/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-भोगनाडीह कांड को लेकर देवघर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। bablusah00004
देवघर-भोगनाडीह कांड को लेकर देवघर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
देवघर: साहबगंज जिले के भोगनाडीह सिधु कान्हू के जन्मस्थली में हूल दिवस के दिन हुई घटना को देवघर जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने भाजपा का षडयंत्र बताया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करनें की यह एक साजिश थी।यह राज्यकीय कार्यक्रम था इसमें मंत्री से लेकर सरकारी अधिकारी भी आते हैं।यह कार्यक्रम किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं था। इसे तो जिला प्रशासन आयोजन करती है।भाजपा के कार्यर्ताओं के द्वारा उपद्रव करना,लोगों को शहीद स्थल तक जाने से रोकना यह बहुत ही गलत है।भाजपा के नेता चम्पई सोरेन के शोसल मीडिया चलाने वाले का नाम सामने आता है।कहीं न कहीं उन्हें उनके आंका के द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि कार्यक्रम को सफल नहीं होने देना है। पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का वहां कार्यक्रम होता है,रघुवर दास,सीता सोरेन पहुंचती हैं। और बाद में इस प्रकार की घटना घटती है।इस मामले में एक मंडल मुर्मू का नाम सामने आया है जिनका चाल चरित्र सभी लोग जानते हैं,इनको जबरन भाजपा में शामिल किया गया था ताकि हेमंत सोरेन के विधानसभा में उन्हें डिस्टर्ब किया जाए।इनके द्वारा मुख्यमंत्री के नॉमिनेशन को भी कैंसिल करवाने का प्रयास किया गया था।इसी मंडल मुर्मू के द्वारा भोगनाडीह की पट कथा लिखी गयी थी। उनका उद्देश्य ही था कि भोगनाडीह में बबाल मचवाना।चम्पई सोरेन ने 23 जून को एक पोस्ट किया गया था कि चलो भोगनाडीह चलें।कहीं न कहीं यह मुख्यमंत्री के ऊपर हमला का प्लान था।वहीं श्री शर्मा ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि भाजपा की जमीन खिसक चुकी है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।भाजपा ने हमारे पार्टी के कई नेता को भाजपा में लाया पर इसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिला।भाजपा जात-पात और धर्म की राजनीति के अलावे उनके पास कोई मुद्दा नहीं है।हमलोग भोगनाडीह की घटना की निंदा करते हैं और प्रशासन से आग्रह करते हैं वहां कार्यक्रम के पूर्व जितने भी नेता पहुंचे सभी की जांच की जाए और इस कृत्य को करनें वालों को सजा मिले।देवघर जेएमएम दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं।शहीदों के स्थल पर इस प्रकार के कुकृत्य करनें वालों को जनता कभी मांफ नहीं करेगी।दंगाई पिस्टल के साथ गिरफ्तार हो रहें हैं जिसकी पुष्टि थाना के अधिकारी ने किया है।
देवघर- भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक जयकुमार मिश्रा ने देवघर उपायुक्त को श्रावणी मेला को लेकर दिया ज्ञापन।
देवघर: में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर भारतीय जनता पार्टी के "स्वच्छ भारत अभियान" के जिला संयोजक जयकुमार मिश्रा ने देवघर उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया । जिसमें उन्होंने उपायुक्त से मांग की है। विश्व प्रसिद्ध मेला का भव्य आयोजन किया जाता है। और श्रद्धालु झारखंड बिहार ही नहीं पूरे देश एवं विदेश से भी बाबा धाम देवघर आते हैं। उन्होंने कहा है कि यहां देवघर में विभिन्न जगहों में मांस मछली अंडा मदिरा तंबाकू का खुलेआम बिक्री किया जाता है जिस माहौल दूषित हुआ होता है। श्रद्धालुओं को अपने पूजा की शुद्धता में कमी महसूस होती है। इसी को देखते हुए इस श्रावण मास के 1 महीने के मेला में देवघर बाबा धाम में मांस मछली अंडा मदिरा तंबाकू इत्यादि की बिक्री प्रसिद्ध रोक लगाने की मांग किए हैं। जिससे यहां का भक्ति पुर्ण माहौल बना रहे। और श्रद्धालुओं के प्रति विशेष ध्यान जिला प्रशासन का रहे।
देवघर- मोहनपुर बारा के ग्यारह विद्यार्थियों को प्रफुल्ल कनकलता सिकदार स्मृति पुरस्कार।
देवघर: स्थानीय मोहनपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय,बारा , पंचायत बारा से इस बर्ष माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान से लेकर एकादश स्थानाधिकारियों को प्रफुल्ल -कनकलता सिकदार स्मृति पुरस्कार की मानद उपाधि से अलंकृत एवं विभूषित किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जय चन्द्र राज झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, देवघर जिला के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के पांच लक्षणों, -काक चेष्टा, वकोधयानण, स्वान निद्रा, अल्पाहारी और गृह त्यागी के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताएं। और बोले माता और पिता दोनों को हमेशा सम्मान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने विद्यार्थियों को कहा- आपलोग तन-मन से पढ़ाई करें, संकल्प से सिद्धि पाएं। विशेष सम्माननीय अतिथि देवघर जिला प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनदंन सिंह ने कहा- प्रधानाध्यापक सह सचिव काजल कान्ति सिकदार की तरह आपलोग भी माता-पिता के नाम को रोशन करने की कोशिश करे। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मिस्त्री ने कहा 2016 से हमारे विद्यालय के बच्चे माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होते आ रहे हैं। लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ता है कि शिक्षा विभाग द्वारा आजतक एक भी शिक्षक का पदस्थापन नहीं किया गया है। उन्होंने विद्यालय के इतिहास के बारे में संक्षेप में बताएं कि बहुत कठिनाई से शिक्षक प्रभाकर लाल, गुड्डू यादव कम्प्यूटर शिक्षक नीरज प्रभाकर के सहयोग से विद्यालय का संचालन किसी तरह हो पा रहा है। इनके अलावे उप मुखिया मनोज कुमार राय, पंचायत समिति के सदस्य जग्गू राउत, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कुमार उपाध्यक्ष अनिता देवी ने भी बच्चों को भरपूर शुभकामनाएं व्यक्त किए। द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नवम और दशम वर्ग के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। मंच संचालन सचिव काजल कान्ति सिकदार ने बखूबी निभाया। वहीं शिक्षक प्रभाकर लाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के राष्ट्रगान गाने के वाद ही कार्यक्रम का समापन हो गया।
देवघर-इनर व्हील क्लब देवघर में सामाजिक सेवा एवं पर्यावरण जागरुकता लक्ष्य के तहत पौधारोपण किया गया।
देवघर: 1जुलाई मंगलवार को 12.30 इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा व सचिव कंचन मुर्ति के नेतृत्व में इनर व्हील क्लब के सत्र 2025-26 के दिए गए "सामाजिक सेवा एवं पर्यावरण जागरुकता लक्ष्य के तहत " सत्र का पहला कार्यक्रम" संत मेरी" स्कूल में पौधा रोपण करके किया गया। नीम 'शीशम ' अमरूद नींबू 'आम 'जामुन ' का पौधा उपयोग के लिए और फूलों का पौधा विद्यालय की सुंदरता बढ़ाने हेतु लगाया गया। संत मैरी स्कूल की प्राचार्य मिस क्रिस्टीना, शिक्षक गण एवं बच्चों के सहयोग से स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया साथ ही बच्चों को संबोधित किया गया तथा पेड़ पौधों के महत्व और जरूरत के बारे में बताया गया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के आधार हैं इस जग में रहने वाले सभी पशु पक्षी और जानवर का आधार भी पेड़ पौधा है। आज पेड़ पौधों के जंगल घटते जा रहे हैं और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं जो हमारे लिए बहुत हानिकारक है। यह जानकारी बच्चों को दिए गए ताकि बच्चे पेड़ पौधे के प्रति जागरूक रहे! संत मैरी स्कूल में पौधारोपण के बाद कक्षा 7 के बच्चों को "मेरी किताब "नोटबुक का वितरण किया गया " मेरी किताब "नोटबुक खास करके इनर व्हील द्वारा बनाया गया है जिसमें बच्चे अपने मन की बातें लिख सके सके बच्चों को यह कहा गया कि अपने नोटबुक में हर दिन का अपनी दिनचर्या के बारे में लिखें और समझाया गया। कि किस प्रकार बच्चे अपनी पढ़ाई के प्रति सार्थक एवं अपने उज्जवल भविष्य के तरफ बढ़े वाइस प्रेसिडेंट ममता किरण के सहयोग से चार्टर्ड अकाउंटेंट आशुतोष सिंह को अंग वस्त्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया डॉक्टर्स डे- के उपलक्ष में इनर व्हील क्लब ऑफ की तरफ से देवघर के डॉक्टर- डॉक्टर सागरिका मजूमदार व 'डॉ प्रेम प्रकाश को उनके क्लीनिक में जाकर सम्मानित किया गया. सच कहे तो" ईश्वर का दूसरा रूप डॉक्टर ही है जो हमें काल के गाल से निकाल कर हमें जीवन प्रदान करते हैं"। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा, उपाध्यक्ष ममता किरण, सचिव कंचन मूर्ति साह, कोषाध्यक्ष श्वेता केसरी, एडिटर बेबी रोमा के अलावे आइ.पी पी अर्चना भगत, पी पी सरिता अग्रवाल,'पी पी रूपा छरछारिया एग्जीक्यूटिव मेंबर नमिता भगत व मिनी दास आदि उपस्थित थे।
देवघर-भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला के द्वारा स्थानीय टावर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला के द्वारा स्थानीय टावर चौक पर भोगनाडीह में हुई घटना हुल दिवस के अवसर पर सिद्धू कानून के वंशजों पर हेमंत सोरेन के पुलिसिया लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़े गए ।निर्दोष आदिवासियों को वह पिटा गया ।र्इसको लेकर हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि भोगनाडीह की घटना हेमंत सोरेन की आदिवासियों के प्रति दिखावा सच सामने आ गई। जिस तरह हेमंत सोरेन ने अपने पुलिसिया गुंडे के द्वारा निर्दोषआदिवासियों को पिटवाया गया ,सिद्ध कानू के वंशजों को अपमानित किया गया, उसे पिटा गया,उसे पूजा और कार्यक्रम करने से रोका गया और पुलिस की पिटाई से कई आदिवासी घायल हो गए। सिद्धू कानू ने इस देश में अपनी बलिदानी देकर देश को आजादी देने का काम किया उसका वंशज के साथ ऐसा व्यवहार करना बड़ा ही दुखद है। सिद्धू कानू के वंशज को सम्मान पूर्वक पूजा और कार्यक्रम करने का अनुमति देना चाहिए ना की बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज करवाना चाहिए। राज्य सरकार के तथाकथित विकास के सच को उजागर होने के डर से यह सरकार घबरा गई है आखिरकार अपनी हताशा और विफलता को छुपाने के लिए सरकार ने दमन का रास्ता चुना और निर्दोष आदिवासियों पर लाठी बरसाये। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ,संतोष उपाध्याय ,रीता चौरसिया, नवल राय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ,एसटीमोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष मुर्मू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपा केसरी, ओबीसी जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन, बलराम पोद्दार विजया सिंह धनंजय तिवारी धनंजय खवाड़े सौरव पाठक गौतम राय पंकज सिंह भदोरिया संजय राय ईश्वर रायअमरजीत दुबे अलका सोनी रमेश राय सोना धारी झा संजय गुप्ता उमाशंकर प्रजापति पवन पांडे विजय मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
देवघर - स्टॉप डायरिया कैंपेन का जिला स्तरीय उद्घाटन सदर अस्पताल देवघर किया गया।
देवघर: स्टॉप डायरिया कैंपेन का जिला स्तरीय उद्घाटन सदर अस्पताल देवघर टीकाकरण कक्षा में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उनके द्वारा बताया जिले के 5 वर्ष तक के बच्चों को सहिया द्वारा घर-घर जा कर ओ आर एस पैकेट दिया जाएगा और आवश्यकता अनुरूप जिंक टेबलेट दिया जाना है। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 14 अगस्त 2025 तक पूरे जिले में मनाया जाएगा। इस अवसर पर वी बी डी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, डीपीसी प्रवीण सिंह डीपीएमयू कोऑर्डिनेटर शहाबुद्दीन अंसारी, शहरी बी टी टी कासिम अंसारी, राजेश राय सुधांशू पाण्डेय, एएनएम अनिता कुमारी,शहरी सहिया आदि उपस्थित थे।
देवघर-मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का किया जा रहा है प्रयास।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में आज 1 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री सुक्ष्म ऋण योजना के तहत अनुसूचित जनजाति से 02, पिछड़ा वर्ग जाति हेतु 42, अल्संख्यक 113 एवं अनुसूचित जाति हेतु 33 कुल 190 लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया। इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई है ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में नौजवानों को रोजगार देने के लिए 25 लाख तक के लोन-ऋण का प्रावधान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से किया गया है, जिसमे 40% तक अनुदान भी राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं। साथ ही इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं है। इसके लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने कावड़िया पथ का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र व रुटलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने बाघमारा बस स्टैंड, बाघमारा टेंट सिटी, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, सरसा, भलुवा, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाघमारा बस स्टैंड के पश्चात कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ हाइजीन, पेयजल और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मील सके। आगे उपायुक्त ने परित्राण समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों हेतु अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को ससमय दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं उपयुक्त ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया एवं मेहिन बालू का हीं प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निदेश दिया संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे पैदल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गाँव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो। इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सरकार भवन मोड़, तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया। साथ इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (IMCR) में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि ससमय कार्यों को श्रद्धालुओं के सुविधा अनुरूप पूर्ण किया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर निगम की टीम, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-के इंडोर स्टेडियम में 4th झारखंड स्टेट एरोबिक एंड एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 2025
देवघर: के इंडोर स्टेडियम में 4th झारखंड स्टेट एरोबिक एंड एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 2025 का आयोजन स्थानीय इनडोर स्टेडियम में किया गया ।इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया रांची में सर्वाधिक पदक गोल्ड 35 सिल्वर 30 लाकर ओवर ऑल चैंपियन हुआ जबकि देवघर उप विजेता हुआ। जिसने 3 गोल्ड 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज लाया। मुख्य अतिथि देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान किया साथ में जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा मौजूद थे। जबकि उप विजेता टीम देवघर को जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संजय मालवीय,बीरेंद्र सिंह,रितेश केसरी,सुरेश साह,के द्वारा दिया गया।देवघर टीम का ट्रॉफी देवघर जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष अजय खवाड़े को दिया गया। इससे पहले उद्घाटन DSA सचिव आशीष झा और झारखंड जिम्नास्टिक संघ के सचिव निशिकांत पाठक ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।।साथ हीं गोड्डा उपायुक्त अंजलि यादव को भी बुके और शॉल देकर DSA सचिव ने स्वागत किया।। मुख्य अथिति डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि देवघर जिला में ये पहला आयोजन जिम्नास्टिक संघ के द्वारा आयोजित किया गया ये यहां के खिलाड़ियों के लिए अच्छा है।और देवघर जिला ओलंपिक संघ हर समय खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ।भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। इनडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि डॉ सुनील खवाड़े के शादी के सालगिरह का भव्य आयोजन भी बैडमिंटन ताइक्वांडो वॉलीबॉल जिम्नास्टिक के खिलाड़ियों द्वारा किया गया।। डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि बच्चों ने जिस तरह से उनका स्वागत किया वो अपने भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते।ऑफिशियल में तूलिका श्रीवास्तव ,सूरज केसरी,दीपक गुप्ता,।इस मौके पे विभिन्न खेल संघ से ज्ञान शाही,अजय खवाड़े,कृष्ण कुमार बर्नवाल,विक्रम चौधरी,विप्लव कुमार विश्वास ,मौजूद थे ।।
देवघर- क्रिकेट के लिए उपलब्धियों भरा रहा सत्र - 2024-25।
देवघर: आज दिनांक 26 जुन 2025 शनिवार को देवघर जिला क्रिकेट संघ , देवघर की वार्षिक आम बैठक – 2025 का आयोजन एक होटल सभागार में हुआ। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष के० के० ठाकुर के द्वारा स्वागत अभिभाषण के पश्चात् संघ के ट्रेजरर नीरज सिन्हा द्वारा सत्र 2024- 25 का वित्तीय लेखा - जोखा प्रस्तुत किया गया। सत्र 2024 - 25 में JSCA के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न आयु वर्ग के टुर्णामेंट में जिला के बालक एवं बालिका टीमों के प्रदर्शन की जानकारी दी गयी , जिसमें बताया गया कि सत्र-2024-25 में अडर - 15 बालिका टीम चैम्पियन बनी और टीम से जयमाला एवं कोमल कुमारी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप राज्य स्तरीय कैंप में शामिल किया गया। बालिका वर्ग अंडर 19 में प्रदर्शन से सुलेखा टुडु एवं पुर्णिमा कुमारी ने जहाँ राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया तो सोनिया कुमारी राज्य - स्तरीय कैंप का हिस्सा बनीं। बालक वर्ग के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए जानकारी दी गयी कि U-16 और U - 19 बालक वर्ग की टीम टूर्णामेंट में उपविजेता रही । अन्य उपलब्धियों में देवघर जिला के दो खिलाड़ियों गेदबाज शुभम कुमार सिंह और सौरभ शेखर को 2024-25 में झारखण्ड रणजी ट्रॉफी टीम में पदार्पण का अवसर मिला जो जिला एवं क्रिकेट के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि रही । उपलब्धियों के इस सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए शामशाद आलम का पदार्पण राज्य स्तरीय U-23 बालक वर्ग में हुआ तो उत्कर्ष नयन, जुनैद सिद्दिकी, सूरज दूबे, यश सिन्हा, प्रिंस कुमार, ऋषभ कुमार ने अपने जिला स्तरीय प्रदर्शन से U - 19 जोनल टीम में अपना स्थान बनाया। इस तरह सत्र 2024 -25 देवघर जिला क्रिकेट संघ एवं खिलाडियों के लिए प्रदर्शन एवं चयन के आधार पर उपलब्धियों भरा रहा । बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने जोरदार तालियों से इन उपलब्धियों का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया। तत्पश्चात नये सत्र - 2025 - 26 के तैयारियों एवं आवश्यकताओं पर भी गहन विमर्ष हुआ ताकि नये सत्र में उपलब्धियाँ को और बुलंदी पर पहुंचाया जा सके। वार्षिक आम बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष के के ठाकुर, सचिव विजय झा, ट्रेजरर नीरज सिन्हा, संजय मालवीय, अतिकुर्र रहमान, ज्ञान प्रकाश सिंह, अनिल झा, सुरेशानन्द झा, इफ्तखार शेख( बबलू ), आलोक राजहंस, के के सिंह ( मिंटू), मनोज मिश्रा, शैलेश दुबे, अरविन्द किस्कू, अभय गुप्ता,  हिमांशू शेखर सिंह(मन्ना), राकेश पांडे(गोरे) आदि उपस्थित थे।