि उसे उसके ही घर में जानवरों की तरह मारा जाता था। पति अनुराग, जो खुद एक सिपाही है, उस पर गंभीर आरोप हैं दहेज के लिए मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, और दूसरी शादी की धमकी।उसने कहा कि वो चुप रही, सब बर्दाश्त करती रही, उम्मीद थी कि एक दिन चीजें बदलेंगी। लेकिन नहीं बदला कुछ। बदला तो बस उसके शरीर पर पड़े जख्मों का दर्द जो वीडियो में साफ नजर आ रहा था, और वो घाव जो आत्मा पर थे, जिन्हें कोई नहीं देख सकता।

मेरे मरने के बाद भी मत छोड़ना इन्हें...

मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली सौम्या की शादी नौ जनवरी को उसकी अनुराग से शादी हुई थी। कुछ ही महीने में उसकी जिंदगी पूरी तरह से बिखर गई। सौम्या ने जाते-जाते आखिरी उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की उसने कहा कि वो चाहती है कि उसके गुनहगारों को सजा मिले। सौम्या का कहना है कि उसको इतना मारा गया कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।

शव पंखे से लटका मिला, फोन जब्त, केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में सौम्या का शव पंखे से लटका मिला। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और वीडियो जांच के लिए भेजे गए हैं।फिलहाल पुलिस ने सौम्या के भाई की तहरीर पर पति अनुराग और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या (IPC 304B) का मामला दर्ज कर लिया है। सिपाही अनुराग को हिरासत में ले लिया गया है।

प्यार, विवाद और मजबूरी में बंधी एक शादी की दास्तान

मैनपुरी की रहने वाली सौम्या कश्यप और सिपाही अनुराग सिंह की मुलाकात तीन साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ समय बाद आपसी मतभेद शुरू हुए और रिश्ता टूट गया। इस बीच सौम्या ने अनुराग पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मैनपुरी कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुराग सौम्या से शादी को हो गया राजी

मुकदमे के बाद अनुराग परेशान हो गया। उसे डर था कि अगर केस वापस नहीं हुआ, तो उसे न सिर्फ जेल जाना पड़ेगा बल्कि नौकरी भी चली जाएगी। जनवरी 2025 में अनुराग गुस्से में सौम्या के घर पहुंचा और हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बातचीत के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और अनुराग सौम्या से शादी के लिए राजी हो गया।

मंदिर में जाकर दोनों ने की थी शादी, किसी के परिजन नहीं थे मौजूद

9 जनवरी को दोनों ने लखनऊ के शीतला माता मंदिर में चुपचाप शादी कर ली। शादी में न सौम्या के परिवारवाले थे और न ही अनुराग के। यह रिश्ता समाज की नजरों से दूर एक कानूनी समझौता भर बनकर रह गया जिसकी परिणति कुछ ही महीनों बाद एक दुखद अंत में हुई।

बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हादसा: टूटे तार से फैला करंट, 2 की मौत, 38 श्रद्धालु घायल
लखनऊ । सावन सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भगदड़ मच गई। हादसे में करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें दो की मौत हो गई। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के दौरान हो गई।


त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें पांच को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। वहीं, हैदरगढ़ सीएचसी पर 26 घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है। हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हैं। यह घटना कैसे हुई इसकी जांच अभी चल रही है। घटना के बाद मंदिर में आए लोग नियमित तरीके से दर्शन-पूजा कर रहे हैं। प्रशासन के अनुसार यह घटना सुबह के तीन बजे करीब की है। आम दिनों में तीन बजे इतनी भीड़ नहीं होती। सावन का सोमवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा थी। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया। उस समय वहां पर तार टूटने और उसकी वजह से करंट उतर आने की बात फैल गई। करंट की बात सुनकर ही भगदड़ मच गई। हालांकि इस घटना के बाद मंदिर के हालात सामान्य हैं और लोग कतारों में खड़े होकर दर्शन-पूजा कर रहे हैं।
लखनऊ: पत्नी की निर्मम हत्या के बाद आरोपी पति ने भी दी जान
राजधानी के माल थानाक्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। युवक का शव गांव से थोड़ी दूर पर सोमवार की सुबह पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रविवार को पत्नी की हत्या करने के बाद से फरार हो गया था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रविवार को पत्नी की ईंट से कूचकर कर दी थी हत्या

बता दें कि  रविवार की सुबह पकरा गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के वक्त उनकी चार साल की बेटी पलक घर के बाहर खेल रही थी। जैसे ही वह अंदर आई, उसने अपनी मां सीमा (25) को खून से लथपथ हालत में तड़पते देखा। यह दृश्य देख बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और सीमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान सीमा की मौत हो गई।

शराब पीकर आये दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था रवि

पुलिस के मुताबिक, मृतका सीमा मूल रूप से उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के तलवा पिचवारा गांव की रहने वाली थी और पकरा गांव में परिवार के साथ रह रही थी। आरोपी पति रवि, जो शराब का आदी है, हाल ही में 24 जुलाई को ही गांव लौटा था। वह पहले अपने सास-ससुर के साथ चंडीगढ़ में मजदूरी करता था और इन दिनों बीमार बहनोई को देखने गांव आया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार, वह अक्सर शराब पीकर सीमा से मारपीट करता था।घटना के समय घर में तेज आवाज में गाना बज रहा था, जिससे किसी को कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलते ही माल थाना प्रभारी नवाब अहमद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

बाग में पेड़ से लटका शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

घटना के बाद से रवि फरार हो गया था। पुलिस इसकी तलाश में जुटीं थी। इसी क्रम में सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोग बाग की तरफ गए तो वहां पर आम के पेड़ से रवि का शव लटका देकर उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। रवि पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हो गया था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ और हापुड़ पुलिस की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात गैंगस्टर ढेर
लखनऊ । यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल डब्लू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान डब्लू यादव के रूप में हुई

मृतक की पहचान डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव, निवासी थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है। डब्लू यादव हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। उस पर 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह बिहार पुलिस द्वारा घोषित इनामी अपराधी था।

हम पार्टी नेता की हत्या में था मुख्य आरोपी

डब्लू यादव 24 मई 2025 को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम की हत्या का मुख्य आरोपी था। उसने अपने गैंग के साथ मिलकर पीड़ित का अपहरण कर बेगूसराय के दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी थी और शव को बालू में गाड़ दिया था। इस मामले में थाना साहेबपुर कमाल में केस नंबर 149/25 दर्ज है।

पहले भी की थी गवाह की हत्या,गैंग ए-121 का था सरगना

डब्लू यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि लंबी रही है। वर्ष 2017 में उसने एक हत्या के मामले में गवाही देने पर महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह मामला केस नंबर 63/17 के तहत साहेबपुर कमाल थाना में दर्ज है।बिहार पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव गैंग A-121 का रजिस्टर्ड सरगना था और बेगूसराय जिले में उसकी आपराधिक गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं। उसके खिलाफ हत्या (2), हत्या का प्रयास (6), लूट (2), डकैती (1), रंगदारी (2) समेत कुल 24 केस दर्ज थे।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में असलहा बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
सुभारती विश्वविद्यालय में दस दिवसीय कजरी लोकगायन एवं नृत्य कार्यशाला का भव्य शुभारंभ
लखनऊ। भारतीय लोकसंस्कृति के संरक्षण और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में दस दिवसीय कजरी लोकगायन एवं नृत्य कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश एवं जनजातीय लोक कला संस्कृति संस्थान, लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमोद शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, संकाय सदस्य, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भाषा विभागाध्यक्ष ने कजरी की परंपरा और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह उत्तर भारत की विशिष्ट लोकगायन शैली है, जो सावन में स्त्रियों द्वारा गाई जाती है। इसमें प्रेम, विरह, उत्सव और प्रकृति के भावों की सुंदर अभिव्यक्ति होती है।
प्रमुख प्रशिक्षक गौरव साहा, लोकसंगीत एवं नृत्य के अनुभवी कलाकार हैं, जो प्रतिदिन विद्यार्थियों को कजरी की पारंपरिक बंदिशें, लय, ताल एवं शैली की शिक्षा दे रहे हैं। इसके साथ ही कजरी नृत्य की विधिवत ट्रेनिंग भी दी जा रही है। कार्यशाला के प्रथम दिन ही विद्यार्थियों ने "बरसी जाए सावन की बदरिया" जैसे गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि "वैश्वीकरण के इस दौर में विश्वविद्यालयों की यह जिम्मेदारी है कि वे ज्ञान के साथ संस्कृति का भी संवर्धन करें।"