/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz उत्तर प्रदेश एसटीएफ और हापुड़ पुलिस की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात गैंगस्टर ढेर lucknow
उत्तर प्रदेश एसटीएफ और हापुड़ पुलिस की मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात गैंगस्टर ढेर
लखनऊ । यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल डब्लू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान डब्लू यादव के रूप में हुई

मृतक की पहचान डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव, निवासी थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है। डब्लू यादव हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। उस पर 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह बिहार पुलिस द्वारा घोषित इनामी अपराधी था।

हम पार्टी नेता की हत्या में था मुख्य आरोपी

डब्लू यादव 24 मई 2025 को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम की हत्या का मुख्य आरोपी था। उसने अपने गैंग के साथ मिलकर पीड़ित का अपहरण कर बेगूसराय के दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी थी और शव को बालू में गाड़ दिया था। इस मामले में थाना साहेबपुर कमाल में केस नंबर 149/25 दर्ज है।

पहले भी की थी गवाह की हत्या,गैंग ए-121 का था सरगना

डब्लू यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि लंबी रही है। वर्ष 2017 में उसने एक हत्या के मामले में गवाही देने पर महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह मामला केस नंबर 63/17 के तहत साहेबपुर कमाल थाना में दर्ज है।बिहार पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव गैंग A-121 का रजिस्टर्ड सरगना था और बेगूसराय जिले में उसकी आपराधिक गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं। उसके खिलाफ हत्या (2), हत्या का प्रयास (6), लूट (2), डकैती (1), रंगदारी (2) समेत कुल 24 केस दर्ज थे।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में असलहा बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
सुभारती विश्वविद्यालय में दस दिवसीय कजरी लोकगायन एवं नृत्य कार्यशाला का भव्य शुभारंभ
लखनऊ। भारतीय लोकसंस्कृति के संरक्षण और युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में दस दिवसीय कजरी लोकगायन एवं नृत्य कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश एवं जनजातीय लोक कला संस्कृति संस्थान, लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमोद शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, संकाय सदस्य, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भाषा विभागाध्यक्ष ने कजरी की परंपरा और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह उत्तर भारत की विशिष्ट लोकगायन शैली है, जो सावन में स्त्रियों द्वारा गाई जाती है। इसमें प्रेम, विरह, उत्सव और प्रकृति के भावों की सुंदर अभिव्यक्ति होती है।
प्रमुख प्रशिक्षक गौरव साहा, लोकसंगीत एवं नृत्य के अनुभवी कलाकार हैं, जो प्रतिदिन विद्यार्थियों को कजरी की पारंपरिक बंदिशें, लय, ताल एवं शैली की शिक्षा दे रहे हैं। इसके साथ ही कजरी नृत्य की विधिवत ट्रेनिंग भी दी जा रही है। कार्यशाला के प्रथम दिन ही विद्यार्थियों ने "बरसी जाए सावन की बदरिया" जैसे गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि "वैश्वीकरण के इस दौर में विश्वविद्यालयों की यह जिम्मेदारी है कि वे ज्ञान के साथ संस्कृति का भी संवर्धन करें।"
बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
* ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो का लिया तत्काल संज्ञान

* उपभोक्ता से अमर्यादित आचरण करने, कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

* प्रदेश सरकार की 'उपभोक्ता देवो भवः' की नीति सर्वोपरि : एके शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह और मूडघाट बस्ती के उपभोक्ता भरत पांडे के मध्य विद्युत आपूर्ति को लेकर हुई बातचीत के ऑडियो का सोशल मीडिया में वायरल का त्वरित संज्ञान लेकर बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह पर शख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  शम्भु कुमार ने बस्ती के अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में अधीक्षण अभियंता पूर्वांचल के प्रबंध निदेशक कार्यालय, वाराणसी से संबंध रहेंगे। बस्ती के निलंबित अधीक्षण अभियंता पर विद्युत आपूर्ति को लेकर फोन पर उपभोक्ता से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, उपभोक्ता की शिकायत का निस्तारण न कराने तथा कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों में घोर लापरवाही बरतने के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर शख्त कार्रवाई की गई और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्तुति की जा रही।

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के सभी कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए है कि उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से मर्यादित व्यवहार न करने, कार्यों के प्रति उदासीनता एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान न करने वाले कार्मिकों पर सख्त एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 'उपभोक्ता देवो भवः' की नीति को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है।
सरकार की मंशा सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं अनवरत विद्युत आपूर्ति देना है, इसमें किसी भी प्रकार की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी। पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष से लेकर निचले स्तर तक के कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रदेश के विकास में बाधा बन रहे कार्मिकों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। अब लो वोल्टेज, बार-बार ट्रिपिंग, शटडाउन व अनावश्यक बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विगत 03 वर्षों से विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य कराए गए हैं। लेकिन कुछ कार्मिकों की संवेदनहीनता और लापरवाही की बदौलत विद्युत विभाग के साथ प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही। प्रदेश के विकास व उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत अब यह सब स्वीकार नहीं होगा।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में आयोजन
लखनऊ के मदरसा दारुल उलूम वारसिया में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने छात्रों की प्रस्तुतियों का किया अवलोकन

लखनऊ। पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर आज पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त मदरसों में विविध कार्यक्रमों और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ स्थित मदरसा दारुल उलूम वारसिया में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का अवलोकन अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी जी ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडलों और नवाचारों की सराहना की तथा कहा, इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को डॉ. कलाम साहब के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, उनके प्रेरणादायक विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से जोड़ने का प्रयास किया गया है। डॉ. कलाम न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि युवाओं के लिए एक आदर्श व्यक्तित्व भी हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”

कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, प्रदेश मंत्री सुश्री नेहा खान एवं मोहम्मद आरिफ अहमद (मोनू) सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। डॉ. कलाम की स्मृति में आयोजित इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, तकनीक और रचनात्मकता से जुड़ी प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने अत्यंत सराहा।
ट्रांसफार्मर से चिपककर सात साल के मासूम की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से फूटा लोगों का गुस्सा
* फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी की घटना, कई बार की गई शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें सात वर्षीय मासूम की जान चली गई। कैसरबाग थाना क्षेत्र की फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी में खेलते समय बच्चा ट्रांसफार्मर से चिपक गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फहद (7 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, फहद सुबह कॉलोनी के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई। जैसे ही फहद गेंद उठाने के लिए गया, वह खुले ट्रांसफार्मर गेट से संपर्क में आ गया और करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोग भी बेहद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर का गेट लंबे समय से खुला हुआ था। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के लाइनमैन और अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते शिकायतों पर ध्यान दिया गया होता, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल बिजली विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस हादसे ने एक बार फिर से नगर निगम और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एटीएस अफसर बन सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को बनाया निशाना, डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख से अधिक की ठगी
लखनऊ । राजधानी में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को खुद को जम्मू-कश्मीर एटीएस का अधिकारी बताकर सात दिन तक मानसिक दबाव में रखा गया और लगभग 28.45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। यह घटना विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 निवासी 74 वर्षीय नरेंद्र कुमार मिश्र के साथ हुई, जो 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक से कैशियर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

देशद्रोह का आरोप लगाकर धमकाया

घटना की शुरुआत 28 जून को एक अनजान नंबर से आए फोन कॉल से हुई। कॉलर ने खुद को "जम्मू-कश्मीर एटीएस का वरिष्ठ अधिकारी" बताते हुए नरेंद्र पर आरोप लगाया कि उनके मोबाइल से "सेना के गुप्त दस्तावेज पाकिस्तान भेजे गए हैं" और अब वे देशद्रोह के आरोप में जांच के घेरे में हैं। कॉल के बाद नरेंद्र को एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल भी आई, जिसमें वर्दीधारी युवक ने खुद को प्रेम कुमार गौतम, एटीएस चीफ बताया।

नरेंद्र से दो बार में ठग लिए 28.45 लाख

साइबर ठगों ने नरेंद्र को इस बात का डर दिखाया कि उन पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और पूछताछ के दौरान उन्हें किसी से बात नहीं करनी है यह आदेश डिजिटल अरेस्ट के रूप में थोप दिया गया। इस दौरान वे लगातार मानसिक तनाव में रखे गए और हर गतिविधि पर नजर रखने की धमकी दी गई।ठगों ने बात को सुलझाने के नाम पर नरेंद्र को दो बार में कुल 28.45 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर दिया। भुगतान के बाद न तो कोई कॉल आई, न ही कोई जवाब मिला। साथ ही संपर्क पूरी तरह से खत्म कर दिया गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

आहत नरेंद्र कुमार ने अब जाकर साइबर क्राइम थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा ट्रांसफर की गई रकम के बैंक खातों का ब्योरा खंगाला जा रहा है और जिन मोबाइल नंबरों से कॉल आए, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। ताकि साइबर ठगों को पकड़ा जा सके।
मजलिस के बाद बैतुल माल का असरा जुलूस को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ । राजधानी में आज इमली वाली मस्जिद, हरदोई रोड, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से "बैतुल माल का असरा" जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस मजलिस के उपरांत शुरू होकर झाऊलाल इमामबाड़ा, हरदोई रोड पर संपन्न होगा। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने इस दिन दोपहर 2:00 बजे से विशेष यातायात डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।

इस प्रकार से रहेगा डायवर्जन

-दुबग्गा तिराहा से बड़े वाहन बालागंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर, बाराबिरवा (अवध) चौराहा होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
- बालागंज चौराहा से छोटे वाहन ठाकुरगंज, झाऊलाल इमामबाडा, घासमण्डी होते हुए तहसीनगंज तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन कैम्बेल / जल निगम रोड़ होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
- ठाकुरगंज चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन झाऊलाल इमामबाडे कि ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन ठाकुरगंज / सआदतगंज होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
--तहसीनगंज तिराहा किसी प्रकार के छोटे वाहन घासमण्डी, झाऊलाल इमामबाड़ा, कोनेश्वर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन तिराहे से बाये मुड कर हुसैनाबाद होते हुए अपने गतव्य को जा सकेंगे।
-कोनेश्वर तिराहा से किसी भी प्रकार के छोटे वाहन तहसीनगंज होते हुए घास मण्डी, झाऊलाल इमामबाडा, बालागंज की तरफ को नहीं जाने दिया जायेगा। बल्कि यह वाहन कोनेश्वर तिराहा से घण्टाघर, हुसैनाबाद, ठाकुरगंज चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-कोनेश्वर तिराहा से बड़े वाहन तहसीनगंज होते हुए घास मण्डी, झाऊलाल इमामबाडा, बालागंज की तरफ नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन कोनेश्वर तिराहा से घण्टाघर, रूमी गेट, कुडिया घाट बन्धा रोड, जल निगम रोड होते हुए बालागंज चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-डालीगंज चौराहा की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जो बालागंज / दुबग्गा / हरदोई रोड जाना चाहते है वह मर्चरी तिराहे से दाहिने पक्का पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

केवल इन वाहनों को रहेगा छूट

कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सीएम योगी ने देश के पहले एआई-आधारित निजी विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन


* विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा


* यह कैंपस उत्तर प्रदेश की एआई सिटी परियोजना का हिस्सा है : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय

उन्नाव/ लखनऊ । देश की पहली एआई-ऑग्मेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी निजी विश्वविद्यालय के रूप में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश का  उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद उन्नाव में किया गया। यह विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को नई दिशा देगा।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि यह संस्थान न केवल उन्नाव ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए उच्च शिक्षा में बदलाव का वाहक बनेगा। उन्होंने बताया कि यह फ्यूचरिस्टिक कैंपस अत्याधुनिक तकनीक, इंडस्ट्री कोलेबोरेशन और वैश्विक विशेषज्ञता से युक्त है।  विश्वविद्यालय में स्थापित एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप केंद्र और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, केपीएमजी जैसी कंपनियों के साथ एमओयू से विद्यार्थियों को रोजगारपरक एवं नवाचारयुक्त शिक्षा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का यह कैंपस उत्तर प्रदेश की एआई सिटी परियोजना का हिस्सा है, जो प्रदेश को तकनीकी शक्ति केंद्र में बदलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यहाँ से तैयार होने वाली दक्ष मानवशक्ति प्रदेश की 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने में सहायक बनेगी।

“ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस” – थाई संस्कृति की भव्य संध्या का लखनऊ में सफल आयोजन

लखनऊ। शीराज़ टूर्स और फिक्की फ्लो लखनऊ के संयुक्त प्रयास से “ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज होटल हयात रीजेंसी, गोमतीनगर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत थाईलैंड से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत थाई नृत्य  द्वारा की गई
यह विशेष शाम महिलाओं के लिए समर्पित थी, जिसमें थाई संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में पारंपरिक थाई कुकिंग डेमो, वेलनेस थैरेपी, छाते पर पेंटिंग कार्यशाला, पारंपरिक थाई नृत्य, और इंटरैक्टिव गेम्स जैसी रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं।
टूरिज्म ऑफ़ थाईलैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति एक विशेष आकर्षण रहा , जिसमें थाईलैंड को महिलाओं के अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत किया गया और विशेष ट्रैवल पैकेज साझा किए गए।
इस आयोजन में थाई सेल्फी पॉइंट और लकी ड्रा में उपस्थित महिलाओं ने अपनी भागीदारी की।
लकी ड्रा  में भावना अनिमेष,नुपुर गुप्ता,रीना सिंह और स्मिता को विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम का समापन एक विशेष थाई डिनर के साथ हुआ, जिसमें अतिथियों ने थाईलैंड के प्रामाणिक व्यंजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में शीराज़ टूर्स की हिना शीराज़ और फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल सीनियर वाइस चेयरपर्सन सिमरन साहनी वनिता यादव पूजा सिकेरा और तूलिका कपूर उपस्थित थीं।जिससे यह सांस्कृतिक संध्या और भी प्रभावशाली बन गई।
अर्थ व्यवस्था चौपट, और बेरोजगारी चरम पर :नीलम गुप्ता


लखनऊ।  बांदा के निजामी पैलेस में संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर नेताओं का जमावड़ा रहा जिसमें मुख्य अतिथि संत कबीर नगर के सांसद लक्ष्मीकांत निषाद विशिष्ट अतिथि सांसद कृष्णा पटेल विशिष्ट अतिथि विशंभर यादव रहें।

आज के दिन ही महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा संकल्पित आरक्षण को कोल्हापुर के परम आदरणीय छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने अपने कोल्हापुर राज्य में 26 जुलाई1902 में  आरक्षण लागू करके शुभारंभ किया था।

ज्योतिराव फुले का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था.सामाजिक न्याय की भावना को आरक्षण के रूप में इसी दिन अमल में लाया गया था।

जो आगे चलकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के सद्प्रयासों से हमारे संविधान में एक जनाधिकार के रूप में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का मूल आधार बना. देश के लोकतंत्र की स्थापना का मूल सिद्धांत भी बना पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा, इसी परिप्रेक्ष्य में   विचारों को सही में लागू करना ही सबसे बड़ा और प्रभावशाली उदाहरण होता है.जिसको महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने किया था ।

डॉ० राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी. संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है. हम नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे। इसी कड़ी में बांदा जिले के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं समाजवादी पार्टी की नेता नीलम गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा समाज में सभी वर्गों को बराबर का हक मिलना चाहिए ,असमानता का दौर चरम पर हैं  भारत को विश्व गुरु का दंभ भरने वाले आज धराशाई हो गए है, बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे नागरिक अमेरिका से बेड़ियों में जकड़ कर आ रहे है  ,गरीबी में भारत निचले पायदान पर आकर खड़ा हो गया पैसा लगातार गिर रहा है।

अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है बेरोजगारी चरम पर है ,सत्तर साल का हिसाब मांगने वाले अपना चलाया हुआ दो हजार का नोट  सात साल भी न चला पाए।पत्रकारों से रूबरू होते हुए नीलम ने समाज को अपने अधिकार के लिए अपील की,सवालों का जवाब दें रहीं नेत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि संविधान दिवस का उद्देश्य क्या है तो उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के चार स्तंभों विधायिका,कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया है,प्रत्येक स्तंभ को अपने अधिकार क्षेत्र में कार्य करना चाहिए,लेकिन व्यापक परिप्रेक्ष्य को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए उनका कटाक्ष गोदी मीडिया की तरफ था।